In another major effort to secure the lives of the farmers, Prime Minister Narendra Modi today launched the Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana at Ranchi, the Capital of Jharkhand.
The Scheme shall secure the lives of 5 Crore Small and Marginal Farmers by providing a minimum pension of Rs 3000 per month, to those who attain 60 years of age.
Prime Minister also launched the National Pension Scheme for the Traders and The Self-Employed.
The scheme aims at providing a minimum assured pension of Rs 3000, to small traders and self - employed after attaining the age of 60 Years.
Around 3 Crore Small traders would be benefitted from the scheme.
PM stated that the electoral promise of a strong government that will fulfill your aspirations is delivered.
“I said that every farmer family of the country will get the benefit of PM Kisan Samman Nidhi after the formation of the new government. Today, more than 21 thousand crore rupees have been deposited in the accounts of about six and a half crore farmer families of the country. There are also 8 lakh farmer families of Jharkhand, in whose account about two hundred and fifty crores have been deposited.”
Prime Minister Narendra Modi reiterated “Development is our priority as well as commitment. Our government is trying to provide a shield of social security to every Indian.”
“Government is becoming the companion of those who need it the most. Since March this year, a similar pension scheme is going on for crores of unorganized sector workers of the country.”
“More than 32 lakh laborers have also joined the Shramayogi Manadhan Yojana. More than 22 crore people have joined Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana and Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana, out of which more than 30 lakh beneficiaries are from Jharkhand only. Also under the Ayushman Bharat Yojana, about 44 lakh poor patients have been benefitted, out of which about 3 lakh are from Jharkhand.”
In an effort to empower all, the Prime Minister today launched 462 Ekalavya Model Schools across the country in Tribal Dominated Areas. The schools would focus to provide quality upper primary, secondary and senior secondary level education to ST Students in these areas.
“These Eklavya schools will not only serve as medium of education for tribal children but there will also be facilities for sports and skill development along with protection of local arts and culture.In these schools, the government will spend more than one lakh rupees a year on every tribal child.”
Prime Minister Narendra Modi also inaugurated the Multi-Modal Transport Terminal at Sahibganj.
“Today I also have the privilege of inaugurating the Sahibganj multi-modal terminal. This is not just another project, but is giving a new option of transportation to this entire region. This waterway will connect Jharkhand not only with the whole country, but also with foreign countries. From this terminal, the tribal brothers and sisters, farmers here, will now be able to access their produce in the markets across the country more easily, PM added.”
The Prime Minister also inaugurated the New Vidhan Sabha Building of Jharkhand.
“Today, nearly two decades after the formation of the state, the temple of democracy is being inaugurated in Jharkhand. This building is the holy place where the foundation of the golden future of the people of Jharkhand will be laid and dreams of present and future generations will be realized”. PM also laid the foundation stone of the new building of the Secretariat.
The Prime Minister exhorted the country to reduce the usage of Single-Use Plastic.
Referring to the Swachhata Hi Seva Programme launched on the 11th September 2019, the Prime Minister said, “Since yesterday, the Swachhata Hi Seva campaign has started in the country. Under this campaign, by October 2, we have to collect single-use plastic in our homes, schools, offices. On October 2, the day of Gandhiji's 150th birth anniversary, we have to remove that plastic pile”.
नई सरकार बनने के बाद जिन कुछ राज्यों में मुझे सबसे पहले जाने का अवसर मिला,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
उनमें से झारखंड भी है।: PM
यही प्रभात
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
तारा मैदान,
सुबह का समय,
हम सभी योग कर रहे थे, बारिश हो रही थी।
आज जब फिर इस मैदान में आया तो पुरानी यादें ताजा हो गईं।: PM
आज झारखंड की पहचान में एक और बात जोड़ने का मुझे सौभाग्य मिला है.
