Prime Minister Narendra Modi addressed major public meetings in Himmatnagar, Surendranagar and Anand in Gujarat today.
Speaking about the importance of the ongoing Lok Sabha elections in deciding the future of India, PM Modi said, “These elections will decide the direction our country takes for the future. These elections will decide if those that have devoted their lives to nationalistic pursuits will prevail or those that indulge in anti-national activities and legitimise them. These elections will decide if the ‘Tukde-Tukde’ gang and its sympathisers will prevail or the proponents of ‘Ek Bharat, Shreshth Bharat’ will prevail. Thus, these elections are quite crucial for our growing country and I would urge all the voters to exercise their franchise wisely.”
Tearing in on the Opposition parties, particularly the Congress for being weak on terrorism, Prime Minister Modi said, “While on one hand, we have given a free hand to our armed forces to act against terrorists, on the other hand, the Congress’ ‘Dhakosala Patr’ promises several measures that will greatly weaken our security apparatus and demoralise our armed forces. We will never allow this to happen.” He further spoke at length about the ways in which Congress had insulted and humiliated Sardar Vallabhbhai Patel and even criticised PM Modi for constructing the tallest statue in the world to honour Vallabhbhai Patel.
Contrasting the sad state of the economy during UPA-I and UPA-II with that of NDA since 2014, Prime Minister Modi said, “Congress is anti-middle class. Whenever it comes to power, both inflation and corruption soar in the country. However, since 2014, our prudent financial policies have ensured that inflation remains under 4% while we have also reduced interest rates on home-loans under the PM Awas Yojana for the benefit of the middle class. While the Congress and its leaders abuse honest tax payers, we acknowledge their contribution towards nation-building and thank them in the Parliament.
ये चुनाव तय करेगा कि राष्ट्रवाद को जीवन मानने वाले देश चलाएंगे या फिर राष्ट्रद्रोह को सही ठहराने वाले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
ये चुनाव तय करेगा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का विचार रहेगा या फिर एक भारत श्रेष्ठ भारत का संस्कार: PM @narendramodi in Himmatnagar, Gujarat
On one side, we have given our armed forces a free hand to act against those who spread terror.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
But on the other hand, Congress' 'Dhakosala-Patr' promises to weaken the country's security apparatus.
It is not acceptable at all: PM @narendramodi
Congress does not respect our armed forces.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
For them our Army Chief is a goon, they accuse Air Force Chief of lying.
They questioned armed forces when they carried out surgical strikes & air strikes.
Do they even trust our Armed Forces or they believe in what Pakistan says: PM
आज भगवान महावीर जी की जयंती भी है। मैं गुजरात के लोगों को, देश और दुनिया के लोगों को इस पावन दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
आज के वैश्विक वातावरण में भगवान महावीर के संदेश हमें शांति-प्रकृति और मानवीय प्रवृति से जोड़ते हैं: PM @narendramodi https://t.co/xxkb1N0ea1
आणंद वो जगह है जिसने देश को नई दिशा दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
आणंद सम्मान और स्वाभिमान की भूमि है।
इसी मिट्टी ने सरदार साहब को गढ़ा है।
करमसद की धरती ने ही वल्लभाई को सरदार बनने की पहली शिक्षा दी थी: PM @narendramodi in Anand https://t.co/xxkb1N0ea1
बीते पाँच वर्षों में आप सभी के सहयोग से, मैंने देश के विकास के लिए, बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
आपके ही समर्थन से मैं सामान्य मानवी की मूल आवश्यकताओं को पूरा करने की तरफ बड़े कदम उठा पाया हूं: PM @narendramodi in Anand https://t.co/xxkb1N0ea1
5 वर्ष पहले आपने अपने वोट से सरकार बदल डाली।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
आपके सहयोग से हमने सरकार की सोच बदल डाली, काम करने का तरीका बदल डाला।
दिल्ली से चलने वाली सरकार को देश के दूसरे हिस्सों में ले गए: PM @narendramodi in Anand
सरकारी योजनाओं को सरकार के दफ्तर से निकालकर जनभागीदारी और जनआंदोलन से जोड़ा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
सामान्य मानवी पर विश्वास किया, देश के सामर्थ्य पर विश्वास किया: PM @narendramodi
बीते 5 वर्ष, हम आवश्यकताओं को पूरा करने की तरफ बढ़े, अब आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए आगे बढ़ना है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
बीते 5 वर्ष में भारत आत्मविश्वासी बना, अब विकिसित भारत की तरफ कदम बढ़ाने हैं
