Prime Minister Shri Narendra Modi delivered the keynote address at the Bloomberg Global Business Forum in New York today.
Addressing the prestigious gathering, the Prime Minister said that he would use this opportunity to talk about the future direction of India’s growth story. The Prime Minister said that India’s growth story was built on four pillars, namely Democracy, Demography, Demand and Decisiveness.
Prime Minister noted that the Indian economy has benefited from the climate of political stability in the country.
Prime Minister also highlighted global recognition of the successful reforms introduced by the Government. In this regard he mentioned the ten rank jump in the Logistics Performance Index, the thirteen point jump in the Global Competitiveness Index, the twenty four rank rise in Global Innovation Index; along side the sixty five rank improvement in the Ease of Doing Business index calculated by the World Bank.
Prime Minister also spoke of the Bloomberg National Brand Tracker 2018 survey that recently ranked India as the top performing Asian economy in attracting global investment. In 7 out of 10 indicators of this report i.e. political stability, currency stability, high quality products, anti-corruption, low cost of production, strategic location and respect for IPRs, India has been ranked at the top position.
On the technology and innovation front, the Prime Minister invited the global business community to invest in India and stated that their technology and India’s talent can together change the world; their scale combined with India’s skill-set can accelerate global economic growth.
Prime Minister’s Keynote was followed by an interactive session with the founder of Bloomberg Mr. Michael Bloomberg.
ब्लूमबर्ग Global Business Forum ने मुझे
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
भारत की भावनाओं और संभावनाओं पर,
भारत की अपेक्षाओं और उम्मीदों पर,
भारत की ग्रोथ स्टोरी और भारत के फ्यूचर डायरेक्शन पर अपनी बात रखने का अवसर दिया, इसके लिए मैं उनका बहुत-बहुत आभारी हूं।: PM
आप लोग अपनी बातचीत में अकसर बिजनेस सेन्टीमेंट की बात करते हैं। इस चुनाव में 130 करोड़ भारतीयों ने अपना सेन्टीमेंट ही नहीं जताया है बल्कि जजमेंट भी दे दिया है कि विकास ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
यहां बैठे बिजनेस लीडर्स समझ सकते हैं कि विकास के पक्ष में यह सबल mandate वास्तव में भारत में नए अवसरों का एलान है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
अगर मैं पहले फैक्टर की बात करूं तो भारत में ऐसा मौका, ऐसी Political Stability कई दशकों के बाद आई है।
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
जब Democracy हो, Political stability हो, Policy Predictable हो, Judiciary independent हो, तो Investment की Safety, Security और Growth का भरोसा अपने आप मिलता है।: PM
आज भारत की जनता उस सरकार के साथ खड़ी है जो बिजनेस Environment सुधारने के लिए बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लेने में पीछे नहीं रहती।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
आज भारत में एक ऐसी सरकार है जो बिजनेस वर्ल्ड का सम्मान करती है, वेल्थ क्रिएशन का सम्मान करती है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
आपकी जानकारी में होगा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमने कॉरपोरेट टैक्स में भारी कमी करने का फैसला लिया है। ये निवेश के स्तर से बहुत क्रांतिकारी कदम है और इस फैसले के बाद मेरी बिजनेस वर्ल्ड के जितने भी लोगों से बात हुई, मुलाकात हुई, वो इसे बहुत ऐतिहासिक मान रहे हैं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
इस दौरान निवेश बढ़ाने के लिए एक के बाद एक कई फैसलों का ऐलान सरकार द्वारा किया गया है। हमने 50 से ज्यादा ऐसे पुराने कानूनों को भी समाप्त कर दिया है, जो विकास के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे थे।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
मैं आपको फिर याद दिला दूं, हमारी नई सरकार को अभी तीन-चार महीने से ज्यादा नहीं हुए हैं।
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
आज इस मंच से मैं कहना चाहता हूं कि ये तो अभी शुरुआत हुई है। अभी लंबा समय आगे बाकी है। इस सफर में भारत के साथ पार्टनरशिप करने के लिए ये पूरे विश्व के बिजनेस वर्ल्ड के लिए सुनहरा मौका है।: PM
If you want to invest in a market where there is scale, come to India: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
If you want to invest in a market where the latest trends and features are appreciated, come to India: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
If you want to invest in start-ups with a huge market, come to India: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
If you want to invest in one of the world’s largest infrastructure ecosystem, come to India: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
