Prime Minister Narendra Modi addressed two major rallies in Kushinagar and Deoria in Uttar Pradesh today. Addressing the rallies, PM Modi said, “The nation witnessed rapid development at an unprecedented level during the last five years which is why the people are again voting for another term for a strong, clean and decisive BJP government to lead the country in the coming years.”
PM Modi attacked the ‘Mahamilawat’ alliance of SP-BSP in U.P and said that their alliance has been made not to serve the people of U.P., this alliance has been made to fulfil the hunger for power within these parties and their leaders. He added, “Recently a Dalit lady from Rajasthan was raped in the Congress-ruled Rajasthan. However, despite knowing about this case, Behenji’s BSP hasn’t withdrawn its support from the Congress government there. Is the pain and humiliation of this Dalit woman not enough for Behenji to part with her allies? Incidents like these demonstrate the true faces of such parties who have only fooled the people of U.P. whenever they came to power.”
Describing how the BJP government since 2014 has achieved rapid strides in enhancing the lives of ordinary Indians, PM Modi said, “Since taking office in 2014, we not only bought stringent laws against corruption and black money but also have actively pursued fugitive economic offenders even in foreign countries. This government constructed record numbers of highways, roads and next-generation infrastructure as well as introduced schemes like the Ayushman Bharat Yojana, Ujjwala Yojana and Swachh Bharat Abhiyan to provide universal access to basic services to India’s most poor. Such decisions can never be taken by those who were born with silver spoons in their mouth and whose political career is based on their lineage. Taking such historic decisions requires a political resolve to work for the country which cannot come from dynastic, opportunistic parties like the Congress or SP-BSP.”
आज दुनिया में जो भारत की गूंज सुनाई दे रही है, देश उसके लिए भारतीय जनता पार्टी को और मोदी को वोट दे रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
आतंक के खिलाफ जो सीधी लड़ाई हम लड़ रहे हैं, उसके लिए देश वोट दे रहा है।
भारत को दहलाने वाले आज डर-डर कर जीने को मजबूर हैं, इसलिए देश हमें वोट दे रहा है: PM @narendramodi
देश मजबूत, निर्णायक और ईमानदार सरकार के लिए वोट दे रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
आज यूपी की बेटियां बहन जी से पूछ रही हैं कि राजस्थान में आपके समर्थन से सरकार चल रही है, वहां दलित बेटी से बलात्कार हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
फिर बहन जी, अब तक आपने समर्थन वापस क्यों नहीं लिया: PM @narendramodi
कांग्रेस सरकार की नीयत सही होती तो वो अलवर में जो हुआ, उसे छिपाने में, दबाने में नहीं लगती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
लेकिन नहीं, इनके पास तो एक ही जवाब है- हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
आज जो लोग मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं, जब उन्हें आपकी सेवा का मौका मिला तो उन्होंने अपने लिए सैकड़ों-हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति खड़ी कर ली।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
मैं गुजरात में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा, पाँच साल से देश का प्रधानमंत्री हूं, और मेरा बही खाता भी देश के सामने है: PM
जब इन्हें मौका मिला, तो इन लोगों ने अपने लिए लाखों-करोड़ों के बंगले बना लिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो मैंने गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ घर बनवाए: PM @narendramodi
जब इन्हें लोगों को मौका मिला तो इन लोगों ने कोयला घोटाला कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो मैंने 7 करोड़ गरीब माताओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया: PM @narendramodi
जब इन लोगों को मौका मिला तो इन लोगों ने बिजली में भी घोटाला कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो ढाई करोड़ से ज्यादा गरीबों के घर में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया: PM @narendramodi
जब इन लोगों को मौका मिला तो NRHM में घोटाला कर दिया, एंबुलेंस में घोटाला कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो हर गरीब को साल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी: PM @narendramodi
वंशवाद की बेल पकड़कर ये लोग अब इतना ऊपर चढ़ चुके हैं कि गरीब को तुच्छ मानते हैं, गंदगी साफ करने वालों को तुच्छ मानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
वहीं, मैं गरीबी में पैदा हुआ, गरीबी में बड़ा हुआ और कुम्भ के मेले में गरीब का पैर धोकर, सफाई कर्मचारी का पैर धोकर खुद को धन्य मानता हूं: PM @narendramodi
हमारा ये निरंतर प्रयास रहा है कि जो हमारी संस्कृति है, जो हमारी आस्था के केंद्र हैं, उसका प्रचार प्रसार करें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
लेकिन सिर्फ अपना परिवार देखने वाले कांग्रेस और महामिलावटी लोगों ने अपनी संस्कृति, अपनी ताकत, अपने राष्ट्र नायकों की परवाह नहीं की: PM @narendramodi
जो चाँदी का चम्मच लेकर पैदा हुए, औऱ जिन्होंने गरीब के नाम पर राजनीति करके खुद के लिए चाँदी के चम्मच बनवा लिए, जो आज भी खुद को राजा-महाराजा समझते हैं और जनता को अपना गुलाम, वो कभी आपको आगे बढ़ाने के लिए काम नहीं कर सकते: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
ये मजबूत सरकार है तभी भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हो पाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
हर तरह के कानून बनाकर हमने भ्रष्टाचारियों का जीना मुश्किल कर दिया है।
इसी कड़ी में भ्रष्टाचारियों की संपत्ति, चाहे वो देश में हो या विदेश में, उसे पूरी तरह जब्त करने वाला कानून बनाया है: PM @narendramodi
आपकी मजबूत सरकार ने ही पहली बार सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
आपकी मजबूत सरकार ने ही अंतरिक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक करने का हौसला दिखाया है।
आपकी मजबूत सरकार ही पहली बार आतंक के खिलाफ लड़ाई को सीमा पार लेकर गई है: PM @narendramodi
ये चुनाव सिर्फ किसी सीट का, किसी को सांसद, मंत्री या प्रधानमंत्री बनाने का नहीं है, ये देश में एक बुलंद सरकार देने का चुनाव है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
21वीं सदी में भारत का विश्व में क्या स्थान हो, उसके लिए चुनाव है: PM @narendramodi
आतंक से निपटना सपा और बसपा के बस की बात नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
ये तो वो लोग हैं जो गली के गुंडे तक पर लगाम नहीं लगा पाते, आतंकवाद पर क्या लगाम लगाएंगे?
