QuoteWorkers of all family-run parties in country are at peak of despair: PM Modi in Kendrapara, Odisha
QuoteOdisha has given bumper voting for BJP's MPs and MLAs in every phase: PM Modi in Kendrapara, Odisha

जय जगन्नाथ..

जय जगन्नाथ,

जय श्री राम..

जय श्री राम।

ऐठी उपस्थित भाई अउ भौनी मननकू मोर नमस्कार। (मैं देख रहा हूं यहां एक माता जी एक छवि लेकर आई है इस उम्र में भी वो कब से ऐसे ही खड़ी है मां मैं आपको प्रणाम करता हूं। अच्छा जो लोग कुछ ना कुछ चित्र यहां तो हर घर में कला है जरा एसपीजी के लोग एक के बाद एक जो लोग लाए हैं उनसे ले लीजिए अगर आपने पीछे अपना नाम- पता लिखा है तो मैं जरूर आपको धन्यवाद का पत्र भेजूंगा। सबसे ले लीजिए, बड़े प्यार से लाए हैं, वहां पीछे भी बहुत लोग हैं अगर यहां के सिक्योरिटी वाले मदद करके इन बच्चों को अगर उनकी बड़ी इच्छा होगी मेरे तक पहुंचने की जरा पीछे काफी बच्चे हैं जो बहुत कुछ अच्छे-अच्छे चित्र बना करके ले आए हैं ये कला का भी सम्मान है, ये नई पीढ़ी के प्रति मेरा प्यार भी है और मेरी नई पीढ़ी की जागरूकता का मुझे आनंद भी है। शाबाश, ये कलेक्ट कर लीजिए भाई देखिए कैसा बढ़िया राम और लक्ष्मण को बना कर के लाए हैं परमात्मा आप सबको इस कला साधना में बहुत शक्ति दें और कला साधना में बहुत आगे बढ़ें आप लोग ये मेरे लिए छोटी चीजें नहीं हैं मैं जब रात को जाता हूं तो इसे एक-एक को मैं देखता हूं और मेरे मन को छू लेता है जरा उधर से भी देखिए ये बच्चे कुछ ना कुछ लेकर आए हैं जरा पीछे से ले लीजिए भाई मेरी कोई मदद कीजिए एकदम पीछे जो है देखिए प्यार मेरे जीवन में बहुत मूल्यवान है जी मैं इस प्यार को कभी भूल नहीं सकता हूं बोलिए भारत माता की.. भारत माता की.. भारत माता की)

साथियों,

2024 का चुनाव का कल शाम 5 बजे प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा, पूरे देश का चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा। आज 2024 की मेरी जो चुनावी सभाएं रही हैं ओडिशा में भी अनेक बार आया हूं, आज ओडिशा की मेरी ये आखिरी सभा है और ये सुखद है कि भगवान बलदेव और माता सुभद्रा के आशीर्वाद के साथ ये पड़ाव खत्म हो रहा है, मैं इसको पड़ाव इसलिए कह रहा हूं क्योंकि 4 जून के बाद ओडिशा विकास के एक नए सफर पर निकलने वाला है और आज मैं आपके बीच आया हूं, इस पवित्र भूमि पर आया हूं तो एक चीज देने के लिए आया हूं और एक लेने के लिए आया हूं जो लेने के लिए आया हूं वो आपने मुझे देना पड़ेगा और जो देने के लिए आया हूं वो मैं आपको बता दूंगा, बताऊं जो लेने के लिए आया हूं आप देंगे देखिए सबसे पहले मैं लेने वाली बात कर दूं, मैं आप सबसे आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं और मैं आपको देने के लिए आया हूं 10 जून का निमंत्रण, 10 जून को भाजपा का मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेगा और भाजपा का मुख्यमंत्री वो उड़िया की मिट्टी में पला- बड़ा यहीं का बेटा या बेटी होगी। साथियों, ओडिशा उस टोली से मुक्ति चाहता है जो ओडिशा सरकार और ओडिशा की संस्कृति पर कब्जा करना चाहती है और इसलिए ओडिशा ने तय कर दिया है, ओडिशा में डबल इंजन की सरकार..