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
आपके झारखंड की नई पहचान बनने जा रही है कि ये वो राज्य है जो गरीब और आदिवासियों के हितों की बड़ी योजनाओं का लॉन्चिंग पैड है।: PM
यहीं झारखंड से दुनिया की सबसे बड़ी
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
हेल्थ एश्योरेंस
स्कीम- आयुष्मान भारत की शुरुआत हुई थी।: PM
पूरे देश के करोड़ों किसानों को पेंशन सुनिश्चित कराने वाली प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत भी झारखंड से हो रही है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
देश के करोड़ों व्यापारियों और स्व-रोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना की शुरुआत भी झारखंड से हो रही है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
आज मुझे साहिबगंज मल्टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करने का सौभाग्य भी मिला है।
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
ये सिर्फ एक और प्रोजेक्ट नहीं है,
बल्कि इस पूरे क्षेत्र को परिवहन का नया विकल्प दे रहा है।: PM
ये जल मार्ग झारखण्ड को पूरे देश से ही नहीं,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
बल्कि विदेश से भी जोड़ेगा।
इस टर्मिनल से यहां के आदिवासी भाई-बहनों को, यहां के किसानों को,
अपने उत्पाद अब पूरे देश के
बाज़ारों में और आसानी से पहुँच पाएंगे।: PM
इसी तरह,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
जल मार्ग के कारण,
उत्तर भारत से झारखंड समेत पूर्वोत्तर के राज्यों तक अनाज पहुँचाना और भी सरल हो जाएगा।: PM
चुनाव के समय मैंने आपसे कामदार और दमदार सरकार देने का वादा किया था।
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
एक ऐसी सरकार जो पहले से भी ज्यादा तेज गति से काम करेगी।
एक ऐसी सरकार जो आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा देगी।
बीते 100 दिन में देश ने इसका ट्रेलर
देख लिया है।: PM
हमारा संकल्प है,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
हर घर जल पहुंचाने का।
आज देश जल जीवन मिशन को पूरा करने के लिए निकल पड़ा है।: PM
हमारा संकल्प है,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
हर घर जल पहुंचाने का।
आज देश जल जीवन मिशन को पूरा करने के लिए निकल पड़ा है।: PM
हमारा संकल्प है,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
जम्मू कश्मीर और लद्दाख को विकास की नई ऊँचाई पर पहुंचाने का।
100 दिन के भीतर ही इसकी शुरुआत हमने कर दी है।: PM
हमारा संकल्प है,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
जम्मू कश्मीर और लद्दाख को विकास की नई ऊँचाई पर पहुंचाने का।
100 दिन के भीतर ही इसकी शुरुआत हमने कर दी है।: PM
आज देश के लगभग साढ़े
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
6 करोड़ किसान परिवारों के खाते में
21 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक राशि पहुंच चुकी है।
इसमें 8 लाख किसान परिवार झारखंड के भी हैं,
जिनके खाते में करीब ढाई सौ करोड़ जमा हो चुके हैं।: PM
आज का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक है।
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
आज यहां झारखंड विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण और सचिवालय के नए भवन का शिलान्यास भी किया गया है।: PM
राज्य बनने केलगभग दो दशक बाद आज,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
झारखंड में लोकतंत्र के मंदिर का लोकार्पण हो रहा है।
ये भवन सिर्फ एक इमारत नहीं है।
ये भवन एक ऐसा पवित्र स्थान है जहाँ झारखंड के लोगों के सुनहरे भविष्य की नींव रखी जाएगी।: PM
लोकतंत्र के इस मंदिर के माध्यम से,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
झारखंड की वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के सपने साकार होंगे।
मैं चाहूँगा कि झारखंड के ओजस्वी और प्रतिभावान युवा नए विधानसभा भवन को देखने ज़रूर आएं।: PM
आपने इस बार संसद के सत्र को लेकर भी काफी कुछ सुना होगा,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
देखा होगा।
जिस तरह संसद चली,
उसे देखकर आपको अच्छा लगा होगा।
ये इसलिए हुआ,
क्योंकि इस बार संसद का मानसून सत्र, देश के इतिहास में सबसे ज्यादा productive सत्र में से एक रहा है।: PM
संसद के कामकाज का श्रेय सभी सांसदों,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को जाता है।
