Prime Minister Narendra Modi addressed two major public meetings in Sambalpur and Bhubaneswar in Odisha today. The visit also saw PM Modi take a roysing Road-show in the capital Bhubneswar in the evening before addressing a huge gathering of supporters there.
Applauding the growing support for the BJP in Odisha, Prime Minister Modi said, “The huge amount of support I see here tells me that the people of Odisha have pledged to get rid of their government and stand with the BJP during the upcoming state assembly elections as well as the ongoing Lok Sabha elections. Like the rest of the country, they want the ‘double-engine of growth’ that comes with a BJP government both at the state and Centre levels.”
Taking on the Opposition parties including the Congress and BJD, PM Modi said, “The Opposition parties have no vision to take the country forward. They only want to remove Modi which is why they keep chanting ‘Modi Hatao’ day in and out. Ever since we assumed power in 2014, people have seen our work and now trust that only a BJP government can provide them stability, growth, security while also preserving the country’s traditions. The Congress attacked our faith and traditions by linking terrorism with Hindus, the ‘Hindu Terror’ conspiracy was propagated by the Congress in its attack against our religious traditions.”
Commenting on how the ‘New India’ under the BJP government has been taking shape, PM Modi said, “This ‘New India’ is totally different from its older version where our nation pleaded others with folded hands. Today’s India stands strong on its feet and does not tolerate any attacks made against it. This India is also making rapid development and it gives me immense satisfaction to inform that since 2014, BJP government at the Centre has invested nearly 3 lakh crore rupees in infrastructure development in Odisha alone. I am certain that the people will wholeheartedly stand besides our guiding mantra of ‘Sabka Sath, Sabka Vikas’ in Odisha in these elections.
हमारे देश में सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
कमी रही है उस पैसे के सही इस्तेमाल की।
पहले की सरकारों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया कि जितने पैसे भेजे जा रहे हैं, वो आप तक पूरे पहुंचें: PM @narendramodi in Sambalpur, Odisha
आजादी के इतने सालों तक ये भ्रष्टाचार चल रहा था लेकिन इसे कोई रोकने वाला नहीं था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
अब मोदी की सरकार ने, आपके इस चौकीदार की सरकार ने ये व्यवस्था बनाई है कि सरकार अगर सौ पैसे भेजे, तो पूरे सौ पैसे देश के गरीबों पर खर्च हों: PM @narendramodi in Sambalpur, Odisha
आपके आशीर्वाद की वजह से भाजपा की मजबूत सरकार लोक-कल्याण और राष्ट्र कल्याण से जुड़े बड़े-बड़े काम कर पाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
वरना इससे पहले आपने दिल्ली में एक मजबूर और भ्रष्ट सरकार भी देखी है: PM @narendramodi
ये वो सरकार थी जो आपको मिलने वाली चीनी में घोटाला कर जाती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
ये वो सरकार थी जो आपको मिलने वाले राशन में घोटाला कर जाती थी।
ये वो सरकार थी जो किसानों को मिलने वाले यूरिया में घोटाला कर जाती थी।
ये वो सरकार थी, जो जमीन से निकलने वाले खनिजों औऱ कोयले तक में घोटाला कर जाती थी: PM
ये पहले की भ्रष्ट और कमजोर सरकारों का ही परिणाम है आज़ादी के इतने वर्ष बाद भी संपन्न ओडिशा की जनता गरीब ही रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
क्षेत्र के आधार पर भेदभाव, जात-पात के आधार पर भेदभाव, यही कांग्रेस और बीजेडी की उपलब्धि रही है: PM @narendramodi in Sambalpur, Odisha
देश के किसानों को, उनकी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए बैंक में सीधे पैसा ट्रांसफर करने के लिए ये चौकीदार प्रतिबद्ध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
बल्कि हमने तो इसका दायरा बढ़ाने का संकल्प लिया है: PM @narendramodi in Sambalpur, Odisha
जिनकी प्राथमिकता सिर्फ पीसी की रही हो, कट की रही हो, मलाई खाने की रही हो, उनको आपकी चिंता कैसे होगी?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
चिटफंड और खनन माफिया को ही अगर सरकारें संरक्षण देती रहेंगी, तो सामान्य मानवी की चिंता कैसे संभव है: PM @narendramodi in Sambalpur, Odisha
कोल ब्लॉक घोटाले में किस तरफ उंगलियां उठी हैं, ये भी ओडिशा के लोग भली-भांति जानते हैं: PM @narendramodi in Sambalpur
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
ज़मीन के नीचे की संपदा, यहां के जंगलों की समृद्धि, ओडिशा की शक्ति है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
ओडिशा की यही शक्ति भारत को ताकत दे रही है। लेकिन इन जंगलों में रहने वालों की पूछ नहीं, बल्कि उनसे साथ लूट हुई: PM @narendramodi in Sambalpur, Odisha
