Continuing his election campaigning spree, Prime Minister Narendra Modi visited Charkhi Dadri and Kurukshetra in Haryana today. Addressing the gathering, PM Modi said, "I don't come to Haryana for election rallies, I don't campaign for BJP in Haryana. Haryana itself calls me. I can't stop myself from coming here. You have given me so much love.”
“Charkhi Dadri is now connected by 4-5 National Highways, new medical colleges are being built here, a logistic hub is being built. All this is happening when you put a double engine of development - Narendra Modi's engine in Delhi and Manohar Lal's engine in Haryana," said PM Modi while campaigning in Haryana’s Charkhi Dadri.
Asserting that once, the BJP had two or three seats in Haryana, the PM said that his party has now reached the position of forming a government in the state for the second consecutive time due to the blessings and love of people of Haryana.
PM Modi urged people to launch a campaign to honour daughters, he said, “We will have two types of Diwali this time. A 'diya' (earthen lamp) Diwali, and a 'kamal' (lotus) Diwali. We should dedicate this Diwali to our daughters and celebrate their achievements.” Unprecedented steps have been taken by the government for economic empowerment and self-employment of daughters, he added furthermore.
Hailing the transformation of Haryana’s villages, the Prime Minister remarked, “Our villages are giving impetus to the social changes happening in the country. Our villages, while maintaining their culture and traditions, are taking the society on new thinking and new paths. Only the villages of the country have proved their resolve to get rid of open defecation."
In Kurukshetra, PM Narendra Modi shared that the Central government has made arrangements for the 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev. "Today I have come to Kurukshetra at a time when the whole country is preparing to celebrate the 550th Prakash Parv of Guru Nanak Dev Ji. This Prakash festival should be celebrated in a grand manner all over the world, for this the central government is making full arrangements," he said.
Launching a broadside against the Congress, PM Modi asked the opposition party to explain its love for Article 370 to the families of security personnel martyred in Jammu and Kashmir. He dared the Opposition to declare in their manifesto that they will bring back Article 370.
Regarding retired soldiers’ pension, Prime Minister Modi said his government had delivered on the promise of ‘One Rank One Pension’ by allotting Rs 900 crore for Haryana alone. Also, the PM urged citizens of Haryana to come out and vote in large numbers.
सिर्फ और सिर्फ विकास को ध्यान में रखकर, राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर आपके द्वारा दिए गए वोट ने, बांटने वाली राजनीति को परास्त कर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
हरियाणा ने जो शत-प्रतिशत समर्थन इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिया है, उसका असर आज दिख रहा है: PM @narendramodi
हमारे गांव ही देश में हो रहे सामाजिक परिवर्तन को गति दे रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
हमारे गांव ही अपनी संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखते हुए, समाज को नई सोच और नए रास्ते पर ले जा रहे हैं: PM @narendramodi
हरियाणा सहित पूरे देश के गांवों ने ही खुले में शौच से मुक्ति का संकल्प सिद्ध किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
हमारे गांव ही जल जीवन अभियान में, हर घर तक जल पहुंचाने के मिशन में अहम भूमिका निभा रहे हैं: PM @narendramodi
हरियाणा के गांव अगर आगे ना आते, तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का आंदोलन इतना व्यापक ना हो पाता, इतना प्रभावी न होता, इतना परिणामकारी न होता: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
ये दीवाली हमारी बेटियों के नाम होनी चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
जो बेटियां लक्ष्मी बनकर हमारे परिवार, हमारे समाज, हमारे देश को गौरव दे रही हैं, उनकी उपल्ब्धियों का पूजन ज़रूर होना चाहिए: PM @narendramodi
बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए, स्वरोज़गार के लिए भी अभूतपूर्व कदम उठाए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
इस बजट में एक अहम घोषणा की गई है।
सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी बहनें अपने जनधन बैंक खाते से अपनी बचत के अलावा भी 5 हज़ार रुपए अपनी ज़रूरत के लिए उधार ले पाएंगी: PM @narendramodi
इतना ही नहीं हर सेल्फ हेल्प ग्रुप की एक सदस्य मुद्रा योजना के तहत एक लाख रुपए का ऋण सीधे बैंक से ले पाएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
ऐसे ही अनेक कदम भाजपा सरकार निरंतर उठा रही है, जिससे राष्ट्र निर्माण में बेटियों की भूमिका को और विस्तार मिलेगा: PM @narendramodi
ये पूरा क्षेत्र तो खेत खलिहान से लेकर खेल और युद्ध के मैदान तक, राष्ट्र के लिए अपना योगदान देने वालों का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
ये तीनों विषय आपस में जुड़े हुए हैं, क्योंकि इन तीनों में दो बाते कॉमन होती हैं: PM @narendramodi
पहली बात, इन तीनों में राष्ट्रभक्ति कूट-कूट कर भरी होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
दूसरी बात, इन तीनों ही क्षेत्रों में श्रमशक्ति, तप, त्याग और तपस्या के संस्कार होते हैं: PM @narendramodi
खेल के साथ-साथ खेत-खलिहान के प्रति भी भाजपा सरकार अभूतपूर्व प्रयास कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
किसान के लिए सिंचाई से लेकर कमाई तक के नए-नए समाधान तैयार किए जा रहे हैं: PM @narendramodi
सिंचाई के साथ-साथ पशुओं को होने वाली पैरों और मुंह की बीमारी – Foot and Mouth Disease भी किसान की एक बहुत बड़ी समस्या होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
इसके लिए मुफ्त टीकाकरण का एक व्यापक अभियान शुरु किया गया है: PM @narendramodi
खिलाड़ियों और किसानों के साथ-साथ हमारे जवानों के सम्मान और कल्याण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
मुझे याद है कि साल 2013 में जब मैं रेवाड़ी आया था, तो यहां पूर्व सैनिकों से वन रैंक, वन पेंशन लागू करने का वादा किया था: PM @narendramodi
सरकार बनते ही इस वादे को पूरा कर दिया और देशभर के करीब 19 लाख पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिल चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
सिर्फ हरियाणा के ही लगभग 2 लाख सैनिक परिवारों को इसके चलते 9 सौ करोड़ रुपए मिले हैं: PM @narendramodi
जो जवान अभी राष्ट्र रक्षा में तैनात हैं, उनके लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
उदाहरण के लिए सियाचिन भत्ता अब दोगुना कर दिया गया है।
काउंटर इंसर्जेंसी ऑप्स भत्ता तीन गुना किया गया है: PM @narendramodi
हाई एल्टीट्यूड एलाउंस लगभग 10 से 20 गुना बढ़ाया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
CRPF कर्मियों के कुछ भत्ते भी दोगुने कर दिए गए हैं: PM @narendramodi
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बेहतर भविष्य के लिए, जम्मू और कश्मीर के वास्तविक एकीकरण का फैसला लिया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
आपकी भावनाओं के अनुरूप आर्टिकल 370 से देश को मुक्ति मिल गई है: PM @narendramodi
पूरा देश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ आज खड़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता देश और दुनिया में इस निर्णय को लेकर अफवाहें फैलाने में जुटे हैं: PM @narendramodi
हरियाणा में ‘मेरा वाला कैंडिडेट’ की परंपरा खत्म हुई है और ‘मैरिट वाला कैंडिडेट’ की परंपरा शुरु हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
ये ‘मेरावाला वाला कैंडिडेट’ आखिर कौन था?
ये किसी रसूखदार का भतीजा होता था, किसी के गांव का होता था, किसी की पार्टी का होता था, किसी की जाति-संप्रदाय का होता था: PM
अब सभी टेस्ट पारदर्शी तरीके से आयोजित किए जाते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
कई पदों के लिए साक्षात्कार समाप्त कर दिए गए हैं और युवाओं को उनकी योग्यता के आधार नौकरी भी दी जा रही है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने दशकों से हरियाणा सहित पूरे देश में ऐसी करप्ट मानसिकता और करप्ट सिस्टम को विकसित किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
हरियाणा तो कांग्रेस के करप्शन का बहुत बड़ा गढ़ रहा है: PM @narendramodi
दिल्ली के अपने साम्राज्य का बड़ा हिस्सा कांग्रेस ने एक प्रकार से हरियाणा के किसान और यहां के नौजवान के हक को मारकर खड़ा किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
यही कारण है कि जब भ्रष्टाचार के बुलबुले फूटने लगते हैं तो कांग्रेस के नेता तिलमिला जाते हैं: PM @narendramodi
गीता के ज्ञान की धरती पर आना हमेशा मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव लेकर आता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
जब मैं पार्टी कार्यकर्ता था, तब भी अकसर कुरुक्षेत्र आना-जाना लगा रहता था।
और थानेसर के बासमती की खुशबू तो...कोई भूल ही नहीं सकता: PM @narendramodi begins his speech
आज कुरुक्षेत्र ऐसे समय में आया हूं जब पूरा देश गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारी में जुटा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
पूरे विश्व में गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व भव्य तरीके से मनाया जाए, इसके लिए केंद्र सरकार पूरे प्रबंध कर रही है: PM @narendramodi
मुझे खुशी है कि गुरु स्थान को जोड़ने वाला करतारपुर कॉरीडोर भी अब पूर्ण होने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
7 दशक पहले जो राजनीतिक और रणनीतिक चूक हुई थी, उसको थोड़ा सुधारने का सौभाग्य हमें मिला है।
मुझे उम्मीद है कि इस बार का प्रकाश पर्व चारों तरफ खुशियां लेकर आएगा, नई उमंग लेकर आएगा: PM
दशहरे के दिन जब फ्रांस में पहला रफाएल फाइटर जेट भारत को मिला, तो आपको खुशी हुई या नहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
भारत की सैन्य ताकत बढ़ी, इससे आपको गर्व हो रहा है, आप आनंदित हो रहे हैं, सवा सौ करोड़ देशवासियों का माथा ऊंचा हुआ है: PM @narendramodi
लेकिन कांग्रेस के नेताओं को ना जाने क्या हो जाता है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
जब-जब, जिस-जिस बात को लेकर देश खुश होता है, उस-उस बात को लेकर कांग्रेस के नेताओं को तकलीफ होने लगती है।
और ये सिर्फ रफाएल तक सीमित मामले में नहीं है: PM @narendramodi
हर उस बात पर जिससे भारत का गौरवगान होता है, भारत को सम्मान मिलता है, कांग्रेस के नेताओं का रवैया नकारात्मक ही रहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
भारत को स्वच्छ भारत अभियान के लिए सम्मान मिलता है, तो इनको दिक्कत होती है: PM @narendramodi
यहां तक कि आर्टिकल 370 को लेकर भी ये लोग देश और दुनिया में हायतौबा मचाए हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
हालत ये है कि आतंक के सरपरस्त, इनके बयानों का सहारा लेकर, भारत पर ही निशाना साध रहे हैं: PM @narendramodi
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी हमारे बाल्मीकि समाज, हमारे दलित परिवारों, हमारे पिछड़े परिवारों को उनके जायज अधिकार मिले, इसमें कांग्रेस और उसके जैसे दलों को क्या आपत्ति है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
कांग्रेस और उसके सिपहसालारों को जो भी आपत्ति हो, लेकिन भाजपा का मत स्पष्ट है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
राष्ट्रहित में, हरियाणा के हित में जो भी उचित होगा, उसके लिए डंके की चोट पर फैसले लेंगे: PM @narendramodi
सरकार ने जब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की तब हरियाणा ने भी देश को सामाजिक परिवर्तन दिखाने की ठान ली।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
मुझे हरियाणा के अपने भाइयों और बहनों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने हरियाणा में बेटियों की संख्या को सुधारने के लिए साफ मन से काम किया: PM @narendramodi
बीते 5 वर्षों में पहली बार ये हुआ है जब हरियाणा के किसानों के हितों की रक्षा के लिए सार्थक कदम उठाए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
ज़मीन की खरीद से जुड़े घोटाले के मूल पर ही यहां की भाजपा सरकार ने गहरी चोट की है।
लैंड यूज़ में परिवर्तन का लाइसेंस अब खुली नीलामी से देने का तय हुआ है: PM @narendramodi
केंद्र सरकार ने किसान परिवारों के लिए जो योजनाएं बनाई हैं, उनको लागू करने में भी हरियाणा अव्वल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत, हरियाणा के हर किसान परिवार को बैंक खाते में, बिना किसी बिचौलिए के, सीधी मदद तय हुई है: PM @narendramodi
युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने के लिए हरियाणा में एक के बाद एक बड़े-बड़े संस्थान बन रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
आयुष यूनिवर्सिटी, वाल्मीकि यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान यहां के गौरव को और बुलंदी देंगे और युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे: PM @narendramodi
यहां की भाजपा सरकार ने ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग को समाप्त कर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
इस इंडस्ट्री का अपना रेट कार्ड था, अपने तौर तरीके थे।
इस इंडस्ट्री के खेल में भ्रष्ट नेता भी कमाते थे और भ्रष्ट अफसर भी।
अब ट्रांसफर का काम ऑनलाइन करने की वजह से ये इंडस्ट्री ढह गई है: PM @narendramodi
स्वरोज़गार को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है। इसकी वजह से विशेषतौर पर टूरिज्म के क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत अवसर बन रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
टूरिज्म बढ़ाने के लिए हमारी सरकार के प्रयासों का ही असर है कि आज भारत, दुनिया के लोकप्रिय पर्यटन स्थानों में से एक बनता जा रहा है: PM
देश के पर्यटन स्थलों को और भव्य बनाने, स्वच्छ बनाने, आधुनिक सुविधाओं के निर्माण पर सरकार बहुत निवेश कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
इसी का नतीजा है कि बीते पाँच वर्ष में टूरिज्म की विश्व रैंकिंग में भारत ने 31 रैंक का सुधार किया है।
पहले हम 65वें नंबर पर थे, अब 34वें नंबर पर हैं: PM @narendramodi
केंद्र और हरियाणा सरकार की कैमिस्ट्री से कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर में तेज़ी से काम हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 15, 2019
दशकों से अटकी परियोजनाओं को रिकॉर्ड समय के भीतर पूरा किया गया: PM @narendramodi