On the occasion of BJP's 40th anniversary, PM Modi said, “This foundation day of BJP has come at a time when not only the country but also the world is going through a difficult time. Humanity is facing a crisis, our devotion to service of the country creates our path during this challenging time.”
Addressing the party karyakartas, “India has worked rapidly with a holistic approach that is being appreciated by not only Indians but also WHO. All countries should come together and fight this, so India had active participation in the meeting of the SAARC countries and the G20 meeting.”
PM Modi talked about India's efforts which have set an example before the world in tackling Coronavirus Pandemic. The PM added, “India is one of the countries which understood seriousness of this disease and waged a timely war against it. India took several decisions and tried its best to implement them on ground.”
Lauding people’s participation, PM Modi said, “The maturity shown by the people during lockdown, in a large country like India, is unprecedented. No one could have imagined that the people will abide by this with such obedience and sense of service.”
The Prime Minister also appreciated the citizens support at 9 pm on April 5, he said that the strength of togetherness of 130 crores people of our country was clearly visible. “People from every section of society and age group demonstrated this unity and strengthened the resolve in fight against COVID19,” he added.
PM Modi made five requests to the Party Karyakartas. He asked them to ensure food for the poor, thank the doctors, nurses, hospital staff, police personnel and sanitation workers, encourage use and distribution of masks, to install Aarogya Setu app and contribute towards PM CARES Fund. He also urged the Karyakartas to further encourage 40 people to contribute towards the Fund.
हमारी पार्टी का स्थापना दिवस, एक ऐसे कालखंड में आया है, जब देश ही नहीं, पूरी दुनिया, एक मुश्किल वक्त से गुजर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
चुनौतियों से भरा ये वातावरण, देश की सेवा के लिए, हमारे संस्कार, हमारे समर्पण, हमारी प्रतिबद्धता को और प्रशस्त करता है: PM @narendramodi #BJPat40
हमें श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय, अटल जी, भंडारी जी, कुशाभाऊ ठाकरे जी, जैसे महापुरुषों ने राष्ट्र प्रथम का आदर्श दिया है: PM @narendramodi #BJPat40
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए, भारत के अब तक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
भारत दुनिया के उन देशों में है, जिसने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा और समय रहते इसके खिलाफ एक व्यापक जंग का ऐलान किया: PM #BJPat40
तमाम देश एकजुट होकर कोरोना का मुकाबला करें, इसके लिए सार्क देशों की विशेष बैठक हो या G-20 देशों का विशेष सम्मेलन, भारत ने इन सारे आयोजनों में अहम भूमिका निभाई है: PM @narendramodi #BJPat40
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
भारत ने जितनी स्पीड से काम किया है, जितनी समग्रता से- Holistically काम किया है, उसकी प्रशंसा WHO ने भी की है: PM @narendramodi #BJPat40
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
समानो मंत्र: समिति: समानी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
समानम् मनः सह चित्तम् एषाम्।
यानि हमारे विचार, हमारे संकल्प और हमारे हृदय एकजुट होने चाहिए: PM @narendramodi #BJPat40
भारत जैसा इतना बड़ा देश, 130 करोड़ लोगों का ये देश, लॉकडाउन के समय भारत की जनता ने जिस तरह की maturity दिखाई है, गांभीर्य दिखाया है, वो अभूतपूर्व है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि इतने विशाल देश में, लोग इस तरह अनुशासन और सेवा भाव का पालन करेंगे: PM @narendramodi #BJPat40
कल भी, रात को 9 बजे, हमने 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
हर वर्ग, हर आयु के लोग, अमीर गरीब, पढ़ा-लिखा हो, अनपढ़ हो, सभी ने मिलकर, एकजुटता की इस ताकत को नमन किया, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अपना संकल्प और मजबूत किया: PM @narendramodi #BJPat40
आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है- कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत: PM @narendramodi #BJPat40
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
कुछ विशेष कार्यों पर और बल देने के लिए प्रार्थना करूंगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
इसे एक तरह से आप मेरे पंच-आग्रह मान सकते हैं।
इसमें पहला आग्रह है, गरीबों को राशन के लिए अविरत सेवा अभियान: PM @narendramodi #BJPat40
मेरा दूसरा आग्रह है कि अपने साथ ही आप 5-7 अन्य लोगों के लिए भी ऐसे फेसकवर बनवाएं और उनका वितरण करें: PM @narendramodi #BJPat40
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
तीसरा वर्ग – पुलिसकर्मी
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
चौथा वर्ग- बैंक और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी,
पाँचवाँ वर्ग- आवश्यक सेवाओं में जुटे हुए सभी कर्मचारी: PM @narendramodi #BJPat40
मेरा तीसरा आग्रह है धन्यवाद अभियान चलाने के लिए है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
पार्टी ने पाँच अलग-अलग वर्ग बनाए हैं।
पहला वर्ग - आपके इलाके में जो भी नर्सेस और डॉक्टर्स हों,
दूसरा वर्ग - सफाई कर्मचारी: PM @narendramodi #BJPat40
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए एक ‘आरोग्य सेतु App’ विकसित किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
मेरा चौथा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी दें और कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में ये App install भी करवाएं: PM @narendramodi #BJPat40
लाखों लोग PM-CARES फंड में दान कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2020
मेरा पाँचवाँ आग्रह है कि इसमें प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को खुद भी सहयोग करना है और 40 अन्य लोगों से भी PM-CARES फंड में सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है: PM @narendramodi #BJPat40