Continuing his election campaigning spree, Prime Minister Narendra Modi visited Bahraich and Barabanki in Uttar Pradesh today where he spoke about various issues ranging from national security to transparent governance in detail before highlighting the significance of the ongoing Lok Sabha elections for the future of the country.
Explaining the importance of a strong and stable government at the Centre, PM Modi said, “A strong, stable, transparent and people-centric government is extremely crucial for a growing, aspirational country like India, something which the people of India have witnessed in the last five years. The Mahamilawati gang of Congress-SP-BSP have failed the people in the past with their ineffective governance and endemic corruption and their track records show that they will do so if they are given a chance again.”
Prime Minister Modi described the key schemes and milestones of his government including providing near-universal access of basic services to the poorest sections of society as well as furthering India’s repute on the international stage. He further said, “The last five years have shown the world what the people of India are capable of achieving with the right government that puts their interests first.”
Lambasting the Congress party for years of misrule, PM Modi said the condition of India’s farmers would have been much better if Sardar Vallabhbhai Patel had been the first PM of India and added that the years of corruption and poor policy implementation of Congress was largely responsible for the plight of the farmers in the country.
भारत को नई ऊँचाई पर पहुंचाने के लिए सरकार भी मज़बूत होनी चाहिए या नहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
ये मजबूत सरकार सपा-बसपा दे सकती है क्या?
ये मजबूत सरकार कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथी दे सकते हैं क्या: PM @narendramodi
अटल जी कहते थे कि-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
पेड़ के ऊपर चढ़ा इंसान, ऊंचा दिखाई देता है।
जड़ में खड़ा इंसान, नीचा दिखाई देता है।
इंसान न ऊंचा होता है, न नीचा होता है,
न बड़ा होता है, न छोटा होता है,
इंसान सिर्फ इंसान होता है: PM @narendramodi
हमारी बहनें किसी भी जात-पात, पंथ-संप्रदाय की हों, घर-घर बन रहे शौचालय ने सभी की मुश्किलें कम की हैं, सभी के सम्मान की रक्षा की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
गरीब किसी भी जात-पात, पंथ-संप्रदाय का हो, लेकिन अब उसके पास आयुष्मान भारत के जरिए, 5 लाख रुपए तक का इलाज कराने की सुविधा है: PM @narendramodi
धुएं में खांसती वो गरीब मां किसी भी जात-पात, पंथ-संप्रदाय की हो, उज्जवला की गैस ने दमे और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से सभी को बचाने का रास्ता निकाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
2022 तक हर गरीब को अपना पक्का घर मिलेगा, ये भी तय है: PM @narendramodi
जब मोदी, सरकार में नहीं आया था, तो देश की बड़ी आबादी, जिसमें से अधिकतर दलित और पिछड़े हैं, उनके बैंकों में खाते तक नहीं थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
जब बैंकों में खाते नहीं थे, तो बैंकों से ऋण कैसे मिल पाता?
ऋण नहीं मिलता तो अपना काम काज गरीब कैसे शुरू कर पाता: PM @narendramodi
हमने समाज की इस खाई को भी पाटने का प्रयास किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
34 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुलवाए और फिर मुद्रा योजना के तहत हर गरीब, हर दलित, हर वंचित, हर पिछड़े के लिए बैंक की तिजोरी खोल दी: PM @narendramodi
जहां हमें गरीबों तक बैंक ले जाने की चिंता है, वहीं महामिलावटी दलों को अपने-अपने वोटबैंक की चिंता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
इसी राजनीति की वजह से इन दलों ने उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ बहुत भेदभाव किया है: PM @narendramodi
जहां सपा का वोट बैंक नहीं, वहां सपा की सरकार बिजली नहीं देती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
जहां बसपा का वोटबैंक नहीं था, वहां बसपा बिजली नहीं देती थी।
इस स्तर पर जाकर सपा-बसपा ने एक दूसरे के खिलाफ राजनीति की है।
आज सूपड़ा साफ होने के डर से भले ही साथ आ गए हों, लेकिन ये सिर्फ स्वार्थ का साथ है: PM
ऐसे ही साथ के लिए रहीमदास जी कह गए हैं- कह रहीम कैसे निभै, बेर-केर के संग!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
कुछ हफ्तों के लिए ही सही, अगर आज बेर और केर साथ आए हैं तो इनका टूटना भी तय है: PM @narendramodi
किसानों की आय 2022 तक दोगुनी हो, इसके लिए हर स्तर पर हम काम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
एक तरफ हमने पानी के लिए मिशन मोड पर काम करने का फैसला लिया है, दूसरी तरफ किसानों को सीधी मदद पहुंचाई जा रही है: PM @narendramodi
हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ देश के हर वर्ग को सामाजिक सुरक्षा देने में जुटी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
यही कारण है कि दिव्यांग जनों को भी देश के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने का प्रयास हमने किया है।
दिव्यांगों के लिए आरक्षण में वृद्धि की गई, उनकी हर सुविधा का ध्यान रखा गया है: PM
हमारी सरकार अपने देश के महावीरों, महायोद्धाओं से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्ररक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर एयर स्ट्राइक, ये इसी का उदाहरण हैं: PM @narendramodi
