Prime Minister marks 10 years of Beti Bachao, Beti Padhao movement

Published By : Admin | January 22, 2025 | 10:04 IST
QuoteBeti Bachao, Beti Padhao has been instrumental in overcoming gender biases: PM
QuoteDistricts with historically low child sex ratios have reported significant improvements: PM

Marking 10 years of the Beti Bachao, Beti Padhao movement today, the Prime Minister Shri Narendra Modi remarked that it had become a transformative, people powered initiative and drawn participation from people across all walks of life. He highlighted that Beti Bachao, Beti Padhao was instrumental in overcoming gender biases and empowering girl children. Shri Modi further noted that districts with historically low child sex ratios have reported significant improvements and complimented all stakeholders who have made this movement vibrant at the grassroots level.

In a thread post on X, he wrote:

“Today we mark 10 years of the #BetiBachaoBetiPadhao movement. Over the past decade, it has become a transformative, people powered initiative and has drawn participation from people across all walks of life.”

“#BetiBachaoBetiPadhao has been instrumental in overcoming gender biases and at the same time it has created the right environment to ensure that the girl child has access to education and opportunities to achieve her dreams.”

“Thanks to the dedicated efforts of the people and various community service organisations, #BetiBachaoBetiPadhao has achieved remarkable milestones. Districts with historically low child sex ratios have reported significant improvements and awareness campaigns have instilled a deeper sense of the importance of gender equality.”

“I compliment all stakeholders who have made this movement vibrant at the grassroots level. Let us continue to protect the rights of our daughters, ensure their education and create a society where they can thrive without any discrimination. Together, we can ensure that the coming years bring even greater progress and opportunity for India’s daughters. #BetiBachaoBetiPadhao”