|

भाइयों और बहनों,

ओडिशा ही नहीं पूरे देश ने तीसरी बार एक मजबूत सरकार पर मोहर लगा दी है। देश ने कांग्रेस के 60 साल और भाजपा के 10 साल का काम देखा है, 10 साल पहले तक भारत में दुनिया के सबसे बड़े घोटालों की खबरें आती थीं लेकिन हमारे 10 साल में सबसे बड़े और सबसे ऊंचे निर्माण की खबरें आती हैं, आज दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत में है, आज दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग भारत में है, एशिया के सबसे बड़े समुद्र सेतु में से एक अटल सेतु आज भारत में है, दुनिया की सबसे ऊंची टनल में से एक अटल टनल आज भारत में है, 10 साल में हमने नया संसद भवन बना करके देश को अर्पित किया है, 10 साल में हमने शहीदों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया, कुछ लोगों को लगता होगा मोदी जी ये नेशनल वॉर मेमोरियल मतलब क्या है देश आजाद होने के बाद और खास करके 62 की लड़ाई के बाद हमारे देश की सेना बार-बार मांग कर रही थी कि जो वीर जवानों ने बलिदान दिए हैं हमारा देश का अपना एक शहीद स्मारक होना चाहिए, वॉर मेमोरियल होना चाहिए, आजादी के 70 साल बीत गए जिनके दिल- दिमाग में सेना के प्रति घोर नफरत पड़ी है उस कांग्रेस ने वॉर मेमोरियल नहीं बनाया ये आपका सेवक जब दिल्ली पहुंचा तो मैंने काम तय कर लिया कि मैं देश के जवानों की शहादत का सम्मान करूंगा और आज वॉर मेमोरियल बन गया, 10 साल में हमने बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित पंच तीर्थ बनाए, 10 साल में हमने भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाया, हमने दिल्ली में कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की, हमने अंडमान के द्वीपों के नाम देश के परम वीर चक्र विजेता के नाम पर रखें, इन्हीं 10 सालों में देश को राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली, इन्हीं 10 सालों में अंग्रेजों के बनाई दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता मिली। भाइयों और बहनों, ये लिस्ट बहुत लंबी है लेकिन जो मैं बता रहा हूं ना ये तो ट्रेलर है ट्रेलर, आने वाले 5 साल तेज विकास के होंगे, भव्य निर्माण के होंगे, आने वाले 5 साल भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करने वाले होंगे, आने वाले पांच साल भारत की संस्कृति और सामर्थ्य से विश्व को सराबोर करने वाले होंगे।

भाइयों और बहनों,

चार जून के बाद जो 6 महीने हैं उसमें देश विकास की एक नई रफ्तार पकड़ेगा लेकिन इसके अलावा 6 महीने राजनीति में भी नया तूफान लाने वाले हैं। देश में जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं उनके कार्यकर्ताओं में निराशा चरम पर है, बार-बार फेल होने वाले परिवारवादी नेताओं से उनके ही लोग सवाल पूछ रहे हैं इसलिए अगले 6 महीने में हम परिवारवाद पार्टियों में एक नया बिखराव देखेंगे, बिखर जाएगी। जय श्री राम..

साथियों,

देश को तोड़ने का सपना देख रही पार्टियों को उनके कार्यकर्ता ही तोड़ देंगे। साथियों, ओडिशा की राजनीति में भी नया भूचाल देखने को मिलने वाला है। जिस तरह से BJD के भीतर राजनीति हो रही है, उसका विस्फोट होते हुए हम देखेंगे। ओडिशा ने हर चरण में भाजपा के MP और भाजपा के MLA के लिए बंपर वोटिंग की है। ओडिशा ने 25 साल बाद बदलाव के लिए वोट किया है। ओडिशा ने दादन शासन को हटाने के लिए और ओडिशा को विकसित बनाने के लिए वोट किया है। ओडिशा ने भ्रष्टाचार राज को हटाने के लिए वोट किया है। ओडिशा ने महाप्रभु के श्री रत्न भंडार को लेकर जो आशंकाएं हैं, उनको हटाने के लिए वोट दिया है। भाजपा आएगी और श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी 4 द्वार भक्तों के लिए खोले जाएंगे इसलिए ओडिशा भाजपा को वोट दे रहा है।

साथियों,

ओडिशा का चौतरफा विकास, ये मेरा कमिटमेंट है। आपका जीवन आसान बने, आपकी चिंताएं खत्म हो, ये मोदी का संकल्प है और इसलिए ही ओडिशा से भाजपा ने बहुत ठोस वायदे किए हैं और मुझे खुशी है कि ओडिशा और भाजपा ने मिलकर एक नया इतिहास रचने की तरफ कदम बढ़ाया है। ओडिशा भाजपा ने हमारे किसान भाई- बहनों 3100 रुपए के धान MSP के लिए निर्णय किया है और इसलिए हमारा किसान वोट कर रहा है। ओडिशा की बहनों ने बड़ी आर्थिक मदद देने वाली सुभद्रा योजना के लिए वोट दिया है। ओडिशा की बहनों ने मोदी की लखपति दीदी वाली गारंटी के लिए वोट दिया है। ओडिशा के हर गरीब ने हमें इसलिए वोट दिया है ताकि यहां इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू हो। ओडिशा के हर परिवार ने इसलिए भाजपा को वोट दिया है ताकि 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में हो, फ्री में हो। ओडिशा के हर परिवार ने इसलिए भाजपा को वोट दिया है ताकि पीएम सूर्यघर योजना से उनका बिजली का बिल ज़ीरो हो और सरकार को बिजली बेचकर हर महीने ढाई-तीन हजार रुपए अलग से कमा सकें, ये मोदी की योजना है।

