Prime Minister Narendra Modi visited Surat today. He laid the foundation stone for extension of Terminal Building of Surat Airport which will lead to enhanced connectivity and prosperity in Surat and the Southern Gujarat region.
Addressing a gathering on this occasion, PM said, “For Ease of Doing Business, the infrastructure of this country must improve and extension of Surat airport is an effort in this direction.” The Surat Airport Terminal building is being extended with a construction cost of Rs.354 crore with an area of over 25,500 square metres. It will be an eco-friendly sustainable building, using solar energy and LED lighting. When the work of the new terminal is over, it will be able to handle 26 lakh passengers in a year in place of 4 lakhs now. PM added that Air India Express flight will soon connect Surat to Sharjah. There will be two flights per week initially which will be doubled to four per week, later.
PM said that under the Udan scheme, more number of airports are being added to give a boost to air connectivity and now people can access it not far from their respective places. He added, “We want to make air travel accessible to everybody. UDAN has immensely helped to boost air connectivity in India. UDAN has added 40 Airports on the air map of India. The government is planning to develop more such airports across the country
Highlighting the development works undertaken by the Government, he said that a Government with total majority can take bold decisions and work freely for the development of the nation. He asserted, “Because you have given us majority that is why we are able to take tough decisions” and that the NDA government has worked for the middle class unlike the previous governments.
Comparing the performance of his Government vis a vis UPA, Mr. Modi said that “In four years of our rule, we constructed 1.30 crore houses while in UPA rule they built 25 lakh houses.” He also added that “Now we have more than 400 passport offices compared to only 80 in 2014.”
PM also distributed keys to some beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana in Surat. He said the Government is working on a mission mode with focussed approach for ease of living of the poor and middle class of the country, “More than 13 lakh houses have been built for the poor living in cities in the past four years by the government and construction of 37 lakh homes is underway.”
Recalling the role of Surat in freedom movement, Mr. Modi expressed hope that the city will emerge as one of the fastest developing cities across the globe in a decade with a surge in the investments in the city.
Later in the day, PM inaugurated a state of the art super speciality, Rasilaben Sevantilal Shah Venus Hospital in Surat. He inspected facilities in the hospital. Addressing a public gathering, he underlined how Ayushman Bharat has played a key role in providing affordable health care services to the people. He said that more number of generic medicines are now available for the people which will not only reduce the cost of health care but also save many precious lives.
Later this evening, PM will address New India Youth Conclave at Surat Indoor Stadium after his return from Dandi where he unveiled the National Salt Satyagraha Memorial. The memorial has statues of Mahatma Gandhi and 80 Satyagrahis who had marched with him during the historic Dandi Salt March to make salt from sea water against the British rule 24 narrative murals here depict various events and stories from the historic 1930 Salt March. It has been a landmark event in the history of India’s freedom struggle.
सूरत का बापू के नमक सत्याग्रह से बहुत गहरा नाता रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
सूरत के सैकड़ों सत्याग्रही तो बापू के साथ जुड़े ही थे, साथ में ये देश के उन पहले सेंटर्स में एक था जहां दांडी मार्च से भी पहले नमक कानून का विरोध हुआ था: PM @narendramodi
सूरत ने गांधी जी के मूल्यों को हमेशा से सम्मान दिया है। स्वच्छता हो, स्वाबलंबन हो या फिर स्वदेशी, गांधी जी के दर्शन को सूरत ने ज़मीन पर उतारा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
हमारी सरकार देश में ईज़ ऑफ लिविंग और ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की नई संस्कृति विकसित करने में जुटी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
इसके लिए देश में इंफ्रा-स्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी के विकास पर बल दिया जा रहा है: PM @narendramodi
