PM Modi Inaugurates the Maritime India Summit, 2016
Maritime transport can be the most extensive mode of transport. It is also the most eco-friendly mode of transport: PM
Dr. Babasaheb Ambedkar is the architect of water and river navigation policy in India: PM
I offer my profound respects to Dr. Babasaheb Ambedkar on this auspicious day: PM
Babasaheb created two powerful institutions related to water, navigation and power: PM
With a GDP growth rate of more than seven percent, India is the fastest growing major economy today: PM
We Indians are inheritors of a glorious maritime heritage: PM
It is my Government’s endeavour to revive and restore India’s position of eminence in the global maritime sector: PM
Our vision is to increase port capacity from 1400 million tonnes to 3000 million tonnes by 2025: PM
India has had a glorious maritime history. We are on the path of shaping an even better maritime future: PM

Hon. Governor of Maharashtra;

Hon. Chief Minister of Maharashtra;

His Excellency Mr. Kim Young-Suk, Minister of the Republic of Korea

Our Union Minister for Shipping, Mr. Nitin Gadkari

Other Dignitaries on the dais;

Delegates, Ladies and Gentlemen!

I have great pleasure in being with you and welcoming you at the Maritime India Summit. This is the first time that a global event of such a large scale is being organised by India. I extend a warm welcome to all the esteemed guests attending this event in the maritime hub of India. I am sure, this event; together with the seminars and exhibition, will showcase the emerging trends and opportunities in the maritime sector.

We all know that oceans cover more than seventy percent of the Earth's surface. We also know that oceans contain ninety-seven percent of the Earth's water. Therefore, maritime transport can be the most extensive mode of transport. It is also the most eco-friendly mode of transport. However, there is one more aspect to this fact. Which is that, oceans contain ninety nine percent of the living space on the planet. This means that our lifestyle, transport systems and trading behavior should not spoil the ecology of the oceans. Also, maritime security, freedom of navigation and safety and security of sea lanes is equally important.

The challenges of climate change have shown that even offshore human behavior can change the ecology of glaciers and oceans. This is already causing a lot of concern for island countries and coastal communities in particular. I hope this summit will deliberate on these issues while discussing economic issues related with oceans. The elimination of sea piracy, which was a big threat to international shipping a few years ago, is a good example of how joint efforts by maritime nations can achieve outstanding results.

Friends! There is a reason why this important Summit has been organised today, on the 14th of April 2016. Today is the 125th birth anniversary of a great son of India who also lived and worked in Mumbai. I am referring to Dr. B.R. Ambedkar, who was the architect of our Constitution. He is also the architect of the water and river navigation policy in India. I offer my profound respects to Dr. Babasaheb Ambedkar on this auspicious day. I also wish and pray that his wisdom continues to guide us in our efforts towards nation building.

Many of us may not know that Babasaheb created two powerful institutions related to water, navigation and power. They were:  The Central Waterways, Irrigation and Navigation Commission and The Central Technical Power Board. His observations while setting up these two organizations is a testimony to his great foresight.  

I quote from his address on 3rd January, 1945:

The objects which have led to the setting up of two organizations are to advise on how the water resources can be best utilized and how a project can be made to serve purposes other than irrigation.”

Dr Ambedkar had emphasized the importance of the new waterways policy in order to lay the foundation for a regime of prosperity for the millions of poor of our country. I am happy to state that we have embarked on the development of National Waterways in keeping with Babasaheb’s vision and foresight. With a GDP growth rate of more than seven percent, India is the fastest growing major economy today. The IMF and the World Bank have indicated even better prospects in the days to come. We are taking aggressive steps to ensure that our process of growth is both fast as well as inclusive. This summit is another step to realize Babasaheb’s dream of an economically strong, socially empowered and technologically equipped India.  

I understand that more than 4500 dignitaries and delegates from around forty countries are participating in this Summit. I am particularly happy that the Republic of Korea is the Partner Country for this event. I thank the President of Korea and also the senior Minister, Mr. Kim Young-Suk who is present here.

Friends! We Indians are inheritors of a glorious maritime heritage.  The world’s first dock was built at Lothal in Gujarat around 2500 BC during the Harappan Civilisation. This dock was equipped to berth and service ships. It was built after studying tidal flows.