बीते 5 वर्ष में हमने सरदार साहब के एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सोच को बुलंदी दी, अब उसको मजबूती देनी है: PM
कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान तो हमेशा किया, अब उनके संस्कारों को भी रौंदने का प्रयास हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
कांग्रेस राष्ट्रद्रोह का कानून हटाना चाहती है, ताकि जम्मू कश्मीर में पत्थरबाज़ मजबूत हों और बाकी जगह नक्लसवाद: PM @narendramodi https://t.co/xxkb1N0ea1
सरदार पटेल ने देश के एकीकरण के लिए जीवन लगा दिया, कांग्रेस अलगाववादियों को गले लगाने के लिए बेचैन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
कांग्रेस ने जिस कश्मीर समस्या को पैदा किया, आज उसी जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करने वालों के साथ खड़ी है: PM @narendramodi in Anand https://t.co/xxkb1N0ea1
आज जब भी मैं कहता हूं कि अगर सरदार साहब देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश की स्थिति अलग होती, ये बात सुनकर नामदार और उनके रागदरबारियों में खलबली मच जाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
मत भूलिए, कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए कदम-कदम पर सरदार साहब का अपमान किया: PM @narendramodi
जब आपके इस सेवक ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, स्टेच्यु ऑफ यूनिटी का संकल्प पूरा किया, तब भी कांग्रेस ने उनका अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी: PM @narendramodi in Anand, Gujarat https://t.co/xxkb1N0ea1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
कांग्रेस के परिवार के सामने जो भी खड़ा हुआ, उसके पीछे ये पूरी दुनिया में फैले अपने रागदरबारियों को लगा देते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
अब इनके निशाने पर आपका ये चौकीदार है। दो दशक से मुझे निरंतर कैसे गालियां दी जा रही हैं, इसके गवाह आप भी हैं: PM @narendramodi in Anand https://t.co/xxkb1N0ea1
लेकिन अब कांग्रेस सारी सीमाएं तोड़ने पर अड़ गई है। कांग्रेस के नामदार ने पूरे पिछड़े समाज को ही चोर कह डाला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
नरेंद्र मोदी से बदला लेने के लिए समाज के ईमानदार लोगों का इतना अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता: PM @narendramodi in Anand https://t.co/xxkb1N0ea1
जब सिर्फ वंशवाद ही विजन बन जाए, तब गाली-गलौज की नीति का ही सहारा लेना पड़ता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
और कांग्रेस सिर्फ मुझे ही गाली देती है, ऐसा नहीं नहीं है।
कांग्रेस ने किसी को नहीं छोड़ा: PM @narendramodi https://t.co/xxkb1N0ea1
कांग्रेस ने गरीबों का ये कहकर अपमान किया कि, गरीबी मानसिक अवस्था है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
कांग्रेस के लोग नॉर्थ ईस्ट के पहनावे का अपमान करते हैं, उसको अजीबो-गरीब बताते हैं।
कांग्रेस की सरकार देश के बहुसंख्यक समुदाय को आतंक से जोड़ती है। हिन्दु आतंक जैसी थ्योरी गढ़कर पूरी दुनिया को देती है: PM
दशकों तक कांग्रेस ने देश को अपने ही तरीके से चलाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
उसने अपने बरसों के शासन में मलाई खाई भी है, खिलाई भी है।
जिन्होंने मलाई खाई है, वो कांग्रेस सत्ता में रहे या न रहे, अपना कर्ज चुकाते रहते हैं: PM @narendramodi https://t.co/xxkb1N0ea1
कांग्रेस को तो आप पहचानते ही हैं, उसके दरबारियों को, कांग्रेस से मलाई खाने वालों को भी पहचानिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
पहले मोदी के विरोध में गुजरात को बदनाम किया जाता था, अब मोदी के विरोध में भारत को बदनाम किया जा रहा है: PM @narendramodi https://t.co/xxkb1N0ea1
देश के मिडिल क्लास से कांग्रेस को दुश्मनी रही है, लेकिन ये बात पहले चर्चा में रही नहीं कभी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
लेकिन अब कांग्रेस ने खुलकर कह दिया है कि वो देश के मध्यम वर्ग को लालची मानती है, स्वार्थी मानती है।
वो इसलिए मिडिल क्लास पर दोगुना-चार गुना टैक्स लगाने की पक्षधर है: PM @narendramodi
मिडिल क्लास से कांग्रेस की दुश्मनी है, इसलिए जब-जब कांग्रेस आती है महंगाई लेकर आती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
कांग्रेस के शासन में 10% की दर से महंगाई बढ़ रही थी जिसको हमने 4% से नीचे रखा है।
इतना ही नहीं, पीएम आवास योजना के तहत पहली बार मिडिल क्लास के लिए होम लोन में छूट दी: PM @narendramodi
एजुकेशन लोन पर पहले जो ब्याज लगभग 15% था वो आज लगभग 11% है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
इतना ही नहीं दवाइयां सस्ती की गई हैं, हार्ट और नी सर्जरी 70-80% तक सस्ते हुए हैं। यानि स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च बहुत कम हुआ है: PM @narendramodi
भाजपा सबको, सुरक्षा सबको सम्मान देने में विश्वास रखती है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
इसी का परिणाम है कि जिन लाखों लोगों को मुद्रा ऋण मिले हैं, उनमें दलित भी हैं, ओबीसी भी हैं और महिलाएं भीं
आयुष्मान भारत के तहत जिन गरीबों को 5 लाख रुपए इलाज के लिए सुनिश्चित हुए हैं, वो भी हर समाज से हैं: PM @narendramodi