Speaking in a public rally at Silchar, Assam, Prime Minister Shri Narendra Modi thanked the citizens of Assam for supporting in Panchayat elections. He said, “In the Panchayat elections that have taken place just a few days ago, you have also extended a lot of support to the Bharatiya Janata Party and our allies.”
On NRC front, Shri Modi said, “I am here to assure everyone that no Indian will be left out of the National Register of Citizenship, and I would like to congratulate Sarbananda Sonowal’s government, which despite all challenges is working towards implementing the NRC drive. Our government is taking every step possible to make sure that common man doesn't get much hassled, and that everyone's issues are heard.”
Exuding confidence in Citizen Amendment Bill, he remarked, “Our government is progressing constantly towards accomplishing Citizen Amendment Bill, which is deeply tied to our emotions & lives. It will make sure that no son or daughter of India gets harassed. If they are met with any misfortune, then instead of questioning them on their blood relations or the color of their passport, the bill will take care of every relevant issue and protect their individuality. I am very positive about the bill getting passed and that it shall shield every devotee of Mother India.”
Talking about the center’s contribution to the North-east, Shri Modi said that the Clause Six of Assam Accord that have been pending for over 30-35 years has finally been put to process by the central government. This would further secure, preserve and empower the social, cultural, lingual and heritage of Assam.
“We are constantly working to improve the ease of living of people of Assam & North-East. It is with this mindset that we are constructing a new bridge over the River Brahmaputra, so that even the remotest regions can be connected to urban areas & benefit from its resources,” he added furthermore.
Addressing a well-attended public rally in Sailchar, he said that we would never compromise with the country's sovereignty, security, resources and cultural heritage for votes, no one should doubt it.
Attacking the Congress Party, Shri Modi said that the Congress government had made brokers a part of every deal, every business had a middleman in the system but today the system of honesty has been raised, Intermediaries have been removed from the system.
Whether it’s highway or railway, whether it’s airway or waterway or I-way, connectivity is being strengthened at every level, said the PM while speaking at a public rally.
“Our Vision is of Act-East and Act-Fast on East. From here, new business avenues will open to East and South Asia, our business will get strengthen, this will open new ways of public relations, we are working fast in this direction”, he said.
अभी कुछ दिन पहले जो पंचायत चुनाव हुए हैं, उसमें भी आपने भारतीय जनता पार्टी और हमारे सहयोगियों को भरपूर समर्थन दिया है: PM @narendramodi in Assam's Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
बराक-वैली के साथ-साथ असम के कोने-कोने से जो संदेश जाएगा वो पूरे देश के भविष्य को आलौकिक करेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
यहां से एक स्पष्ट संदेश जाएगा कि भारत के लिए अपने नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि
सर्वोपरि है: PM @narendramodi in Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
मैं यहां आप सभी को ये भरोसा दिलाने आया हूं कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन-शिप से कोई भी भारतीय नागरिक नहीं छूटेगा: PM @narendramodi in Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
मैं @sarbanandsonwal जी की सरकार को बधाई देता हूं कि वो तमाम चुनौतियों के बावजूद इस बड़े काम को अंजाम तक पहुंचाने में जुटी हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
सामान्य नागरिकों को कम से कम परेशानी हो, सबकी सुनवाई हो, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं: PM @narendramodi in Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