In addition to Lothal, there were also some other Indian ports, which were major drivers of global maritime trade two thousand years ago. These included:

  • Barygaza - which today is known as Bharuch in Gujarat;
  • Muziris which today is known as Kodungallur near Cochin in Kerala;
  • Korkai which is today’s Tuticorin;
  • Kaveripattinam which is in Nagapattanam District of Tamil Nadu;
  • andArikamedu which is in Ariyankuppam District of Puducherry

There are many references in ancient Indian literature and in Greek and Roman works about the vibrant maritime trade of India with Rome, Greece, Egypt and Arabia. Ancient and medieval Indian traders maintained links with countries in Southeast and East Asia, Africa, Arabia and Europe. 

Friends! Since my government took over, among other things, we have laid emphasis on building futuristic infrastructure. This includes building next generation infrastructure in many sectors. Port, Shipping and Maritime infrastructure is prominent among them. It is my Government’s endeavour to revive and restore India’s position of eminence in the global maritime sector.

Building upon our glorious maritime tradition, we are working hard to achieve new heights in this area. In the very early days of our Government, we announced the Sagarmala programme. This is aimed at leveraging our long coastline and natural maritime advantages. It also focuses on promoting port led development, energizing the coastal economy and infrastructure development in these areas. We particularly want to modernize our ports and integrate them with Special Economic Zones, Port based Smart Cities, Industrial Parks, Warehouses, Logistics Parks and Transport Corridors.

I must mention that our vast coastline of 7500 kilometers offers a huge investment opportunity. Apart from the length of the coastline, India's maritime potential also lies in its strategic location on all major shipping highways. In addition, we have an expansive and productive hinterland, through which flows a network of mighty rivers. Our maritime agenda will complement this ambitious infrastructure plan for the hinterland which is going on in parallel.

I call upon the global business community to partner with us to give shape to our process of port led development. I am sure, the long coastline of India along with diverse coastal regions and hard working coastal communities can become an engine of growth of India.

To enable the growth of the port and related sectors, we have carried out several reforms and taken a number of new initiatives.

  • Under our ‘Make in India’ approach, we have taken many steps to make India a global manufacturing hub;
  • Recently MOODY’s has appreciated the Make in India initiative;
  • We have done a lot of corrections on the front of Ease of doing business - we have jumped up 12 ranks in World Bank’s ranking;
  • A lot of simplification has happened in the processes for cross border trade;
  • We have greatly liberalized the licensing regimes; This also includes the defence sector and ship building therein;
  • We have taken almost sixty per cent of the defence items out of the licensing process
  • Most of the FDI sectors are now put on automatic approval route;
  • Shipyards are being given Infrastructure status; at par with the ports;
  • Rebate of service tax on coastal shipping has been increased to seventy per cent;
  • We have granted customs duty and central excise exemption on inputs used in ship building;
  • A scheme of financial assistance to promote ship building has been approved;  
  • Customs and central excise duties have been exempted on bunker fuel for Indian flagged container ships;
  • Tax issues of sea farers have been resolved;
  • A new company by the name of Indian Port Rail Corporation, has been established to focus on the last mile connectivity to ports.
  • We have enacted a legislation for declaring one hundred and eleven waterways as National Waterways-1.
  • We have taken up skill development activities aggressively.

The results of our initial efforts are clearly visible:

  • FDI inflows have gone up by 44 per cent since this government took over. In fact, the year 2015-16 has seen the highest ever FDI inflow into India;
  • India’s highest ever quantity of cargo handled by major ports was in 2015;
  • The port efficiency parameters have shown very good improvement;  
  • India’s fastest average turnaround time in ports was in 2015;  
  • In the last two years, our Major Ports have added 165 million tonne capacity with record additions each year; 
  • 94 million tonne capacity was added by these ports in 2015-16 alone which is the highest ever;
  • The traffic in Major Ports has shown a healthy growth of more than four per cent in the last two years, despite global slowdown;
  • The performance of the Major Ports in the last two years has been remarkable;
  • Operating Profit margins which were declining, have increased;
  • In 2015-16 alone, the operating profit of the twelve Major Ports has increased by nearly 6.7 billion rupees;  
  • During 2015-16, Kandla Port in Gujarat breached the one hundred million traffic landmark and displayed twenty per cent improvement in efficiency. 
  • Jawaharlal Nehru Port Trust registered a net profit of ten billion rupees helped by a twelve per cent increase in efficiency.
  • Our flagship companies like the Shipping Corporation, Dredging Corporation and the Cochin Shipyard have registered higher profits as compared to the previous year.

