Prime Minister Narendra Modi addressed a public meeting in Rajahmundry in the southern state of Andhra Pradesh today.
Prime Minister Modi began his address by applauding the honest taxpayers of Andhra Pradesh who contributed in ensuring access to crucial social security schemes to the farmers of the state and also accelerated the development and completion of major infrastructural projects in Andhra. He added, “The NDA government at the Centre is working tirelessly to ensure rapid development of Andhra Pradesh through highway, railway and airway projects that will strengthen the local economy.”
Taking on the Congress and its allies, including the state incumbent TDP for not doing enough for the people of Andhra Pradesh, PM Modi said, “Polavaram Project stands as a shining example of the way these ‘Maha-milawati’ people work. This project has been lying incomplete for the last four decades. But the NDA understands the significance of this project for the local economy and its people and that is why we declared this project as a Project of National Importance in our first Cabinet meeting since taking over. The TDP government here has received about 7,000 crores from the Centre for this project. However, the state government led by U-turn babu (CM Chandrababu Naidu) have been using delaying tactics to increase the costs of the project and using it as an ATM to squeeze money from the Centre.”
On the other hand, PM Modi said, that the BJP-led NDA government is taking all the necessary steps to ensure financial security for our farmers. He explained, “We are moving forward with a vision of doubling the farmers’ income by 2022 and have taken historic decisions in that direction. Not only this, we are also empowering the poor people of our country by giving them corruption-free access to various social security benefits. We believe in ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’ and practically implement it too.”
Concluding his address to the huge crowd of supporters, PM Modi asked his supporters to vote for the BJP in the upcoming elections in order to boost the development of Andhra Pradesh, which has consistently been let down by other parties such as TDP, Congress or YSRCP and asserted that only a stable, strong and transparent BJP government can fulfill the aspirations of the people to build a ‘New Andhra Pradesh’ in the 21st century.
I want to thank the people of India.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
It is because of their blessings that I got the opportunity to serve the country: PM @narendramodi
आज राजहमुंद्री से मैं आंध्र प्रदेश और देश के करोड़ों ईमानदार करदाताओं का भी विशेष आभार व्यक्त करता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
आप सभी करदाताओं के सहयोग के कारण ही राजहमुंद्री में, आंध्र प्रदेश में कृषि, शिक्षा, कनेक्टिविटी और इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए हम इतने कदम उठा पाए हैं: PM
आंध्र प्रदेश की कोस्टल इकोनॉमी हो, सागरमाला से जुड़े प्रोजेक्ट हों, वॉटरवे हों, हाईवे हों, रेलवे हों, एयरवे हों, एनडीए सरकार आपके राज्य के विकास के लिए कमिटेड है, आपके जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
हाल ही में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पहली बार 5 लाख तक की टैक्सेबल इनकम पर टैक्स ज़ीरो कर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
जिन्होंने थोड़ा-बहुत इनवेस्टमेंट किया है, वैसे 6-7 लाख रुपए तक कमाने वाले करोड़ों साथी, टैक्स के दायरे से बाहर आ गए हैं: PM @narendramodi
हम टैक्स घटा रहे हैं, फिर भी विकास के अभूतपूर्व काम हो रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
जबकि पहले की सरकारें भी आपने देखी हैं जो हमेशा पैसे का रोना रोती थीं?
सोचिए, आखिर ऐसा क्यों हो रहा था, किसके फायदे के लिए हो रहा था: PM @narendramodi
ये महामिलावटी लोग कैसे काम करते हैं, इसका उदाहरण पोलावरम डैम परियोजना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
पोलावरम प्रोजेक्ट पिछले चार दशक से लटका है।
यहां के मुख्यमंत्री, यहां की सरकार, पहले की और टीडीपी की, सारे इस पाप के भागीदार हैं: PM @narendramodi
आपके लिए इस प्रोजेक्ट की अहमियत हम समझते हैं इसलिए हमारी सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में पोलावरम को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित कर दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
इसमें कोई अड़चन न आए, इसके लिए हमने हर स्तर पर प्रयास किया: PM @narendramodi
सच्चाई यही है कि पोलावरम प्रोजेक्ट को TDP सरकार पूरा ही नहीं करना चाहती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
