QuoteIt’s owing to the efforts of Maharja Digvijay Singh of Jamnagar that India has great relations with Poland: PM Modi in Jamnagar

भारत माता की जय.... 

आप सभी सोच रहे होंगे कि ये नरेंद्र भाई पगड़ी पहनकर क्यों आए? और जब मुख्यमंत्री पगड़ी पहनने जा रहे थे तो मैंने कहा कि आप इस पगड़ी के ऊपर ही पगड़ी पहनाइए, मैं ये पगड़ी नहीं उतार सकता ।  मैं रास्ते में जाम साहब के दर्शन करने गया और मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनका अनोखा प्यार, पूरे परिवार का अनोखा प्यार मिला और जाम साहब ने मुझे पगड़ी पहनाई, तो फिर कुछ नहीं बचता भाई और इसलिए मैंने कहा जाम साहब की यह पगड़ी मेरे लिए एक बेहतरीन पेशकश है और जामनगर के साथ मेरे रिश्ते की कई विशेषताएं रही हैं। पिछले 2 दिनों से मैं गुजरात में यात्रा कर रहा हूं । यहाँ वोट मांगने के लिए गुजरात आने की जरूरत नहीं है, कई लोग मुझसे कहते थे सर आपको यहाँ प्रचार करने की जरूरत है? मैंने कहा भाई प्रचार और प्रेम में अंतर है। मैं यहां प्रचार करने नहीं आया हूं, मैं यहां प्रेम का स्वाद चखने आया हूं।

गुजरात की धरती ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, वह बहुत बड़ी पूंजी है । आज जब मैं जामनगर आया तो कई पुरानी बातें ताजा हो गईं। जब में संगठन का काम करता था तब भी में यहाँ आता था, लेकिन एक बार एक बहुत महत्वपूर्ण घटना घटी। भूचर मोरी के युद्ध की घटना और हमारे क्षत्रिय समाज के नेता मुझे निमंत्रण देने आये। तभी किसी ने मेरे कान में कहा " साहब आप नहीं आएंगे हमें मालूम है पर यह हमारा फर्ज है इसलिए हम आये है यहाँ । मैंने कहा क्यों नहीं आएँगे? तो बोले कोई भी मुख्यमंत्री नहीं आया आज तक । मैंने कहा क्यों नहीं आएँगे? वो तो हम सब सीएम में ट्राई कर चुके हैं, फिर क्या हुआ? तो कहा सर, ऐसी मान्यता है कि जहां इतने वीर मरे, जिनके संरक्षक वहां शहीद हुए, जिनकी वहाँ पूजा की जाती है परन्तु लेकिन किसी ने गुजरात के मुख्यमंत्रीओ के कान भर दिए हैं कि अगर आप इस भूचर मोरी में जाएंगे, तो आप अपना मुख्यमंत्री पद गवां देंगे वगैरह वगैरहइसके कारण एक भी मुख्यमंत्री नहीं आ रहा था । 

मैंने कहा कि मेरे क्षत्रिय समाज का यह बलिदान मेरे मुख्यमंत्री पद के सामने कुछ नहीं है, मैं आऊंगा और मैं गया था । मैंने बड़े गर्व से इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे प्रोत्साहित भी किया । तो आज मैं जामनगर के साथ अपनी कई यादें लेकर वापस जामनगर आया हूं और ढेर सारी बातें करने के मूड में हूं। मैं जहां भी गया हूं वहां अपार आशीर्वाद, अभूतपूर्व उत्साह और आनंद देखा है और इस बार हिंदुस्तान में जहां भी गया हूं, 2014 के चुनाव में भी में गया, जो भाई ये फोटो लेकर खड़े हैं, बैठ जाओ । मैंने देखा कि तुम क्या लाए हो, प्लीज़ आपकी वजह से आपके पीछे बैठा व्यक्ति परेशानी हो सकती है, आप बैठ जाओ । आपका प्यार मेरे सिर पर है और चाहे वह गुजरात हो, तमिलनाडु हो, कश्मीर हो या कन्याकुमारी हो या असम हो, मैं जहां भी गया हूं मैंने ऐसा उत्साह, इतना उत्साह और इतना उत्साह और प्रतिबद्धता देखी है, 2014 में, 2019 में, वह 2024 में जो मैं देख रहा हूं। 

क्योंकि 2014 में जब वो गए थे तो सब यही सोच रहे थे कि ये भाई क्या करेगा

मैं गुजरात के लोगों को जानता हूं लेकिन हर कोई इतना नहीं जानता, 2019 में गया तो सब बोले की आदमी काम का है और 2024 में देखता हूं कि इस भाई ने हमारे देश का नाम दुनिया में रोशन किया, मोदी सर आगे बढ़ो और हम जहां भी जाएं, एक आवाज, "फिर एकबार मोदी सरकार"

|

मित्रो

गुजरात ने जितना वर्तमान में योगदान दिया है, उतना ही योगदान अतीत में भी देश के लिए दिया है। और आज भी जब पोलिश संसद का सत्र शुरू होता है तो सबसे पहली बात जो वो लोग दोहराते है वो है जामनगर, दिग्विजयजी महाराज साहब। 

और बाद में संसद शुरू होती है । और उनके द्वारा बोए गए बीजों के कारण, पोलैंड के साथ हमारे रिश्ते आज भी बहुत मजबूत हैं, और जैसा कि मैंने कहा, जाम साहब के परिवार के साथ मेरा रिश्ता घर जैसा है। उनका आशीर्वाद रहा है इसलिए आज मैं यहां आते समय उनका आशीर्वाद लेने गया और उन्होंने मुझे प्यार से पगड़ी पहनाई और आशीर्वाद दिया। और जब जाम साहब कहते हैं 'विजय भव' तो वो जीत पक्की हो जाती है। हमारे देश के राजा-महाराजाओं ने अखंड भारत बनाने के लिए पीढ़ियों तक अपना राजपाठ त्याग दिया था। यह देश उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा. लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी इतिहास की एक अहम घटना को नकारा गया । शहजादे द्वारा बोली जाने वाली भाषा को यह देश आज भी स्वीकार नहीं कर सकता । लेकिन मैंने भारत की एकता में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई है और वहां मैं उन शाही परिवारों का एक संग्रहालय बना रहा हूं जिन्होंने देश की एकता में योगदान दिया है। आजादी के इतने वर्षों के बाद भी किसी सरकार ने यह सम्मान देने के बारे में नहीं सोचा, लेकिन मैंने इसे संभव बनाया है क्योंकि मैं इतिहास की महानता को मानने वाला व्यक्ति हूं और मैं जानता हूं कि जो लोग इतिहास भूल जाते हैं वे कभी इतिहास नहीं बना सकते।

