Prime Minister, Shri Narendra Modi, today, hoisted the National Flag at Red Fort, to commemorate the 75th Anniversary of formation of Azad Hind Government, formed by Netaji Subhas Chandra Bose.
Prime Minister congratulated the nation on the proud occasion of 75th anniversary of formation of Azad Hind Government. Speaking on the occasion, he said that Azad Hind government represented the vision laid down by Subhas Chandra Bose, of a strong undivided India. He added that Azad Hind government was actively involved in nation building and had even started its own bank, currency and stamps.
Recalling the contributions of Netaji, Modi said that Subhas Chandra Bose was a visionary, who united Indians to fight against the powerful colonial British rule. He added that Bose showed patriotism right from a young age, as was visible from the letters he wrote to his mother.
Prime Minister said that Netaji was not just an inspiration for Indians, but for all those who were fighting for self-determination and freedom in countries all over the world. In context he mentioned how South African leader Nelson Mandela was inspired by Netaji.
Reminding the nation that there is a long way to go before building a new India as envisioned by Subhas Chandra Bose, Prime Minister urged the citizens to get inspired by Netaji and work towards the development of the nation. He added that India achieved independence after lots of sacrifices and it is the duty of citizens to preserve that independence.
Addressing the gathering, Prime Minister said that Netaji Subhas Chandra Bose laid down the foundation for equal opportunity for women in armed forces, through the formation of Rani Jhansi Regiment. Prime Minister said that the government is carrying forward this legacy in true means and reiterated that women will be given equal opportunity for permanent commission in armed forces.
आज़ाद हिंद सरकार के पहले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेते हुए नेताजी ने ऐलान किया था, कि इसी लाल किले पर एक दिन पूरी शान से तिरंगा लहराया जाएगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
आज मैं नमन करता हूं उन माता-पिता को जिन्होंने नेताजी जैसा सपूत देश को दिया, जिन्होंने राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले वीर-वीरांगनाओं को जन्म दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
मैं नतमस्तक हूं, उन सैनिकों और उनके परिवारों के आगे जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में सर्वस्व न्योछावर कर दिया: PM @narendramodi
आजाद हिन्द सरकार सिर्फ नाम नहीं था, बल्कि नेताजी के नेतृत्व में इस सरकार द्वारा हर क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं बनाई गई थीं। इस सरकार का अपना बैंक था, अपनी मुद्रा थी, अपना डाक टिकट था, अपना गुप्तचर तंत्र था: PM @narendramodi https://t.co/1LD1kehYqq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
नेताजी का एक ही उद्देश्य था, एक ही मिशन था भारत की आजादी। यही उनकी विचारधारा थी और यही उनका कर्मक्षेत्र था: PM @narendramodi https://t.co/1LD1kehYqq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
आज हम आज़ाद हिंद सरकार के 75 वर्ष का समारोह मना रहे हैं, तो चार वर्ष बाद, 2022 में आज़ाद भारत के 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
भारत अनेक कदम आगे बढ़ा है, लेकिन अभी नई ऊंचाइयों पर पहुंचना बाकी है। इसी लक्ष्य को पाने के लिए आज भारत के 130 करोड़ लोग नए भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
एक ऐसा नया भारत, जिसकी कल्पना सुभाष बाबू ने भी की थी: PM @narendramodi https://t.co/1LD1kehYqq
कैम्ब्रिज के अपने दिनों को याद करते हुए सुभाष बाबू ने लिखा था कि- "हम भारतीयों को ये सिखाया जाता है कि यूरोप, ग्रेट ब्रिटेन का ही बड़ा स्वरूप है। इसलिए हमारी आदत यूरोप को इंग्लैंड के चश्मे से देखने की हो गई है": PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
आज मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि स्वतंत्र भारत के बाद के दशकों में अगर देश को सुभाष बाबू, सरदार पटेल जैसे व्यक्तित्वों का मार्गदर्शन मिला होता, भारत को देखने के लिए वो विदेशी चश्मा नहीं होता,तो स्थितियां बहुत भिन्न होतीं: PM @narendramodi https://t.co/1LD1kehYqq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
ये भी दुखद है कि एक परिवार को बड़ा बताने के लिए, देश के अनेक सपूतों, वो चाहें सरदार पटेल हों, बाबा साहेब आंबेडकर हों, उन्हीं की तरह ही, नेताजी के योगदान को भी भुलाने का प्रयास किया गया: PM @narendramodi https://t.co/1LD1kehYqq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
देश का संतुलित विकास, समाज के प्रत्येक स्तर पर, प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र निर्माण का अवसर, राष्ट्र की प्रगति में उसकी भूमिका, नेताजी के वृहद विजन का हिस्सा थी: PM @narendramodi https://t.co/1LD1kehYqq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
आज़ादी के लिए जो समर्पित हुए वो उनका सौभाग्य था, हम जैसे लोग जिन्हें ये अवसर नहीं मिला, हमारे पास देश के लिए जीने का, विकास के लिए समर्पित होने का मौका है: PM @narendramodi https://t.co/1LD1kehYqq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
लाखों बलिदान देकर हम स्वराज तक पहुंचे हैं, अब हम सभी पर, 130 करोड़ भारतीयों पर इस स्वराज को सुराज के साथ बनाए रखने की चुनौती है।। लाखों बलिदान देकर हम स्वराज तक पहुंचे हैं, अब हम सभी पर, 130 करोड़ भारतीयों पर इस स्वराज को सुराज के साथ बनाए रखने की चुनौती है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
आज मैं कह सकता हूं कि भारत अब एक ऐसी सेना के निर्माण की तरफ बढ़ रहा है, जिसका सपना नेताजी ने देखा था। जोश, जुनून औरजज्बा तो हमारी सैन्य परंपरा का हिस्सा रहा ही है, अब तकनीक और आधुनिक हथियारों की शक्ति भी जुड़ रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
हमारी सैन्य ताकत हमेशा से आत्मरक्षा के लिए रही है और आगे भी रहेगी। हमें कभी किसी दूसरे की भूमि का लालच नहीं रहा, लेकिन भारत की संप्रभुता के लिए जो भी चुनौती बनेगा, उसको दोगुनी ताकत से जवाब मिलेगा: PM @narendramodi https://t.co/1LD1kehYqq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
सेना की क्षमता हो या फिर बहादुर जवानों के जीवन को सुगम और सरल बनाने का काम हो, बड़े और कड़े फैसले लेने का साहस इस सरकार में है और ये आगे भी बरकरार रहेगा: PM @narendramodi https://t.co/1LD1kehYqq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
कल यानि 22 अक्टूबर को रानी झांसी रेजीमेंट के भी 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। सशस्त्र सेना में महिलाओं की भी बराबरी की भागीदारी हो, इसकी नींव भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ही रखी थी: PM @narendramodi https://t.co/1LD1kehYqq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018