Prime Minister Narendra Modi addressed a huge rally in Visakhapatnam, Andhra Pradesh this evening.
विशाखापट्नम, देश और आंध्रप्रदेश के हज़ारों युवाओं के सपनों का शहर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
यहां के लोगों के लिए उज्जवल भविष्य का निर्माण करना, उनकी आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने का निरंतर प्रयास करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है: PM @narendramodi
सरकार ने साउथ कोस्ट रेलवे ज़ोन बनाने का फैसला लिया है, जिसका हेडक्वार्टर यहीं विशाखापट्नम में होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
सरकार का ये फैसला आंध्र प्रदेश रि-ऑर्गेनाइजेशन एक्ट के तहत यहां के विकास को गति देने की तरफ एक और बड़ा कदम है: PM @narendramodi
इससे विशाखापट्नम समेत ईस्ट कोस्ट रेलवे पर स्थित कई अहम क्षेत्रों तक बेहतर रेल कनेक्टिविटी का लाभ मिल पाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
इससे आप लोगों की सुविधा तो बढ़ेगी ही, यहां की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा,
और रोज़गार के नए अवसर भी बनेंगे: PM @narendramodi
ये फैसला केंद्र की NDA सरकार के आंध्र प्रदेश के विकास के प्रति कमिटमेंट को दिखाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
ये उन दावों की भी पोल खोलता है, जो अपने राजनीतिक वजूद को बचाने के लिए, अपने भ्रष्ट आचरण को छुपाने के लिए, दिन रात आपसे झूठ बोल रहे हैं: PM @narendramodi
ये वही हैं जो आंध्र के बेटे-बेटियों को आगे बढ़ाने के बजाय अपने बेटे-बेटियों को स्थापित करने में जुटे हुए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
हम इसलिए बड़े काम और बड़े फैसले पूरी प्रमाणिकता के साथ, तेज़ी से ले पाते हैं क्योंकि हम पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा के साथ आपकी सेवा करना चाहते हैं, आपके जीवन को आसान बनाना चाहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
हमारे ऊपर कोई बैगेज नहीं है, ये डर नहीं है कि कोई फाइल खुल जाएगी: PM @narendramodi
डरता वही है जिसने पाप किया हो, जिसने गलत मंशा से काम किया हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
यही डर हमारे विरोधियों को खाए जा रहा है, जिसमें बड़े-बड़े दिग्गज औऱ अपना खुद का राजवंश स्थापित करने की कोशिश में लगे लोग भी शामिल हैं: PM @narendramodi
हर कुछ समय पर यू-टर्न लेने वाले यहां के नेता ने पूरी ईमानदारी के साथ आपको दिया वचन निभाया होता तो आज उनको मोदी पर अपनी नाकामी का ठीकरा फोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ती: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
सोचिए, आज वो ऐसे लोगों के सामने गुहार लगाते नजर आते हैं जिन्होंने तेलुगु अस्मिता को रौंदने में कोई कसर नहीं छोड़ी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
आंध्र प्रदेश के लिए वो क्या करेंगे, देश के लिए उनके पास क्या एजेंडा है, ये बताने के बजाय वो मोदी को हटाने का ही शोर मचा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
मोदी को वो इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि गरीब की, मध्यम वर्ग की, किसान की, दलित की, वंचित की, शोषित के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है: PM
मोदी को वो इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि बिचौलियों, दलालों, भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
मोदी को वो इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि आज देश हित में कड़े और बड़े फैसले लिए जा रहे हैं: PM @narendramodi
मोदी को वो इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि नए हिंदुस्तान की रीति और नीति, दोनों बदल रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
देश को, आप सभी को इन लोगों का एजेंडा समझ आ गया है, महा-मिलावट का ये खेल समझ आ गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
ये लोग मिलकर देश को एक मजबूर सरकार देने की कोशिश कर रहे हैं: PM @narendramodi
लेकिन मजबूर सरकार का उनका ये प्रयास कभी कामयाब नहीं हो सकता क्योंकि देश आज मजबूत सरकार के काम को अनुभव कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
एक ऐसी मजबूत सरकार, जिसके लिए देश का हित सबसे ऊपर होता है।
इसी मजबूत सरकार की वजह से हमारा विरोधी देश ऐसा बर्ताव कर रहा है जिसकी पहले कल्पना भी मुश्किल थी: PM
ये भी देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया पाकिस्तान से जवाब मांग रही है, तब हिंदुस्तान के कुछ लोग ऐसे बयान दे रहे हैं जो देश के सुरक्षाबलों का मनोबल कमजोर करते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
ऐसे लोगों को आत्मचिंतन करना चाहिए, कि वो ऐसा क्या बोल रहे हैं, जिसके कारण पाकिस्तान की पार्लियामेंट में उनकी तारीफ की जा रही है, उनका नाम लेकर भारत पर निशाना साधा जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
मैं इनसे पूछना चाहता हूं, कमजोर सरकार चाहते-चाहते, वो भारत को ही कमजोर करने में क्यों जुट गए हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
क्यों वो ऐसी सियासत कर रहे हैं जिसका फायदा पाकिस्तान उठा रहा है, देश के विरोधी उठा रहे हैं?