मित्रो,

कांग्रेस की शुरुआत दुष्प्रचार से हुई और उसी के कारण आज कांग्रेस की राजनीति निराशा में बदल गयी है। कांग्रेस में देश की प्रगति के प्रति वही हताशा और नफरत है, जो पहले गुजरात को लेकर कांग्रेस की हताशा थी। आज दुनिया में भारत का कद भी बढ़ रहा है और भारत का सम्मान भी बढ़ रहा है। फिर कांग्रेस और उसके युवराज विदेश जाकर भारत को बदनाम करने वाले लंबे-लंबे भाषण देते हैं। 2014 में जब उन्होंने सत्ता छोड़ी तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी। और आपको जानकर ख़ुशी होगी कि जब देश आज़ाद हुआ तो हम दुनिया में छठे नंबर पर थे और उन्होंने उसे 11वें नंबर पर पहुंचा दिया। और फिर चाय बेचने वाला आया, वहां बहुत बुद्धिमान लोग बैठे थे लेकिन उसकी रगों में गुजराती खून था और वह दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था को पांचवीं अर्थव्यवस्था में ले आया। और मैं आपका आशीर्वाद सत्ता या सुख के लिए नहीं चाहता, पद या प्रतिष्ठा के लिए नहीं चाहता। 2014 में प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, मोदी का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है, लेकिन मोदी इसके लिए नहीं जीते हैं पर महेनता करने के लिए अपने सपनों पर अड़े हुए हैं। मोदी आपका आशीर्वाद मांग रहे हैं, मेरे मन में संकल्प है कि मैं तीसरे कार्यकाल में उस संकल्प को पूरा करूंगा और मेरा संकल्प भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में लाना है। और आप कल्पना कर सकते हैं कि जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा तो भारत के प्रति दुनिया का नजरिया कैसे बदल जाएगा। भारत के पास भारत की जरूरतों को पूरा करने, भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने और अपने युवाओं के सपनों को साकार करने की क्षमता होगी। भारत आत्मनिर्भर बनेगा, हिंदुस्तान को कभी दुनिया में किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मैं भारत को ऐसा बनाने का आशीर्वाद चाहता हूं। 

मित्रो,

कांग्रेस के धुरंधर देश की प्रगति को कम आंकते हुए कहते हैं कि तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की क्या जरूरत है? सोते रहो भाई. जो लोग खटखट कर हर बात का हल मांग रहे हैं गरीबी उन्मूलन, जो मांग रहे हैं एक झटके में गरीबी उन्मूलन, जो फंसे हैं खटखट और पटाखों में, समस्याओं और चुनौतियों से कैसे बचें, उनका सामना कैसे करें, समस्याओं का समाधान कैसे करें यह कैसे करना है, चुनौतियों का सामना कैसे करना है, शायद कभी सोचा ही नहीं होगा। साथियों, नीति क्या है, निर्णय क्या है और जब नीति स्पष्ट होती है तो परिणाम भी बढ़िया होता है।

मित्रो,

कांग्रेस का जहर इतना बढ़ गया है, इतना बढ़ गया है कि पता नहीं चार जून तक ये जहर कहां फैल जाएगा। जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया तो मैंने देश को विशेषकर देश के वैचारिक वर्ग को सचेत किया, मैंने उन्हें बताया कि कांग्रेस का घोषणापत्र खतरे की चेतावनी है और मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप देखता हूं। तो कुछ लोगों को लगा होगा कि ये कोई राजनीतिक बयान है। लेकिन जब लोगों को इसका विवरण पता चलने लगा तो देश में चिंता बढ़ने लगी. देश की आजादी के पहले मुस्लिम लीग ने जो भाषा बोली, भारत के विभाजन का जो नैरेटिव रचा, दुर्भाग्य से आज उन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस अपने घोषणापत्र देशवासियों के सामने वोट मांग रहा है। इंडी अलायंस की रैलियों में इंडी अलायंस के नेता मुस्लिम मतदाताओं से जिहाद को वोट देने की अपील कर रहे हैं! और वो भी कोई मदरसे का बच्चा नहीं बोल रहा है, एक पढ़े-लिखे परिवार से आया कांग्रेस का नेता जो कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा है वो किस जिहाद की बात कर रहा है । अब कांग्रेस और वोट जिहाद का क्या रिश्ता है ये आपको कांग्रेस के इतिहास से पता चलेगा, आपको याद होगा जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकवादी हमले हुए थे तो सबसे पहले कांग्रेस के लोग ही उन आतंकवादियों के बचाव में आये थे। कश्मीर में अलगाववादियों की मेजबानी तत्कालीन प्रधानमंत्री ने की थी जिसकी तस्वीरें मौजूद हैं। 26/11 को मुंबई में रुका हुआ हमला हुआ था, जिसमें कसाब और अन्य आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस नेता आगे आये थे। मुंबई आतंकी हमले के जिहादियों को बचाने के लिए लिखी गईं किताबें, जिसके विमोचन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता हाजर थे। कांग्रेस नेता कह रहे थे कि जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर में एक जिहादी आतंकवादी मारा गया तो कांग्रेस मैडम की आंखों से आंसू निकल रहे थे, आंसू बह रहे थे। अफजल गुरु को फांसी माफी के लिए यही इकोसिस्टम के लोग सुप्रीम कोर्ट से लेकर राष्ट्रपति तक पहुंचे और यही लोग अब देश में वोट जिहाद का नारा लगा रहे हैं ।

|

साथियो,

कांग्रेस पार्टी फिलहाल दो रणनीतियों पर चुनाव लड़ रही है। पहला मुद्दा है समाज को जाति के नाम पर बांटना और दूसरा मुद्दा है तुष्टिकरण के जरिए अपना वोट बैंक मजबूत करना । इसलिए सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के आरक्षण को लेकर झूठी अफवाहें फैलाना शुरू किया । इस मुद्दे को चुनावी एजेंडा बनाने की कोशिश की और अब कांग्रेस आरक्षण के अपने असली मकसद की ओर मुड़ गई है ।  कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहती है और उनके आरक्षण का कुछ हिस्सा छीनकर एससी, एसटी, ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय करते हुए संविधान में बदलाव कर मुसलमानो को  धर्म के आधार पर आरक्षण देने की तैयारी कर रही है। कर्नाटक में कांग्रेस ने क्या किया? रातों-रात फतवा जारी कर दिया, आदेश जारी कर दिया और रातों-रात कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के कई लोगों को ओबीसी घोषित कर दिया। सभी मुस्लिम ओबीसी । कर्णाटक में ओबीसी समुदाय को संविधान से जो 27 टका आरक्षण मिलता है, उस पर रातों-रात धावा बोलकर ओबीसी समुदाय के हिस्से से डाका डाला गया और वह भी धर्म के आधार पर आरक्षण देकर। 

जब देश का संविधान बना तो महीनों तक चर्चा चली, देश की कांग्रेस और उस समय के आजादी आंदोलन के दिग्गज नेताओं ने संविधान बनाया, चर्चा हुई, उसमें कोई आरएसएस या बीजेपी का सदस्य नहीं था । देश के एक प्रमुख विद्वान थे बाबा साहेब अम्बेडकर और उन्होंने विचार विमर्श करके निर्णय लिया कि भारत जैसे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। धर्म के नाम पर आरक्षण देश में कितनी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है, इस पर बाबा साहब अंबेडकर ने विस्तार से प्रकाश डाला। 

इस बात को बाबा साहब अम्बेडकर ने साफ तौर पर खारिज कर दिया था और देश का जो संविधान बना था वह देश में धर्म के नाम पर आरक्षण पर रोक लगाता है। दलित, आदिवासी, ओबीसी संविधान इसकी इजाजत देता है। लेकिन कांग्रेस पार्टी धर्म के नाम पर आरक्षण की बात करके अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहती है और जब मैंने इस कांग्रेस के पापों को उजागर किया और पिछले 9 दिनों से मैं मांग कर रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए, मैंने दिया है उन्हें एक चुनाव। 9 दिन हो गए, तीन उम्मीदवार हैं, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया, मैं बार-बार कहता हूं, मैं मीडिया को एक बार फिर से जगाना चाहता हूं, मैं देशवासियों को भी जगाना चाहता हूं, क्योंकि ये लोग एक भयानक समस्या की ओर ले जा रहे हैं। मैं जागना चाहता हूं और मेरी तीन चुनौतियां क्या हैं

मेरी पहली चुनौती है "क्या कांग्रेस लिखित गारंटी देगी कि वह संविधान बदल देगी और मुसलमानों को आरक्षण नहीं देगी"! यह लिखकर दो।

दूसरा "धर्म के आधार पर आरक्षण देने से दलित, आदिवासी, बक्शीपंच ओबीसी के अधिकार खत्म नहीं होंगे" क्या कांग्रेस यह लिखित में दे सकती है?

तीसरी चुनौती "क्या ये कांग्रेस लिखित में दे सकती है कि उनकी राज्य सरकारें, उनके सहयोगियों की सरकारें गारंटी देती हैं कि वे ओबीसी कोटा पर छापा मारकर और मुसलमानों को शामिल करके अपना गुप्त एजेंडा नहीं चलाएंगे? इसका मतलब है कि वे चुप हैं। क्या उनके दिमाग में, उनकी सोच में कुछ गड़बड़ है। 

जामनगर के लोग मुझे बताएं कि जब देश पर इतना बड़ा खतरा मंडरा रहा हो तो मोदी चुप रह सकते हैं? क्या मोदी देश को फिर से विभाजित होने देंगे?  

साथियो

मैं आज जामनगर की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं और कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है, जब तक मोदी जिंदा है, मैं इस देश को धर्म के आधार पर दोबारा नहीं टूटने दूंगा। मैं धर्म के आधार पर दलितों, आदिवासियों, बख्शी पंचों का हक नहीं छीनने दूंगा, जब तक जिंदा हूं तब तक लड़ता रहूंगा और जवाब देने की बजाय मुंह छिपाकर आंखों में धूल झोंक रही है कांग्रेस देशवासियों का। 

साथियो

कांग्रेस के लोग, उसके शहजाद और उनका इकोसिस्टम हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आपको याद होगा कुछ समय पहले मैं विकास कार्यों के लिए द्वारका आया था। द्वारिकाधीश के दर्शन के बाद मैं हमारे ग्रंथों में वर्णित द्वारिका के दर्शन के लिए समुद्र के तल पर गया और मैंने कुछ समय तक समुद्र के अंदर ध्यान और पूजा भी की। कांग्रेस के शहजादे भी इससे परेशान हैं और मैं भी हैरान हूं, जो लोग उत्तर प्रदेश, बिहार में अपने आप को यदुवंशी कहते हैं, वे उन लोगों के साथ बैठे हैं जो श्रीकृष्ण की द्वारिका को अस्वीकार करते हैं और उन शहजादों के साथ बैठे हैं जो पूजा करने पर उनका मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि समुद्र के अंदर पूजा के लिए कुछ भी नहीं है। अरे, उन लोगों का क्या करें जिनके पास सामान्य ज्ञान भी नहीं है? आप बताएं कि क्या इन लोगों में दूसरे धर्मों के लिए इस तरह बोलने की हिम्मत है? क्या ये लोग दूसरे धर्मों को गलत ठहरा सकते हैं और उनका मज़ाक उड़ा सकते हैं? यह राम मंदिर का बहिष्कार करता है, द्वारिका का गलत चित्रण करता है। हिंदू धर्म की शक्ति ने घोषणा की कि मैं हिंदू धर्म में शक्ति की अवधारणा को नष्ट कर दूंगा। क्या इस देश में सत्ता के विनाश की कोई कल्पना कर सकता है? हम शक्ति के उपासक हैं। 

यही कांग्रेस का चरित्र है, उन लोगों ने अभी कहा है कि हम शिव और राम को लड़वाएंगे और उन्होंने यह भी कहा है कि हम राम को हराएंगे। कांग्रेस को क्या हो गया है? इसलिए मैं कहता हूं कि सभी को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। अब बताओ किसी को किसी से ख़ुशी या नाराजगी हो सकती है। लेकिन अगर कोई इसके लिए कांग्रेस को वोट देने की बात करता है तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर किसी को भारत में सरकार बनानी है तो उस पार्टी को कम से कम 272 सीटें जीतनी होंगी या नहीं? जरा 272 सीटें लाकर दिखा दीजिए, इस देश में बीजेपी के अलावा कोई भी पार्टी 270 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है. अब मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं और प्रधानमंत्री नहीं बन रहा हूं, अब मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि अगर आप 272 सीटों से ऊपर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं तो उन्हें वोट देकर अपना वोट क्यों बर्बाद कर रहे हैं? इसमें क्या तर्क है? अरे आप सबको क्या फ़र्क पड़ता है कि आप वोट देने की सोच रहे हैं, अरे खुद कांग्रेस का राजघराना जो दिल्ली में रहता है वो कांग्रेस को ही वोट नहीं देने वाला है. अब आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन यह सच बात है। वे जहां रहते हैं, जहां उन्हें वोट देना है, वहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है.,यहां हमारा जो अहमद भाई का परिवार है, अहमद भाई कांग्रेस के एक बड़े यार्ड के नेता थे, वो परिवार भी इस बार कांग्रेस को वोट नहीं दे सकता. भरूच में भी कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है. उनके एक बड़े नेता यहीं भावनगर में भी रहते हैं, अगर उनका वोट भावनगर में होगा तो वो कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएंगे. अगर कांग्रेस के नेता कांग्रेस को वोट देने में सक्षम नहीं हैं तो देशवासियों को कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद करने की क्या जरूरत है?

और इसलिए मेरे भाइयो-बहनो, जब मैं आज जामनगर की धरती पर आशीर्वाद लेने आया हूं, तो आप देखिए, जब मैं गुजरात में था, तो मैंने पानी के लिए बहुत ताकत लगाई है। आज हम पूरे क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व कनेक्टिविटी विकसित कर रहे हैं। अमृतसर-भटिंडा-जामनगर कॉरिडोर, 80 करोड़ रुपये, सोचिए कितनी ताकत बनने वाली है। धोराजी - जामकंदोराणा - कालावाड खंड के चौड़ीकरण का मतलब है कि सड़क चौड़ी हो रही है। यहां द्वारका में सुदर्शन सेतु है, अब सुदर्शन सेतु देखने के लिए पर्यटक अलग से आते हैं, नहीं तो पहले बेटद्वारका जाना है तो रुकना पड़ेगा भाई, रुकना पड़ेगा और अगर समुद्र पागल है तो दो कदम पीछे रुकना पड़ेगा । आज सुदर्शन सेतु दर्शनीय बन गया है। जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन बाबा, अगर आप यात्रा नहीं करना चाहते तो भी लोग ट्रेन देखने के लिए स्टेशन पार जाते हैं, ट्रेन के साथ फोटो खिंचाते हैं। आजादी के 75 साल बाद लाल डब्बे वाली ट्रेन से एक खूबसूरत ट्रेन दिखी । अमृत ​​योजना के तहत जामनगर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और मैं ऐसा रेलवे स्टेशन बनाना चाहता हूं कि आप एयरपोर्ट को भूल जाएं। मुझे हमारे जामनगर में औद्योगिक विकास याद है, जब मैं नया मुख्यमंत्री बना, जामनगर में चुनाव लड़ा, मेरी जिंदगी सबसे पहले सौराष्ट्र से शुरू हुई। सौराष्ट्र की धरती ने मुझे पहली बार जन प्रतिनिधि बनने का आशीर्वाद दिया और वहीं से यह सफर शुरू हुआ, उस समय मैंने कहा था कि राजकोट, मोरबी और जामनगर एक ऐसा त्रिकोण है जो मिनी जापान के रूप में विकसित होने की ताकत रखता है और उस समय मेरे धनुष का मज़ाक उड़ाया गया। यहां तक ​​कि मीडिया वाले भी मेरे बाल खींचते थे और जैसा कि आप आज देख सकते हैं, एक समय गुजरात में हमारी खेती की हालत बहुत खराब थी क्योंकि 10 साल में से 7 साल सूखा पड़ता था! आज हम कृषि में 8 से 10 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि हमने पानी पर फोकस किया। हमारे गुजरात की पहचान क्या थी? दलाली का अर्थ है एक जगह से माल लेकर दूसरी जगह बेचना और बीच में जो कुछ मिले उससे अपना गुजारा करना। उससे आगे कुछ नहीं और उससे बाहर आज गुजरात एक औद्योगिक राज्य बन गया है और मित्र, आने वाले दिनों को सुनहरे अक्षरों में लिख दो, तुम देखते हो कैसे लाइन बंद हो गई है, ये ब्रास है। लेकिन गुजरात में हवाई जहाज बनने हैं, गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहन बनने हैं, दुनिया में सिर्फ 4 या 5 देश हैं जहां सेमीकंडक्टर बनते हैं, ये सेमीकंडक्टर भारत में गुजरात में बनने हैं भाई। इसका मतलब है कि एक समय आएगा जब भारत में चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन की चिप गुजरात में बनेगी। ये क्रांतिकारी चीजें हो रही हैं। गुजरात ग्रीन हाइड्रोजन, दुनिया का सबसे बड़ा ऊर्जा क्षेत्र ग्रीन हाइड्रोजन जिसमें गुजरात दुनिया का सबसे बड़ा हब बनने जा रहा है। ऐसे अनेक क्षेत्रों में हिरन इस गुजरात को भरना है और मेरा एक और सपना है, ये मध्यम वर्गीय, उच्च मध्यम वर्गीय परिवारों के लोग हैं, बाकी सबके लिए, मेरे लिए आपका बिजली का बिल शून्य है।

|

अब सोचिए अगर बिजली का बिल जीरो हो जाए तो आपको अपने जीवन में नई दिशा में आगे बढ़ने का कितना मौका मिलेगा। उसके लिए हमने पीएम सूर्यघर योजना बनाई है. सोलर पैनल के लिए सरकार से पैसा मिलेगा. आप अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा करें, जितनी बिजली आपको चाहिए उतनी मुफ्त में इस्तेमाल करें और अतिरिक्त बिजली सरकार खरीदेगी और आपको पैसे देगी। न केवल आपकी परिवहन लागत, चाहे वह आपकी स्कूटी हो, स्कूटर हो, मोटरसाइकिल हो, कार हो, अब बिजली बिल की तरह पेट्रोल का ईंधन बिल भी शून्य है और ईंधन बिल भी शून्य है। काना खुराक के बिना मुफ्त में मुफ्त। पीएम सूर्यघर योजना आपके घर में पैदा होने वाली बिजली है, पुराने जमाने में जो इलेक्ट्रिक वाहन आ रहे हैं, उनकी बैटरी को अपने घर में चार्ज करें और फिर उसे सड़क पर ले जाएं और यह आपके लिए अच्छा होगा और मजे से चलाएगा। इसी दिशा में जाना है भाइयों। 

वैश्विक मानचित्र पर जामनगर स्वास्थ्य की दृष्टि से दुनिया का एक महत्वपूर्ण WHO केंद्र है, जामनगर में वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा के लिए एक केंद्र बनाया जा रहा है। पूरी दुनिया आयुर्वेद की ओर रुख कर रही है, जामनगर का आयुर्वेद विश्वविद्यालय इसका प्रेरणा केंद्र बन गया है। आज भारत के आयुर्वेद को विश्व में पहचान मिली है। हमने 2023 को बाजरा वर्ष के रूप में मनाया, हमारे छोटे किसान, जहां पानी की कम मांग है, हमारी बड़ी अनाज वाली फसलें जैसे ज्वार, बाजरा और वो सब। किसी ने इसके लिए नहीं पूछा. घर में लड़के सोचते हैं कि ये सब पुराना हो गया है. आज यह सिद्ध हो गया है कि हमारे पूर्वज जो खाते थे वह सुपर फ़ूड है और हमने जो बाजरा वर्ष मनाया उसका नाम "श्री अन्न" था। क्योंकि भारत में अलग-अलग जगहों के अलग-अलग नाम हैं। अब ये श्री अन्ना दुनिया में है और ये मेरा सपना है कि दुनिया की डाइनिंग टेबल इन छोटे किसानों द्वारा उगाया गया श्री अन्ना खायेगी और जब मैं पिछली बार अमेरिका गया था तो अमेरिका के राष्ट्रपति ने वहां के प्रधानमंत्री को ऐसा सम्मान दिया था। भारत पहली बार. भारत के किसी भी प्रधान मंत्री ने वह सम्मान प्राप्त नहीं किया और भव्य भोज का आयोजन नहीं किया। उस भोज की खास बात यह थी कि सभी के भोजन में शाकाहारी भोजन तो था ही, हमारा ज्वार, बाजरी, बाजरा, श्री अन्ना का भोजन भी था। व्हाइट हाउस में भी सुपर फूड का महत्व बढ़ता जा रहा है।

साथियो

सौनी योजना, मुझे याद है कि जब मैंने राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और सौनी योजना की घोषणा की थी, तब प्रेस ने हेडलाइन बनाई थी कि मोदी ने नई चुनाव नीति निकाली है क्योंकि उन्होंने चुनाव से कुछ दिन पहले ऐसा किया था। आज पानी पहुंचे या नहीं, झील भरी या नहीं। भाई-बहनों ने कच्छ की खाई में पानी पहुंचाया, सबकी योजना ने नया जीवन दिया है। जामनगर जिले के 400 से ज्यादा गांवों में नल से पानी, मेरी माताएं-बहनें एक-एक करके दो-दो किलोमीटर तक गरहुला लेकर जाती थीं, इस मोदी ने आपका गरहुला और नल से पानी छीन लिया। फिलहाल गैस बोतलों में आ रही है और अब गैस पाइपलाइन से आएगी। इस मोदी ने सब कुछ स्पष्ट रूप से व्यवस्थित और तय किया है। रक्षा के मामले में हमारा यहां बड़ा बेस है, हम रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं। कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि भाइयो, हम भारी संख्या में आगे बढ़ रहे हैं, मुझे आपसे उम्मीद है, आपका आशीर्वाद है, मुझे यह भी पता है कि आप 26-26 सीटें जीतने वाले हैं। आप भी जानते हैं कि मोदी हमारे घर का लड़का है तो हमें उस पर कायम रहना है, आप भी जानते हैं । 

7 मई को मैं उम्मीद कर रहा हूं कि चाहे कितनी भी गर्मी हो, चाहे कितना भी व्यस्तता हो, हमारे गुजरात में पूरे भारत में सबसे ज्यादा मतदान होना चाहिए। हमारे गुजरात को वोटिंग के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ने हैं. तोड़ना? हर पोलिंग बूथ पर धक्का? कितनी भी गर्मी हो, पहले मतदान फिर जलपान।

मेरी दूसरी अपेक्षा अधिक से अधिक मतदान केंद्र जीतना है। सिर्फ लोकसभा या विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए नहीं, मैं सभी पोलिंग बूथों पर रहना चाहता हूं, आपकी मदद के बिना जीतना चाहता हूं? मदद करना? क्या आप आशीर्वाद देंगे?

बेन पूनम बेन जामनगर से चुनाव लड़ रही हैं, आपका आशीर्वाद उन पर बना रहे और हमारे साथी अर्जुनभाई मोढवाडिया पोरबंदर से चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे दोनों सहयोगियों को भारी बहुमत से विजयी बनायें।

यहां से मुझे कलकत्ता के लिए निकलना है, कल बंगाल में गुजरात के रोमांच के बारे में बात करूंगा.

एक बार फिर मुझसे बात करो भारत माता की, फिर एकबार, अबकी बार...

भारत माता...

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

  • कृष्ण सिंह राजपुरोहित भाजपा विधान सभा गुड़ामा लानी November 21, 2024

    जय श्री राम 🚩 वन्दे मातरम् जय भाजपा विजय भाजपा
  • Devendra Kunwar October 08, 2024

    BJP
  • दिग्विजय सिंह राना September 18, 2024

    हर हर महादेव
  • Pradhuman Singh Tomar July 05, 2024

    BJP
  • Dr Mukesh Ludanan July 02, 2024

    Jai ho
  • Dharmendra Singh June 18, 2024

    जय श्रीं राम ||🙏
  • Vijay Kant Chaturvedi June 03, 2024

    jai ho
  • Mohd Husain May 31, 2024

    Jay ho
  • shashank agarwal May 31, 2024

    जय सिया राम 🙏 जय भाजपा 🙏
  • Sunil Gholap May 30, 2024

    namo namo
Explore More
78ਵੇਂ ਸੁਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ ਦੇ ਅਵਸਰ ‘ਤੇ ਲਾਲ ਕਿਲੇ ਦੀ ਫਸੀਲ ਤੋਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ, ਸ਼੍ਰੀ ਨਰੇਂਦਰ ਮੋਦੀ ਦੇ ਸੰਬੋਧਨ ਦਾ ਮੂਲ-ਪਾਠ

Popular Speeches

78ਵੇਂ ਸੁਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ ਦੇ ਅਵਸਰ ‘ਤੇ ਲਾਲ ਕਿਲੇ ਦੀ ਫਸੀਲ ਤੋਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ, ਸ਼੍ਰੀ ਨਰੇਂਦਰ ਮੋਦੀ ਦੇ ਸੰਬੋਧਨ ਦਾ ਮੂਲ-ਪਾਠ
Prachand LCH: The game-changing indigenous attack helicopter that puts India ahead in high-altitude warfare at 21,000 feet

Media Coverage

Prachand LCH: The game-changing indigenous attack helicopter that puts India ahead in high-altitude warfare at 21,000 feet
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Today, India is not just a Nation of Dreams but also a Nation That Delivers: PM Modi in TV9 Summit
March 28, 2025
QuoteToday, the world's eyes are on India: PM
QuoteIndia's youth is rapidly becoming skilled and driving innovation forward: PM
Quote"India First" has become the mantra of India's foreign policy: PM
QuoteToday, India is not just participating in the world order but also contributing to shaping and securing the future: PM
QuoteIndia has given Priority to humanity over monopoly: PM
QuoteToday, India is not just a Nation of Dreams but also a Nation That Delivers: PM

श्रीमान रामेश्वर गारु जी, रामू जी, बरुन दास जी, TV9 की पूरी टीम, मैं आपके नेटवर्क के सभी दर्शकों का, यहां उपस्थित सभी महानुभावों का अभिनंदन करता हूं, इस समिट के लिए बधाई देता हूं।

TV9 नेटवर्क का विशाल रीजनल ऑडियंस है। और अब तो TV9 का एक ग्लोबल ऑडियंस भी तैयार हो रहा है। इस समिट में अनेक देशों से इंडियन डायस्पोरा के लोग विशेष तौर पर लाइव जुड़े हुए हैं। कई देशों के लोगों को मैं यहां से देख भी रहा हूं, वे लोग वहां से वेव कर रहे हैं, हो सकता है, मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मैं यहां नीचे स्क्रीन पर हिंदुस्तान के अनेक शहरों में बैठे हुए सब दर्शकों को भी उतने ही उत्साह, उमंग से देख रहा हूं, मेरी तरफ से उनका भी स्वागत है।

साथियों,

आज विश्व की दृष्टि भारत पर है, हमारे देश पर है। दुनिया में आप किसी भी देश में जाएं, वहां के लोग भारत को लेकर एक नई जिज्ञासा से भरे हुए हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ कि जो देश 70 साल में ग्यारहवें नंबर की इकोनॉमी बना, वो महज 7-8 साल में पांचवे नंबर की इकोनॉमी बन गया? अभी IMF के नए आंकड़े सामने आए हैं। वो आंकड़े कहते हैं कि भारत, दुनिया की एकमात्र मेजर इकोनॉमी है, जिसने 10 वर्षों में अपने GDP को डबल किया है। बीते दशक में भारत ने दो लाख करोड़ डॉलर, अपनी इकोनॉमी में जोड़े हैं। GDP का डबल होना सिर्फ आंकड़ों का बदलना मात्र नहीं है। इसका impact देखिए, 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, और ये 25 करोड़ लोग एक नियो मिडिल क्लास का हिस्सा बने हैं। ये नियो मिडिल क्लास, एक प्रकार से नई ज़िंदगी शुरु कर रहा है। ये नए सपनों के साथ आगे बढ़ रहा है, हमारी इकोनॉमी में कंट्रीब्यूट कर रहा है, और उसको वाइब्रेंट बना रहा है। आज दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी हमारे भारत में है। ये युवा, तेज़ी से स्किल्ड हो रहा है, इनोवेशन को गति दे रहा है। और इन सबके बीच, भारत की फॉरेन पॉलिसी का मंत्र बन गया है- India First, एक जमाने में भारत की पॉलिसी थी, सबसे समान रूप से दूरी बनाकर चलो, Equi-Distance की पॉलिसी, आज के भारत की पॉलिसी है, सबके समान रूप से करीब होकर चलो, Equi-Closeness की पॉलिसी। दुनिया के देश भारत की ओपिनियन को, भारत के इनोवेशन को, भारत के एफर्ट्स को, जैसा महत्व आज दे रहे हैं, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। आज दुनिया की नजर भारत पर है, आज दुनिया जानना चाहती है, What India Thinks Today.

|

साथियों,

भारत आज, वर्ल्ड ऑर्डर में सिर्फ पार्टिसिपेट ही नहीं कर रहा, बल्कि फ्यूचर को शेप और सेक्योर करने में योगदान दे रहा है। दुनिया ने ये कोरोना काल में अच्छे से अनुभव किया है। दुनिया को लगता था कि हर भारतीय तक वैक्सीन पहुंचने में ही, कई-कई साल लग जाएंगे। लेकिन भारत ने हर आशंका को गलत साबित किया। हमने अपनी वैक्सीन बनाई, हमने अपने नागरिकों का तेज़ी से वैक्सीनेशन कराया, और दुनिया के 150 से अधिक देशों तक दवाएं और वैक्सीन्स भी पहुंचाईं। आज दुनिया, और जब दुनिया संकट में थी, तब भारत की ये भावना दुनिया के कोने-कोने तक पहुंची कि हमारे संस्कार क्या हैं, हमारा तौर-तरीका क्या है।

साथियों,

अतीत में दुनिया ने देखा है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद जब भी कोई वैश्विक संगठन बना, उसमें कुछ देशों की ही मोनोपोली रही। भारत ने मोनोपोली नहीं बल्कि मानवता को सर्वोपरि रखा। भारत ने, 21वीं सदी के ग्लोबल इंस्टीट्यूशन्स के गठन का रास्ता बनाया, और हमने ये ध्यान रखा कि सबकी भागीदारी हो, सबका योगदान हो। जैसे प्राकृतिक आपदाओं की चुनौती है। देश कोई भी हो, इन आपदाओं से इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान होता है। आज ही म्यांमार में जो भूकंप आया है, आप टीवी पर देखें तो बहुत बड़ी-बड़ी इमारतें ध्वस्त हो रही हैं, ब्रिज टूट रहे हैं। और इसलिए भारत ने Coalition for Disaster Resilient Infrastructure - CDRI नाम से एक वैश्विक नया संगठन बनाने की पहल की। ये सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं के लिए तैयार करने का संकल्प है। भारत का प्रयास है, प्राकृतिक आपदा से, पुल, सड़कें, बिल्डिंग्स, पावर ग्रिड, ऐसा हर इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षित रहे, सुरक्षित निर्माण हो।

साथियों,

भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए हर देश का मिलकर काम करना बहुत जरूरी है। ऐसी ही एक चुनौती है, हमारे एनर्जी रिसोर्सेस की। इसलिए पूरी दुनिया की चिंता करते हुए भारत ने International Solar Alliance (ISA) का समाधान दिया है। ताकि छोटे से छोटा देश भी सस्टेनबल एनर्जी का लाभ उठा सके। इससे क्लाइमेट पर तो पॉजिटिव असर होगा ही, ये ग्लोबल साउथ के देशों की एनर्जी नीड्स को भी सिक्योर करेगा। और आप सबको ये जानकर गर्व होगा कि भारत के इस प्रयास के साथ, आज दुनिया के सौ से अधिक देश जुड़ चुके हैं।

साथियों,

बीते कुछ समय से दुनिया, ग्लोबल ट्रेड में असंतुलन और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी challenges का सामना कर रही है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए भी भारत ने दुनिया के साथ मिलकर नए प्रयास शुरु किए हैं। India–Middle East–Europe Economic Corridor (IMEC), ऐसा ही एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। ये प्रोजेक्ट, कॉमर्स और कनेक्टिविटी के माध्यम से एशिया, यूरोप और मिडिल ईस्ट को जोड़ेगा। इससे आर्थिक संभावनाएं तो बढ़ेंगी ही, दुनिया को अल्टरनेटिव ट्रेड रूट्स भी मिलेंगे। इससे ग्लोबल सप्लाई चेन भी और मजबूत होगी।

|

साथियों,

ग्लोबल सिस्टम्स को, अधिक पार्टिसिपेटिव, अधिक डेमोक्रेटिक बनाने के लिए भी भारत ने अनेक कदम उठाए हैं। और यहीं, यहीं पर ही भारत मंडपम में जी-20 समिट हुई थी। उसमें अफ्रीकन यूनियन को जी-20 का परमानेंट मेंबर बनाया गया है। ये बहुत बड़ा ऐतिहासिक कदम था। इसकी मांग लंबे समय से हो रही थी, जो भारत की प्रेसीडेंसी में पूरी हुई। आज ग्लोबल डिसीजन मेकिंग इंस्टीट्यूशन्स में भारत, ग्लोबल साउथ के देशों की आवाज़ बन रहा है। International Yoga Day, WHO का ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए ग्लोबल फ्रेमवर्क, ऐसे कितने ही क्षेत्रों में भारत के प्रयासों ने नए वर्ल्ड ऑर्डर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है, और ये तो अभी शुरूआत है, ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का सामर्थ्य नई ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है।

साथियों,

21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं। इन 25 सालों में 11 साल हमारी सरकार ने देश की सेवा की है। और जब हम What India Thinks Today उससे जुड़ा सवाल उठाते हैं, तो हमें ये भी देखना होगा कि Past में क्या सवाल थे, क्या जवाब थे। इससे TV9 के विशाल दर्शक समूह को भी अंदाजा होगा कि कैसे हम, निर्भरता से आत्मनिर्भरता तक, Aspirations से Achievement तक, Desperation से Development तक पहुंचे हैं। आप याद करिए, एक दशक पहले, गांव में जब टॉयलेट का सवाल आता था, तो माताओं-बहनों के पास रात ढलने के बाद और भोर होने से पहले का ही जवाब होता था। आज उसी सवाल का जवाब स्वच्छ भारत मिशन से मिलता है। 2013 में जब कोई इलाज की बात करता था, तो महंगे इलाज की चर्चा होती थी। आज उसी सवाल का समाधान आयुष्मान भारत में नजर आता है। 2013 में किसी गरीब की रसोई की बात होती थी, तो धुएं की तस्वीर सामने आती थी। आज उसी समस्या का समाधान उज्ज्वला योजना में दिखता है। 2013 में महिलाओं से बैंक खाते के बारे में पूछा जाता था, तो वो चुप्पी साध लेती थीं। आज जनधन योजना के कारण, 30 करोड़ से ज्यादा बहनों का अपना बैंक अकाउंट है। 2013 में पीने के पानी के लिए कुएं और तालाबों तक जाने की मजबूरी थी। आज उसी मजबूरी का हल हर घर नल से जल योजना में मिल रहा है। यानि सिर्फ दशक नहीं बदला, बल्कि लोगों की ज़िंदगी बदली है। और दुनिया भी इस बात को नोट कर रही है, भारत के डेवलपमेंट मॉडल को स्वीकार रही है। आज भारत सिर्फ Nation of Dreams नहीं, बल्कि Nation That Delivers भी है।

साथियों,

जब कोई देश, अपने नागरिकों की सुविधा और समय को महत्व देता है, तब उस देश का समय भी बदलता है। यही आज हम भारत में अनुभव कर रहे हैं। मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। पहले पासपोर्ट बनवाना कितना बड़ा काम था, ये आप जानते हैं। लंबी वेटिंग, बहुत सारे कॉम्प्लेक्स डॉक्यूमेंटेशन का प्रोसेस, अक्सर राज्यों की राजधानी में ही पासपोर्ट केंद्र होते थे, छोटे शहरों के लोगों को पासपोर्ट बनवाना होता था, तो वो एक-दो दिन कहीं ठहरने का इंतजाम करके चलते थे, अब वो हालात पूरी तरह बदल गया है, एक आंकड़े पर आप ध्यान दीजिए, पहले देश में सिर्फ 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे, आज इनकी संख्या 550 से ज्यादा हो गई है। पहले पासपोर्ट बनवाने में, और मैं 2013 के पहले की बात कर रहा हूं, मैं पिछले शताब्दी की बात नहीं कर रहा हूं, पासपोर्ट बनवाने में जो वेटिंग टाइम 50 दिन तक होता था, वो अब 5-6 दिन तक सिमट गया है।

साथियों,

ऐसा ही ट्रांसफॉर्मेशन हमने बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी देखा है। हमारे देश में 50-60 साल पहले बैंकों का नेशनलाइजेशन किया गया, ये कहकर कि इससे लोगों को बैंकिंग सुविधा सुलभ होगी। इस दावे की सच्चाई हम जानते हैं। हालत ये थी कि लाखों गांवों में बैंकिंग की कोई सुविधा ही नहीं थी। हमने इस स्थिति को भी बदला है। ऑनलाइन बैंकिंग तो हर घर में पहुंचाई है, आज देश के हर 5 किलोमीटर के दायरे में कोई न कोई बैंकिंग टच प्वाइंट जरूर है। और हमने सिर्फ बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का ही दायरा नहीं बढ़ाया, बल्कि बैंकिंग सिस्टम को भी मजबूत किया। आज बैंकों का NPA बहुत कम हो गया है। आज बैंकों का प्रॉफिट, एक लाख 40 हज़ार करोड़ रुपए के नए रिकॉर्ड को पार कर चुका है। और इतना ही नहीं, जिन लोगों ने जनता को लूटा है, उनको भी अब लूटा हुआ धन लौटाना पड़ रहा है। जिस ED को दिन-रात गालियां दी जा रही है, ED ने 22 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक वसूले हैं। ये पैसा, कानूनी तरीके से उन पीड़ितों तक वापिस पहुंचाया जा रहा है, जिनसे ये पैसा लूटा गया था।

साथियों,

Efficiency से गवर्नमेंट Effective होती है। कम समय में ज्यादा काम हो, कम रिसोर्सेज़ में अधिक काम हो, फिजूलखर्ची ना हो, रेड टेप के बजाय रेड कार्पेट पर बल हो, जब कोई सरकार ये करती है, तो समझिए कि वो देश के संसाधनों को रिस्पेक्ट दे रही है। और पिछले 11 साल से ये हमारी सरकार की बड़ी प्राथमिकता रहा है। मैं कुछ उदाहरणों के साथ अपनी बात बताऊंगा।

|

साथियों,

अतीत में हमने देखा है कि सरकारें कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिनिस्ट्रीज में accommodate करने की कोशिश करती थीं। लेकिन हमारी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ही कई मंत्रालयों का विलय कर दिया। आप सोचिए, Urban Development अलग मंत्रालय था और Housing and Urban Poverty Alleviation अलग मंत्रालय था, हमने दोनों को मर्ज करके Housing and Urban Affairs मंत्रालय बना दिया। इसी तरह, मिनिस्ट्री ऑफ ओवरसीज़ अफेयर्स अलग था, विदेश मंत्रालय अलग था, हमने इन दोनों को भी एक साथ जोड़ दिया, पहले जल संसाधन, नदी विकास मंत्रालय अलग था, और पेयजल मंत्रालय अलग था, हमने इन्हें भी जोड़कर जलशक्ति मंत्रालय बना दिया। हमने राजनीतिक मजबूरी के बजाय, देश की priorities और देश के resources को आगे रखा।

साथियों,

हमारी सरकार ने रूल्स और रेगुलेशन्स को भी कम किया, उन्हें आसान बनाया। करीब 1500 ऐसे कानून थे, जो समय के साथ अपना महत्व खो चुके थे। उनको हमारी सरकार ने खत्म किया। करीब 40 हज़ार, compliances को हटाया गया। ऐसे कदमों से दो फायदे हुए, एक तो जनता को harassment से मुक्ति मिली, और दूसरा, सरकारी मशीनरी की एनर्जी भी बची। एक और Example GST का है। 30 से ज्यादा टैक्सेज़ को मिलाकर एक टैक्स बना दिया गया है। इसको process के, documentation के हिसाब से देखें तो कितनी बड़ी बचत हुई है।

साथियों,

सरकारी खरीद में पहले कितनी फिजूलखर्ची होती थी, कितना करप्शन होता था, ये मीडिया के आप लोग आए दिन रिपोर्ट करते थे। हमने, GeM यानि गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म बनाया। अब सरकारी डिपार्टमेंट, इस प्लेटफॉर्म पर अपनी जरूरतें बताते हैं, इसी पर वेंडर बोली लगाते हैं और फिर ऑर्डर दिया जाता है। इसके कारण, भ्रष्टाचार की गुंजाइश कम हुई है, और सरकार को एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की बचत भी हुई है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर- DBT की जो व्यवस्था भारत ने बनाई है, उसकी तो दुनिया में चर्चा है। DBT की वजह से टैक्स पेयर्स के 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा, गलत हाथों में जाने से बचे हैं। 10 करोड़ से ज्यादा फर्ज़ी लाभार्थी, जिनका जन्म भी नहीं हुआ था, जो सरकारी योजनाओं का फायदा ले रहे थे, ऐसे फर्जी नामों को भी हमने कागजों से हटाया है।

साथियों,

 

हमारी सरकार टैक्स की पाई-पाई का ईमानदारी से उपयोग करती है, और टैक्सपेयर का भी सम्मान करती है, सरकार ने टैक्स सिस्टम को टैक्सपेयर फ्रेंडली बनाया है। आज ITR फाइलिंग का प्रोसेस पहले से कहीं ज्यादा सरल और तेज़ है। पहले सीए की मदद के बिना, ITR फाइल करना मुश्किल होता था। आज आप कुछ ही समय के भीतर खुद ही ऑनलाइन ITR फाइल कर पा रहे हैं। और रिटर्न फाइल करने के कुछ ही दिनों में रिफंड आपके अकाउंट में भी आ जाता है। फेसलेस असेसमेंट स्कीम भी टैक्सपेयर्स को परेशानियों से बचा रही है। गवर्नेंस में efficiency से जुड़े ऐसे अनेक रिफॉर्म्स ने दुनिया को एक नया गवर्नेंस मॉडल दिया है।

साथियों,

पिछले 10-11 साल में भारत हर सेक्टर में बदला है, हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है। और एक बड़ा बदलाव सोच का आया है। आज़ादी के बाद के अनेक दशकों तक, भारत में ऐसी सोच को बढ़ावा दिया गया, जिसमें सिर्फ विदेशी को ही बेहतर माना गया। दुकान में भी कुछ खरीदने जाओ, तो दुकानदार के पहले बोल यही होते थे – भाई साहब लीजिए ना, ये तो इंपोर्टेड है ! आज स्थिति बदल गई है। आज लोग सामने से पूछते हैं- भाई, मेड इन इंडिया है या नहीं है?

साथियों,

आज हम भारत की मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस का एक नया रूप देख रहे हैं। अभी 3-4 दिन पहले ही एक न्यूज आई है कि भारत ने अपनी पहली MRI मशीन बना ली है। अब सोचिए, इतने दशकों तक हमारे यहां स्वदेशी MRI मशीन ही नहीं थी। अब मेड इन इंडिया MRI मशीन होगी तो जांच की कीमत भी बहुत कम हो जाएगी।

|

साथियों,

आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया अभियान ने, देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को एक नई ऊर्जा दी है। पहले दुनिया भारत को ग्लोबल मार्केट कहती थी, आज वही दुनिया, भारत को एक बड़े Manufacturing Hub के रूप में देख रही है। ये सक्सेस कितनी बड़ी है, इसके उदाहरण आपको हर सेक्टर में मिलेंगे। जैसे हमारी मोबाइल फोन इंडस्ट्री है। 2014-15 में हमारा एक्सपोर्ट, वन बिलियन डॉलर तक भी नहीं था। लेकिन एक दशक में, हम ट्वेंटी बिलियन डॉलर के फिगर से भी आगे निकल चुके हैं। आज भारत ग्लोबल टेलिकॉम और नेटवर्किंग इंडस्ट्री का एक पावर सेंटर बनता जा रहा है। Automotive Sector की Success से भी आप अच्छी तरह परिचित हैं। इससे जुड़े Components के एक्सपोर्ट में भी भारत एक नई पहचान बना रहा है। पहले हम बहुत बड़ी मात्रा में मोटर-साइकल पार्ट्स इंपोर्ट करते थे। लेकिन आज भारत में बने पार्ट्स UAE और जर्मनी जैसे अनेक देशों तक पहुंच रहे हैं। सोलर एनर्जी सेक्टर ने भी सफलता के नए आयाम गढ़े हैं। हमारे सोलर सेल्स, सोलर मॉड्यूल का इंपोर्ट कम हो रहा है और एक्सपोर्ट्स 23 गुना तक बढ़ गए हैं। बीते एक दशक में हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट भी 21 गुना बढ़ा है। ये सारी अचीवमेंट्स, देश की मैन्युफैक्चरिंग इकोनॉमी की ताकत को दिखाती है। ये दिखाती है कि भारत में कैसे हर सेक्टर में नई जॉब्स भी क्रिएट हो रही हैं।

साथियों,

TV9 की इस समिट में, विस्तार से चर्चा होगी, अनेक विषयों पर मंथन होगा। आज हम जो भी सोचेंगे, जिस भी विजन पर आगे बढ़ेंगे, वो हमारे आने वाले कल को, देश के भविष्य को डिजाइन करेगा। पिछली शताब्दी के इसी दशक में, भारत ने एक नई ऊर्जा के साथ आजादी के लिए नई यात्रा शुरू की थी। और हमने 1947 में आजादी हासिल करके भी दिखाई। अब इस दशक में हम विकसित भारत के लक्ष्य के लिए चल रहे हैं। और हमें 2047 तक विकसित भारत का सपना जरूर पूरा करना है। और जैसा मैंने लाल किले से कहा है, इसमें सबका प्रयास आवश्यक है। इस समिट का आयोजन कर, TV9 ने भी अपनी तरफ से एक positive initiative लिया है। एक बार फिर आप सभी को इस समिट की सफलता के लिए मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं हैं।

मैं TV9 को विशेष रूप से बधाई दूंगा, क्योंकि पहले भी मीडिया हाउस समिट करते रहे हैं, लेकिन ज्यादातर एक छोटे से फाइव स्टार होटल के कमरे में, वो समिट होती थी और बोलने वाले भी वही, सुनने वाले भी वही, कमरा भी वही। TV9 ने इस परंपरा को तोड़ा और ये जो मॉडल प्लेस किया है, 2 साल के भीतर-भीतर देख लेना, सभी मीडिया हाउस को यही करना पड़ेगा। यानी TV9 Thinks Today वो बाकियों के लिए रास्ता खोल देगा। मैं इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं, आपकी पूरी टीम को, और सबसे बड़ी खुशी की बात है कि आपने इस इवेंट को एक मीडिया हाउस की भलाई के लिए नहीं, देश की भलाई के लिए आपने उसकी रचना की। 50,000 से ज्यादा नौजवानों के साथ एक मिशन मोड में बातचीत करना, उनको जोड़ना, उनको मिशन के साथ जोड़ना और उसमें से जो बच्चे सिलेक्ट होकर के आए, उनकी आगे की ट्रेनिंग की चिंता करना, ये अपने आप में बहुत अद्भुत काम है। मैं आपको बहुत बधाई देता हूं। जिन नौजवानों से मुझे यहां फोटो निकलवाने का मौका मिला है, मुझे भी खुशी हुई कि देश के होनहार लोगों के साथ, मैं अपनी फोटो निकलवा पाया। मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं दोस्तों कि आपके साथ मेरी फोटो आज निकली है। और मुझे पक्का विश्वास है कि सारी युवा पीढ़ी, जो मुझे दिख रही है, 2047 में जब देश विकसित भारत बनेगा, सबसे ज्यादा बेनिफिशियरी आप लोग हैं, क्योंकि आप उम्र के उस पड़ाव पर होंगे, जब भारत विकसित होगा, आपके लिए मौज ही मौज है। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

धन्यवाद।