Prime Minister Narendra Modi addressed his third rally for the day in the city of Secunderabad, Telangana.
Expressing his deep gratitude and admiration for the people of Telangana for historically standing up against all forms of oppression, PM Modi said, “The land of Telangana and its people are known for their bravery. In the 2014 Lok Sabha elections, the people of Telangana supported the NDA whole-heartedly, which emboldened me to take bold decisions in the long-term benefit of the country.”
Enlisting the key achievements of his government since 2014, Prime Minister Modi said, “We are going forward with a vision of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’ and are making all efforts to ensure equitable development for all. From sanitation to space, from education to electricity and from housing to healthcare, we have taken significant decisions which will go a long way in improving the lives of all our people, the poor, farmers, youth and the middle class.”
Taking on the Congress and its allies, Prime Minister Modi said that the incumbent government in Telangana was busy filling up its coffers at the cost of neglecting the welfare of ordinary people. In this regard, he described the state of neglect and lack of progress prominently seen in Hyderabad on parameters such as connectivity, transportation, healthcare and sanitation. He attributed this to the opportunist alliance of the state government and said the upcoming General elections will decide if India wanted a strong, decisive government that can take terrorists heads on or if it wants a weak government ruled by parties like the Congress, who believe only in ‘dialogue’ even if it does not bear any fruits.”
Concluding his address to the huge crowd of supporters, PM Modi said that Telangana being a new state had huge prospects for development and thus asked his supporters to vote for the BJP in the upcoming elections as only a stable, transparent and strong BJP-led NDA government can put the interests of the people of Telangana before the interests of a family/dynasty without indulging in vote-bank politics.
तेलंगाना की इस महान धरती को मैं प्रणाम करता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
ये धरती अत्याचारियों के खिलाफ संघर्ष की गवाह रही है।
हैदराबाद और तेलंगाना ने एक-भारत श्रेष्ठ भारत के सरदार पटेल के प्रयासों को मज़बूती देने का काम किया है: PM @narendramodi
बीते 5 सालों में नामुमकिन अगर मुमकिन हो पाया है, तो इसके पीछे आप सभी सिकंदराबाद-हैदराबाद के, तेलंगाना के साथी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
आप अगर मेरे साथ मजबूती से खड़े ना रहते तो, राष्ट्रहित में बड़े और कड़े फैसले लेना संभव ना हो पाता: PM @narendramodi
सिकंदराबाद-हैदराबाद की इस धरती से मैं मिडिल क्लास के उन सभी साथियों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे निरंतर आगे बढ़ने के लिए हौसला दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
ये मेरा दायित्व है कि आपके हितों को ध्यान में रखते हुए आपके सपनों को पूरा करने की दिशा में सार्थक कदम उठाऊं: PM @narendramodi
मिडिल क्लास के लिए पढ़ाई, कमाई, दवाई और महंगाई, हर मोर्च पर सरकार ने राहत देने का प्रयास किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
एजुकेशन लोन हो या फिर होम लोन, EMI कम हो गई हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले होम लोन से तो मध्यम वर्ग के परिवार को 5-6 लाख तक की बचत हो रही है: PM @narendramodi
महंगाई को काबू में रखने में हमारी सरकार सफल रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
वरना 5 वर्ष पहले जिस गति से महंगाई बढ़ रही थी, उससे तो सामान्य परिवार का रसोई का बजट आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा था।
बिजली का बिल हो, मोबाइल फोन का बिल हो, स्वास्थ्य से जुड़ा बिल हो, वो पहले की अपेक्षा कम हुआ है: PM @narendramodi
हैदराबाद तो युवा सपनों और आकांक्षाओं को विस्तार देने वाला शहर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
ये भारत के युवा साथियों की प्रेरणा का ही परिणाम है कि 5 वर्ष में हमारा देश दुनिया के टॉप स्टार्टअप इकोसिस्टम में गिना जा रहा है: PM @narendramodi
बीते 3-4 वर्ष में ही 15 हज़ार से अधिक Startups Recognize किए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
इनमें लाखों युवा साथी आज काम कर रहे हैं।
इस इकोसिस्टम को और मजबूत करने के लिए NDA की सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है: PM @narendramodi
उद्यम को, enterprise spirit को बढ़ावा देने के लिए, मुद्रा योजना के माध्यम से एक बहुत बड़ा अभियान चलाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
मुद्रा योजना के माध्यम से 15 करोड़ से अधिक गारंटी फ्री लोन युवा साथियों को कारोबार के लिए दिए जा चुके हैं, जिसमें से करीब 20 लाख यहीं तेलंगाना के युवाओं ने लिए हैं: PM
नया भारत जॉब सीकर से भी आगे जॉब क्रिएटर बने यही हमारा विजन है और उसी के लिए हम पूरी ईमानदारी के साथ काम भी कर रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/SazzlL3oAc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
