The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today laid the Foundation Stone of the National Centre for Aging at the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) in New Delhi.This will provide the older population with multi-speciality healthcare. It will have 200 general ward beds.
During the same event, the Prime Minister also inaugurated the 555-bed Super Speciality Block in Safdarjung Hospital. He dedicated the 500-bed New Emergency Block in Safdarjung Hospital; the 300-bed PowerGridVishramSadan in AIIMS; and the Connection Motorable Tunnel between AIIMS, Ansari Nagar and Trauma Centre.
The Prime Minister said that in the last four years, a new direction has been given to public healthcare in India. He said that through a series of policy interventions, the Union Government is aiming at a situation where the poor and middle class can access good healthcare services.He said that existing healthcare infrastructure is being upgraded, and good healthcare facilities are being extended to tier 2 and tier 3 cities.
Mentioning the National Health Policy, the Prime Minister said that affordable healthcare and prevention of diseases are also high on the Government’s agenda. He said that Rural Development Ministry, Drinking Water and Sanitation Ministry, Women and Child Development Ministry, and AYUSH Ministry are all involved in this multi-disciplinary approach.
The Prime Minister said that India has set a target to eliminate TB by 2025, which is well before the global target of 2030. He said he trusts the country’s medical sector to accomplish this task.
AIIMS पर बढ़ते दबाव को देखते हुए दिल्ली में इसके सभी कैंपसों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। आज 300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले नेशनल सेंटर फॉर एजिंग का शिलान्यास हुआ है। ये सेंटर 200 Beds का होगा: PM
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2018
सफदरजंग अस्पताल में भी 1300 करोड़ खर्च करके अस्पताल को आधुनिक बनाने का काम हुआ है।
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2018
यहां एक इमरजेंसी ब्लॉक और एक सुपर स्पेशिलियटी ब्लॉक की सेवाओं को देश को समर्पित किया गया है: PM
बीते चार वर्षों में पब्लिक हेल्थकेयर को लेकर देश को एक नई दिशा दी गई है।
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2018
केंद्र सरकार के एक के बाद एक policy interventions से हम उस स्थिति की तरफ बढ़ रहे हैं जहां देश के गरीब और मध्यम वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं के लिए भटकना न पड़े, अनावश्यक खर्च न करना पड़े: PM
सरकार का प्रयास है कि बड़े शहरों के आसपास जो स्वास्थ्य का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है,
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2018
उसको सुदृढ़ करने के साथ-साथ ऐसी ही सुविधाएं
टीयर 2 और टीयर 3 शहरों तक पहुंचाया जाए।
इसके लिए सरकार दो व्यापक स्तर पर काम कर रही है: PM
एक तो जो हमारे मौजूदा अस्पताल हैं उनको और अधिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है और
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2018
दूसरा, देश के दूर-दराज वाले इलाकों में तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाया जा रहा है: PM
New India के लिए एक ऐसी स्वास्थ्य व्यवस्था का निर्माण किया जा रहा है जहां उत्तम अस्पताल हों, ज्यादा बेड हों,बेहतर सुविधाएं हों, उत्कृष्ट डॉक्टर हों
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2018
हमारी सरकार 58 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज के तौर पर अपग्रेड कर रही है
इस बजट में 24 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान किया है: PM
इस सरकार का विजन सिर्फ अस्पताल, बीमारी और दवाई और आधुनिक सुविधाओं तक ही सीमित नहीं हैं।
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2018
कम खर्च पर देश के हर व्यक्ति को इलाज सुनिश्चित हो, लोगों को बीमार बनाने वाले कारणों को खत्म करने का प्रयास हो, इसी सोच के साथ नेशनल हेल्थ पॉलिसी का निर्माण किया गया है: PM
हमारी सरकार ने स्वास्थ् सेवा को, स्वास्थ्य मंत्रालय के दायरे से बाहर निकालने का काम किया है
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2018
हमारे स्वास्थ्य के विजन के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय जुड़ा है
स्वच्छता और पेयजल मंत्रालय जुड़ा है
महिला और बाल विकास मंत्रालय जुड़ा है और
आयुष मंत्रालय से भी सहयोग मिल रहा है: PM
देश के लगभग हर जिले में डायलिसिस सेंटर बनाए जा रहे हैं। यहां गरीबों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है।
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2018
अब तक लगभग 2.5 लाख मरीज़ इसका लाभ उठा चुके हैं।
पहले जहां गरीब को मुफ्त डायलिसिस के लिए 100-200 km जाना पड़ता था, अब उसे अपने ही जिले में ये सुविधा मिल रही है: PM
हम 2025 तक देश को TB से मुक्त करने के लिए कार्य कर रहे है
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2018
विश्व के अन्य देशों ने खुद को TB मुक्त करने के लिए वर्ष 2030 तक का समय रखा है
दुनिया की नजर भारत पर है कि क्या वो ऐसा कर पाएगा
मुझे देश के मेडिकल सेक्टर पर भरोसा है कि वो इस चुनौती पर पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगा: PM
मैंने देश के डॉक्टरों से आग्रह किया था कि महीने में एक बार क्या वो गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच कर सकते हैं ?
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2018
हजारों डॉक्टर इस कार्य के लिए आगे आए।
अब तक देश में गर्भवती महिलाओं की 1.25 करोड़ जांच की जा चुकी है।
मैं इस अभियान में हर मेडिकल प्रोफेशनल की प्रशंसा करता हूं: PM
स्वस्थ परिवार से ही स्वस्थ समाज और स्वस्थ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है।
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2018
आप पर देश को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी है।
इसलिए राष्ट्रपति जी भी आपको राष्ट्र निर्माण का एक महत्वपूर्ण प्रहरी कहते हैं: PM