PM Modi addressed BJP Karyakartas from all over India on Pandit Deendayal Upadhyaya's birth anniversary today via video conferencing. Addressing the virtual meeting, PM Modi said, ''I wish good health to the families of lakhs of BJP Karyakartas who are immersed in serving the society during the Covid-19 pandemic. The way these Karyakartas have helped the society is an inspiration for all of us.''
PM Modi said, ''The contribution of Pandit Deendayal Upadhyaya Ji to make India better as a country and society inspires generations. The path he has showed to every BJP worker instils confidence in us,'' he said. ''Time has proved that his vision was futuristic. Pandit Deendayal Upadhyaya Ji has a major contribution in whatever is happening today to build India into a global leader of the 21st century,'' he added.
Talking on the reforms in the agriculture sector, PM Modi remarked that the Previous governments used to make a complicated web of promises and laws which farmers or labourers could never understand. But BJP-led NDA govt, has constantly tried to change this situation and has introduced reforms for the welfare of farmers.
Prime Minister Modi asserted, “In last few years, NDA government made full efforts to connect farmers with banks. Over Rs 1 lakh crores transferred to over 10 crore farmers under PM Kisan Samman Nidhi Yojana. Our effort was to provide KISAN credit cards to more & more farmers so they can avail loans easily.”
Addressing BJP Karyakartas, PM Modi said there is a need to spread awareness on new farm bills. He alleged that the Opposition is using farmers for their benefit.
PM Modi urged all BJP Karyakartas that they should reach out to farmers on the ground and inform them in a very simplified language about the importance and intricacies of the new farm reforms, how these will empower them. “Our ground connect will bust the lies and rumours being spread in virtual world,” he said.
Defending the labour bills at the event, PM Modi highlighted that the new labour reforms would transform the lives of our labour force. “So far, only 30 per cent of the workers had the coverage of minimum wage guarantee. Now, it will expand to all workers in the unorganised sector,” PM Modi said.
Lauding the development work done by the BJP, the PM said, “the party's mantra has always been that of nation first and if we see the party's Sankalp Patra, we can see that how so many of the works are being done at fast pace - be it Har Ghar Jal or internet connectivity in villages. Be it revocation of article 370 or settling the Ram Mandir issue in Ayodhya.”
BJP National President JP Nadda, Defence Minister Rajnath Singh and other BJP dignitaries were also present at the event.
देभभर में फैले भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को दीनदयाल उपाध्याल जी की जन्म जयंति पर अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूँ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
आप सभी सामान्य जन की सुरक्षा और सेवा के लिए समर्पित भाव से निरंतर काम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
कोरोना की चुनौतियों के बीच भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी इस सेवा साधना को बिना रुके, बिना थके, जारी रखा है: PM @narendramodi
आज हमारे बीच, ऐसे कम ही लोग हैं जिन्होंने दीन दयाल जी को जीते जी, देखा हो, सुना हो या उनके साथ काम किया हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
एक राष्ट्र के रूप में, एक समाज के रूप में, भारत को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने जो योगदान दिया है, वो पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला है: PM @narendramodi
ये दीनदयाल जी ही थे, जिन्होंने भारत की राष्ट्रनीति, अर्थनीति और समाजनीति, इन तीनों को भारत के अथाह सामर्थ्य के हिसाब से तय करने की बात मुखरता से कही थी, लिखी थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
21वीं सदी के भारत को विश्व पटल पर नई ऊंचाई देने के लिए, 130 करोड़ से अधिक भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए, आज जो कुछ भी हो रहा है, उसमें दीन दयाल जी जैसे महान व्यक्तित्वों का बहुत बड़ा आशीर्वाद है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
आज से ही देश के ईमानदार करदाताओं के हितों को सुरक्षा देने वाला, फेसलेस अपील का प्रावधान, भारत की टैक्स व्यवस्था से जुड़ने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
ईमानदार करदाताओं को परेशानी ना हो, इसके लिए फेसलेस टैक्स सिस्टम कुछ महीने पहले ही टैक्स रिजीम का हिस्सा हो चुका है: PM @narendramodi