सिकंदराबाद में, हैदराबाद में, उद्योगों के लिए और बेहतर माहौल बने इसके लिए नेक्स्ट जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
रेलवे और नेशनल हाईवे से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स पूरे हो चुके हैं और हज़ारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है: PM @narendramodi
हमारा प्रयास है कि हैदराबाद की मेट्रो का विस्तार दिल्ली मेट्रो की तरह हो, तेज़ गति से हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
लेकिन समस्या क्या है, ये आप सभी भलि-भांति जानते हैं।
यहां जो सरकार चला रहे हैं, उनका ध्यान आपके विकास पर नहीं, अपने वंश और वोटबैंक के विकास पर है: PM @narendramodi
बीते 5 वर्षों में मुसी नदी के एक तरफ तो विकास दिखता है लेकिन दूसरी तरफ हैदराबाद की स्थिति जस की तस है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
वहां ना गलियां सुधरती हैं और ना ही नालियां: PM @narendramodi
केंद्र सरकार हैदराबाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को, यहां की मेट्रो को ओल्ड हैदराबाद में भी गति देना चाहती है लेकिन वहां मजलिस नाम का एक बहुत बड़ा स्पीड-ब्रेकर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
उनको विकास की भाषा समझ नहीं आती, दिन-रात, सोते जागते सिर्फ मोदी याद रहता है, चौकीदार ही याद आता रहता है: PM @narendramodi
तेलंगाना और देश के विकास के लिए, बेटियों और बहनों की इनकी अत्याचारी सोच से मुक्ति के लिए मोदी जो भी कदम उठाता है, इनको चुभता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
आप सभी ने देखा है कि तीन तलाक जैसी अत्याचारी परंपरा के खिलाफ जब संसद में कानून आया तो, मोदी को क्या-क्या नहीं कहा: PM @narendramodi
मैं तीन तलाक से पीड़ित, तीन तलाक से डरी हुई हर बहन-बेटी से आग्रह करता हूं कि हमें सहयोग करें, हमारी शक्ति बढ़ाएं, आपकी सुरक्षा की गारंटी हम लेते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
जब ऐसे लोगों का साथ हो, तो TRS की कार का बेकार होना स्वभाविक है: PM @narendramodi
कार पर भले ही केसीआर सवार हों लेकिन स्टेयरिंग मजलिस के हाथ में है: PM @narendramodi in Secunderabad, Telangana https://t.co/SazzlL3oAc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
11 अप्रैल को सिर्फ किसी पार्टी या पक्ष की जीत का फैसला नहीं होना है, ये सिर्फ सांसद का चुनाव नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
बल्कि इस बात का फैसला होगा कि नए भारत की नीति और रीति आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की रहेगी या फिर दुबक कर निंदा करने की: PM @narendramodi
फैसला इस बात का होना है कि हिन्दुस्तान के हीरो का मान होगा या पाकिस्तान के पक्षकारों का।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
फैसला इस बात का होगा कि देश में पहले जैसे बम धमाके होते थे, वैसा ही दौर लौट आए या फिर बीते 5 वर्ष जैसा माहौल बना है, उस रास्ते पर देश चले: PM @narendramodi
अभी मीडिया में ये देख रहा था कि कांग्रेस के एक बड़े सहयोगी दल, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ये बयान दिया है कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
मैं कांग्रेस और उसके हर साथी से ये जानना चाहता हूं कि वो इस का जवाब दें कि क्या कारण है उनका साथी ऐसी बात बोलने की हिम्मत कर रहा है: PM
देश को बांटने की इसी मानसिकता ने भारत का बहुत बड़ा नुकसान किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
मत भूलिए, दो-तीन दिन पहले ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक औऱ नेता ने आतंक के सरपरस्तों के लिए, पाकिस्तान के लिए, जिंदाबाद के नारे लगाए थे: PM @narendramodi
इस बयान के बाद कांग्रेस के सारे बड़े नेता चुप्पी साधकर बैठ गए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
कांग्रेस की यही मानसिकता है, जो देश विरोधी ताकतों को मजबूत करती है: PM @narendramodi
इसी मानसिकता की वजह से ये लोग एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, इसी मानसिकता की वजह से ये लोग सर्जिकल-स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, सेना के पराक्रम का अपमान करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
यही मानसिकता है जो इन्हें डोकलाम विवाद के समय चीनी राजदूत से मिलाने ले जाती है: PM @narendramodi
इसी मानसिकता की वजह से ये सेना को गाली देते हैं, सेना को कठघरे में खड़ा करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
इन लोगों को मैं कहना चाहता हूं- कान खोलकर सुन लीजिए।
जब तक मोदी है आपकी साजिशों को कामयाब नहीं होने देगा: PM @narendramodi https://t.co/SazzlL3oAc
मोदी, देश के दुश्मनों और देश के लोगों के बीच दीवार बनकर खड़ा रहेगा: PM @narendramodi https://t.co/SazzlL3oAc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
जम्मू हो कश्मीर हो लद्दाख हो, वहां के नागरिकों के लिए हम अपनी जान तक देने को तैयार हैं लेकिन इन ठेकेदारों को सहने के लिए तैयार नहीं हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
इनको मजबूर सरकार बनानी है, हमें मजबूत देश बनाने के लिए मजबूत सरकार बनानी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
आपका वोट मजबूत देश के लिए है, आपका वोट मजबूत सरकार के लिए है, आपका वोट मोदी के लिए है: PM @narendramodi https://t.co/SazzlL3oAc