We are rapidly modernising our cities, and equipping them with latest technology and citizen friendly infrastructure. Thus if you want to invest in urbanisation, come to India : PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
We have opened our defence sector like never before. If you want to Make in India, for India and for the world, come to India: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
अब हम आने वाले वर्षों में 100 लाख करोड़ रुपए, यानि लगभग 1.3 ट्रिलियन डालर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने जा रहे हैं। इसके अलावा भारत के सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी लाखों करोड़ रुपए खर्च किए जा रहा हैं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
भारत की Growth Story में क्वालिटेटिव और क्वांटिटेटिव लीप का रोडमैप जमीन पर उतर चुका है। अब भारत ने एक बड़ा लक्ष्य रखा है- देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
जब 2014 में हम सरकार में आए थे, तो देश की इकॉनॉमी करीब-करीब 2 ट्रिलियन डॉलर के आसपास थी।
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
बीते पाँच वर्षों में हमने इसमें लगभग एक ट्रिलियन डॉलर और जोड़ दिया।
और अब हम कमर कसकर 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं।: PM
आज भारत की ग्रोथ स्टोरी के चार अहम फैक्टर हैं जो एक साथ, दुनिया में मिलने मुश्किल हैं।
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
ये 4 फैक्टर हैं, Democracy, Demography, Demand और Decisiveness : PM
इस Growth को बल मिलता है भारत के Demographic Dividend से, Young और Energetic Talent Pool से।
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
भारत आज दुनिया के सबसे बड़े Engineering Education base और सबसे मजबूत R&D Facilities वाले देशों में से एक है।: PM
Innovation को लेकर जो Encouragement भारत के युवाओं को मिल रहा है, उसके कारण अमेरिका और चीन के बाद भारत Unicorns के मामले में 3rd नंबर पर है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
Democracy, Demography और Demand के साथ ही आज जो बात भारत को विशेष बनाती है, वो है Decisiveness.
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
एक Diverse और Federal Democracy होने के बावजूद बीते 5 वर्ष में पूरे भारत के लिए Seamless, Inclusive और Transparent व्यवस्थाएं तैयार करने पर बल दिया गया है।: PM
Tax Reforms के अलावा, दुनिया का सबसे बड़ा Financial Inclusion में भारत में बहुत कम समय में हुआ है। करीब 370 मिलियन लोगों को बीते 4-5 साल में बैंकिंग से पहली बार जोड़ा गया है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
आज भारत के करीब-करीब हर नागरिक के पास Unique आई डी है, मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट है। जिसके कारण Targeted Service Delivery में तेजी आई, Leakage बंद हुई और ट्रांसपेरेंसी कई गुना बढ़ी है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
New India में हमने de-regulation, de-licensing और डी-बॉटलनैकिंग की मुहिम चलाई है।
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
ऐसे ही Reforms के कारण हर Global Ranking में भारत निरंतर बेहतर प्रदर्शन करता जा रहा है।: PM
Logistics Performance Index में 10 Rank का जंप
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
Global कम्पिटीटिवनेस Index में 13 अंक का उछाल
Global Innovation Index में 24 नंबर का सुधार
और सबसे अहम, World Bank’s Ease of Doing Business Index में 65 Rank का सुधार अभूतपूर्व हैं, असाधारण हैं।: PM
बीते 5 सालों में भारत में 286 बिलियन FDI हुआ है। ये बीते 20 साल में भारत के Total FDI Inflow का Half है।अमेरिका ने भी जितना FDI बीते दशकों में भारत में किया है, उसका 50 Percent सिर्फ पिछले 4 सालों में हुआ है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
करीब 90 Percent FDI Automatic Route से हुआ है और 40 Percent ग्रीनफील्ड Investment है। यानि आज Investor का भारत पर भरोसा बढ़ा है और वो लंबे समय के लिए आ रहा है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
ब्लूमबर्ग के Nation Brand Tracker- 2018 सर्वे में भारत को Investment के लिहाज़ से एशिया में पहला नंबर दिया गया है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
10 में से 7 Indicators - Political stability, Currency stability, High quality products, Anti-corruption, Low cost of production, Strategic location और respect for IPR, में भारत नंबर वन रहा है। बाकी Indicators में भी ऊपर की जगह पर है।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
Your desires and our dreams match perfectly;
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
Your technology and our talent can change the world;
Your scale and our skills can speed up global economic growth : PM
Your prudent Method and our pragmatic Mind can write new stories in Management;
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
Your rational ways and our human values can show the path which the world is looking for.
And if there is any gap anywhere;
I will personally act as a bridge: PM