The Prime Minister, Shri Narendra Modi arrived Leh in Ladakh in the first leg of his one day visit to Leh, Jammu and Srinagar today. He inaugurated / laid foundation stones for various development projects there.
Applauding the crowd for braving a chilly winter, PM said “Those who live in difficult situations, they challenge every difficulty. Your affection gives me a great motivation to keep working hard.”
He inaugurated the University of Ladakh and said, “Young students constitute 40% of the population of Ladakh. There has been a long standing demand for a University in this region. With the launch of the University of Ladakh this demand would be fulfilled.” This University will be a cluster University comprising of degree colleges of Leh, Kargil, Nubra, Zanskar, Drass and Khaltsi and will have administrative offices at Leh and Kargil for the ease of students.
PM inaugurated 9 MW Dah Hydroelectric project in Dah near Datang village and 220 KV Srinagar- Alusteng - Drass- Kargil – Leh transmission system. While inaugurating these projects PM said, “We’ve left behind culture of delays”. He added that his Government will ensure that for all the projects for which foundation stone is laid by him will be inaugurated by him.
Five New tourist and trekking routes in Ladakh were opened today as well. PM said that Life gets easier, economically as well once a city is well connected. He added that, Once Bilaspur-Manali-Leh rail line is completed, the distance from Delhi to Leh will be reduced.
PM laid foundation stone of the new terminal building of Kushok Bakula Rimpochee (KBR) Airport in Leh by unveiling a plaque. The new terminal will provide seamless passenger movement with all modern amenities.
These projects will He also said that with the projects will result in better availability of electricity, improved connectivity and thus resumore tourist footfalls in the region. It will also open better livelihood opportunities to many villages.
In addition, Protected Area Permit’s validity has been increased to 15 days. Now tourists will be able to enjoy their journey to Leh for a longer time.
PM said that a few changes have been made in the LAHDC Act and the Council have been given more rights concerning the expenditures. Now the Autonomous Council releases the money sent for the region’s development, he added
About the interim budget the Prime Minister told that for the welfare of Scheduled Tribes, there has been a hike in allocation by 30% and nearly 35% hike for the development of Dalits.
लद्दाख वीरों की धरती है, चाहे 1947 हो या फिर 1962 की जंग, या फिर कारगिल का युद्ध, यहां के वीर फौजियों ने, लेह और कारगिल के जांबाज लोगों ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
आप जिन मुश्किल परिस्थितियों में रहते हैं, हर कठिनाई को चुनौती देते हैं, वो मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा होती है कि आप सभी के लिए और डटकर काम करना है, जो स्नेह आप मुझे देते हैं, वो ब्याज समेत विकास करके लौटाना है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
मुझे ये ऐहसास है कि ये मौसम आप सभी के लिए मुश्किलें लेकर आता है। बिजली की समस्या होती है, पानी की दिक्कत आती है, बीमारी की स्थिति में परेशानी होती है, पशुओं के लिए चारे का इंतज़ाम करना पड़ता है, दूर-दूर तक भटकना पड़ता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, इसलिए मैं खुद बार-बार लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर आता रहता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
हमारी सरकार के काम करने का तरीका ही यही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
लटकाने और भटकाने की पुरानी संस्कृति अब देश पीछे छोड़ चुका है।
जिस परियोजना का शिलान्यास किया जाता है, पूरी शक्ति लगाई जाती है कि उसका काम समय पर पूरा हो: PM @narendramodi
आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है उनसे बिजली
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
के साथ-साथ लेह-लद्दाख की देश और दुनिया के दूसरे शहरों से कनेक्टिविटी सुधरेगी, पर्यटन बढ़ेगा, रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और यहां के युवाओं को पढ़ाई के लिए यहीं पर अच्छी सुविधाएं भी मिलेंगी: PM @narendramodi
लेह-लद्दाख को शेष भारत से कनेक्ट करना और देश की एकता और अखंडता की भावना को मजबूत करना ही रिंपोचे जी का सबसे बड़ा सपना था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