साथियों,
यहां पक्का घर देने की योजना में BJD ने कितना बड़ा घोटाला किया, ये आप भी जानते हैं। ओडिशा ने भाजपा को इसलिए वोट दिया है ताकि उनका पक्का घर, पक्का हो जाए, निश्चिंत हो जाए कि पक्का घर मिलेगा। अच्छा मेरा एक काम करोगे आप लोग जरा हाथ ऊपर करके बताइए करोगे देखिए अभी आप अलग-अलग इलाके में जाएंगे, लोगों से मिलेंगे जहां भी आपको झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाले लोग नजर आ जाए, कच्चे- मिट्टी के घर में रहने वाले नजर आ जाए तो उनका नाम- पता लिख कर के मुझे भेज देना और उनको कह देना, उनको कह देना कि मोदी अपने तीसरे टर्म में आपके लिए पक्का घर बना देगा, ये बता देंगे, बता देंगे। देखिए आप बिल्कुल झिझकना मत मेरे लिए तो आप ही मोदी है, आप ही मोदी है।

|

साथियों,

ओडिशा में पानी है लेकिन किसान के खेत सूखे हैं ये हालात बदलने के लिए ओडिशा में परिवर्तन के लिए वोट दिया है। मोदी दिल्ली से हर घर नल से जल देने में जुटा है, यहां सबको नल नहीं मिला इस स्थिति को बदलने के लिए ओडिशा वोट दे रहा है। ओडिशा मोदी की मुफ्त चावल योजना में भी बीजेडी की लूट को खत्म करने के लिए वोट दे रहा है। ओडिशा का किसान हो या नौजवान, बेटी हो या बुजुर्ग हर कोई कह रहा है उड़ीसा रे प्रथम थर हेब...डबल इंजीन सरकार। ओडिशा ने ठान लिया है एक पदम् दिल्ली के लिए और एक पदम् भुवनेश्वर के लिए क्योंकि दुइ थरा पद्मा, दुइ गुना विकास। आप बोलेंगे दुइ थरा पद्मा.. दुइ थरा पद्मा.. दुइ थरा पद्मा.. दुइ थरा पद्मा.. दुइ थरा पद्मा।

साथियों,

आज मैं एक ऐसा भी विषय उठा रहा हूं जिसकी चर्चा आज ओडिशा के घर-घर में है ये विषय नवीन बाबू के स्वास्थ्य से जुड़ा है जो नवीन बाबू के हितैषी है वो आज उनकी तबीयत को लेकर चिंता में है कई ऐसे लोग जो वर्षों से नवीन बाबू को जानते हैं वो मुझे बताते हैं कि अब नवीन बाबू के लिए कई प्रकार की कठिनाइयां हैं और इसलिए उनको कई प्रकार की कठिनाइयां हैं इन लोगों को ये भी शंका है कि उनकी तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश हो सकती है, शायद उम्र में वो मुझसे छोटे हैं, उम्र में मैं उनसे बड़ा हूं तो लोगों का चिंता होना बहुत स्वाभाविक है इस आशंका को लेकर बीजेपी बहुत गंभीर है, भाजपा ने तय किया है कि ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद इस मामले की जांच होगी, एक स्पेशल कमेटी का गठन किया जाएगा ये कमेटी सारी सच्चाई सामने लाएगी कि अचानक उनकी तबीयत ऐसी कैसे गिर रही है?

भाइयों और बहनों,

केंद्रपाड़ा सहित पूरे ओडिशा की सबसे बड़ी ताकत यहां की कोस्टलाइन है। आज भारत एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर तेज़ी से काम कर रहा है। पूर्वी एशिया के साथ कनेक्टिविटी, ट्रेड और टूरिज्म पर हमारा बहुत फोकस है। ये आपका अद्भुत प्यार 10 जून को क्या होने वाला है इसका ये सबूत है। साथियों, ऐसे में हम पारादीप जैसे हमारे बड़े बंदरगाहों को ट्रांसफॉर्म करने पर बल दे रहे हैं। बीते 10 वर्षों में मोदी सरकार ने देश के पोर्ट्स का कायाकल्प किया है। इसकी प्रशंसा आज पूरी दुनिया कर रही है। पारादीप पोर्ट आज देश के उन बंदरगाहों में से एक है जो सबसे ज्यादा कार्गो हैंडल कर रहा है। यहां सैकड़ों करोड़ रुपए के निवेश से नए बर्थ जोड़े जा रहे हैं। हरिदासपुर-पारादीप रेल लाइन बनने से यहां का जीवन बहुत आसान हुआ है। यहां जब भाजपा सरकार बनेगी तो कनेक्टिविटी के हर प्रोजेक्ट और तेज़ी से पूरे होंगे।

