Prime Minister Narendra Modi today addressed a public meeting in Kasganj, Uttar Pradesh. PM Modi started his address by paying a tribute to Pandit Deen Dayal Upadhyaya Ji, he said, “Today is the death anniversary of Pandit Deendayal Upadhyaya Ji. Pandit Ji devoted his whole life to Antyodaya, striving to improve lives of the poor.”
Calling out the fears and bigotry of the opposition, PM Modi said, “How much have they tried to divide you, to separate you in the name of caste, but these people failed. They don't even know the ground reality of UP. These ‘Parivarwaadis’ filled their house, their vault but never cared for the poor.” PM Modi further elucidated on how public schemes and money were used to do one scam after the other for personal gains and how Double Engine Sarkar has been working religiously for the welfare of people.
Talking about the success of Double Engine Sarkar in UP especially in villages, PM Modi said, “Our government has given good roads, new bridges to the villages of this area which were left destitute by these people. Our government has brought livestock farmers and fish farmers under the ambit of Kisan Credit Card.” PM Modi also made people aware that the Union Budget has made ample provisions for development to continue in UP.
PM Modi stressed the fact that security for daughters, women and shopkeepers is paramount to live a life free of stress and fear. The PM applauded the paradigm shift CM Yogi Adityanath has brought in UP with respect to security and safety.
Addressing the huge rally, PM Modi also talked about social welfare for the people of UP. He asserted, “Our government has provided life and accident insurance up to Rs 4 lakh to crores of poor people of the country. After attaining the age of 60, the poor will also get the support of pension.” “For the first time in the country, street vendors, hawkers have also been connected with the banking system, they have been helped through the PM SVANIDHI scheme.,” he added.
“‘Parivarwaad’ is the biggest enemy of the bright future of our youth. That's why UP's growth was limited, growth slowed,” he said. PM Modi added that Double Engine Sarkar’s effort must continue for UP to develop holistically.
आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्य तिथि है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
पंडित जी ने पूरा जीवन अंत्योदय के लिए समर्पित किया, दीनहीन के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया।
मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: PM @narendramodi
कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए कमल को वोट दिया है।
विशेष रूप से हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने जमकर मतदान किया है: PM @narendramodi
जो रुझान आए हैं, वो ये बता रहे हैं कि पहले चरण में भाजपा का परचम लहरा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
ये बात, जो घोर परिवारवादी लोग हैं, उन्हें भी पता चल गई है।
इसलिए उन्होंने अभी से ही EVM पर, चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है: PM @narendramodi in Kasganj, UP
मोदी और योगी जी को जो आशीर्वाद और प्यार आप दे रहे हैं, उसने इन परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
कितनी कोशिश की, इन लोगों ने आपको बांटने की, जाति के नाम पर अलग-अलग करने की, लेकिन ये लोग फेल हो गए: PM @narendramodi
परिवारवादियों ने अपना घर, अपनी तिजोरी तो भरी लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
गरीब का जीवन आसान बने, ये लोग न पहले चाहते थे, न आज चाहते हैं।
ये अफवाहवादी पूरी कोशिश कर रहे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीब परिवारों को न लगे।
लेकिन गरीबों की सरकार ने इन्हें सफल नहीं होने दिया: PM
मैं यूपी के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे।
इसलिए, ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना: PM @narendramodi
जहां डर होता है, जहां अपराध होता है, जहां माफियाराज होता है, फिरौती-छीना झपटी होती है, वहां विकास संभव नहीं होता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
और कानून व्यवस्था स्थापित करना कोई छोटी बात नहीं है: PM @narendramodi on improved Law and Order situation in Uttar Pradesh
योगी जी ने यूपी में सुरक्षा का जो माहौल दिया है, उसने समृद्धि का नया द्वार खोला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
समाज का हर वर्ग मेहनत करे, उन्नति करे, इसके लिए जो माहौल जरूरी है, वो माहौल योगी जी सरकार ने दिया है: PM @narendramodi
इन अपराधियों और गुंडों को हराने के लिए आपको एकजुट होकर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करना होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
मैं इस क्षेत्र के नौजवानों से, पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं से खास तौर से कहूंगा कि यूपी के बेहतर भविष्य से आपका भी भविष्य जुड़ा हुआ है: PM @narendramodi
दबंग, दंगा और माफियाराज को अब हमें यूपी से हमेशा के लिए बाहर कर देना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
आप लोग इस बात का भी ध्यान रखिए कि इस बार भी इन घोर परिवारवादियों ने ऐसे अपराधी चुनाव मैदान में उतारे हैं, जो आप लोगों से खार खाए बैठे हैं: PM @narendramodi
गरीबों की सरकार जब होती है तो वो इसी प्रकार- सबका साथ, सबका विकास के रास्ते पर काम करती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
लेकिन जब घोर परिवारवादी सरकार में रहते हैं तो वो अपने परिवार से बाहर सोच भी नहीं सकते हैं: PM @narendramodi
परिवारवादी लोग, हमारे युवाओं के उज्जवल भविष्य के सबसे बड़े दुश्मन हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
घोर परिवारवाद की जो ये मानसिकता आज़ादी के बाद देश और उत्तर प्रदेश में पनपी, उसने यूपी के युवाओं की ताकत को बढ़ने नहीं दिया।
इसलिए यूपी का विकास सीमित रहा, विकास धीमा रहा: PM @narendramodi