Prime Minister Narendra Modi attended and addressed the Koti Deepotsavam in Hyderabad, Telangana. Prime Minister Narendra Modi said, “Even at the critical time of the COVID Pandemic, we lit diyas to overcome all associated problems and challenges.” He remarked that when people believe and manifest ‘vocal for local’ they burn the diya for the empowerment of millions of Indians. He also prayed for the well-being of the various Shramiks who have been stuck in the tunnel in Uttarakhand.
दीया सबको जोड़ता है, सबको रास्ता दिखाता है।
— PMO India (@PMOIndia) November 27, 2023
इसलिए जब 100 वर्ष का सबसे बड़ा संकट आया, तो हम भारतीयों ने मिलकर दीप जलाया।
हमने वो दीप जलाया और आज भारत विजयी होकर, विकास की नई गाथा लिख रहा है: PM @narendramodi
किसी पर्व पर जब हम कुछ भी स्वदेशी ख़रीदते हैं, तो हम न जाने कितने परिवारों के घर में समृद्धि का दीप जलाने का काम करते हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 27, 2023
सरकार और तमाम एजेंसियों मिलकर उन्हें संकट से बाहर निकालने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं।
— PMO India (@PMOIndia) November 27, 2023
लेकिन इस राहत और बचाव अभियान को हमें बहुत सतर्कता से ही पूरा करना है: PM @narendramodi
आज जब हम देवी-देवताओं से प्रार्थना कर रहे हैं, मानवता के कल्याण की बात कर रहे हैं, तो हमें अपनी प्रार्थना में उन श्रमिक भाईयों को भी स्थान देना है, जो बीते करीब दो सप्ताह से उत्तराखंड की एक टनल में फंसे हुए हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 27, 2023
विकसित भारत का संकल्प, तेज विकास और विरासत, दोनों से ही सशक्त होगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 27, 2023