Prime Minister Shri Narendra Modi inaugurated the Swachh Bharat Diwas 2019 in Ahmedabad today. He released postage stamp and silver coin to commemorate the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi. He also distributed the Swachh Bharat Puraskar to the winners. Earlier in the day, he paid homage to Mahatma Gandhi at Sabarmati Ashram. He visited the Magan Niwas (Charkha Gallery) and interacted with the children there.
Prime Minister Shri Narendra Modi while addressing a gathering of Sarpanches at the 'Swachh Bharat Diwas’ programme said that the entire world is commemorating 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi and the event has been made more memorable after UN released a postal stamp on Gandhiji a few days back. He said that he had the opportunity to visit Sabarmati Ashram many times in his lifetime and today like every other time got new energy there as well.
PM Modi said that today, the villages have declared themselves free from open defecation and he congratulated every countryman, especially those living in villages, Sarpanches and all those who have worked for 'Swachata'. He added that irrespective of age, social and economic status, everyone has contributed in this pledge of cleanliness, dignity and respect. He said that today the world is amazed by this success of ours and they are rewarding us. Entire world is amazed that India has provided toilet facilities to more than 60 crore population in 60 months by constructing more than 11 crore toilets, he added.
Public participation and voluntarism has been the hallmark of Swachh Bharat Abhiyan and the reason for its success, the PM said. He thanked the entire country for the whole hearted support provided for the mission. Stressing on the importance of public participation, Prime Minister said that collective efforts are essential for the success of important government initiatives like Jal Jeevan Mission and eliminating single use plastic by 2022.
Prime Minister said that his Government is committed towards realizing the dreams of Mahatma Gandhi. In this context, he mentioned about the initiatives of the government to ensure self-reliance, provide Ease of Living, and taking development to the last mile. He urged the public to take a resolution for the betterment of the nation and strive hard to make it successful. He added that such 130 crore resolutions can bring about a massive transformation.
स्वच्छ भारत दिवस के कार्यक्रम में संबोधन PM @narendramodi : साबरमती के इस पावन तट से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सादगी के, सदाचार के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को मैं नमन करता हूं, उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
पूज्य बापू की 150 वीं जयंति का पावन अवसर हो, स्वच्छ भारत अभियान का इतना बड़ा पड़ाव हो, शक्ति का पर्व नवरात्र भी चल रहा हो, हर तरफ गरबा की गूंज हो, ऐसा अद्भुत संयोग कम ही देखने को मिल पाता है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
बापू की जयंती का उत्सव तो पूरी दुनिया मना रही है। कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र ने डाक टिकट जारी कर इस विशेष अवसर को यादगार बनाया और आज यहां भी डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
मैं आज बापू की धरती से, उनकी प्रेरणा स्थली, संकल्प स्थली से पूरे विश्व को बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
यहां आने से पहले मैं साबरमती आश्रम गया था।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
अपने जीवन काल में मुझे वहां अनेक बार जाने का अवसर मिला है।
हर बार मुझे वहां पूज्य बापू के सानिध्य का ऐहसास हुआ लेकिन आज मुझे वहां एक नई ऊर्जा भी मिली।: PM
आज साबरमती की ये प्रेरक स्थली स्वच्छाग्रह की एक बड़ी सफलता की साक्षी बन रही है, ये हम सभी के लिए खुशी और गौरव का अवसर है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
आज ग्रामीण भारत ने, वहां के गांवों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
स्वेच्छा से, स्वप्रेरणा से और जनभागीदारी से चल रहे स्वच्छ भारत अभियान की ये शक्ति भी है और सफलता का स्रोत भी है।: PM
मैं हर देशवासी को, विशेषकर गांवों में रहने वालों को, हमारे सरपंचों को, तमाम स्वच्छाग्रहियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
आज जिन स्वच्छाग्रहियों को यहां स्वच्छ भारत पुरस्कार मिले हैं, उनका भी बहुत-बहुत अभिनंदन: PM
जिस तरह देश की आज़ादी के लिए बापू के एक आह्वान पर लाखों भारतवासी सत्याग्रह के रास्ते पर निकल पड़े थे, उसी तरह स्वच्छाग्रह के लिए भी करोड़ों देशवासियों ने खुले दिल से अपना सहयोग दिया।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
5 वर्ष पहले जब लालकिले से मैंने स्वच्छ भारत के लिए देशवासियों को पुकारा था, तब हमारे पास सिर्फ जन विश्वास था और बापू का अमर संदेश था।बापू कहते थे कि दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, पहले वो स्वयं में लाना होगा। इसी मंत्र पर चलते हुए हम सभी ने झाड़ू उठाई और निकल पड़े।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