आपके इस चौकीदार ने बरसों पुराना खनन कानून बदला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
ये तय किया कि जो भी संपदा यहां से निकलती है, उसका एक निश्चित हिस्सा यहीं के विकास में लगना ज़रूरी है: PM @narendramodi in Sambalpur, Odisha
हमारा ये भी संकल्प है कि 23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी तब गरीबों को घर देने की स्पीड और बढ़ाई जाएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
बीते 5 वर्ष में ओडिशा के गांवों में लगभग 12 लाख से अधिक पक्के घर मिल चुके हैं: PM @narendramodi in Sambalpur, Odisha
साल 2022 तक ओडिशा के हर गरीब, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवार के पास अपना पक्का घर हो, ये लक्ष्य लेकर हम चल रहे हैं: PM @narendramodi in Sambalpur
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
इतना ही नहीं, यहां जो नई बीजेपी सरकार बनेगी वो ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना भी लागू करेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
ये योजना लागू होने के बाद यहां के गरीब परिवार को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज पूरे देश के अस्पतालों में हो सकेगा: PM @narendramodi in Sambalpur, Odisha
ओडिशा के लोगों ने ठान लिया है कि अब वो राज्य सरकार में परिवर्तन करने जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
केंद्र सरकार में बीजेपी को अभूतपूर्व समर्थन देकर, वो ओडिशा में विकास का डबल इंजन लगाना चाहते हैं: PM @narendramodi in Bhubaneswar
अरसे बाद भारत में लोकसभा के लिए ऐसा चुनाव हो रहा है, जब केंद्र सरकार एक जनविश्वास के साथ मैदान में है और विपक्ष अविश्वास के सहारे: PM @narendramodi in Bhubaneswar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
Opposition has no vision to take the country ahead.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
They do not have any mission and their leaders lack vision.
They only want to remove Modi and that is why day in and out they chant - 'Modi Hatao': PM @narendramodi in Bhubaneswar
लोगों को विश्वास हुआ है कि पहली बार ऐसी सरकार आई है जो पूरी ईमानदारी के साथ देश के विकास के किए काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
एक ऐसी सरकार, जो मां भारती की सुरक्षा, समृद्धि के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक धरोहर के प्रति भी समर्पित है: PM @narendramodi in Bhubaneswar
2004 से 2014 तक रिमोट कंट्रोल वाली कांग्रेस ने ऐसा माहौल बना दिया था कि अपनी संस्कृति और परंपरा की बात करना गुनाह बन गया था: PM @narendramodi in Bhubaneswar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
कांग्रेस ने हमारी आस्था को, हमारी परंपरा को तबाह करने की गहरी साजिश रची है, ये साजिश थी देश के हिंदुओं को आतंक से जोड़ने की: PM @narendramodi in Bhubaneswar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
क्या भारत को धमकियों से डरते रहना चाहिए क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
क्या हमारे वीर जवानों को खुली छूट मिलनी चाहिए या नहीं ?
शांति की बात वही कर सकता है, जो समर्थ हो, शक्तिशाली हो: PM @narendramodi
भारत ने दूसरों से गुहार लगाने की पुरानी नीति को त्याग दिया है, इसलिए शांति की संभावनाएं देश में बढ़ी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
आतंकवाद हो या नक्सलवाद-माओवाद, अब देश के कुछ क्षेत्रो में ही सीमित होकर रह गया है: PM @narendramodi
केंद्र सरकार ने ओडिशा के विकास के लिए अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
बीते 5 वर्षों के दौरान करीब 3 लाख करोड़ रुपए का निवेश यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया गया है: PM @narendramodi in Bhubaneswar
पानी की स्थिति सुधारने के लिए पिछले 5 वर्षों में केंद्र सरकार ने ओडिशा में 8 बड़ी परियोजनाओं पर काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी, तब इस काम को और ज्यादा तेजी से किया जाएगा: PM @narendramodi in Bhubaneswar
एक तरफ बीजेपी सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है, वहीं बीजेडी सरकार सिर्फ कुछ लोगों को साथ लेकर, कुछ रिश्तेदारों के विकास में लगी हुई है: PM @narendramodi in Bhubaneswar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
चाहे कोस्टल हाईवे हो, चाहे रेलवे लाइन हो, चाहे उद्योग हो, बीजेडी सरकार पीसी के चक्कर में ओडिशा के विकास को रोके हुए है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
ओडिशा के लाखों गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज पूरे देश के अस्पतालों में मुफ्त मिलना था, लेकिन बीजेडी सरकार उस पर बैठ गई: PM @narendramodi
मुझे ये भी बताया गया है कि हार के डर से बीजेडी ने झूठ और अफवाहों का बाज़ार गर्म रखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019
कह रहे हैं कि भाजपा आएगी तो पुरानी योजनाएं बंद कर देगी: PM @narendramodi in Bhubaneswar
हम योजनाएं बंद नहीं करते, हम भ्रष्टाचार और दलाली बंद करते हैं, हम दलालों को बंद करते हैं: PM @narendramodi in Bhubaneswar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2019