|

भाइयों और बहनों,

मुझे जो कुछ करना है वो आपके लिए ही करना है। आप ही मेरी विरासत हैं। आप जितने ज्यादा MLA जिताएंगे उतनी ही ताकत आप मोदी को देंगे। मैं हमारे जो एमएलए उम्मीदवार है उनसे आग्रह करूंगा जरा आगे आ जाए सब वहां सारे जो एमएलए के कैंडिडेट हैं और आप मेरे मित्र बैजयंत जी को तो अच्छे से जानते ही हैं, ये बहुत कर्मठ और निष्ठावान इंसान हैं, इनको रिकॉर्ड मतों से विजय बनाना है और आप जब कमल पर बटन दबाएंगे ना तो ये सीधा मेरे खाते में जाएगा तो भाजपा को जिताएंगे। अच्छा मैं मेरा भाषण करने से पहले मैं दो मिनट वहां जाकर के आता हूं फिर मैं आगे अपना भाषण चलाऊंगा तो आप गांव- गांव जाएंगे, ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे, मतदान कराएंगे, सारे पोलिंग बूथ जीतेंगे। अच्छा मेरा एक काम करेंगे, मेरा एक काम करेंगे, ढीले हो गए सारे जरा दोनों हाथ करके मजबूती से बताओ ना मेरा एक काम करेंगे देखिए अपने- अपने गांव में, अपने- अपने मोहल्ले में जरूर कोई न कोई देवस्थान होंगे, कोई न कोई पूजा स्थान होंगे जहां आपके गांव के लोग मोहल्ले के लोग जाते आते रहते हैं, मेरी तरफ से एक छोटा काम करना है आप उस देवस्थान में जाइए और मोदी की तरफ से वहां जाकर के मत्था टेकना है, करेंगे.. करेंगे और वहां जाकर के परमात्मा से आशीर्वाद मांगना है, मांगेंगे.. लेकिन मोदी के लिए आशीर्वाद नहीं मांगना है, मोदी के परिवार के लिए आशीर्वाद नहीं मांगना है, आशीर्वाद मांगना है विकसित भारत बनाने के लिए, आशीर्वाद मांगना है विकसित ओडिशा बनाने के लिए तो आप इतना काम करेंगे आज ओडिशा की मेरी आखिरी सभा है, कल मैं पंजाब में एक सभा करने जा रहा हूं और चुनाव अभियान पूरा हो रहा है आज इस खुशी में मैं बताता हूं ओडिशा ने मुझे जो प्यार दिया है ना मैं कभी भूल नहीं सकता हूं भगवान जगन्नाथ की कृपा और जनता- जनार्दन के आशीर्वाद। अच्छा मेरा एक काम करिए अपना मोबाइल फोन निकालिए और मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट चालू कीजिए, सबके सब मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट चालू कीजिए, सब अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट चालू कीजिए, देखिए ये कैसा भव्य बदलाव आने वाला है शाबाश हर एक के मोबाइल का फ्लैश चलना चाहिए, हर एक के मोबाइल का फ्लैश चलना चाहिए ये ऊर्जा जो मुझे ओडिशा ने दी है उसका ये प्रतीक है जो भगवान जगन्नाथ ने मुझे प्रेरणा दी है उसकी ये चमक है।

मेरे साथ बोलिए जय जगन्नाथ..

जय जगन्नाथ..

जय जगन्नाथ

  • Shubhendra Singh Gaur March 23, 2025

    जय श्री राम ।
  • Shubhendra Singh Gaur March 23, 2025

    जय श्री राम
  • Dheeraj Thakur January 31, 2025

    जय श्री राम जय श्री राम
  • Dheeraj Thakur January 31, 2025

    जय श्री राम
  • कृष्ण सिंह राजपुरोहित भाजपा विधान सभा गुड़ामा लानी November 21, 2024

    जय श्री राम 🚩 वन्दे मातरम् जय भाजपा विजय भाजपा
  • Devendra Kunwar October 08, 2024

    BJP
  • Amrita Singh September 26, 2024

    हर हर महादेव
  • दिग्विजय सिंह राना September 18, 2024

    हर हर महादेव
  • ओम प्रकाश सैनी September 07, 2024

    Ram ram
  • ओम प्रकाश सैनी September 07, 2024

    Ram ji
Explore More
78ਵੇਂ ਸੁਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ ਦੇ ਅਵਸਰ ‘ਤੇ ਲਾਲ ਕਿਲੇ ਦੀ ਫਸੀਲ ਤੋਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ, ਸ਼੍ਰੀ ਨਰੇਂਦਰ ਮੋਦੀ ਦੇ ਸੰਬੋਧਨ ਦਾ ਮੂਲ-ਪਾਠ

