The Prime Minister Narendra Modi, today, inaugurated via video conference, the 5th India International Science Festival at Kolkata.
Addressing on the occasion, Prime Minister said the theme of the festival “RISEN: Research, Innovation and Science Empowering the Nation” reflects the aspirations of 21st century India.
He said science and technology has a major impact on society, and therefore government is providing the Institutional Support for both Invention and Innovation. Advocating for a strong ecosystem supporting Science and Technology, he said every effort is being taken to support innovation in the country. In this context, he mentioned that over 5 thousand Atal Tinkering Labs, more than 200 Atal Incubation centres have been established.
Prime Minster said, “We need to think as to how science can be helpful in making our living easy. And that’s why science for society has a great relevance. When every scientist and citizen shall think and act on these lines, then the country would advance.”
Prime Minster urged everyone to focus on the long term solutions and long term benefits that science can provide us. He said, “you should also be constantly careful about the international laws and standards.”
He said, “We all know very well that technology is a result of two factors – the existence of a problem and our experiments to solve those problems.”
He said, “There are no failures in Science. There are only efforts, experiments and success. If you keep this in mind while working then you would not face any difficulties either in your scientific investigation or in your life.”
India International Science Festival का 5वां एडिशन ऐसे स्थान पर हो रहा है, जिसने ज्ञान-विज्ञान के हर क्षेत्र में मानवता की सेवा करने वाली महान विभूतियों को पैदा किया है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019
ये Festival ऐसे समय में हो रहा है, जब 7 नवंबर को सीवी रमन और 30 नवंबर को जगदीश चंद्र बोस की जन्मजयंती मनाई जाएगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019
इस Festival की थीम, RISEN: Research, Innovation and Science Empowering the Nation” तय करने के लिए आयोजकों को मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019
ये थीम 21वीं सदी के भारत के मुताबिक है और इसी में हमारे भविष्य का सार है: PM @narendramodi
देश में साइंस और टेक्नोलॉजी का इकोसिस्टम बहुत मजबूत होना चाहिए। एक ऐसा इकोसिस्टम जो प्रभावी भी हो और प्रेरक भी हो।
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019
हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं: PM @narendramodi
मुझे खुशी है कि देश में आज Scientific Temper एक अलग स्तर पर है।
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019
मैं आपको हाल ही का एक उदाहरण देता हूं। हमारे वैज्ञानिकों ने चंद्रयान 2 पर बहुत मेहनत की थी और इससे बहुत उम्मीदें पैदा हुई थीं।सब कुछ योजना के अनुसार नहीं हुआ, फिर भी यह मिशन सफल था: PM @narendramodi
मुझे खुशी है कि देश में आज Scientific Temper एक अलग स्तर पर है।
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019
मैं आपको हाल ही का एक उदाहरण देता हूं। हमारे वैज्ञानिकों ने चंद्रयान 2 पर बहुत मेहनत की थी और इससे बहुत उम्मीदें पैदा हुई थीं।सब कुछ योजना के अनुसार नहीं हुआ, फिर भी यह मिशन सफल था: PM @narendramodi
ऐसा लगता है कि साइंस को लेकर हमारे Young Students में रुचि की एक नई लहर पैदा हुई है।इस शक्ति को, इस Energy को 21वीं सदी के Scientific Environment में सही दिशा में ले जाना, सही प्लेटफॉर्म देना, हम सबका दायित्व है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019
हमारे यहां कहा गया है
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019
तत् रूपं यत् गुणाः
तत् विज्ञानं यत् धर्मः !!
यानि आपका बाहरी व्यक्तित्व तभी सार्थक है जब आप गुणवान भी होते हैं। इसी तरह विज्ञान वही उपयोगी है जो समाज के हित में हो: PM @narendramodi
हमें सोचना होगा कि साइंस का उपयोग कैसे लोगों के जीवन को सुगम बनाने में किया जा सकता है।इसलिए साइंस फॉर सोसाइटी का बहुत महत्व है।
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019
जब सभी वैज्ञानिक, सभी देशवासी इस सोच के साथ आगे बढ़ेंगे, तो देश का भी लाभ होगा: PM @narendramodi
मेरा आपसे आग्रह ये भी होगा कि Long Term Benefit, Long Term Solutions के बारे में सोचते हुए आगे बढ़िए।और इन सारे प्रयासों के बीच आपको अंतरराष्ट्रीय नियमों, उसके मापदंडों का भी हमेशा ध्यान रखना होगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019
हम सभी भली-भांति जानते हैं कि विज्ञान, बिना दो चीजों के संभव ही नहीं है।
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019
ये दो चीजें हैं समस्या और सतत प्रयोग: PM @narendramodi
साइंस में Failure नहीं होते, सिर्फ Efforts होते हैं, Experiments होते हैं, और Success होती है।इन बातों को ध्यान में रखते हुए आप आगे बढ़ेंगे तो विज्ञान के क्षेत्र में भी आपको दिक्कत नहीं आएगी और जीवन में भी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 5, 2019