केंद्र सरकार उनके सपनों को साकार करने के लिए यहां कनेक्टिविटी को एक नया विस्तार दे रही है: PM @narendramodi in Leh
किसी भी क्षेत्र में जब कनेक्टिविटी अच्छी होने लगती है, तो वहां के लोगों का जीवन तो आसान होता ही है, कमाई के साधन भी बढ़ते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
टूरिज्म को इसका सबसे अधिक लाभ होता है: PM @narendramodi
लेह, लद्दाख का इलाका तो अध्यात्म, कला-संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए दुनिया का एक महत्वपूर्ण स्थान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
यहां टूरिज्म के विकास के लिए एक और कदम सरकार ने उठाया है।
आज यहां 5 नए ट्रैकिंग रूट को खोलने का फैसला लिया गया है: PM @narendramodi
केंद्र सरकार देशभर में विकास की पंचधारा, यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, सुनिश्चित करने में जुटी हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
लेह-लद्दाख और कारगिल में भी इन सभी सुविधाओं को मजबूत करने का प्रयास चल रहा है: PM @narendramodi
लद्दाख में कुल आबादी का 40 प्रतिशत हिस्सा युवा विद्यार्थी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
आप सभी की लंबे समय से यहां यूनिवर्सिटी की मांग रही है। आज आपकी ये मांग भी पूरी हुई है।
इसके लिए भी आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं: PM @narendramodi in Leh
आज इस क्लस्टर यूनीवर्सिटी को लॉन्च किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
इसमें नूबरा, लेह, जंसकार, और कारगिल में चल रहे डिग्री कालेजों के संसाधनों का उपयोग किया जाएगा।
छात्रों की सुविधा के लिए लेह और कारगिल में भी इसके प्रशासनिक दफ्तर रहेंगे: PM @narendramodi
लेह-लद्दाख देश के उन हिस्सों में है जहां Scheduled Tribes, मेरे जन-जातीय भाई-बहनों की आबादी काफी मात्रा में है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
दो दिन पहले केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है इसमें SC/ST के विकास पर बहुत बल दिया गया है: PM @narendramodi
Scheduled Tribes के वेलफेयर के लिए बजट में लगभग 30% की बढ़ोतरी की गई है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
जबकि दलितों के विकास के लिए लगभग 35% अधिक बजट का आवंटन इस बार किया गया है: PM @narendramodi
बजट में ST वेलफेयर के लिए जो 11 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का प्रावधान किया गया है इससे अब शिक्षा, स्वास्थ्य और दूसरी सुविधाओं में बढ़ोतरी होने वाली है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
इस बजट में सरकार ने घुमंतु समुदायों के लिए भी एक बहुत बड़ा फैसला किया है। ये वो लोग हैं जो अपनी जीवन-शैली की वजह से, कई बार मौसम की वजह से, एक ही स्थान पर टिक कर नहीं रह पाते: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
ऐसे में इन लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना भी बहुत मुश्किल होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
अब इन लोगों के लिए सरकार ने वेलफेयर डवलपमेंट बोर्ड बनाने का फैसला किया है ताकि सरकार के विकास कार्यों का लाभ इन तक तेजी से पहुंचे: PM @narendramodi
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेह-लद्दाख के अनेक किसान परिवारों को भी होने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
सरकार ने फैसला लिया है कि जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम ज़मीन है, उनके बैंक खाते में सीधे 6 हज़ार रुपए हर वर्ष केंद्र सरकार ट्रांसफर करेगी: PM @narendramodi
लेह-लद्दाख-कारगिल भारत का शीर्ष है, हमारा मस्तक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
मां भारती का ये ताज हमारा गौरव है।
बीते साढ़े 4 वर्षों से ये क्षेत्र हमारी विकास की प्राथमिकताओं का केंद्र रहा है: PM @narendramodi
मुझे खुशी है कि लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल एक्ट में बदलाव किया गया है और काउंसिल को खर्च से जुड़े मामलों में अब ज्यादा अधिकार दिए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
अब क्षेत्र के विकास के लिए आने वाले पैसे यहां की ऑटोनॉमस काउंसिल ही जारी करती है: PM @narendramodi
काउंसिल के अधिकारों के दायरे और फैसले लेने की शक्ति को भी बढ़ाया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
इससे यहां के महत्वपूर्ण विषयों को ज्यादा तेज़ी से और ज्यादा संवेदनशीलता से सुलझाया जा सकता है: PM @narendramodi
केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
देश का कोई भी व्यक्ति, कोई भी कोना विकास से अछूता ना रहे, इसके लिए काम किया जा रहा है।
मैं यहां के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं कि लेह-लद्दाख-कारगिल के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी: PM