Popular Speeches

78ਵੇਂ ਸੁਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ ਦੇ ਅਵਸਰ ‘ਤੇ ਲਾਲ ਕਿਲੇ ਦੀ ਫਸੀਲ ਤੋਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ, ਸ਼੍ਰੀ ਨਰੇਂਦਰ ਮੋਦੀ ਦੇ ਸੰਬੋਧਨ ਦਾ ਮੂਲ-ਪਾਠ
From 'Kavach' Train To Made-In-India Semiconductor Chip: Ashwini Vaishnaw Charts India’s Tech Future

Media Coverage

From 'Kavach' Train To Made-In-India Semiconductor Chip: Ashwini Vaishnaw Charts India’s Tech Future
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Uttar Pradesh is no longer just a land of possibilities but of competence and accomplishments: PM Modi in Varanasi
April 11, 2025
QuoteIn the last 10 years, the development of Banaras has gained a new momentum: PM
QuoteMahatma Jyotiba Phule and Savitribai Phule ji worked throughout their lives for the welfare of women empowerment: PM
QuoteBanas Dairy has changed both the image and destiny of thousands of families in Kashi: PM
QuoteKashi is now becoming the capital of Good Health: PM
QuoteToday, whoever goes to Kashi, praises its infrastructure and facilities: PM
QuoteIndia today is carrying forward both development and heritage together, Our Kashi is becoming the best model for this: PM
QuoteUttar Pradesh is no longer just a land of possibilities but of competence and accomplishments!: PM

नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव!

मंच पर विराजमान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, उपस्थित मंत्रीगण, अन्‍य जनप्रतिनिधिगण, बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी और यहां इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने के लिए आए मेरे सभी परिवार जन,

काशी के हमरे परिवार के लोगन के हमार प्रणाम। आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ए प्रेम क कर्जदार हई। काशी हमार हौ, हम काशी क हई।

|

साथियों,

कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है और आज मुझे संकट मोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। हनुमान जन्मोत्सव से पहले, काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां इकट्ठी हुई है।

साथियों,

पिछले 10 वर्षों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और उज्ज्वल बनाने की दिशा में मजबूत कदम भी रखे हैं। आज काशी, सिर्फ पुरातन नहीं, प्रगतिशील भी है। काशी अब पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में है। जौने काशी के स्वयं महादेव चलाव लन… आज उहे काशी पूर्वांचल के विकास के रथ के खींचत हौ!

साथियों,

कुछ देर पहले काशी और पूर्वांचल के अनेक हिस्सों से जुड़ी ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। कनेक्टिविटी को मजबूती देने वाले अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, गांव-गांव, घर-घर तक नल से जल पहुंचाने का अभियान, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र, हर परिवार, हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प ये सारी बातें, ये सारी योजनाएं, पूर्वांचल को विकसित पूर्वांचल बनाने की दिशा में मील का पत्थर बनने वाली हैं। काशी के हर निवासी को इन योजनाओं से खूब लाभ मिलेगा। इन सभी विकास कार्यों के लिए, बनारस के लोगों को, पूर्वांचल के लोगों को मैं ढेर सारी बधाई देता हूं।

|

साथियों,

आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर, नारी शक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया। आज हम उनके विचारों को, उनके संकल्पों को नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं, नई ऊर्जा दे रहे हैं।

साथियों,

आज मैं एक बात और भी कहना चाहूंगा, महात्मा फुले जी जैसे त्यागी, तपस्वी, महापुरुषों से प्रेरणा से ही देश सेवा का हमारा मंत्र रहा है, सबका साथ, सबका विकास। हम देश के लिए उस विचार को लेकर के चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है, सबका साथ, सबका विकास। जो लोग सिर्फ और सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए, सत्ता पाने के लिए, दिन रात खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ, परिवार का विकास। आज मैं सबका साथ, सबका विकास के इस मंत्र को साकार करने की दिशा में पूर्वांचल के पशुपालक परिवारों को, विशेष रूप से हमारी मेहनतकश बहनों को विशेष बधाई देता हूं। इन बहनों ने बता दिया है, अगर भरोसा किया जाए, तो वो भरोसा नया इतिहास रच देता है। ये बहनें अब पूरे पूर्वांचल के लिए नई मिसाल बन चुकी हैं। थोड़ी देर पहले, उत्तर प्रदेश के बनास डेयरी प्लांट से जुड़े सभी पशुपालक साथियों को बोनस वितरित किया गया है। बनारस और बोनस, ये कोई उपहार नहीं है, ये आपकी तपस्या का पुरस्कार है। 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा का ये बोनस, आपके पसीने का, आपके परिश्रम का तोहफा है।