उम्र कुछ भी हो, सामाजिक और आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, स्वच्छता, गरिमा और सम्मान के इस यज्ञ में हर किसी ने अपना योगदान दिया है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
जिस शौचालय की बात करने में कभी झिझक होती थी, वो शौचालय आज देश की सोच का अहम हिस्सा हो गया है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
आज हमारी इस सफलता से दुनिया चकित है।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
आज पूरा विश्व हमें इसके लिए पुरस्कृत कर रहा है, सम्मान दे रहा है।60 महीने में 60 करोड़ से अधिक आबादी को टॉयलेट की सुविधा देना, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण, ये सुनकर विश्व अचंभित है।: PM
लेकिन मेरे लिए किसी भी आंकड़े, किसी भी प्रशंसा, किसी भी सम्मान से बड़ा संतोष तब होता है, जब मैं बच्चियों को बिना किसी चिंता के स्कूल जाते देखता हूं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
मुझे संतोष इस बात का है कि करोड़ों माताएं बहनें अब एक असहनीय पीड़ा से, अंधेरे के इंतज़ार से मुक्त हुई हैं।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
मुझे संतोष इस बात का है कि उन लाखों मासूमों का जीवन अब बच रहा है जो भीषण बीमारियों की चपेट में आकर हमें छोड़ जाते थे।: PM
मुझे संतोष इस बात का है कि स्वच्छता की वजह से गरीब का, इलाज पर होने वाला खर्च अब कम हुआ है।मुझे संतोष इस बात का है कि इस अभियान ने ग्राणीण इलाकों, आदिवासी अंचलों में लोगों को रोजगार के नए अवसर दिए, बहनों को भी रानीमिस्त्री बनकर काम करने के मौके दिए।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
स्वच्छ भारत अभियान जीवन रक्षक भी सिद्ध हो रहा है और जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम भी कर रहा है।UNICEF के एक अनुमान के अनुसार बीते 5 वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान से भारत की अर्थव्वयस्था पर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। : PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
इससे 75 लाख से अधिक रोज़गार के अवसर भारत में बने हैं, जिनमें से अधिकतर गांवों के बहन-भाइयों को मिले हैं।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
इतना ही नहीं, इससे बच्चों की शिक्षा के स्तर पर, हमारी Productivity पर, उद्यमशीलता पर सकारात्मक असर पड़ा है।: PM
गांव, गरीब और महिलाओं के स्वावलंबन और सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा ही मॉडल तो गांधी जी चाहते थे।यही गांधी जी के स्वराज्य के मूल में था, इसी के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
लेकिन अब सवाल ये है कि क्या हमने जो हासिल कर लिया है, वो काफी है?
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
इसका जवाब सीधा और स्पष्ट है।आज जो हमने हासिल किया है, वो एक पड़ाव भर है।स्वच्छ भारत के लिए हमारा सफर निरंतर जारी है।: PM
अभी हमने शौचालयों का निर्माण किया है, शौचालय के उपयोग की आदत की तरफ लोगों को प्रोत्साहित किया है।अब हमें देश के एक बड़े वर्ग के व्यवहार में आए इस परिवर्तन को स्थायी बनाना है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
सरकारें हों, स्थानीय प्रशासन हों, ग्राम पंचायतें हों, हमें ये सुनिश्चित करना है कि शौचालयों का उचित उपयोग हो।जो लोग अब भी इससे छूटे हुए हैं, उन्हें भी इस सुविधा से जोड़ना है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
सरकार ने अभी जो जल जीवन मिशन शुरू किया है, उससे भी इसे मदद मिलने वाली है।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
अपने घर में, अपने गांव में, अपनी कॉलॉनी में Water Recharge के लिए, Water Recycling के लिए हम जो भी प्रयास कर सकते हैं, वो करने चाहिए।: PM
सरकार ने जल जीवन मिशन पर साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है, लेकिन देशवासियों की सक्रिय भागीदारी के बिना इस विराट कार्य को पूरा करना मुश्किल है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और जीव सुरक्षा, ये तीनों विषय गांधी जी के प्रिय थे।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
प्लास्टिक इन तीनों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। लिहाज़ा साल 2022 तक देश को Single Use Plastic से मुक्त करने का लक्ष्य हमें हासिल करना है।: PM
बीते तीन हफ्ते में स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से पूरे देश ने इस अभियान को बहुत गति दी है।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
मुझे बताया गया है कि करीब 20 हज़ार टन प्लास्टिक का कचरा इस दौरान इकट्ठा किया गया है।: PM
इस दौरान ये भी देखने को मिल रहा है कि प्लास्टिक के Carry Bag का उपयोग बहुत तेज़ी से घट रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
मुझे ये भी जानकारी है कि आज देश भर में करोड़ो लोगों ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संकल्प लिया है।: PM
इससे पर्यावरण का भी भला होगा, हमारे शहरों की सड़कों और सीवेज को ब्लॉक करने वाली बड़ी समस्या का समाधान भी होगा और हमारे पशुधन की, समुद्री जीवन की भी रक्षा होगी।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
मैं फिर कह रहा हूं, हमारे इस आंदोलन के मूल में व्यवहार परिवर्तन है। ये परिवर्तन पहले स्वयं से होता है, संवेदना से होता है।यही सीख हमें, गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से मिलती है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
