PM Modi addressed Vesak Global Celebration on Buddha Purnima via video conferencing. He said in the testing times of COVID-19, every nation has to come together to fight it. He said Buddha is an example that strong will-power can bring a change in society. Referring to the COVID warriors, the PM hailed their crucial role in curing people and maintaining the law and order.
आप सभी को और विश्वभर में फैले भगवान बुद्ध के अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की,
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
वेसाक उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं: PM @narendramodi
भगवान बुद्ध का वचन है-
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
मनो पुब्बं-गमा धम्मा,
मनोसेट्ठा मनोमया,
यानि,
धम्म मन से ही होता है,
मन ही प्रधान है,
सारी प्रवृत्तियों का अगुवा है: PM @narendramodi
आपके बीच आना बहुत खुशी की बात होती,
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
लेकिन अभी हालात ऐसे
नहीं हैं ।
इसलिए,
दूर से ही,
टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपने मुझे अपनी बात रखने का अवसर दिया,
इसका मुझे संतोष है: PM @narendramodi
लुम्बिनी,
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
बोधगया,
सारनाथ और कुशीनगर के अलावा श्रीलंका के श्री अनुराधापुर स्तूप और वास्कडुवा मंदिर में हो रहे समारोहों का इस तरह एकीकरण,
बहुत ही सुंदर है।
हर जगह हो रहे पूजा कार्यक्रमों का ऑनलाइन प्रसारण होना अपने आप में
अद्भुत अनुभव है: PM @narendramodi
आपने इस समारोह को कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबला कर रहे पूरी दुनिया के हेल्थ वर्कर्स और दूसरे सेवा-कर्मियों के लिए
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
प्रार्थना सप्ताह
के रुप में मनाने का संकल्प लिया है।
करुणा से भरी आपकी इस पहल के लिए मैं आपकी सराहना करता हूं: PM @narendramodi
प्रत्येक जीवन की मुश्किल को दूर करने के संदेश और संकल्प ने भारत की सभ्यता को,
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
संस्कृति को हमेशा दिशा दिखाई है।
भगवान बुद्ध ने भारत की इस संस्कृति को और समृद्ध किया है।
वो अपना दीपक स्वयं बनें और अपनी जीवन यात्रा से,
दूसरों के जीवन को भी प्रकाशित कर दिया: PM @narendramodi
बुद्ध किसी एक परिस्थिति तक सीमित नहीं हैं,
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
किसी एक प्रसंग तक सीमित नहीं हैं।
सिद्धार्थ के जन्म,
सिद्धार्थ के गौतम होने से पहले और
उसके बाद,
इतनी शताब्दियों में समय का चक्र अनेक स्थितियों,
परिस्थितियों को समेटते हुए निरंतर चल रहा है: PM @narendramodi
समय बदला,
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
स्थिति बदली,
समाज की व्यवस्थाएं बदलीं,
लेकिन भगवान बुद्ध का संदेश हमारे जीवन में निरंतर प्रवाहमान रहा है।
ये सिर्फ इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि,
बुद्ध सिर्फ एक नाम नहीं है
बल्कि एक पवित्र विचार भी है: PM @narendramodi
बुद्ध,
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
त्याग और तपस्या की सीमा है।
बुद्ध,
सेवा और समर्पण का पर्याय है।
बुद्ध,
मज़बूत
इच्छाशक्ति से सामाजिक परिवर्तन की पराकाष्ठा है: PM @narendramodi
ऐसे समय में जब दुनिया में
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
उथल-पुथल है,
कई बार
दुःख-
निराशा-
हताशा का भाव बहुत ज्यादा दिखता है,
तब भगवान बुद्ध की सीख और भी प्रासंगिक हो जाती : PM @narendramodi
वो कहते थे कि मानव को निरंतर ये प्रयास करना चाहिए कि वो कठिन स्थितियों पर विजय प्राप्त करे,
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
उनसे बाहर निकले।
थक कर रुक जाना,
कोई विकल्प नहीं होता।
आज हम सब भी एक कठिन परिस्थिति से निकलने के लिए, निरंतर जुटे हुए हैं,
साथ मिलकर काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
भगवान बुद्ध के बताए 4 सत्य यानि
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
दया,
करुणा,
सुख-दुख के प्रति समभाव और
जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकारना,
ये सत्य निरंतर भारत भूमि की प्रेरणा बने हुए हैं: PM @narendramodi
आज आप भी देख रहे हैं कि भारत निस्वार्थ भाव से,
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
बिना किसी भेद के,
अपने यहां भी और पूरे विश्व में, कहीं भी संकट में घिरे व्यक्ति के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है: PM @narendramodi
भारत आज प्रत्येक भारतवासी का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास तो कर ही रहा है,
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
अपने वैश्विक दायित्वों का भी उतनी ही गंभीरता से पालन कर रहा है: PM @narendramodi
बुद्ध भारत के बोध और भारत के आत्मबोध,
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
दोनों का प्रतीक हैं।
इसी आत्मबोध के साथ,
भारत निरंतर पूरी मानवता के लिए,
पूरे विश्व के हित में काम कर रहा है और करता रहेगा।
भारत की प्रगति,
हमेशा,
विश्व की प्रगति में सहायक होगी: PM @narendramodi
सुप्प बुद्धं पबुज्झन्ति,
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
सदा गोतम सावका
यानि जो
दिन-रात,
हर समय मानवता की सेवा में जुटे रहते हैं,
वही बुद्ध के सच्चे अनुयायी हैं: PM @narendramodi
इस मुश्किल परिस्थिति में
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
आप अपना,
अपने परिवार का,
जिस भी देश में आप हैं,
वहां का ध्यान रखें,
अपनी रक्षा करें और
यथा-संभव दूसरों की भी मदद करें: PM @narendramodi