Prime Minister Narendra Modi addressed a large public meeting in the Maharashtrian city of Ahmednagar today.
Explaining the importance of the forthcoming Lok Sabha elections, Prime Minister Modi said, “The Lok Sabha elections will be decisive in charting the future course for our country, in deciding whether democracy will prevail or dynasty, whether an honest ‘Chowkidar’ will prevail or a corrupt ‘Namdar,’ whether a ‘people-centric’ government will assumed power or a ‘family-centric’ government and whether ‘Indian’ hero will prevail or ‘Pakistan’s’ sympathizers. These choices will affect the future of our country for many years to come and so I urge all the voters, particularly our young first-time voters, to exercise their franchise wisely and whole-heartedly.”
Taking on the Congress and its Maharashtrian ally, NCP for ignoring the needs of the people while pursuing own selfish interests, PM Modi said, “Each of us clearly remembers how the country was attacked by terrorists frequently when the Congress-NCP combine was in power. The memories of Mumbai and Pune attacks are still fresh in our minds. However, after 2014, the BJP-led NDA government has changed this policy of soft approach towards terrorists and as a result any terrorist attack against India is responded back strongly, hitting the terrorists where it hurts them the most. India no longer tolerates terror and its sympathizers.”
PM Modi further lashed out at the Congress for its endemic corruption and numerous scandals and said, “The entire country saw recently how the latest scandal of the Congress, ‘Tughlaq Road Chunavi Ghotala’ unfolded and huge amounts of illegal cash was found with senior Congress officials. The nation no longer trusts the Congress and stands firmly with the BJP in its resolve to eradicate corruption from India’s governance. They know that once Congress is gone, there will be transparency, peace, stability, security and growth for all Indians because only then can ‘Sabka Sath, Sabka Vikas’ take place genuinely.”
बीते 5 वर्ष में जनभागीदारी से चलने वाली एक मज़बूत, निर्णय लेने वाली सरकार, दुनिया ने भारत में देखी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
उससे पहले 10 वर्ष तक घोटाले, घपले और फैसले ना ले पाने वाली सरकार को भी दुनिया ने अच्छी तरह परखा है: PM @narendramodi in Ahmednagar https://t.co/NqNWVjnSzT
अब आपको तय करना है कि-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
ईमानदार चौकीदार चलेंगे या फिर भ्रष्टाचारी नामदार।
हिन्दुस्तान के हीरो चलेंगे या पाकिस्तान के पैरवीकार: PM @narendramodi in Ahmednagar, Maharashtra
जब कांग्रेस-एनसीपी की सरकार थी तो देश सिर्फ घाव ही झेलता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
कभी मुंबई में, कभी यहां पड़ोस में पुणे में धमाके होते थे। आए दिन बम धमाके, आए दिन हमले होते थे।
कभी ट्रेनों में, कभी बस स्टेशन में: PM @narendramodi in Ahmednagar, Maharashtra https://t.co/NqNWVjnSzT
इस चौकीदार ने आतंक के सरपरस्तों में ये डर बिठाया है कि उनकी एक भी गलती, उन्हें भारी पड़ेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
ये चौकीदार उन्हें पाताल से भी खोजकर निकाल लाएगा औऱ उन्हें सज़ा देगा: PM @narendramodi in Ahmednagar, Maharashtra
याद करिए, पहले जो सरकार थी, वो पाकिस्तान के सामने, दुनिया के सामने कैसे कमजोर सी लगती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
हमारे जवान बदला लेने की मांग करते थे, सरकार को सांप सूंघ जाता था।
चौकीदार की सरकार, पाकिस्तान में आतंकियों के घर में घुसकर मारने के लिए अपने सपूतों को इजाज़त देती है: PM @narendramodi
कांग्रेस-एनसीपी ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं जो कह रहे हैं कि जम्मू कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री बना देंगे: PM @narendramodi in Ahmednagar, Maharashtra https://t.co/NqNWVjnSzT
कांग्रेस जम्मू कश्मीर से सेना हटाने की बात कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
कांग्रेस कह रही है कि जवानों को मिला विशेष अधिकार हटा देगी: PM @narendramodi https://t.co/NqNWVjnSzT
मैं महाराष्ट्र और देश के फर्स्ट टाइम वोटर से भी पूछना चाहूंगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
क्या देश की सुरक्षा पर पहले की सरकारों का कमजोर रवैया उन्हें मंजूर है?
क्या राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता उन्हें मंजूर है?
क्या 21वीं सदी का भारत ऐसे कमजोर देश के तौर पर होनी चाहिए: PM @narendramodi
जब देश सुरक्षित रहेगा, तभी हर देशवासी का हित सुरक्षित रहेगा, देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
मुझे खुशी है कि पूरा देश, राष्ट्र रक्षा के लिए एक सुर में बात कर रहा है।
यही विश्वास मेरी ताकत रहा है, जिसके दम पर मैं बड़े और कड़े फैसले ले पाया: PM @narendramodi
कल 11 अप्रैल को महात्मा जोतिबा फुले की जन्म-जयंती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
'फुले - शाहू - आंबेडकर विचारधारा' को कार्य रूप देने के लिए उस तरह का हृदय आवश्यक होता है।
ऐसा हृदय व्यक्तिगत स्वार्थ और परिवार के स्वार्थ की राजनीति करने वालों में नहीं हो सकता: PM @narendramodi https://t.co/NqNWVjnSzT
कल 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म-जयंती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
'फुले - शाहू - आंबेडकर विचारधारा' को कार्य रूप देने के लिए उस तरह का हृदय आवश्यक होता है।
ऐसा हृदय व्यक्तिगत स्वार्थ और परिवार के स्वार्थ की राजनीति करने वालों में नहीं हो सकता: PM @narendramodi https://t.co/NqNWVjnSzT
पानी को लेकर इस एनडीए की सरकार का काम आपके सामने है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
देवी अहिल्याबाई होल्कर ने जिस तरह गांव-गांव कुएं और बावड़ियां खोलने का अभियान छेड़ा था, उसी तरह यहां की हमारी सरकार भी काम कर रही है।
हमारा प्रयास है कि नदियों का पानी जो कोंकण के समंदर में बह जाता है, उसका सदुपयोग हो पाए: PM
एक तरफ हमारे संकल्प हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी के ढकोसले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
एक तरफ पानी के लिए महायुति सरकार के काम हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार में हुए घोटाले और अजित पवार के शर्मनाक बयान हैं: PM @narendramodi https://t.co/NqNWVjnSzT
अब जनता ने ही नया नारा दे दिया है- कांग्रेस हमेशा के लिए हटाओ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
कांग्रेस हमेशा के लिए हटाओ तभी देश में गरीबी दूर होगी।
कांग्रेस हटाओ तभी देश आगे बढ़ सकेगा: PM @narendramodi https://t.co/NqNWVjnSzT
कांग्रेस हटाओ, तभी देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
कांग्रेस हटाओ, तभी देश में सबका साथ-सबका विकास हो पाएगा।
कांग्रेस हटाओ, तभी देश घोटाले औऱ भ्रष्टाचार से मुक्त हो पाएगा: PM @narendramodi https://t.co/NqNWVjnSzT
इस चुनाव में भी कांग्रेस ने जिस तरह ‘तुगलक रोड चुनावी घोटाला’ किया है, वो देश देख रहा है, हमारे नौजवान वोटर देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2019
जो पैसा गरीब बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार को भेजा गया था, वो पैसा लूटकर कांग्रेस चुनाव में लगा रही है: PM @narendramodi in Ahmednagar