आखिर ऐसा क्यों है कि मोदी विरोध में ये लोग देश का भी विरोध करने लगे हैं: PM
जब देश में मजबूत सरकार होती है, तो जय जवान भी होता है और जय किसान भी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
ये मज़बूत सरकार का ही परिणाम है कि किसानों के लिए सीधी मदद की एक ऐतिहासिक योजना बनाई गई है: PM @narendramodi
पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से हर 4 महीने बाद देश के 12 करोड़ किसानों को 2 हज़ार रुपए की सीधी मदद बैंक खाते में मिलनी शुरु हो चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
इसमें आंध्र प्रदेश के भी लगभग 78 लाख ऐसे किसान परिवारों को लाभ मिलना तय हुआ है जिनके पास 5 एकड़ से कम ज़मीन है: PM @narendramodi
हमारे देश में साढ़े सात हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबा समुद्र तट है। ये बहुत बड़ी क्षमता है जिसका बीते दशकों में पूरा इस्तेमाल नहीं हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
इस शक्ति का उपयोग करने के लिए भाजपा सरकार Ports for Prosperity के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही हैं। सागरमाला प्रोजेक्ट इसी विजन की एक झलक है: PM
ब्लू रिवॉल्यूशन योजना के तहत केंद्र सरकार मछुआरे भाई-बहनों के ट्रॉलर को डीप सी फिशिंग बोट में अपग्रेड करने का अभियान भी चला रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
इस काम के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जा रही है: PM @narendramodi
इस अपग्रेडेशन की वजह से अब गहरे समुद्र के बीच में जाकर मछली पकड़ना संभव हुआ है और मछुवारों की आय भी बढ़ रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
डीप सी फिशिंग को प्रोफ़ेशनल ढंग से करने के लिए केंद्र सरकार मछुवारे भाइयों की ट्रेनिंग भी करा रही है: PM @narendramodi
मछुआरे भाइयों-बहनों को इसरो की मदद से बना नाविक डिवाइस देने का काम भी तेजी से चल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
नाविक डिवाइस ना सिर्फ़ मछुआरों को फ़िशिंग ज़ोन के बारे में बताता है बल्कि उन्हें चक्रवात सुनामी की वार्निंग भी देता है: PM @narendramodi
हमारे मध्यम वर्ग के लिए भी ऐतिहासिक ऐलान इस बार के बजट में किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
देश के इतिहास में पहली बार 5 लाख रुपए तक की टैक्सेबल इनकम पर टैक्स को जीरो कर दिया गया है: PM @narendramodi
ये उन ईमानदार टैक्स पेयर्स के प्रति आभार है जिनके कारण गरीबों को अपना घर मिल रहा है, आयुष्मान भारत के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मिल रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
मध्यम वर्ग का एक बड़ा सपना होता है कि वो अपना एक घर खरीद सकें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
हमने इसमें भी उनकी मदद की है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यम वर्ग को 5 से 6 लाख रुपए तक की बचत होम लोन में हो रही है: PM @narendramodi
हाल में एक और बहुत बड़ा फैसला हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 1, 2019
अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी पर GST रेट घटाकर 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत किया गया है।
वहीं जो अफॉर्डेबल हाउस मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बनाए जाते हैं, उनपर GST 8 प्रतिशत से घटाकर सिर्फ 1 प्रतिशत कर दिया गया है: PM