सूरत तो देश के उन शहरों में है जो विश्व की सबसे तेज़ी से विकसित हो रही हमारी अर्थव्यवस्था में चार चाँद लगाता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
हाल में आई एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट के बारे में आपको भी पता होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले 10-15 वर्षों में दुनिया के सबसे तेज़ी से विकसित होते टॉप-टेन शहरों में सभी के सभी भारत के होंगे: PM @narendramodi
सरकार हवाई कनेक्टिविटी से पूरे देश को जोड़ने में जुटी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
इसके लिए बीते 3-4 वर्षों में तेज़ गति से काम किया गया है।
इसी का परिणाम है कि 17 एयरपोर्ट्स को अपग्रेड या एक्सपेंड किया जा चुका है और अनेक एयरपोर्ट में काम तेज़ी से चल रहा है: PM @narendramodi
मेरा ये सपना रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
इसके लिए ही उड़े देश का आम नागरिक यानि उड़ान योजना शुरु की थी।
आज मुझे ये बताते हुए खुशी है कि उड़ान ने देश को दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते एविएशन मार्केट में शामिल करने में बड़ी मदद की है: PM @narendramodi
एयर-कनेक्टिविटी के साथ-साथ ये भी ध्यान रखा जा रहा है कि पासपोर्ट के लिए लोगों को बड़े शहरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
साल 2014 में देश में पासपोर्ट केंद्रों की कुल संख्या करीब 80 थी, जो अब बढ़कर 400 से ज्यादा हो चुकी है: PM @narendramodi
केंद्र सरकार देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हर व्यक्ति के जीवन को सरल और सुगम बनाने में पूरी ईमानदारी से जुटी हुई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
बीते साढ़े 4 वर्षों में शहर में रहने वाले गरीब भाई-बहनों के लिए 13 लाख से अधिक घर बनाए जा चुके हैं और 37 लाख घरों पर काम चल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
शहरों में लगभग 70 लाख नए और बनाने के लिए सरकार स्वीकृति दे चुकी है: PM @narendramodi
इसी तरह देश के ग्रामीण इलाकों में भी साल 2014 के बाद से 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
ये संख्या अपने आप में कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पहले की सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ 25 लाख घर बनवाए थे: PM @narendramodi
कुछ लोग सवाल पूछते हैं कि न कि नोटबंदी से क्या फायदा हुआ?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
उन्हें ये सवाल उन युवाओं से भी पूछना चाहिए जिन्हें नोटबंदी के बाद कम हुई घरों की कीमतों का लाभ मिलना शुरू हुआ है।
उस गरीब और मध्यम वर्ग से ये सवाल पूछना चाहिए, जिसका घर का सपना अब साकार होना संभव हुआ है: PM
हमारी सरकार ने रेरा कानून बनाकर अब ये भी सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की कमाई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में फंसे नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
रेरा कानून के तहत 30-35 हजार बिल्डरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और तय नियम के मुताबिक लाखों घरों का निर्माण कर रहे हैं: PM @narendramodi
जब सरकार में इच्छा-शक्ति हो, तो कैसे परिवर्तन आता है, इसका एक उदाहरण LED बल्ब भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
पहले जो LED बल्ब 350 रुपए तक में मिलता था, अब उसे 40-50 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है: PM @narendramodi
बीते साढ़े चार साल में सरकार ने 32 करोड़ LED बल्ब वितरित किए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
इस वजह से लोगों के बिजली बिल में 16 हजार 500 करोड़ रुपए की बचत हुई है: PM @narendramodi
पहले युवा अगर अपना रोजगार करने के बारे में सोचता था, तो उसे बैंक से कर्ज लेते समय गारंटी की समस्या आती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
हमारी सरकार मुद्रा योजना के तहत अब तक 15 करोड़ से ज्यादा लोन बिना बैंक गारंटी दे चुकी है: PM @narendramodi
इसके तहत लोगों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए बिना बैंक गारंटी 7 लाख करोड़ रुपया सरकार की तरफ से दिया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
इनमें से 4 करोड़ 25 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने पहली बार कर्ज लिया है।
यानि बीते साढ़े चार साल में देश को 4 करोड़ 25 लाख नए उद्यमी भी मिले हैं: PM
एक तरफ हम पूरी शक्ति से पुरानी व्यवस्था की कमियों को बदलने में जुटे हैं, नया भारत बनाने में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हमारे इन प्रयासों का मजाक उड़ाते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
वो लोग जिन्होंने बीते 6-7 दशक में देश की सुध नहीं ली, सिर्फ अपनी चिंता की, वो बदलते हुए इस भारत को देख नहीं पा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 30, 2019
ऐसे नकारात्मक सोच वाले लोगों की परवाह किए बिना, हम आगे बढ़ने वाले हैं: PM @narendramodi