However, this is just the beginning. We want to do more. We are enhancing our own capacities of execution and implementation. The National Perspective Plan of the Sagarmala Programme has been released today.  During the last two years, major ports have awarded 56 new Projects involving an investment of more than 250 billion rupees. This will create an additional port capacity of 317 million tonnes per annum.  Our vision is to increase port capacity from 1400 million tonnes to 3000 million tonnes by 2025. We want to mobilize an investment of one lakh crore, or one trillion rupees, in the Port Sector to enable this growth. Five new ports are planned to meet the increasing demand of the Exim trade which will rise in proportion with the fast-growing Indian economy. New ports are also being developed by several coastal States of India.

The multiple measures to promote Coastal Shipping coupled with the anticipated rise in domestic production of coal, is expected to enhance coastal transportation of coal by at least four fold by 2025. We are engaging with our immediate and regional neighbours to promote shipping and maritime security. Recently India has signed a Coastal Shipping Agreement with Bangladesh which will be mutually beneficial. India is also engaged in the development of Chahbahar Port in Iran. A special purpose vehicle by the name India Ports Global Limited has been established to take up Maritime Projects overseas.

I am informed that the Ministry of Shipping is showcasing about 250 projects with investment opportunity in the Maritime Sector. These projects include various infrastructure development opportunities in 12 Major Ports, projects in eight maritime states and other agencies. Of these, over 100 projects have been identified under the Sagarmala Programme. With more than 14,000 kilometers of navigable inland waterways in the country, there is tremendous potential for development in this sector. My Government is committed to integration in infrastructure. We are also committed to creating an enabling environment for investors and to facilitate investments with an open mind.

Friends! All this is being done to benefit the common man. This is being done to provide employment to the youth. This is particularly being done to empower coastal communities. Approximately eighteen percent of India’s population lives in 72 coastal districts. It comprises twelve percent of India’s landmass. Therefore, there is a need for holistic and sustainable development of coastal regions and communities. Development of coastal communities especially fishermen requires an integrated approach. As part of the Sagarmala programme, we will adopt a comprehensive approach with focus on capacity building and training, upgrading of technology and for improving physical and social infrastructure. This will be done in collaboration with the coastal states.

These initiatives will create employment opportunities of approximately ten million jobs over the next ten years. This includes four million direct and six million indirect jobs. To broaden livelihood opportunities further, we are planning to deploy modern and sophisticated fishing vessels. This would enable them to harness resources in India’s Exclusive Economic Zone. In addition, we are also focusing on value addition in fisheries, aquaculture and cold chain development.

The Port Sector in India is a good mix of Private and Public Ports, with both contributing to the growth of the sector. The PPP model of development has been quite successful in this sector and has helped in bringing latest technology and best practices. Private Ports have been growing at a very healthy pace and have nearly doubled their capacity in the last 5 years. They handle around 45 per cent of the total cargo. Most of these Ports are new, with modern facilities and can match the best international Ports in terms of performance and infrastructure.

Friends! India has had a glorious maritime history. We are on the path of shaping an even better maritime future. The maritime sector not only creates and facilitates economic activities; it also connects countries and civilizations. Moreover, it is the cleanest and cheapest carrier of global trade. Investing in maritime sector is not only investing in one’s own future; but in the future of the planet and that of coming generations. However, in this sector, no country can achieve the desired results in isolation. Nations have to collaborate to realize this potential and to overcome challenges in this sector. The objective of this Summit is to provide a platform and forum for such cooperation.

To conclude, I would like to say that:

  • This is the right time to come to India;
  • It is even better to come through the sea route;
  • The Indian ship is well equipped for a long haul;
  • Don’t miss it;
  • Missing it means missing a pleasant journey and a great destination.

Once you are here, I assure you that I will personally hold your hands to see that your berthing is safe, secure and satisfactory.

Thank You!

Explore More
140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day

Popular Speeches

140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day
Modi blends diplomacy with India’s cultural showcase

Media Coverage

Modi blends diplomacy with India’s cultural showcase
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text Of Prime Minister Narendra Modi addresses BJP Karyakartas at Party Headquarters
November 23, 2024
Today, Maharashtra has witnessed the triumph of development, good governance, and genuine social justice: PM Modi to BJP Karyakartas
The people of Maharashtra have given the BJP many more seats than the Congress and its allies combined, says PM Modi at BJP HQ
Maharashtra has broken all records. It is the biggest win for any party or pre-poll alliance in the last 50 years, says PM Modi
‘Ek Hain Toh Safe Hain’ has become the 'maha-mantra' of the country, says PM Modi while addressing the BJP Karyakartas at party HQ
Maharashtra has become sixth state in the country that has given mandate to BJP for third consecutive time: PM Modi

जो लोग महाराष्ट्र से परिचित होंगे, उन्हें पता होगा, तो वहां पर जब जय भवानी कहते हैं तो जय शिवाजी का बुलंद नारा लगता है।

जय भवानी...जय भवानी...जय भवानी...जय भवानी...