साथियों,

बनास डेयरी ने काशी में हजारों परिवारों की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदल दी है। इस डेयरी ने आपकी मेहनत को इनाम में बदला और सपनों को नई उड़ान दी और खुशी की बात ये, कि इन प्रयासों से, पूर्वांचल की अनेकों बहनें अब लखपति दीदी बन गई हैं। जहाँ पहले गुज़ारे की चिंता थी, वहाँ अब कदम खुशहाली की तरफ बढ़ रहे हैं। और ये तरक्की बनारस, यूपी के साथ ही पूरे देश में दिखाई दे रही है। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है। 10 साल में दूध के उत्पादन में करीब 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, डबल से भी ज्यादा। ये सफलता आप जैसे देश के करोड़ों किसानों की है, मेरे पशुपालक भाइयों और बहनों की है। और ये सफलता एक दिन में नहीं मिली है, बीते 10 सालों से, हम देश के पूरे डेयरी सेक्टर को मिशन मोड में आगे बढ़ा रहे हैं।

हमने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से जोड़ा है, उनके लिए लोन की सीमा बढ़ाई है, सब्सिडी की व्यवस्था की है और सबसे बड़ा महत्वपूर्ण एक काम, जीव दया का काम भी है। खुरपका-मुंहपका, Foot and Mouth Disease से पशुधन को बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। कोविड की मुफ्त वैक्सीन की तो सबको चर्चा करनी याद आती है, लेकिन ये सरकार ऐसी है, जिसके सबका साथ, सबका विकास में मेरे पशुओं को भी मुफ्त में टीकाकरण हो रहा है।

दूध का संगठित कलेक्शन हो इसके लिए देश की 20 हजार से ज्यादा सहकारी समितियों को फिर से खड़ा किया गया है। इसमें लाखों नए सदस्य जोड़े गए हैं। प्रयास ये है कि डेयरी सेक्टर से जुड़े लोगों को एक साथ जोड़कर आगे बढ़ाया जा सके। देश में गाय की देसी नस्लें विकसित हों, उनकी क्वालिटी अच्छी हो। गायों की ब्रीडिंग का काम साइंटिफिक अप्रोच से हो। इसके लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन चल रहा है। इन सारे कामों का मूल यही है कि देश में जो पशुपालक भाई बहन हैं, वो विकास के नए रास्ते से जुड़ें। उन्हें अच्छे बाजार से, अच्छी संभावनाओं से जुड़ने का अवसर मिले। और आज बनास डेरी का काशी संकुल, पूरे पूर्वांचल में इसी प्रोजेक्ट को, इसी सोच को आगे बढ़ा रहा है। बनास डेयरी ने यहां गिर गायों का भी वितरण किया है और मुझे बताया गया है कि उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। बनास डेयरी ने यहां बनारस में पशुओं के चारे की व्यवस्था भी शुरू कर दी है। पूर्वांचल के करीब-करीब एक लाख किसानों से आज ये डेयरी दूध कलेक्ट कर रही है, किसानों को सशक्त कर रही है।

|

साथियों,

अभी कुछ देर पहले मुझे यहां कई बुजुर्ग साथियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड सौंपने का अवसर मिला है। मैंने उन साथियों के चेहरे पर जो संतोष का भाव देखा, मेरे लिए वो इस योजना की सबसे बड़ी सफलता है। इलाज को लेकर घर के बुजुर्गों की जो चिंता रहती है, वो हम सब जानते हैं। 10-11 साल पहले इस क्षेत्र में, पूरे पूर्वांचल में, इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वो भी हम सब जानते हैं। आज स्थितियां बिल्कुल अलग हैं, मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े जो अस्पताल, ये अस्पताल अब आज आपके घर के पास आ गए हैं। यही तो विकास है, जहाँ सुविधाएं लोगों के पास आती हैं।

साथियों,

बीते 10 वर्षों में हमने सिर्फ अस्पतालों की गिनती ही नहीं बढ़ाई है, हमने मरीज की गरिमा भी बढ़ाई है। आयुष्मान भारत योजना मेरे गरीब भाई-बहनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ये योजना सिर्फ इलाज नहीं देती, ये इलाज के साथ-साथ विश्वास देती है। उत्तर प्रदेश के लाखों और वाराणसी के हजारों लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। हर इलाज, हर ऑपरेशन, हर राहत, जीवन की एक नई शुरुआत बन गई है। आयुष्मान योजना से यूपी में ही लाखों परिवारों के करोड़ों रुपये बचे हैं, क्योंकि सरकार ने कहा, अब आपके इलाज की जिम्मेदारी हमारी है।