वहीं वोट कटुआ कांग्रेस की रक्षा नीति, आतंकवाद और नक्सलवाद को प्रोत्साहित करने वाली है: PM @narendramodi
कांग्रेस कहती है कि हमारे सैनिकों को मिला सुरक्षा कवच, उनको मिला विशेष कानून ही हटा देगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
कांग्रेस कह रही है कि देशद्रोह का कानून ही हटा देगी: PM @narendramodi
कांग्रेस चाहती है कि भारत के टुकड़े-टुकड़े होने का नारा लगाने वाले, मां भारती को गाली देने वाले, नक्सलियों को मदद देने वाले, हमारे वीर जवानों को पत्थर मारने वाले मौज में रहें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
कांग्रेस चाहती है कि जान हथेली पर रखने वाले हमारे वीर जवान, कोर्ट कचहरी में केस भुगतते रहें: PM
ये लोग दिल्ली में इसलिए सरकार बनाना चाहते हैं ताकि उनके परिवारों, उनके करीबियों को फिर लूट-खसूट करने का लाइसेंस मिल सके: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
कोई कोयला खाएगा, कोई टेलिफोन में घोटाला करेगा, कोई सेना के साजो सामान में लूट करेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
यहां तो ऐसे लोग हैं जो ईंट-पत्थर, बालू-रेत, जमीन और ताजमहल और टोंटी तक को नहीं छोड़ते: PM @narendramodi
हमेशा सिर्फ जाति की राजनीति करने वाले ये लोग आजकल अब मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांगने लगे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
मैं पिछड़ी जाति में पैदा हुआ, लेकिन देश को दुनिया में सबसे आगे ले जाने के लिए जी जान से जुटा हुआ हूं: PM @narendramodi
औऱ जो लोग मोदी की जाति जानने चाहते हैं, वो लोग सुन लें-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
मोदी की एक ही जाति है- गरीब।
गरीबी से ही निकलकर मैं यहां पहुंचा हूं।
गरीबी ही मेरी प्रेरणा रही है: PM @narendramodi
ये आप लोगों का आशीर्वाद रहा कि गुजरात में इतने साल तक मुख्यमंत्री रहा, 5 साल से देश का प्रधानमंत्री हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
लेकिन सत्ता के इन वर्षों को मैंने खुद की और अपने परिवार की गरीबी दूर करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया: PM @narendramodi
जब आपने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैंने गरीब के घर मुफ्त गैस कनेक्शन पर ध्यान दिया, मुफ्त बिजली कनेक्शन पर ध्यान दिया, उसके घर में शौचालय बने, उसके पास बैंक अकाउंट हो, उसे 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिले, उसका जीवन आसान बने इस पर ध्यान दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
आज ये लोग मुझसे मेरी जाति का सर्टिफिकेट नहीं, देश के गरीबों से उनकी गरीबी का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
इन्होंने तो आपकी चीनी मिलों को भी नहीं छोड़ा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
देवरिया की चीनी मिल को औने-पौने दाम पर किसने बेचा था?
आपका गन्ना खेत में खड़ा रहा, बहन जी की बसपा ने चीनी मिल के नाम पर खुद करोड़ों का खेल कर दिया: PM @narendramodi
तब तो बबुआ भी बुआ के उस घोटाले की जांच कराने के ऐलान करके गए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
लेकिन हुआ क्या?
बुआ और बबुआ ने आज खुद हाथ मिला लिया है।
यही इनकी सच्चाई है: PM @narendramodi
जनता को विकास चाहिए, जीवन आसान हो इसे लिए संसाधन चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
लेकिन दिन रात मोदी हटाओ, मोदी हटाओ, का राग रटने वालों के पास कोई विजन नहीं है।
ये समाज के एक वर्ग को जाति के नाम पर बांटेंगे और दूसरे वर्ग को पंथ के नाम पर डराएंगे: PM @narendramodi