आज हम यहां पर एक और ऐतिहासिक महाविजय का उत्सव मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है। महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है। महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है। और साथियों, आज महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है, विभाजनकारी ताकतें हारी हैं। आज नेगेटिव पॉलिटिक्स की हार हुई है। आज परिवारवाद की हार हुई है। आज महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को और मज़बूत किया है। मैं देशभर के भाजपा के, NDA के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, उन सबका अभिनंदन करता हूं। मैं श्री एकनाथ शिंदे जी, मेरे परम मित्र देवेंद्र फडणवीस जी, भाई अजित पवार जी, उन सबकी की भी भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं।

साथियों,

आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनाव के भी नतीजे आए हैं। नड्डा जी ने विस्तार से बताया है, इसलिए मैं विस्तार में नहीं जा रहा हूं। लोकसभा की भी हमारी एक सीट और बढ़ गई है। यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा को जमकर समर्थन दिया है। असम के लोगों ने भाजपा पर फिर एक बार भरोसा जताया है। मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है। बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है। ये दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है। मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं का, हमारे युवाओं का, विशेषकर माताओं-बहनों का, किसान भाई-बहनों का, देश की जनता का आदरपूर्वक नमन करता हूं।

साथियों,

मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं। झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे। और इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा।

साथियों,

छत्रपति शिवाजी महाराजांच्या // महाराष्ट्राने // आज दाखवून दिले// तुष्टीकरणाचा सामना // कसा करायच। छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहुजी महाराज, महात्मा फुले-सावित्रीबाई फुले, बाबासाहेब आंबेडकर, वीर सावरकर, बाला साहेब ठाकरे, ऐसे महान व्यक्तित्वों की धरती ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। और साथियों, बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी प्री-पोल अलायंस के लिए ये सबसे बड़ी जीत है। और एक महत्वपूर्ण बात मैं बताता हूं। ये लगातार तीसरी बार है, जब भाजपा के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिए हैं, विजयी बनाया है। और ये लगातार तीसरी बार है, जब भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

साथियों,

ये निश्चित रूप से ऐतिहासिक है। ये भाजपा के गवर्नंस मॉडल पर मुहर है। अकेले भाजपा को ही, कांग्रेस और उसके सभी सहयोगियों से कहीं अधिक सीटें महाराष्ट्र के लोगों ने दी हैं। ये दिखाता है कि जब सुशासन की बात आती है, तो देश सिर्फ और सिर्फ भाजपा पर और NDA पर ही भरोसा करता है। साथियों, एक और बात है जो आपको और खुश कर देगी। महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है, जिसने भाजपा को लगातार 3 बार जनादेश दिया है। इससे पहले गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा, और मध्य प्रदेश में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं। बिहार में भी NDA को 3 बार से ज्यादा बार लगातार जनादेश मिला है। और 60 साल के बाद आपने मुझे तीसरी बार मौका दिया, ये तो है ही। ये जनता का हमारे सुशासन के मॉडल पर विश्वास है औऱ इस विश्वास को बनाए रखने में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।

साथियों,

मैं आज महाराष्ट्र की जनता-जनार्दन का विशेष अभिनंदन करना चाहता हूं। लगातार तीसरी बार स्थिरता को चुनना ये महाराष्ट्र के लोगों की सूझबूझ को दिखाता है। हां, बीच में जैसा अभी नड्डा जी ने विस्तार से कहा था, कुछ लोगों ने धोखा करके अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की, लेकिन महाराष्ट्र ने उनको नकार दिया है। और उस पाप की सजा मौका मिलते ही दे दी है। महाराष्ट्र इस देश के लिए एक तरह से बहुत महत्वपूर्ण ग्रोथ इंजन है, इसलिए महाराष्ट्र के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो विकसित भारत के लिए बहुत बड़ा आधार बनेगा, वो विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि का आधार बनेगा।