ये हमारी प्रतिबद्धता है कि 130 करोड़ भारतवासियों के जीवन की सुरक्षा के लिए हम कहीं पर भी घुसकर मार सकते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
इसके लिए हम किसी से पूछेंगे नहीं, किसी के दबाव में नहीं आएंगे: PM @narendramodi
आतंक की इस नर्सरी को क्या सपा-बसपा बंद कर सकती है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
वो कांग्रेस जो कहती है कि आतंकियों से लड़ने वाले हमारे सैनिकों का विशेष अधिकार अफ्स्पा हटा देंगे, ऐसी कांग्रेस आतंक से लड़ सकती है क्या: PM @narendramodi
ये वो लोग हैं जो आतंक के गोला-बारूद में भी भगवा निशान ढूंढते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
ये वो लोग हैं जिनके राज में आतंक के स्लीपर सेल्स देशभर में फले-फूले हैं: PM @narendramodi
जो लोग कुछ दिन पहले तक, आपस में, ‘कौन बनेगा प्रधानमंत्री’ का खेल, खेल रहे थे, चार चरणों की वोटिंग के बाद अब वो छिपम-छिपाई में जुटे हुए हैं: PM @narendramodi https://t.co/C11qevc43A
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
याद करिए वो पुराने दिन, कहां-कहां घोटाला नहीं था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
N.R.H.M. घोटाला- यानि आपके इलाज में घोटाला
स्मारक घोटाला- यानि उन महापुरुषों के नाम पर घोटाला, जिनके नाम पर बहनजी वोट मांगती हैं: PM @narendramodi
इन लोगों ने आपकी चीनी मिलें तक औने-पौने दाम पर बेच दीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
बिजली घोटाला तो ऐसा हुआ कि बीएसपी नेताओं की भी जेबें भरीं और फिर समाजवादी नेताओं की भी।
हां, महंगी बिजली से आपकी जेब जरूर ढीली हो गई: PM @narendramodi
हमारे बबुआ तो ऐसा समाजवाद लाए कि बालू, ईंट-पत्थर, यहां तक की टोंटी तक को नहीं छोड़ा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
सब कुछ लूटकर, छीनकर, चोरी करके खाने की ये नीति और नीयत इन लोगों में कूट-कूट कर भरी है: PM @narendramodi https://t.co/C11qevc43A
सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो, वंशवाद और भ्रष्टाचार के लिए इनका समर्पण एक जैसा ही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
लेकिन इन्हें अंदाजा नहीं था कि 2014 में देश की जनता, इन सबके ऊपर इस चौकीदार को बैठा देगी।
बीते 5 वर्ष में आपके इस चौकीदार ने इनकी सारी पोल-पट्टी खोल दी है: PM @narendramodi
कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कार्रवाई भाजपा-एनडीए सरकार ने की है, उसकी वजह से इन सभी लोगों ने अपना एक ही एजेंडा बना लिया है- मोदी को रास्ते से हटाओ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
पहले कोई नंबर दो की कमाता था, तो वो पैसे खपाता कहां था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
किसी फर्जी नाम से ड्राइवर के नाम, किसी फर्जी नाम से घर के कर्मचारी के नाम, वो रिश्तेदार जो पैदा ही नहीं हुआ उसके नाम, वो रिश्तेदार जो दशकों पहले स्वर्ग सिधार गया उसके नाम: PM @narendramodi
मुझे इनका खेल मालूम था, इसलिए जो बेनामी संपत्ति कानून 28 साल से अटका हुआ था, उसे मैंने संसद से पास कराया और देशभर में लागू कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
अब तक ऐसी लगभग 2 हजार बड़ी-बड़ी बेनामी संपत्तियां हमारी सरकार जब्त कर चुकी है।
इनकी कीमत हजारों करोड़ रुपए में है: PM @narendramodi
ये लोग लाख दबाव बनाते रह गए लेकिन मैंने करीब साढ़े 3 लाख फर्जी कंपनियों को एक झटके में ताला लगा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
पान की गुमटी जितनी जगह में ये लोग सौ-सौ कंपनियां चला रहे थे, अरबों-खरबों की हेरा-फेरी कर रहे थे: PM @narendramodi
ये कंपनियां क्या थीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
कालेधन की मशीन।
मोदी ने इस मशीन को ही बंद नहीं किया, काले धन की जो टंकी थी, उसकी टोंटी को ही सील कर दिया है: PM @narendramodi
आजादी के बाद ये पहली सरकार है जिसने गांव मे रहने वाली महिलाओं के बारे में सोचा, उनके लिए काम किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
उज्जवला योजना का सबसे ज्यादा फायदा गांव की महिलाओं को ही हो रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों ने सबसे ज्यादा गांव की महिलाओं की ही जिंदगी से मुश्किलों को कम किया है: PM
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमने गांवों मे जो डेढ़ करोड़ घर बनवाएं है, उनमें से करीब-करीब एक करोड़ घरों की रजिस्ट्री महिलाओं के ही नाम हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
मिशन इंद्रधनुष के तहत जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए जो टीके लगाए जा रहे है, उसका लाभ भी गांव की महिलाओं को सबसे ज्यादा हुआ है: PM
राष्ट्रीय पोषण अभियान का भी सबसे ज्यादा लाभ गांव की ही महिलाओं को हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
हमने जो जनधन योजना के तहत बैंक खाते खुलवाए, उसमें भी गांव की महिलाओं ने करोड़ों की संख्या में अपने बैंक खाते खुलवाए हैं" PM @narendramodi
वोट बैंक से मजबूर ये महामिलावटी लोग, देश को 2014 से पहले की स्थिति में ले जाने की तैयारी में हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
याद रखिएगा, जब अयोध्या, काशी और लखनऊ में बम फटते थे और पूरा भारत बंदूक के साए में जिंदगी गुजारता था।
क्या इस स्थिति को बदलने के लिए इन लोगों ने कुछ किया था: PM @narendramodi
बीते 5 वर्ष में अगर भारत की साख दुनिया में बढ़ी है तो उसका कारण एक मजबूत सरकार है, जो आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने की हिम्मत रखती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
ये मजबूत सरकार पहली बार दुनिया को ये बताने में सफल हुई है कि हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्रियां कैसे फल-फूल रही हैं: PM @narendramodi