आज जब देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक-एक देशवासी अथक परिश्रम कर रहा है, तब गरीबों को, दलितों, वंचितों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, आदिवासी, मज़दूरों को उनका हक देने का बहुत ऐतिहासिक काम हुआ है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
दीन दयाल जी कहते थे कि बड़ी-बड़ी घोषणाओं के बावजूद जनता की अपेक्षाएं पूरी नहीं हो रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
उन्होंने कहा था- अव्यवस्था और अनाचार, अभाव और असमानताएं, असुरक्षा और असमाजिकता बढ़ती जा रही है”: PM @narendramodi
किसानों को ऐसे कानूनों में उलझाकर रखा गया, जिसके कारण वो अपनी ही उपज को, अपने मन मुताबिक बेच भी नहीं सकता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
नतीजा ये हुआ कि उपज बढ़ने के बावजूद किसानों की आमदनी उतनी नहीं बढ़ी।
हां, उन पर कर्ज जरूर बढ़ता गया: PM @narendramodi
किसान और श्रमिक के नाम पर देश में, राज्यों में अनेकों बार सरकारें बनीं लेकिन उन्हें मिला क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
सिर्फ वादों और कानूनों का एक उलझा हुआ जाल।
एक ऐसा जाल, जिसको ना तो किसान समझ पाता था और ना ही श्रमिक: PM @narendramodi
भाजपा के नेतृत्व में NDA सरकार ने निरंतर इस स्थिति को बदलने का काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
पहले लागत का डेढ़ गुणा MSP तय किया, उसमें रिकॉर्ड बढोतरी की और रिकॉर्ड सरकारी खरीद भी सुनिश्चित की: PM @narendramodi
अब किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ पशुपालकों और मछली पालन से जुड़े लोगों को भी दिया जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
सरकार ने इस बात का भी प्रयास किया है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड हो, उन्हें खेती के लिए आसानी से कर्ज उपलब्ध हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
पहले सिर्फ उसी किसान को KCC का लाभ मिलता था जिसके पास 2 हेक्टेयर जमीन हो। हमारी सरकार इसके दायरे में देश के हर किसान को ले आई: PM
बीते सालों में ये निरंतर प्रयास किया गया है कि किसान को बैंकों से सीधे जोड़ा जाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में कुल एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा ट्रांसफर किए जा चुके हैं: PM @narendramodi
आज़ादी के अनेक दशकों तक किसान और श्रमिक के नाम पर खूब नारे लगे, बड़े-बड़े घोषणापत्र लिखे गए, लेकिन समय की कसौटी ने सिद्ध कर दिया है कि वो सारी बातें कितनी खोखली थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
किसानों से हमेशा झूठ बोलने वाले कुछ लोग इन दिनों अपने राजनीतिक स्वार्थ की वजह से किसानों को भ्रमित करने में लगे हैं। ये लोग अफवाहें फैला रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
भाजपा सरकार ने जो काम किया है, अब भाजपा के हर कार्यकर्ता को इन कानूनों की भावना को, बिल्कुल सरल भाषा में किसान साथियों के बीच ले जाना है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
किसानों की तरह ही हमारे यहां दशकों तक देश के श्रमिकों को भी कानून के जाल में उलझाकर रखा गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
जब-जब श्रमिकों ने आवाज़ उठाई, तब-तब उनको कागज पर एक कानून दे दिया गया: PM @narendramodi
ज़रूरत श्रमिकों का जीवन आसान बनाने की थी, लेकिन उनके जीवन को कानूनी दांव-पेंचों में उलझाकर रख दिया गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
इस वजह से वो इंसाफ के लिए कोर्ट का रुख करते भी तो बरसों-बरस कचहरी के चक्कर ही काटते रह जाते थे।
अब इस स्थिति को बदल दिया गया है: PM
निर्माण से जुड़े श्रमिकों के लिए एक कानून, खेत से जुड़े श्रमिकों के लिए दूसरा कानून।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
पत्रकारिता से जुड़े कामगारों के लिए एक कानून, फिल्म उद्योग के क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक साथियों के लिए अलग कानून।
ऐसे अनेक कानून थे: PM @narendramodi
नए कानूनों के माध्यम से देश के सभी, करीब 50 करोड़ संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वेतन मिले और समय पर मिले, इसको कानूनी रूप से अनिवार्य कर दिया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
4 Labour Codes के माध्यम से देश के श्रमिक साथियों को दर्जनों कानूनों के कुचक्र से बाहर निकालने का प्रयास किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
श्रमिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुविधा और वेतन को लेकर अब कानूनों को सरल बनाया गया है, सहज बनाया गया है: PM @narendramodi
अब IT इंडस्ट्री, होटल, ढाबा, ट्रांसपोर्ट, घरेलू कामगार, असंगठित क्षेत्र के तमाम दूसरे श्रमिकों को भी इसके दायरे में लाया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
अभी तक खनन, बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन वर्कर, स्वीपिंग और क्लीनिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, ऐसे कुछ कामों से जुड़े देश के सिर्फ 30% श्रमिकों को ही न्यूनतम वेतन मिलता था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
वहीं एक राज्य से दूसरे राज्य में काम के लिए जाने वाले श्रमिक साथियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और लिए भी इसमें हर ज़रूरी प्रावधान किया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