साथियों,

हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के चुनाव का भी सबसे बड़ा संदेश है- एकजुटता। एक हैं, तो सेफ हैं- ये आज देश का महामंत्र बन चुका है। कांग्रेस और उसके ecosystem ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर, SC/ST/OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे। वो सोच रहे थे बिखर जाएंगे। कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है। महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है- एक हैं, तो सेफ हैं। एक हैं तो सेफ हैं के भाव ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वालों को सबक सिखाया है, सजा की है। आदिवासी भाई-बहनों ने भी भाजपा-NDA को वोट दिया, ओबीसी भाई-बहनों ने भी भाजपा-NDA को वोट दिया, मेरे दलित भाई-बहनों ने भी भाजपा-NDA को वोट दिया, समाज के हर वर्ग ने भाजपा-NDA को वोट दिया। ये कांग्रेस और इंडी-गठबंधन के उस पूरे इकोसिस्टम की सोच पर करारा प्रहार है, जो समाज को बांटने का एजेंडा चला रहे थे।

साथियों,

महाराष्ट्र ने NDA को इसलिए भी प्रचंड जनादेश दिया है, क्योंकि हम विकास और विरासत, दोनों को साथ लेकर चलते हैं। महाराष्ट्र की धरती पर इतनी विभूतियां जन्मी हैं। बीजेपी और मेरे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य पुरुष हैं। धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज हमारी प्रेरणा हैं। हमने हमेशा बाबा साहब आंबेडकर, महात्मा फुले-सावित्री बाई फुले, इनके सामाजिक न्याय के विचार को माना है। यही हमारे आचार में है, यही हमारे व्यवहार में है।

साथियों,

लोगों ने मराठी भाषा के प्रति भी हमारा प्रेम देखा है। कांग्रेस को वर्षों तक मराठी भाषा की सेवा का मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने इसके लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार ने मराठी को Classical Language का दर्जा दिया। मातृ भाषा का सम्मान, संस्कृतियों का सम्मान और इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है, हमारे स्वभाव में है। और मैं तो हमेशा कहता हूं, मातृभाषा का सम्मान मतलब अपनी मां का सम्मान। और इसीलिए मैंने विकसित भारत के निर्माण के लिए लालकिले की प्राचीर से पंच प्राणों की बात की। हमने इसमें विरासत पर गर्व को भी शामिल किया। जब भारत विकास भी और विरासत भी का संकल्प लेता है, तो पूरी दुनिया इसे देखती है। आज विश्व हमारी संस्कृति का सम्मान करता है, क्योंकि हम इसका सम्मान करते हैं। अब अगले पांच साल में महाराष्ट्र विकास भी विरासत भी के इसी मंत्र के साथ तेज गति से आगे बढ़ेगा।

साथियों,

इंडी वाले देश के बदले मिजाज को नहीं समझ पा रहे हैं। ये लोग सच्चाई को स्वीकार करना ही नहीं चाहते। ये लोग आज भी भारत के सामान्य वोटर के विवेक को कम करके आंकते हैं। देश का वोटर, देश का मतदाता अस्थिरता नहीं चाहता। देश का वोटर, नेशन फर्स्ट की भावना के साथ है। जो कुर्सी फर्स्ट का सपना देखते हैं, उन्हें देश का वोटर पसंद नहीं करता।

साथियों,

देश के हर राज्य का वोटर, दूसरे राज्यों की सरकारों का भी आकलन करता है। वो देखता है कि जो एक राज्य में बड़े-बड़े Promise करते हैं, उनकी Performance दूसरे राज्य में कैसी है। महाराष्ट्र की जनता ने भी देखा कि कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में कांग्रेस सरकारें कैसे जनता से विश्वासघात कर रही हैं। ये आपको पंजाब में भी देखने को मिलेगा। जो वादे महाराष्ट्र में किए गए, उनका हाल दूसरे राज्यों में क्या है? इसलिए कांग्रेस के पाखंड को जनता ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने के लिए दूसरे राज्यों के अपने मुख्यमंत्री तक मैदान में उतारे। तब भी इनकी चाल सफल नहीं हो पाई। इनके ना तो झूठे वादे चले और ना ही खतरनाक एजेंडा चला।

