Tearing on the ruling TMC government led by CM Mamata Bannerjee, Prime Minister Modi said, “The TMC government led by ‘Speed-Breaker Didi’ will understand on the 23rd May when the election results will be declared that ignoring the needs and wishes of the people comes at a very heavy cost.
They will understand how democracy ensures that those who loot people, who engage in political violence and hinder their progress, will be held accountable for their actions by losing power after elections. I am extremely happy with the high voting percentage in West Bengal and it is certain that the people of Bengal have decided to get rid of their incumbent corrupt government and stand resolutely with the BJP.”
Launching a scathing attack on the Opposition parties including the TMC for their numerous scandals and scams, PM Modi said, “While the CM of Bengal is busy giving Ministerial posts to those that looted the hard-earned money of the poor, she even went to the extent of sitting on a dharna for her corrupt ministers. What Mamata Didi has done to the aspirations of the people of Bengal will not be forgotten either by the past of this ancient land or by its future. The people had put their faith behind the government of Didi hoping that she would improve their lives, however, she totally decieved them in the name of ‘Maa, Maati, Maanush.”
Concluding his power-packed address to the enthusiastic supporters, PM Modi urged them to maintain the record voting percentages in Bengal in the upcoming phases of Lok Sabha elections in West Bengal and ensure that their corrupt government sees its end after these historic elections. He further enlisted his vision for the future of the country and also highlighted the agenda of his government in the next five years and appealed to his supporters to keep the achievements of his government in mind while voting and exercise their franchise wisely.
इस बार वाकई पश्चिम बंगाल के लोगों ने ठान लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
स्पीड ब्रेकर दीदी को अब 23 मई के बाद समझ आ जाएगा कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का, उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है: PM @narendramodi
मैं मीडिया में देख रहा था कि कैसे सामान्य लोगों ने, हमारी बहनों ने टीएमसी के गुंडों को सबक सिखाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
उनकी लाख कोशिशों के बावजूद, धमकियों के बावजूद, भारी संख्या में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, हमारी बहनें और युवा साथी वोट देने निकल रहे हैं: PM @narendramodi
बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद पर भी ब्रेक लगा दिया है, उनकी नींद उड़ी हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है।
पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या की गई है: PM
ममता दीदी ने जो पश्चिम बंगाल में किया है, उसके लिए उन्हें न इस धरती का महान इतिहास माफ याद करेगा औऱ न ही भविष्य।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
आप लोगों ने ममता दीदी पर बहुत विश्वास किया था।
लेकिन उन्होंने आपके मां-माटी-मानुष के नाम पर सिर्फ धोखा दिया: PM @narendramodi
पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज़वैली ने लूट ली औऱ फिर दीदी ने घोटालेबाज़ों को ही सांसद और मंत्री बना दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए वो धरने तक पर बैठ गईं: PM @narendramodi
आपके आशीर्वाद से आपका ये चौकीदार गरीब की पाई-पाई का हिसाब लेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
अब टीएमसी के जगाई-मथाई जितनी ताकत लगा लें, इंसाफ होने से नहीं रोक पाएंगे।
चिटफंड घोटाले के एक-एक आरोपी को गरीब के आंसुओं का हिसाब देना ही पड़ेगा: PM @narendramodi
जिस तरह बुआ-भतीजा मिलकर पश्चिम बंगाल की संस्कृति को, यहां की पहचान को, यहां के लोगों को बदनाम कर रहे हैं, वो शर्मनाक है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
दीदी अपनी पार्टी में जगाई-मथाई की भारी भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने एग्ज़ाम पास किया है, उनको नौकरी नहीं देतीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
दीदी के पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को डीए देने के पैसे नहीं हैं: PM @narendramodi
हद देखिए, कहती हैं कि पश्चिम बंगाल का ये मॉडल वो पूरे देश में लागू करना चाहती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
जहां टोलाबाज़ी टैक्स के बगैर जीवन नहीं चलता।
जहां गरीबों को गरीब रखने का षडयंत्र होता है।
जहां गरीब की कमाई को टीएमसी के नेता लूट लेते हैं: PM @narendramodi
जहां पूजा तक करना मुश्किल होता है, यात्राएं तक निकालना मुश्किल होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
जहां तुष्टिकरण के लिए दूसरे देशों के लोगों को बुलाकर चुनाव प्रचार करवाया जाता हो।
अपनी तिजोरी भरने के लिए, अपने वोट बैंक के लिए, तुष्टिकरण के लिए दीदी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं: PM @narendramodi
देश को ऐसा विकास का वो मॉडल चाहिए जहां आतंकवाद की दहशत ना हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
आतंकवादियों के मन में डर पैदा हो।
याद है न आपको, कुछ साल पहले खगरागढ़ में दुर्गा अष्टमी के दिन जो धमाका हुआ था।
उस धमाके की जांच को रोकने की किसने कोशिश की?
क्या ऐसे लोग आतंक का मुकाबला कर पाएंगे: PM @narendramodi
जब हमारे सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
आपको सबूत चाहिए क्या?
हमारे सपूतों ने सही काम किया, इसका आपको विश्वास है?
अरे दीदी, सबूत ही खोजने है तो चिटफंड के घोटालेबाज़ों के सबूत खोजो: PM @narendramodi
यहां सिर्फ एक ही काम तेज़ी से होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
घुसपैठ और तस्करी।
23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी, तब हम घुसपैठ को रोकने के लिए, घुसपैठियों को पहचानने के लिए और कड़े कदम उठाने वाले हैं: PM @narendramodi
मां भारती में आस्था रखने वाले जो लोग बंटवारे के कारण दूसरे देशों में चले गए थे, आज जब वहां उनके साथ उनकी आस्था की वजह से अत्याचार हो रहा है तो वो कहां जाएंगे?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
उन्हें नर्क की जिंदगी से निकालना हमारा कर्तव्य है: PM @narendramodi
टीएमसी हो, कांग्रेस हो या फिर लेफ्ट फ्रंट, इनको सिर्फ भेदभाव करना आता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
जबकि चौकीदार की सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है।
हमारी सरकार की योजनाओं से बड़ी संख्या में दलितों, पिछड़ें, शोषितों-वंचितों का लाभ हो रहा है: PM @narendramodi
गरीबों को अपने पक्के घर दिए जा रहे हैं। हर जाति, हर पंथ के लोग हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
इस चौकीदार का संकल्प है कि 2022 तक एक भी गरीब झोंपड़ी में ना रहे, बेघर ना रहे।
सबके पास अपना पक्का घर हो, इस संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं: PM @narendramodi
यहां की सरकार को सिर्फ अड़ंगे लगाना ही आता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
आपके इस चौकीदार की सरकार ने गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की योजना बनाई है।
लेकिन उससे भी टोलाबाजों की सरकार बाहर निकल गई: PM @narendramodi
इतना ही नहीं, हमारी सरकार ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों के खाते में सीधी मदद देने की योजना बनाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
लेकिन यहां की सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट ही नहीं भेजी।
क्योंकि इसमें भी टोलाबाजी का स्कोप नहीं है, ये सीधे आपके बैंक खाते में जमा होने हैं: PM @narendramodi
सबको सुरक्षा और सबको सम्मान, ये हमारा प्रण है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 20, 2019
बहन-बेटियों को अपमान ना सहना पड़े, इसके लिए हमने दो बड़े कानून बनाए हैं।
बलात्कार जैसे अपराध में हमने फांसी का प्रावधान किया है।
इसी तरह मानव तस्करी से जुड़ा एक बहुत ही सख्त कानून बनाया है: PM @narendramodi