हमारी सरकार सिटिजन अमेंडमेंट बिल पर भी आगे बढ़ रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
ये बिल भावनाओं से जुड़ा हुआ है, लोगों की जिंदगियों से जुड़ा हुआ है: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
हमारी सरकार सिटिजन अमेंडमेंट बिल पर भी आगे बढ़ रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
ये बिल भावनाओं से जुड़ा हुआ है, लोगों की जिंदगियों से जुड़ा हुआ है: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
पूरे विश्व में यदि कहीं भी, मां भारती में आस्था रखने वाले किसी बेटे-बेटी को प्रताड़ित किया जाएगा, तो वो कहां जाएगा? क्या उसके पासपोर्ट का रंग ही देखा जाएगा? क्या रक्त का कोई रिश्ता नहीं होता है: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
सिटिजन अमेंडमेंट बिल, कोई उपकार नहीं है। ये अतीत में जो अन्याय हुआ है, उसका प्रायश्चित्त है। जो मां भारती में श्रद्धा रखते हैं, उन पर ये बड़ा दायित्व है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
मुझे उम्मीद है कि ये बिल जल्द संसद से पास होगा और भारत मां में आस्था रखने वालों के सभी हितों की रक्षा करेगा: PM @narendramodi
वोट के लिए देश की संप्रभुता, सुरक्षा, संसाधनों और सांस्कृतिक विरासत से समझौता हम नहीं होने देंगे, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
असम सिर्फ एक भू-भाग नहीं है बल्कि आपार संसाधनों से भरा और समृद्ध संस्कृति का जीवंत समाज है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
यहां की परंपरा, भाषा-खानपान, यहां के संसाधन, यानि असमिया हकों को पूरी तरह संरक्षित रखते हुए, सबका साथ, सबका विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
असम अकॉर्ड के Clause Six, जो 30-35 साल से लटका हुआ था, उसको लागू करने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
इससे असम की सामाजिक, सांस्कृतिक, भाषा और विरासत को सुरक्षा, संरक्षण और सशक्त करने का मार्ग मजबूत होगा: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
एक सोच वो है जो अपने परिवार के भविष्य के लिए विरासत छोड़ती है, धन छोड़ती है, संसाधन छोड़ती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
हमारे संस्कार वैसे नहीं हैं। हमारे लिए सत्ता से ऊपर देश है: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
हम देश के बेहतर वर्तमान और शानदार भविष्य के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की विरासत तैयार करना चाहते हैं। हमारा प्रयास है कि देश के लोगों का जीवन आसान हो, बिजनेस-कारोबार करना सरल हो, कोई भी क्षेत्र हो या व्यक्ति सबका संतुलित विकास हो, बेहतर रोज़गार का निर्माण हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
असम और नॉर्थ-ईस्ट के जीवन को आसान करने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
इसी सोच के साथ ब्रह्मपुत्र पर नए पुलों का निर्माण करने का काम सरकार कर रही है।
दूर-दराज के क्षेत्रों को शहरों की बेहतर सुविधाओं से जोड़ा जाए, इसके लिए कोशिश की जा रही है: PM @narendramodi
हाईवे हो, रेलवे हो, एयरवे हो, वॉटरवे हो या फिर आईवे, हर स्तर पर कनेक्टिविटी को मज़बूत किया जा रहा है: PM @narendramodi in Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
हमारा विजन एक्ट-ईस्ट और एक्ट-फास्ट ऑन ईस्ट का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
यहां से पूर्वी और दक्षिण एशिया तक हमारे व्यापार और कारोबार को शक्ति मिले, जन-संपर्क के नए रास्ते खुलें, इस दिशा में हम तेजी के साथ काम कर रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
आज जनहित के ये जो भी काम हो पा रहे हैं, वो तभी संभव हो पा रहे हैं, जब सरकारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाई गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
ईमानदारी की व्यवस्था खड़ी की जा रही है।
बिचौलियों को व्यवस्था से हटाया जा रहा है: PM @narendramodi in Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
कांग्रेस की सरकार ने दलालों को हर सौदे, हर कारोबार, यानि व्यवस्था का हिस्सा बना दिया था: PM @narendramodi in Assam's Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
असम का हर युवा, देश का युवा, एक भ्रष्टाचार मुक्त नया भारत चाहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
VIP कल्चर से मुक्त एक पारदर्शी व्यवस्था चाहता है।
हर व्यक्ति की सरकार तक पहुंच हो, ऐसी व्यवस्था के निर्माण के लिए हम पूरी तरह से संकल्प-बद्ध हैं: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP