PM releases commemorative stamp and coin on Paika Rebellion; dedicates IIT Bhubaneswar campus to the nation. The Prime Minister, Shri Narendra Modi, visited Odisha on 24th December, 2018.
At the IIT Bhubaneswar campus, the Prime Minister released a commemorative stamp and coin on the Paika Rebellion. The Paika Rebellion (Paika Bidroha) was fought against British rule, in Odisha in 1817.
The setting up of a Chair on the Paika Rebellion, in Utkal University, Bhubaneswar, was announced.
The Prime Minister inaugurated the Lalitgiri Museum. Lalitgiri in Odisha is a famous Buddhist centre of archaeological importance, comprising Stupa, Viharas (monasteries) and images of Lord Buddha.
Shri Narendra Modi dedicated the IIT Bhubaneswar campus, to the nation. He also inaugurated the new ESIC Hospital at Bhubaneswar. He laid the Foundation Stone for pipeline and road projects.
Speaking on the occasion, the Prime Minister said that the total worth of projects which were either inaugurated, or for which the Foundation Stone was laid today, is over Rs. 14,000 crore. He said the Union Government aims to develop eastern India as the gateway to South-East Asia.
The Prime Minister said that IIT Bhubaneswar would spur the industrial development of Odisha, and work towards technology to improve the lives of the people.
The Prime Minister mentioned the plans to expand the healthcare infrastructure, road network, and oil and gas pipeline infrastructure in the State.
The Prime Minister reiterated the Union Government's commitment towards the all-round development of Odisha.
ओडिशा के विकास के लिए समर्पित भाव से काम करने का हमारा संकल्प आज एक और अहम पड़ाव पर पहुंचा है।
— PMO India (@PMOIndia) December 24, 2018
थोड़ी देर पहले 14 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के अनेक प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है: PM
आज IIT भुवनेश्वर को युवाओं के लिए समर्पित करने का सौभाग्य मुझे मिला है।
— PMO India (@PMOIndia) December 24, 2018
इसके निर्माण में 1260 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
ये भव्य कैंपस आने वाले समय में ओडिशा के नौजवानों के सपनों के सेंटर तो बनेगा ही, यहां के युवाओं के लिए रोज़गार का नया माध्यम भी सिद्ध होगा: PM
शिक्षा के साथ-साथ जनता के स्वास्थ्य पर भी केंद्र सरकार पूरी गंभीरता से ध्यान दे रही है।
— PMO India (@PMOIndia) December 24, 2018
इसी भावना के साथ खोरधा-भुवनेश्वर में बने ESIC अस्पताल में हुए विस्तारीकरण का काम भी पूरा किया जा चुका है।
आज आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस अस्पताल को भी जनता के लिए समर्पित किया गया है: PM
पूर्वी भारत को पाइप से गैस पहुंचाने की दिशा में प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना तेज़ गति से चल रही है।
— PMO India (@PMOIndia) December 24, 2018
इसी के तहत आज जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन प्रोजेक्ट के बोकारो-आंगुल सेक्शन का शिलान्यास आज किया गया है: PM
साधनों-संसाधनों का विकास तब तक अपूर्ण है जब तक सांस्कृतिक विकास का आयाम उससे नहीं जुड़ता।
— PMO India (@PMOIndia) December 24, 2018
देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाली पायका क्रांति के 200 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष डाक टिकट और सिक्का भी आज जारी किया गया है: PM
पायका के नायकों को सम्मान देने के साथ-साथ ओडिशा की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत को दुनिया के सामने लाने का काम भी किया जा रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) December 24, 2018
कटक जिले के ललितगिरी में आर्कियोलॉजी म्यूज़ियम का उद्घाटन भी आज किया गया है: PM
केंद्र सरकार ओडिशा के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित है।
— PMO India (@PMOIndia) December 24, 2018
ओडिशा के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर जन-जन के विकास के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये काम निरंतर जारी रहेगा: PM