देश जब गंभीर खाद्य संकट से जूझ रहा था, तो शास्त्री जी ने देशवासियों से अपनी खाने की आदतों में बदलाव का आह्वान किया, लेकिन शुरुआत अपने परिवार से की।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
आज पूरी दुनिया स्वच्छ भारत अभियान के हमारे इस मॉडल से सीखना चाहती है, उसको अपनाना चाहती है।कुछ दिन पहले ही अमेरिका में जब भारत को Global Goalkeepers Award से सम्मानित किया गया तो भारत की कामयाबी से पूरा विश्व परिचित हुआ।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
मैंने संयुक्त राष्ट्र में भी ये कहा था कि भारत अपने अनुभवों को दूसरे देशों से साझा करने के लिए हमेशा तैयार है।आज नाइजीरिया, इंडोनेशिया और माली सरकार के प्रतिनिधि हमारे बीच में हैं। भारत को आपके साथ स्वच्छता के लिए, Sanitation के लिए सहयोग करते हुए बहुत खुशी होगी।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
गांधी जी ने सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह, स्वावलंबन के विचारों से देश को रास्ता दिखाया था। आज हम उसी रास्ते पर चल कर स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध और सशक्त न्यू इंडिया के निर्माण में लगे हैं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
पूज्य बापू स्वच्छता को सर्वोपरि मानते थे। सच्चे साधक के तौर पर देश का ग्रामीण क्षेत्र आज उन्हें स्वच्छ भारत की कार्यांजलि दे रहा है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
गांधी जी सेहत को सच्चा धन मानते थे और चाहते थे कि देश का हर नागरिक स्वस्थ हो। हम योग दिवस, आयुष्मान भारत, फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए इस विचार को देश के व्यवहार में लाने का प्रयास कर रहे हैं। : PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
गांधी जी वसुधैव कुटुम्बकम् में विश्वास रखते थे। अब भारत अपनी नई योजनाओं और पर्यावरण के लिए प्रतिबद्धता के माध्यम से दुनिया को कई चुनौतियों से लड़ने में मदद कर रहा है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
बापू का सपना आत्मनिर्भर, आत्मविश्वास से भरे भारत का था। आज हम मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया से इन सपनों को साकार करने में लगे हैं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
गांधी जी का संकल्प था एक ऐसा भारत जहां हर गांव स्वावलंबी हो। हम राष्ट्रीय ग्राम स्वराज माध्यम से इस संकल्प को सिद्धि की तरफ ले जा रहे हैं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
गांधी जी समाज में खड़े आखिरी व्यक्ति के लिए हर फैसला लेने की बात करते थे। हमने आज उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं से उनके इस मंत्र को व्यवस्था का हिस्सा बना दिया है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
पूज्य बापू ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लोगों के जीवन को आसान बनाने की बात की थी। हम आधार, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डिजिटल इंडिया, भीम एप, डिजी लॉकर के जरिए देशवासियों का जीवन आसान बनाने का प्रयास कर रहे हैं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
इसी राष्ट्रवाद की भावना को लेकर आज भारत आगे बढ़ रहा है, बापू के सपनों का भारत, नया भारत बन रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
बापू के सपनों का भारत, जो स्वच्छ होगा, पर्यावरण सुरक्षित होगा।
बापू के सपनों का भारत, जहां हर व्यक्ति स्वस्थ होगा, फिट होगा।: PM
बापू के सपनों का भारत, जहां हर मां, हर बच्चा पोषित होगा।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
बापू के सपनों का भारत, जहां हर नागरिक सुरक्षित महसूस करेगा।
बापू के सपनों का भारत, जो भेदभाव से मुक्त, सद्भाव युक्त होगा।: PM
बापू के सपनों का भारत, जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आदर्श पर चलेगा।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
बापू के राष्ट्रवाद के ये तमाम तत्व पूरी दुनिया के लिए आदर्श सिद्ध होंगे, प्रेरणा स्रोत बनेंगे।: PM
राष्ट्रपिता के मूल्यों को प्रतिष्ठापित करने के लिए, मानवता के भले के लिए, हर भारतवासी राष्ट्रवाद के हर संकल्प को सिद्ध करने का संकल्प लें।मैं आज देश से “एक व्यक्ति-एक संकल्प” का आग्रह करता हूं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
देश के लिए कोई भी संकल्प लीजिए, लेकिन लीजिए जरूर।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
अपने कर्तव्यों के बारे में सोचिए, राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों के बारे में सोचिए,
कर्तव्य पथ पर चलते हुए, 130 करोड़ प्रयास, 130 करोड़ संकल्पों की ताकत, देश में कितना कुछ कर सकती है।: PM
आज से शुरू करके, अगले एक साल तक हमें निरंतर इस दिशा में काम करना है।
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019
एक साल काम किया तो फिर,
यही हमारे जीवन की दिशा बन जाएगी,
यही हमारी जीवनशैली बन जाएगी,
यही, एक कृतज्ञ राष्ट्र की बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।: PM
इसी आग्रह और इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं।एक बार फिर संपूर्ण राष्ट्र को एक बहुत बड़े संकल्प की सिद्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई।: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2019