मेरी तरफ से सभी सांसदों को बधाई,
देश वासियों को बधाई।: PM
विकास हमारी प्राथमिकता भी है और प्रतिबद्धता भी है।
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
विकास का हमारा वादा भी है और इरादा भी है।
आज देश जितनी तेजी से चल रहा है,
उतनी तेजी से पहले कभी नहीं चला।: PM
जिन लोगों ने ये सोच लिया था कि वो देश के कानून से भी ऊपर उठ चुके हैं,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
देश की अदालतों से भी ऊपर हैं,
वो आज अदालत से जमानत की गुहार लगा रहे हैं।: PM
हमारी सरकार हर भारतवासी को सामाजिक सुरक्षा का कवच देने का प्रयास कर रही है।
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
सरकार उन लोगों का साथी बन रही है,
जिनको सबसे ज्यादा ज़रूरत है।: PM
इसी वर्ष मार्च से ऐसी ही पेंशन योजना देश के करोड़ों असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए चल रही है।
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
श्रमयोगी मानधन योजना से अब तक
32 लाख से ज्यादा श्रमिक साथी जुड़ भी चुके हैं।: PM
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना देश - इन दोनों योजनाओं से 22 करोड़ से ज्यादा देशवासी जुड़ चुके हैं,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
जिसमें से 30 लाख से अधिक साथी झारखंड के ही हैं।: PM
इतना ही नहीं इन दोनों योजनाओं के माध्यम से साढ़े 3 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का क्लेम लोगों को दिया जा चुका है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
जब गरीब के जीवन की चिंता कम होती है,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
रोजमर्रा की जिंदगी में संघर्ष कम होता है,
तो वो खुद इतनी ताकत रखता है कि अपने को गरीबी से बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर देता है।: PM
जब गरीब के जीवन की चिंता कम होती है,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
रोजमर्रा की जिंदगी में संघर्ष कम होता है,
तो वो खुद इतनी ताकत रखता है कि अपने को गरीबी से बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर देता है।: PM
हमने मिशन इंद्रधनुष शुरू करके देश के दूर दराज वाले इलाकों में भी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 2 करोड़ से ज्यादा घर गरीबों के लिए बनवाए।
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
अब 2 करोड़ और घरों के लिए काम किया जा रहा है।: PM
हमने 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर,
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
गरीब बहनों-बेटियों के जीवन का बहुत बड़ा कष्ट दूर किया।: PM
एक समय था जब गरीब बहनों-बेटियों की जिंदगी रसोई के धुएं में बर्बाद हो रही थी।
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
हमने 8 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त देकर,
उनकी सेहत की रक्षा की,
उनका जीवन आसान किया।: PM
आज आदिवासी बच्चों की, युवाओं की शिक्षा और उनके कौशल को निखारने के लिए बहुत बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है।देशभर में 462 एकलव्य मॉडल रेज़िडेंशियल स्कूल बनाने के अभियान का शुभारंभ हुआ है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
ये एकलव्य स्कूल आदिवासी बच्चों की
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
पढ़ाई-लिखाई के माध्यम तो हैं ही,
यहां Sports और Skill Development,
स्थानीय कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए भी सुविधाएं होंगी।: PM
इन स्कूलों में सरकार, हर आदिवासी बच्चे पर साल में एक लाख रुपए से अधिक खर्च करेगी।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
इन स्कूलों में सरकार, हर आदिवासी बच्चे पर साल में एक लाख रुपए से अधिक खर्च करेगी।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
सिर्फ हाईवे के लिए ही 9 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स झारखंड के लिए स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से अनेक पूरे भी हो चुके हैं।
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019
आने वाले समय में भारतमाला योजना के तहत नेशनल हाईवे का और विस्तार किया जाएगा।: PM
अब नए झारखंड के लिए, नए भारत के लिए हम सभी को मिलकर काम करना है।अगले 5 वर्ष के लिए झारखंड फिर विकास का डबल इंजन लगाएगा, इसी विश्वास के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 12, 2019