और साथियों,

जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया, तो हमने भी आपको सेवक के रूप में स्नेह स्वरूप अपने कर्तव्य को निभाया है और कुछ लौटाने का नम्र प्रयास किया है। मेरी गारंटी थी, बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा, इसी का परिणाम है, आयुष्मान वय वंदना योजना! ये योजना, बुजुर्गों के इलाज के साथ ही उनके सम्मान के लिए है। अब हर परिवार के 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, चाहे उनकी आय कुछ भी हो, मुफ्त इलाज के हकदार हैं। वाराणसी में सबसे ज़्यादा, करीब 50 हज़ार वय वंदना कार्ड यहां के बुजुर्गों तक पहुंच गए हैं। ये कोई आंकड़ा नहीं, ये सेवा का, एक सेवक का नम्र प्रयास है। अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं! अब इलाज के लिए कर्ज लेने की मजबूरी नहीं! अब इलाज के लिए दर-दर भटकने की बेबसी नहीं! अपने इलाज के पइसा क चिंता मत करा, आयुष्मान कार्ड से आपके इलाज के पइसा अब सरकार देई!

साथियों,

आज काशी होकर जो भी जाता है, वो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की, यहां की सुविधाओं की बहुत प्रशंसा करता है। आज हर दिन लाखों लोग बनारस आते हैं। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हैं, मां गंगा में स्नान करते हैं। हर यात्री कहता है, बनारस, बहुत बदल गया है। कल्पना कीजिए, अगर काशी की सड़कें, यहां की रेल और एयरपोर्ट की स्थिति 10 साल पहले जैसी ही रहती, तो काशी की हालत कितनी खराब हो गई होती। पहले तो छोटे-छोटे त्योहारों के दौरान भी जाम लग जाता था। जैसे किसी को चुनार से आना हो और शिवपुर जाना हो। पहले उसको पूरा बनारस घूम कर, जाम में फंसकर, धूल-धूप में तपकर जाना पड़ता था। अब फुलवरिया क फ्लाईओवर बन गइल हो। अब रास्ता भी छोटा, समय भी बचत हो, जीवन भी राहत में हौ! ऐसे ही जौनपुर और गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आने-जाने में और बलिया, मऊ, गाजीपुर जिलों के लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए वाराणसी शहर के भीतर से जाना होता था। घंटों लोग जाम में फंसे रहते थे। अब रिंग रोड से कुछ ही मिनट में, लोग इस पार से उस पार पहुंच जाते हैं।

|

साथियों,

केहू के गाजीपुर जाए के हौ त पहिले कई घंटा लगत रहल। अब गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़ हर शहर में जाने का रास्ता, पहुंचने का रास्ता चौड़ा हो गया है। जहां पहले जाम था, आज वहाँ विकास की रफ्तार दौड़ रही है! बीते दशक में वाराणसी और आस-पास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी, उस पर करीब 45 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। ये पैसा सिर्फ कंक्रीट में नहीं गया, ये विश्वास में बदला है। इस निवेश का लाभ आज पूरी काशी और आसपास के जिलों को मिल रहा है।

साथियों,

काशी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहे इस निवेश को आज भी विस्तार दिया गया है। हजारों करोड़ के प्रोजेक्टस का आज शिलान्यास किया गया है। हमारा जो लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट है, उसके विस्तारीकरण का काम तेजी से चल रहा है। जब एयरपोर्ट बड़ा हो रहा है, तो उसको जोड़ने वाली सुविधाओं का विस्तार भी ज़रूरी था। इसलिए अब एयरपोर्ट के पास 6 लेन की अंडरग्राउंड टनल बनने जा रही है। आज भदोही, गाजीपुर और जौनपुर के रास्तों से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर भी काम शुरु हुआ है। भिखारीपुर और मंडुवाडीह पर फ्लाईओवर की मांग लंबे समय से हो रही थी। हमके खुशी हौ कि इहो मांग पूरा होए जात हौ। बनारस शहर और सारनाथ को जोड़ने के लिए नया पुल भी बनने जा रहा है। इससे एयरपोर्ट और अन्य जनपदों से सारनाथ जाने के लिए शहर के अंदर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

|

साथियों,

अगले कुछ महीनों में, जब ये सारे काम पूरे हो जाएंगे, जो बनारस में आवाजाही और भी आसान होगी। रफ्तार भी बढ़ेगी और कारोबार भी बढ़ेगा। इसके साथ-साथ, कमाई-दवाई के लिए बनारस आने वालों को भी बहुत सुविधा होगी। और अब तो काशी में सिटी रोपवे का ट्रायल भी शुरू हो गया है, बनारस अब दुनिया के चुनिंदा ऐसे शहरों में होगा, जहां ऐसी सुविधा होगी।