ऐसे श्रमिकों को रेगुलर कर्मचारी की तरह ही वेतन मिलेगा, वेलफेयर से जुड़ी दूसरी योजनाओं का लाभ मिलेगा और उन्ही की ही तरह काम के घंटे भी फिक्स होंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
अभी पूरे देश में न्यूनतम वेतन को लेकर करीब 10 हज़ार अलग-अलग दरें हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
अब नए प्रावधानों से ये 200 के करीब रह जाएंगी।
इसके अलावा अब ठेका मज़दूरी के स्थान पर एक फिक्स्ड टर्म के रोज़गार का भी विकल्प दिया गया है: PM @narendramodi
जो पहले के श्रमिक कानून थे, वो देश की आधी आबादी, हमारी महिला श्रमशक्ति के लिए काफी नहीं थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
अब इन नए कानूनों से हमारी बहनों को, बेटियों को, समान मानदेय दिया गया है, उनकी ज्यादा भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है: PM @narendramodi
किसानों, श्रमिकों और महिलाओं की ही तरह छोटे-छोटे स्वरोजगार से जुड़े साथियों का एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा था, जिसकी सुध कभी नहीं ली गई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
रेहड़ी, पटरी, फेरी पर काम करने वाले लाखों साथी जो आत्मसम्मान के साथ अपने परिवार भरण-पोषण करते हैं उनके लिए भी पहली बार एक विशेष योजना बनाई गई है: PM
बल्कि इससे रेहड़-पटरी वालों को इस तरह बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है, कि अगर वो अपने छोटे कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो बैंक उनको आगे भी ज्यादा लोन दे सके, कम दरों पर कर्ज दे सके: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
लाखों रेहड़ी-पटरी वाले साथियों को बैंक से सीधे 10 हज़ार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
ये सिर्फ एकमुश्त ऋण की योजना नहीं है: PM @narendramodi
कोशिश ये है कि आत्मनिर्भरता के व्यापक मिशन से हर कोई जुड़े, सभी को अवसर मिले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
इसी ध्येय के साथ SC/ST वर्ग के साथियों के लिए जो आरक्षण का प्रावधान है, उसको हमारी सरकार ने पार्लियामेंट में अगले 10 वर्ष के लिए बढ़ाया गया है: PM @narendramodi
गरीब हो, किसान हो, श्रमिक हो, महिलाएं हों, ये सभी आत्मनिर्भर भारत के मज़बूत स्तंभ हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
इसलिए, इनका आत्मसम्मान और आत्मगौरव ही, आत्मनिर्भर भारत की प्राण-शक्ति है और प्रेरणा हैं: PM @narendramodi
हमारा वैचारिक तंत्र और राजनीतिक मंत्र, साफ़ है, गोलमोल नहीं है, हमने उसको जीकर दिखाया है, हम लोगों के लिए राष्ट्र सर्वोपरि, Nation First, यही हमारा मंत्र है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
इसमें आर्टिकल-370, अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण, जैसे वो वादे भी शामिल हैं, जो दशकों की हमारी तपस्या का भी आधार रहे हैं, ध्येय रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
संकल्प लेकर उसे सिद्ध करने की इस ताकत को हमें बनाए रखना है, ऊर्जावान रखना है: PM @narendramodi
भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में जिस संकल्प पत्र को लेकर आप घर-घर, द्वार-द्वार गए थे, आज जब आप उसको देखेंगे तो आप पाएंगे कि कितनी तेजी से काम किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
हर घर जल और हर गांव तक तेज़ इंटरनेट, जैसे अनेक ऐसे संकल्प हैं, जो करोड़ों देशवासियों के जीवन को आसान बनाने वाले हैं: PM
बदलते हुए समय में बहुत कुछ तेजी से बदल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
भाजपा के कार्यकर्ता ने इस दौर में जिस तरह की Flexibility और adoptability दिखाई है, वो भी प्रशंसनीय है।
कोरोना काल में भी हमने ये कर दिखाया है: PM @narendramodi
समाज की सेवा में सक्रियता दिखाने के साथ-साथ, दल के रूप में, कार्यकर्ता के रूप में, हमें एक और बात का विशेष ध्यान रखना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
हमारी बातें, हमारे विचार, हमारा आचरण, 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप ही होने चाहिए: PM @narendramodi
हमारे आदर्श, हमारी परंपरा, हमारी प्रेरणा, जितनी प्राचीन है, उतनी ही नवीन भी होनी चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
हम भले ही दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल हों, लेकिन हमारी पहुंच भारत के छोटे से छोटे गांव तक, छोटी से छोटी गली तक होनी ही चाहिए: PM @narendramodi
अगर कोरोना के इस कालखंड की ही बात करें, तो दो गज़ की दूरी, मास्क, हाथ की साफ-सफाई, इन सभी के लिए जागरूकता फैलाना, निरंतर जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
हमें खुद भी इन नियमों का सख्ती से पालन करना है और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना है: PM @narendramodi
आज देश वोकल फॉर लोकल के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2020
लेकिन ये सिर्फ बातों से ही संभव नहीं होगा।
भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को भी स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी है: PM @narendramodi