साथियों,

आज महाराष्ट्र के जनादेश का एक और संदेश है, पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ एक ही संविधान चलेगा। वो संविधान है, बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान, भारत का संविधान। जो भी सामने या पर्दे के पीछे, देश में दो संविधान की बात करेगा, उसको देश पूरी तरह से नकार देगा। कांग्रेस और उसके साथियों ने जम्मू-कश्मीर में फिर से आर्टिकल-370 की दीवार बनाने का प्रयास किया। वो संविधान का भी अपमान है। महाराष्ट्र ने उनको साफ-साफ बता दिया कि ये नहीं चलेगा। अब दुनिया की कोई भी ताकत, और मैं कांग्रेस वालों को कहता हूं, कान खोलकर सुन लो, उनके साथियों को भी कहता हूं, अब दुनिया की कोई भी ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती।



साथियों,

महाराष्ट्र के इस चुनाव ने इंडी वालों का, ये अघाड़ी वालों का दोमुंहा चेहरा भी देश के सामने खोलकर रख दिया है। हम सब जानते हैं, बाला साहेब ठाकरे का इस देश के लिए, समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है। कांग्रेस ने सत्ता के लालच में उनकी पार्टी के एक धड़े को साथ में तो ले लिया, तस्वीरें भी निकाल दी, लेकिन कांग्रेस, कांग्रेस का कोई नेता बाला साहेब ठाकरे की नीतियों की कभी प्रशंसा नहीं कर सकती। इसलिए मैंने अघाड़ी में कांग्रेस के साथी दलों को चुनौती दी थी, कि वो कांग्रेस से बाला साहेब की नीतियों की तारीफ में कुछ शब्द बुलवाकर दिखाएं। आज तक वो ये नहीं कर पाए हैं। मैंने दूसरी चुनौती वीर सावरकर जी को लेकर दी थी। कांग्रेस के नेतृत्व ने लगातार पूरे देश में वीर सावरकर का अपमान किया है, उन्हें गालियां दीं हैं। महाराष्ट्र में वोट पाने के लिए इन लोगों ने टेंपरेरी वीर सावरकर जी को जरा टेंपरेरी गाली देना उन्होंने बंद किया है। लेकिन वीर सावरकर के तप-त्याग के लिए इनके मुंह से एक बार भी सत्य नहीं निकला। यही इनका दोमुंहापन है। ये दिखाता है कि उनकी बातों में कोई दम नहीं है, उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ वीर सावरकर को बदनाम करना है।

साथियों,

भारत की राजनीति में अब कांग्रेस पार्टी, परजीवी बनकर रह गई है। कांग्रेस पार्टी के लिए अब अपने दम पर सरकार बनाना लगातार मुश्किल हो रहा है। हाल ही के चुनावों में जैसे आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हरियाणा और आज महाराष्ट्र में उनका सूपड़ा साफ हो गया। कांग्रेस की घिसी-पिटी, विभाजनकारी राजनीति फेल हो रही है, लेकिन फिर भी कांग्रेस का अहंकार देखिए, उसका अहंकार सातवें आसमान पर है। सच्चाई ये है कि कांग्रेस अब एक परजीवी पार्टी बन चुकी है। कांग्रेस सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि अपने साथियों की नाव को भी डुबो देती है। आज महाराष्ट्र में भी हमने यही देखा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस और उसके गठबंधन ने महाराष्ट्र की हर 5 में से 4 सीट हार गई। अघाड़ी के हर घटक का स्ट्राइक रेट 20 परसेंट से नीचे है। ये दिखाता है कि कांग्रेस खुद भी डूबती है और दूसरों को भी डुबोती है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ी, उतनी ही बड़ी हार इनके सहयोगियों को भी मिली। वो तो अच्छा है, यूपी जैसे राज्यों में कांग्रेस के सहयोगियों ने उससे जान छुड़ा ली, वर्ना वहां भी कांग्रेस के सहयोगियों को लेने के देने पड़ जाते।