साथियों,

वाराणसी में विकास का, इंफ्रास्ट्रक्चर का कोई भी काम होता है, तो इसका लाभ पूरे पूर्वांचल के नौजवानों को होता है। हमारी सरकार का बहुत जोर इस पर भी है कि काशी के युवाओं को स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने के लगातार मौके मिलें। और अब तो 2036 में, ओलंपिक भारत में हो, इसके लिए हम लगे हुए हैं। लेकिन ओलंपिक में मेडल चमकाने के लिए मेरे काशी के नौजवानों आपको अभी से लगना पड़ेगा। और इसलिए आज, बनारस में नए स्टेडियम बन रहे हैं, युवा साथियों के लिए अच्छी फैसिलिटी बन रही है। नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुल गया है। वाराणसी के सैकड़ों खिलाड़ी उसमें ट्रेनिंग ले रहे हैं। सांसद खेल प्रतियोगिता के भी प्रतिभागियों को इस खेल के मैदान में अपना दम दिखाने का अवसर मिला है।

|

साथियों,

भारत आज विकास और विरासत, दोनों एक साथ लेकर चल रहा है। इसका सबसे बढ़िया मॉडल, हमारी काशी बन रही है। यहां गंगा जी का प्रवाह है और भारत की चेतना का भी प्रवाह है। भारत की आत्मा, उसकी विविधता में बसती है और काशी उसकी सबसे सुंदर तस्वीर है। काशी के हर मोहल्ले में एक अलग संस्कृति, हर गली में भारत का एक अलग रंग दिखता है। मुझे खुशी है कि काशी-तमिल संगमम् जैसे आयोजन से, एकता के ये सूत्र निरंतर मजबूत हो रहे हैं। अब तो यहां एकता मॉल भी बनने जा रहा है। इस एकता मॉल में भारत की विविधता के दर्शन होंगे। भारत के अलग-अलग जिलों के उत्पाद, यहां एक ही छत के नीचे मिलेंगे।

साथियों,

बीते वर्षों में, यूपी ने अपना आर्थिक नक्शा भी बदला है, नजरिया भी बदला है। यूपी, अब सिर्फ संभावनाओं की धरती नहीं रहा, अब ये सामर्थ्य और सिद्धियों की संकल्प भूमि बन रहा है! अब जैसे आजकल ‘मेड इन इंडिया’ की गूंज हर तरफ है। भारत में बनी चीजें, अब ग्लोबल ब्रांड बन रही हैं। आज यहां कई उत्पादों को GI टैग दिया गया है। GI टैग, ये सिर्फ एक टैग नहीं है, ये किसी जमीन की पहचान का प्रमाण पत्र है। ये बताता है कि ये चीज़, इसी मिट्टी की पैदाइश है। जहां GI टैग पहुंचता है, वहां से बाजारों में बुलंदियों का रास्ता खुलता है।

|

साथियों,

आज यूपी पूरे देश में GI टैगिंग में नंबर वन है! यानी हमारी कला, हमारी चीजें, हमारे हुनर की अब तेजी से अंतरराष्ट्रीय पहचान बन रही है। अब तक वाराणसी और उसके आसपास के जिलों में 30 से ज्यादा उत्पादों को GI टैग मिला है। वाराणसी का तबला, शहनाई, दीवार पर बनने वाली पेंटिंग, ठंडाई, लाल भरवां मिर्च, लाल पेड़ा, तिरंगा बर्फी, हर चीज़ को मिला है पहचान का नया पासपोर्ट, GI टैग। आज ही, जौनपुर की इमरती, मथुरा की सांझी कला, बुंदेलखंड का कठिया गेहूँ, पीलीभीत की बांसुरी, प्रयागराज की मूंज कला, बरेली की ज़रदोज़ी, चित्रकूट की काष्ठ कला, लखीमपुर खीरी की थारू ज़रदोज़ी, ऐसे अनेक शहरों के उत्पादों को GI टैग वितरित किए गए हैं। यानी यूपी की मिट्टी में जो खुशबू है, अब वो सिर्फ हवा में नहीं, सरहदों के पार भी जाएगी।

साथियों,

जो काशी को सहेजता है, वह भारत की आत्मा को सहेजता है। हमें काशी को निरंतर सशक्त करते रहना है। हमें काशी को, सुंदर और स्वप्निल बनाए रखना है। काशी की पुरातन आत्मा को, आधुनिक काया से जोड़ते रहना है। इसी संकल्प के साथ, मेरे साथ एक बार फिर, हाथ उठाकर कहिए। नमः पार्वती पतये, हर हर महादेव। बहुत बहुत धन्यवाद।