  • Dinesh sahu February 18, 2025

    नया भारत मेरे प्यारे भारतवासियों ,मेरे होनहार देशवासियों , मेरे गुणवान नागरिकों , आज हम नये भारत की कल्पना करते है। जहां हमारा देश कर्ज से , बेरोजगार से ,अव्यवस्था से, हर तरह की धोखाधड़ी से, झुग्गी झोपड़ी व भिखारी मुक्त हो , हमारे देश का चुनाव प्रत्याशियों के जीरों खर्च पर चुनाव हो। नया भारत -- भारत का बजट प्रस्तुत करने के स्वरूप को बदला जायेगा, जनता को लाभांवित व विभाग पर खर्च होने के आकड़े अलग अलग होंगे। अतिक्रमण न हो इसके लिए जगह जगह सरकारी नाप लिखे जायेंगें ताकि जागरूक जनता अतिक्रमण का विरोध कर सके। नया भारत -- व्यवसायिक भोजन पकाने का स्थान व किचन सामने होगा ताकि भोजन ग्रहण करने वाले के सामने पके व स्वच्छता का निरीक्षण करने के लिए ग्राहक स्वतंत्र होगा। नया भारत -- बाजार में कभी भी ट्रैफिक जाम नहीं होगा और सभी दुकानें बराबर से चलेगी ,थोक व फुटकर के ग्राहक का प्रबंधन होगा हम बाजार नीति ऐसी बनायेगें, जिसमें न कोई समान नकली बिकेंगा , न किसी व्यापारी का डेड स्टाॅक होगा न हम किसी वस्तु को एक्सपाइरी होने देंगे। बाजार से ही संसार चलता है और हम बाजार को पूर्ण उत्कृष्ट नीति व नेतृत्व से चलाकर भारत के बाजार को अति विश्वसनीय बनायेंगे। नया भारत -- किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं होगी, अनुशासन प्रथम होगा, वन विजिट वर्क कम्पलीट अभियान, कर विभाग पहले बीज लगाये फिर पन पायें फिर कर लें इस पर हम बहुत ही उत्तम नीति लाकर जन जीवन को ज्यादा खुशहाल बना देंगे। नया भारत -- सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों की आय समान होगी, काम की कीमत हर नागरिक को बराबर मिलेंगी, सरकारी कर्मचारियाें को सरकारी सुविधाओं को हि लेना अनिवार्य होगा जैसे ईलाज व शिक्षा सरकारी संस्था का उपयोग अनिवार्य होगा, तभी तो गुणवत्ता बढ़ेगी इन संस्थानों में। हर शिक्षित युवा को हर क्षेत्रों में भरपूर रोजगार व सरल रोजगार मिलेगा, हर नागरिक के हृदय में देश प्रथम और विदेशी मुद्रा के अर्जन का लक्ष्य होगा। सरकार हर नागरिक को विदेशी मुद्राओं के अर्जन का गणित बतायेंगी आयकर व सेल्स टैक्स विभागों द्वारा। नया भारत -- काम का स्वरूप बदला जायेगा, हर काम अब महाविद्यालय से होकर हि गुजरेगा जिससे हमारे छात्र-छात्राओं का टैलेंट कई गुना बढ़ेगा रोजगार की नई नई शखायें निकलेंगी ,हमारे भारत में कचड़ा कम होगा व सफाई उच्चकोटि की हो जायेगी , ट्रैफिक जाम नहीं लगेंगे, दुर्घटना व अपराध न्युनतम, भवन निर्माण से होने वाले तनाव समाप्त होंगे, वाहनों का संचालन अति अनुशासित होगा आदि हमारे भारत के महाविद्यालय के प्रयोगशाला ऐसी होगी कि कोई भी स्नातक बेरोजगारी का सूरज नहीं देख पायेंगा। नया भारत -- भारत का रेल विभाग विश्व में सबसे हटकर होगा , रेल यात्रा अत्यंत सुरक्षित व आरामदायक होगी , भारत की रेल में वर्ग समाप्त कर समान यात्रा सुविधाओं से सुसज्जित होगी और रेल कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करने का प्रयास होगा , बड़े समस्त विभाग भिन्नताओं को समाप्त कर समानता पर काम करना होगा। सरकार की पहल और जनता पर असर। नया भारत -- धार्मिक स्थलों व भारत को किसी भी प्रकार की भगदड़ जैसी घटनाओं का सामना न करना पड़े जन समूह व श्रृद्धालुओं को प्रमाणिकरण व प्रशिक्षित होगा ,ऐसी नीतियों को लागु करने से भारत का स्थान अत्यंत अनुशासित व धैर्य को परिभाषित करता नजर आयेगा। भारत की मनावता को क्षति पहुंचाने वाली सभी कुरूतियों को सख्ति से बंद होगी। नया भारत -- सबकुछ जरूरी हैं विभिन्नतायें से भरी हमारी अभिलाषाएं है बंद कुछ भी नहीं किया जा सकता पर स्वरूप बदल कर मर्यादाओं को ध्यान में रखकर शराब,श. और कबाब की बिक्री को बदलकर बच्चों व मातृशक्ति कि भावनाओं का ध्यान रखकर नयी नीति बना दी जायेंगी, स्वस्थ मानसिकता के साथ हर क्षेत्रों में भरपूर विकास। मुश्किल कुछ भी नहीं, मुमकिन है सबकुछ , बस एक अभियान के तहत और एकजुटता से किया काम से बनायेंगे नया भारत, समस्या से मुक्त भारत, मानवता को पूजने वाला लोकतंत्र भारत बनाना। सपनों को साकार करना हमारी पहचान है। जयहिंद, वन्देमातरम। दिनेश साहू 9425873602
  • Bhushan Vilasrao Dandade February 10, 2025

    जय हिंद
  • Janardhan February 08, 2025

    मोदी ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
  • Janardhan February 08, 2025

    मोदी ❤️❤️❤️❤️❤️❤️
  • Janardhan February 08, 2025

    मोदी ❤️❤️❤️❤️❤️
  • Janardhan February 08, 2025

    मोदी ❤️❤️❤️
  • Janardhan February 08, 2025

    मोदी ❤️
  • Dr Mukesh Ludanan February 08, 2025

    Jai ho
  • Jagdish giri February 08, 2025

    बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
  • Jagdish giri February 08, 2025

    जय श्रीराम
Explore More
140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day

Popular Speeches

140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day
Global aerospace firms turn to India amid Western supply chain crisis

Media Coverage

Global aerospace firms turn to India amid Western supply chain crisis
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Former UK PM, Mr. Rishi Sunak and his family meets Prime Minister, Shri Narendra Modi
February 18, 2025

Former UK PM, Mr. Rishi Sunak and his family meets Prime Minister, Shri Narendra Modi today in New Delhi.

Both dignitaries had a wonderful conversation on many subjects.

Shri Modi said that Mr. Sunak is a great friend of India and is passionate about even stronger India-UK ties.

The Prime Minister posted on X;

“It was a delight to meet former UK PM, Mr. Rishi Sunak and his family! We had a wonderful conversation on many subjects.

Mr. Sunak is a great friend of India and is passionate about even stronger India-UK ties.

@RishiSunak @SmtSudhaMurty”