साथियों,

सत्ता-भूख में कांग्रेस के परिवार ने, संविधान की पंथ-निरपेक्षता की भावना को चूर-चूर कर दिया है। हमारे संविधान निर्माताओं ने उस समय 47 में, विभाजन के बीच भी, हिंदू संस्कार और परंपरा को जीते हुए पंथनिरपेक्षता की राह को चुना था। तब देश के महापुरुषों ने संविधान सभा में जो डिबेट्स की थी, उसमें भी इसके बारे में बहुत विस्तार से चर्चा हुई थी। लेकिन कांग्रेस के इस परिवार ने झूठे सेक्यूलरिज्म के नाम पर उस महान परंपरा को तबाह करके रख दिया। कांग्रेस ने तुष्टिकरण का जो बीज बोया, वो संविधान निर्माताओं के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है। और ये विश्वासघात मैं बहुत जिम्मेवारी के साथ बोल रहा हूं। संविधान के साथ इस परिवार का विश्वासघात है। दशकों तक कांग्रेस ने देश में यही खेल खेला। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कानून बनाए, सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक की परवाह नहीं की। इसका एक उदाहरण वक्फ बोर्ड है। दिल्ली के लोग तो चौंक जाएंगे, हालात ये थी कि 2014 में इन लोगों ने सरकार से जाते-जाते, दिल्ली के आसपास की अनेक संपत्तियां वक्फ बोर्ड को सौंप दी थीं। बाबा साहेब आंबेडकर जी ने जो संविधान हमें दिया है न, जिस संविधान की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। संविधान में वक्फ कानून का कोई स्थान ही नहीं है। लेकिन फिर भी कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए वक्फ बोर्ड जैसी व्यवस्था पैदा कर दी। ये इसलिए किया गया ताकि कांग्रेस के परिवार का वोटबैंक बढ़ सके। सच्ची पंथ-निरपेक्षता को कांग्रेस ने एक तरह से मृत्युदंड देने की कोशिश की है।

साथियों,

कांग्रेस के शाही परिवार की सत्ता-भूख इतनी विकृति हो गई है, कि उन्होंने सामाजिक न्याय की भावना को भी चूर-चूर कर दिया है। एक समय था जब के कांग्रेस नेता, इंदिरा जी समेत, खुद जात-पात के खिलाफ बोलते थे। पब्लिकली लोगों को समझाते थे। एडवरटाइजमेंट छापते थे। लेकिन आज यही कांग्रेस और कांग्रेस का ये परिवार खुद की सत्ता-भूख को शांत करने के लिए जातिवाद का जहर फैला रहा है। इन लोगों ने सामाजिक न्याय का गला काट दिया है।

साथियों,

एक परिवार की सत्ता-भूख इतने चरम पर है, कि उन्होंने खुद की पार्टी को ही खा लिया है। देश के अलग-अलग भागों में कई पुराने जमाने के कांग्रेस कार्यकर्ता है, पुरानी पीढ़ी के लोग हैं, जो अपने ज़माने की कांग्रेस को ढूंढ रहे हैं। लेकिन आज की कांग्रेस के विचार से, व्यवहार से, आदत से उनको ये साफ पता चल रहा है, कि ये वो कांग्रेस नहीं है। इसलिए कांग्रेस में, आंतरिक रूप से असंतोष बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। उनकी आरती उतारने वाले भले आज इन खबरों को दबाकर रखे, लेकिन भीतर आग बहुत बड़ी है, असंतोष की ज्वाला भड़क चुकी है। सिर्फ एक परिवार के ही लोगों को कांग्रेस चलाने का हक है। सिर्फ वही परिवार काबिल है दूसरे नाकाबिल हैं। परिवार की इस सोच ने, इस जिद ने कांग्रेस में एक ऐसा माहौल बना दिया कि किसी भी समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए वहां काम करना मुश्किल हो गया है। आप सोचिए, कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता आज सिर्फ और सिर्फ परिवार है। देश की जनता उनकी प्राथमिकता नहीं है। और जिस पार्टी की प्राथमिकता जनता ना हो, वो लोकतंत्र के लिए बहुत ही नुकसानदायी होती है।

साथियों,

कांग्रेस का परिवार, सत्ता के बिना जी ही नहीं सकता। चुनाव जीतने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। दक्षिण में जाकर उत्तर को गाली देना, उत्तर में जाकर दक्षिण को गाली देना, विदेश में जाकर देश को गाली देना। और अहंकार इतना कि ना किसी का मान, ना किसी की मर्यादा और खुलेआम झूठ बोलते रहना, हर दिन एक नया झूठ बोलते रहना, यही कांग्रेस और उसके परिवार की सच्चाई बन गई है। आज कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद, भारत के सामने एक नई चुनौती बनकर खड़ा हो गया है। इन अर्बन नक्सलियों का रिमोट कंट्रोल, देश के बाहर है। और इसलिए सभी को इस अर्बन नक्सलवाद से बहुत सावधान रहना है। आज देश के युवाओं को, हर प्रोफेशनल को कांग्रेस की हकीकत को समझना बहुत ज़रूरी है।