एक तरफ वो केंद्र के भेजे पैसे सही जगह खर्च नहीं कर रही, दूसरी तरफ इस प्रोजेक्ट को लटका रही है।
उसकी कोशिश यही है कि किसी भी तरह प्रोजेक्ट की कुल कीमत बढ़ती जाए: PM @narendramodi
पोलावरम प्रोजेक्ट की कीमत बढ़ाने का ये खेल खेलकर, यू-टर्न बाबू किसका फायदा कराना चाहते हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
ये प्रोजेक्ट इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि इनकी नीयत क्या है।
क्या ये यहां के किसानों, यहां के लोगों से बहुत बड़ा धोखा नहीं है: PM @narendramodi
हमारी सरकार ने किसानों के हित में भी अनेक बड़े फैसले लिए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
धान सहित 22 फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुणा किया गया है: PM @narendramodi
दिसंबर में केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला कोपरा से जुड़े किसानों के लिए लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
कोपरा के समर्थन मूल्य में 2 हज़ार से 2200 रुपए प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की गई है: PM @narendramodi
यहां के यू-टर्न बाबू को तो किसानों के बारे में सोचने की फुर्सत ही नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
इनका पसंदीदा काम है केंद्र की योजनाओं पर अपना स्टीकर चिपकाना।
ठीक वैसे ही, जैसे उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ किया है: PM @narendramodi
आपका ये चौकीदार आंध्र और देश के हर युवा, सामान्य से सामान्य व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए, हर अवसर देने में जुटा हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
पहली बार सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत का आरक्षण हमारी ही सरकार ने दिया है: PM @narendramodi
इससे राजहमुंद्री के, आंध्र प्रदेश के सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को लाभ तय हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
आरक्षण का ये लाभ किसी का हक छीने बगैर दिया गया है: PM @narendramodi
एक तरफ हमारी सरकार आपकी आशाओं-अपेक्षाओं को समझते हुए काम कर रही है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
वहीं झूठ, निराशा और यू-टर्न यहां की सरकार की पहचान बन चुकी है।
कोई मुझे बता रहा था यू-टर्न बाबू की स्थिति बाहुबली फिल्म के भल्लाल-देव जैसी हो गई है: PM @narendramodi
वो निरंतर कोशिश कर रहे हैं कि धर्म हो या अधर्म, बस कैसे भी राज्य की सत्ता उनके और उनके परिवार के पास ही रहे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
बीजेपी का मिशन, बीजेपी का लक्ष्य आंध्रा की हेरिटेज को बचाने का है जो यू-टर्न बाबू की वजह से इस समय खतरे में पड़ी हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
बीजेपी ही आंध्र प्रदेश की हेरिटेज की रक्षा कर सकती है, जबकि यू-टर्न बाबू सिर्फ अपनी हेरिटेज की चिंता करते हैं: PM @narendramodi https://t.co/55cRJr5TT6
आंध्रा की हेरिटेज है अपने वायदों का पक्का होना, यू-टर्न बाबू की हेरिटेज है विश्वासघात करना,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
आंध्रा की हेरिटेज है ईमान की, यू-टर्न बाबू की हेरिटेज है बेईमानी की,
आंध्रा की हेरिटेज है पारदर्शिता-सुशासन, यू-टर्न बाबू की हेरिटेज है भ्रष्टाचार: PM @narendramodi
आंध्रा की हेरिटेज है नेकदिल होना, यू-टर्न बाबू की हेरिटेज है दिल में चोर होना,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
आंध्रा की हेरिटेज है देश के आगे रखना-India First, यू-टर्न बाबू की हेरिटेज है अपने परिवार को आगे रखना-family first: PM @narendramodi
मुझे बताया गया है कि TDP ने अब एक नया काम शुरू कर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
ये काम है साइबर-क्राइम से जुड़ा हुआ।
जिस सेवामित्र App की वो बात करते हैं, वो सेवा नहीं कर रहा और न ही किसी का मित्र है।
सच्चाई ये है कि ये लोगों से जुड़े डेटा की चोरी कर रहा है: PM @narendramodi
सोचिए, जो आपसे जुड़ी जानकारियों की, आपसे जुड़े डेटा की चोरी कर सकते हैं, वो पूरे राज्य के संसाधनों का क्या हाल करेंगे: PM @narendramodi in Rajahmundry, Andhra Pradesh https://t.co/55cRJr5TT6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
इस चौकीदार की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ भी सीधा प्रहार किया है, आतंकियों को घर में घुसकर मारा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
पूरी दुनिया भारत के कदमों की सराहना कर रही है।
विदेश में रह रहे आंध्र और भारत के नागरिंकों का माथा गर्व से ऊंचा हो रहा है, लेकिन ये महामिलावटी यहां भी देश विरोधी बात करते हैं: PM
दरअसल ये सभी महामिलावटी अपने-अपने परिवार, अपने रिश्तेदार को सेटल करने में लगे हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
इनको देश और आंध्र प्रदेश के लाखों परिवारों की चिंता नहीं है।
टीडीपी हो, जगन रेड्डी की YSRCP हो, कांग्रेस हो, सब यही काम करते रहे हैं और भविष्य के लिए इनका विजन भी यही है: PM @narendramodi