The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today addressed the inaugural session of the PIO-Parliamentarian Conference in New Delhi.
Welcoming the delegates to the Conference, the Prime Minister said that while many people may have left India over the course of hundreds of years, India continues to have a place in their minds and hearts. He said it is not surprising that people of Indian origin have integrated themselves fully with their adopted lands. He added that while they kept the Indian-ness alive in themselves, they also imbibed the language, food, and dress of those countries.
The Prime Minister said that it appears as if a Mini World Parliament of Indian origin is gathered in Delhi today. He noted that persons of Indian origin are today Prime Ministers of Mauritius, Portugal and Ireland. He added that persons of Indian origin have also been Heads of State and Heads of Government in many other countries.
The Prime Minister said that the global impression about India has changed over the last three to four years. He said the reason for this is that India is transforming itself. He said the hopes and aspirations of India are at an all time high. He said signs of irreversible change are visible in every sector.
The Prime Minister said that PIOs are like permanent ambassadors of India, wherever they reside, and he always attempts to meet them when he is travelling abroad.
The Prime Minister praised External Affairs Minister SushmaSwaraj for continuously keeping an eye on issues being faced by Indian citizens abroad. In this context, he mentioned the "MADAD" portal for real time monitoring and response of consular grievances.
The Prime Minister said that the Government believes that NRIs are partners for India's development. He said that NRIs have an important position in the Action Agenda till 2020, drafted by the NITI Aayog.
The Prime Minister said that the values of Indian civilization and culture can provide guidance to the entire world, in an era of instability.
The Prime Minister said that India has very close ties with ASEAN countries, which will be showcased during Republic Day, a few days from now.
आपको यहां देखकर आपके पूर्वजों को कितनी प्रसन्नता हो रही होगी, इसका अंदाजा हम सभी लगा सकते हैं। वो जहां भी होंगे, आपको यहां देखकर बहुत खुश होंगे।
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2018
सैकड़ों वर्षों के कालखंड में भारत से जो भी लोग बाहर गए, भारत उनके मन से कभी बाहर नहीं निकला: PM @narendramodi
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं कि भारतीय मूल के प्रवासी जहां भी गए, वहीं पूरी तरह integrate हो कर, उस जगह को अपना घर बना लिया।
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2018
उन्होंने जहां एक तरफ खुद में भारतीयता को जीवित रखा, तो दूसरी तरफ वहां की भाषा, वहां के खान-पान, वहां की वेश-भूषा में भी पूरी तरह घुल-मिल गए: PM
राजनीति की बात करूं तो, मैं देख ही रहा हूं कि कैसे भारतीय मूल की एक Mini World Parliament मेरे सामने उपस्थित है।
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2018
आज भारतीय मूल के लोग मॉरीशस, पुर्तगाल और आयरलैंड में प्रधानमंत्री हैं। भारतीय मूल के लोग और भी बहुत से देशों में Head of State और Head of Government रह चुके हैं: PM
आप लोग लंबे समय से अलग-अलग देशों में रह रहे हैं। आपने अनुभव किया होगा कि पिछले तीन-चार वर्षों में भारत के प्रति नजरिया बदल गया है। हम पर focus बढ़ रहा है, विश्व का हमारे प्रति नजरिया बदल रहा है, तो इसका मुख्य कारण यही है कि भारत स्वयं बदल रहा है, transform हो रहा है: PM
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2018
“जैसा पहले था, वैसे ही चलता रहेगा, कुछ बदलेगा नहीं”, इस सोच से भारत अब बहुत आगे बढ़ चुका है। भारत के लोगों की आशाएं-आकांक्षाएं इस समय उच्चतम स्तर पर हैं। व्यवस्थाओं में हो रहे संपूर्ण परिवर्तन का, एक irreversible change का परिणाम आपको हर सेक्टर में नजर आएगा: PM
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2018
जब भी किसी देश की यात्रा करता हूँ, तो मेरा प्रयास होता है कि वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोगों से मिलूँ। मेरे इस effort का सबसे बड़ा कारण है कि मैं मानता हूँ कि विश्व के साथ भारत के संबंधों के लिए यदि सही मायने में कोई Permanent Ambassadors हैं तो वो भारतीय मूल के लोग हैं: PM
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2018
हमारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी न सिर्फ़ भारतीय नागरिकों, बल्कि प्रवासी भारतीयों की समस्याओं पर 24*7 नज़र रखती हैं। उनके नेतृत्व में विदेश मंत्रालय ने consular grievances की real time monitoring और response के लिए “मदद” portal की व्यवस्था खड़ी की है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2018
अपनी-अपनी कर्मभूमि में प्रगति के लिए आपके योगदान से भारत का नाम भी ऊँचा होता है। भारत के विकास के लिए हमारे प्रयासों में हम प्रवासी भारतीयों को अपना partner मानते हैं। नीति आयोग ने 2020 तक का जो Action Agenda बनाया है, उसमें प्रवासी भारतीयों को विशेष स्थान दिया है: PM
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2018
भारत की आवश्यकताओं, शक्तियों और विशेषताओं को विश्व तक पहुंचाने की जितनी क्षमता आपमें हैं, और किसी में नहीं है। दुनिया के अस्थिरता से भरे वातावरण में भारतीय सभ्यता और संस्कृति के मूल्य, पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर सकते हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2018
जहां वैश्विक समाज अलग-अलग स्तरों और विचारधाराओं में बंट रहा है, वहां आप भारत की 'सबका साथ सबका विकास' का उदाहरण दे सकते हैं। जहां विश्व में Extremism और Radicalization के बारे में चिंता बढ़ रही है,वहां आप दुनिया को भारतीय संस्कृति के “सर्व पंथ समभाव” का संदेश दुहरा सकते हैं: PM
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2018
आसियान देशों से हमारे मज़बूत सम्बन्धों को हमने आसियान संगठन के साथ सम्बन्ध बढ़ाकर और भी ठोस रुप प्रदान किया है। भारत-आसियान संबंधों का भविष्य कितना उज्जवल है, इसकी झांकी अब से कुछ दिनों बाद गणतंत्र दिवस पर पूरी दुनिया देख सकेगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2018