साथियों,

जब मैं पिछली बार भाजपा मुख्यालय आया था, तो मैंने हरियाणा से मिले आशीर्वाद पर आपसे बात की थी। तब हमें गुरूग्राम जैसे शहरी क्षेत्र के लोगों ने भी अपना आशीर्वाद दिया था। अब आज मुंबई ने, पुणे ने, नागपुर ने, महाराष्ट्र के ऐसे बड़े शहरों ने अपनी स्पष्ट राय रखी है। शहरी क्षेत्रों के गरीब हों, शहरी क्षेत्रों के मिडिल क्लास हो, हर किसी ने भाजपा का समर्थन किया है और एक स्पष्ट संदेश दिया है। यह संदेश है आधुनिक भारत का, विश्वस्तरीय शहरों का, हमारे महानगरों ने विकास को चुना है, आधुनिक Infrastructure को चुना है। और सबसे बड़ी बात, उन्होंने विकास में रोडे अटकाने वाली राजनीति को नकार दिया है। आज बीजेपी हमारे शहरों में ग्लोबल स्टैंडर्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। चाहे मेट्रो नेटवर्क का विस्तार हो, आधुनिक इलेक्ट्रिक बसे हों, कोस्टल रोड और समृद्धि महामार्ग जैसे शानदार प्रोजेक्ट्स हों, एयरपोर्ट्स का आधुनिकीकरण हो, शहरों को स्वच्छ बनाने की मुहिम हो, इन सभी पर बीजेपी का बहुत ज्यादा जोर है। आज का शहरी भारत ईज़ ऑफ़ लिविंग चाहता है। और इन सब के लिये उसका भरोसा बीजेपी पर है, एनडीए पर है।

साथियों,

आज बीजेपी देश के युवाओं को नए-नए सेक्टर्स में अवसर देने का प्रयास कर रही है। हमारी नई पीढ़ी इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए माहौल चाहती है। बीजेपी इसे ध्यान में रखकर नीतियां बना रही है, निर्णय ले रही है। हमारा मानना है कि भारत के शहर विकास के इंजन हैं। शहरी विकास से गांवों को भी ताकत मिलती है। आधुनिक शहर नए अवसर पैदा करते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हमारे शहर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों की श्रेणी में आएं और बीजेपी, एनडीए सरकारें, इसी लक्ष्य के साथ काम कर रही हैं।


साथियों,

मैंने लाल किले से कहा था कि मैं एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाना चाहता हूं, जिनके परिवार का राजनीति से कोई संबंध नहीं। आज NDA के अनेक ऐसे उम्मीदवारों को मतदाताओं ने समर्थन दिया है। मैं इसे बहुत शुभ संकेत मानता हूं। चुनाव आएंगे- जाएंगे, लोकतंत्र में जय-पराजय भी चलती रहेगी। लेकिन भाजपा का, NDA का ध्येय सिर्फ चुनाव जीतने तक सीमित नहीं है, हमारा ध्येय सिर्फ सरकारें बनाने तक सीमित नहीं है। हम देश बनाने के लिए निकले हैं। हम भारत को विकसित बनाने के लिए निकले हैं। भारत का हर नागरिक, NDA का हर कार्यकर्ता, भाजपा का हर कार्यकर्ता दिन-रात इसमें जुटा है। हमारी जीत का उत्साह, हमारे इस संकल्प को और मजबूत करता है। हमारे जो प्रतिनिधि चुनकर आए हैं, वो इसी संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें देश के हर परिवार का जीवन आसान बनाना है। हमें सेवक बनकर, और ये मेरे जीवन का मंत्र है। देश के हर नागरिक की सेवा करनी है। हमें उन सपनों को पूरा करना है, जो देश की आजादी के मतवालों ने, भारत के लिए देखे थे। हमें मिलकर विकसित भारत का सपना साकार करना है। सिर्फ 10 साल में हमने भारत को दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी इकॉनॉमी से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनॉमी बना दिया है। किसी को भी लगता, अरे मोदी जी 10 से पांच पर पहुंच गया, अब तो बैठो आराम से। आराम से बैठने के लिए मैं पैदा नहीं हुआ। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा। हम मिलकर आगे बढ़ेंगे, एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे तो हर लक्ष्य पाकर रहेंगे। इसी भाव के साथ, एक हैं तो...एक हैं तो...एक हैं तो...। मैं एक बार फिर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, देशवासियों को बधाई देता हूं, महाराष्ट्र के लोगों को विशेष बधाई देता हूं।

मेरे साथ बोलिए,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय!

वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम ।

बहुत-बहुत धन्यवाद।