भारत और कोरिया के बीच आत्मीयता का ये संपर्क नया नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
प्राचीन काल में भारत की राजकुमारी सूरीरत्ना हजारों किलोमीटर की यात्रा कर यहां आईं थीं: PM @narendramodi
भारत और कोरिया के संबंध को बौद्ध धर्म ने और भी मजबूती दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
एक कोरियाई बौद्ध भिक्षुक Hyecho ने 8वीं शताब्दी में भारत की यात्रा की थी: PM @narendramodi
ये जानकर अच्छा लगता है कि कोरिया के विकास में भी आपका बहुत बड़ा योगदान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
यहां पर भारतीय मेधा और कौशल का बहुत सम्मान है।
आप कोरिया में research तथा innovation में योगदान दे रहे हैं।
भारत में रह कर कोरियाई कंपनियों को R&D facilities प्रदान कर रहे हैं: PM at community event
यहां रहने वाले भारतीय कोरिया की आर्थिक समृद्धि के साथ ही यहां की संस्कृति और समाजिक जीवन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं: PM @narendramodi at community event in Seoul
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
कोरिया में योग को बहुत सम्मान और स्नेह मिला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
सियोल, बुसान तथा अन्य शहरों में दो हजार से ज्यादा लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में जोश के साथ हिस्सा लिया था: PM @narendramodi
कोरिया में आप सभी होली, दिवाली, बैसाखी और अन्य भारतीय उत्सवों को सिर्फ मनाते ही नहीं बल्कि उसमें अपने कोरियाई दोस्तों को शामिल भी करते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
अब यहां के शहरों में भारतीय restaurants को जगह मिलनी शुरू हो गई है, वहीं यहां के मेनू में भारत डिश को भी स्थान मिल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
यहां पर भारतीय फिल्मों सफल हो रही हैं: PM @narendramodi
आप भारत के एंबैसेडर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
30 million overseas Indians की कड़ी मेहनत, अनुशासन से दुनिया भर में देश की साख बढ़ी है।
मैं जिस देश में भी जाता हूं मुझे ये सुनकर बहुत खुशी होती है कि भारतीयों की प्रतिष्ठा कानून मानने वाले नागरिकों के तौर पर होती है: PM @narendramodi at community event
हमारे देश के लिए ये साल बहुत खास है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
इस साल हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
ये एक ऐसा अवसर है जब हम हम उन्हें याद करें और उनकी शिक्षाओं, उनके दर्शन से प्रेरणा हासिल करें: PM @narendramodi
आज जब दुनिया बहुत से चुनौतियों से जूझ रही है तो उनका दर्शन और भी प्रासंगिक हो जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
बापू के जीवन में प्रकृति की बहुत बड़ी भूमिका थी।
अपने जीवन में पर्यावरण से तालमेल बिठाने पर उन्होंने बहुत जोर दिया था: PM @narendramodi
कोरिया के साथ हर दिन हमारे संबंध मजबूत हो रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
कोरिया और भारत इस पूरे क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं।
हमारे बीच एक स्पष्ट और सहज भागीदारी है।
हम मिलाकर एक दूसरे को लाभ पहुंचा सकते हैं: PM @narendramodi
आज पूरी दुनिया भारत की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
हम आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था है।
हमारी Economy के Fundamentals मजबूत हैं: PM @narendramodi
भारत ने पिछले साढ़े चार साल में हम ease of living और ease of doing business सुनिश्चित करने में जुटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
निरंतर हो रहे आर्थिक और सामाजिक सुधारों के कारण हम सफलता प्राप्त कर रहे हैं: PM @narendramodi
पिछले चार साल में भारत में तेजी से बदलाव हो रहे है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
आज भारत में करीब-करीब हर व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट है: PM @narendramodi
इसके लिए सिर्फ 1000 दिनों में 33 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गये।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
इन खातों में 12 बिलियन डालर जमा हैं।
दुनिया इस समय भारत में Financial Inclusion की क्रांति देख रहा है: PM @narendramodi
इसके लिए सिर्फ 1000 दिनों में 33 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गये।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
इन खातों में 12 बिलियन डालर जमा हैं।
दुनिया इस समय भारत में Financial Inclusion की क्रांति देख रहा है: PM @narendramodi
डिजिटल इंडिया से भारत के लोगों के जीवन में तेजी से बदलाव लाए गये हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
आज करीब-करीब हर भारतीय के पास biometric identity है।
देश के सवा लाख गांवों में आप्टिकल फाइबर पहुंचा दी गयी है: PM @narendramodi
आज कई मामलों में भारत दुनिया के World Leaders की पंक्ति में खड़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
विश्व मे टीबी के खात्मे के लिए दुनिया ने 2030 साल को टारगेट किया है।
भारत में ये टारगेट 2025 का है।
और 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इसे हासिल करके रहेंगे: PM @narendramodi
आज क्लीन एनर्जी के मामले में हम दुनिया को रास्ता दिखा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
International Solar Alliance की स्थापना और गति देने की हमारी पहलों से भारत Global Leadership से Green Economy दोनों की तरफ तेजी से बढ़ भी रहा है: PM @narendramodi
आज हमारा देश दुनिया में renewable energy का छठा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
आज, भारत में एक नई ऊर्जा दिखाई पड़ रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
इसी उर्जा का परिणाम है कि कल मुझे Seoul Peace Prize का सम्मान दिया जाएगा।
ये पुरस्कार मेरा नहीं मैं तो बस इसे 130 करोड़ भारतीयों और 3 करोड़ प्रवासियों की तरफ से उसे स्वीकार करूंगा: PM @narendramodi
ये पुरस्कार देश के नागरिकों के पुरुषार्थ का सम्मान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 21, 2019
ये पुरस्कार उस मेहनत को मान्यता देता हो जो पिछले चार साल में भारतीयों ने लगातार दिन रात की है: PM @narendramodi