Addressing a public meeting at Puducherry, PM Modi lashed out at the Congress party and said, "Our first Prime Minister was there for nearly 17 years, third Prime Minister for about 14 years and her son also became the Prime Minister for five years. The same family also ran the government for a long time with remote control. If the sum total is calculated, then this family has been ruling this country for almost 48 years!"
He attacked the Congress Government in Puducherry and said that it had done injustice with people of the region by not focusing on development. "For decades, development has been stalled in Puducherry", he asserted. Adding further, he said, "Several countries which got independence post India got freedom in 1947, are ahead of us when it comes to development. We must discuss why we were not able to develop at the pace they progressed."
The Prime Minister remarked that Puducherry had all the resources and its people had the potential to touch new heights of development. "But why is it that Puducherry lags behind when it comes to comparing the region on development parameters with their regions of the country? Why are the youth and women not getting opportunities to flourish?", he asked.
PM Modi spoke about various initiatives of the Centre like Mudra Yojana, Jan Dhan Yojana and Digital Saksharta Scheme which were strengthening and empowering people not only in Puducherry alone but across length and breadth of the country. Mentioning about the Ayushman Bharat Yojana, the PM said that it would benefit poor the most. He said that Government would cover over 10 crore poor and vulnerable families providing coverage up to 5 lakh rupees per family per year.
The PM noted that through Sagarmala project, the Governemnt was strengthening the ports and ushering in an era of port-led development. He added that under the Blue Revolution scheme, the Government was providing financial assistance for long-liner trawlers which would benefit fishermen in the coastal areas.
Shri Modi said that he was delighted to have got the opportunity to visit the place after a long time. He said that the land of Puducherry had always provided strength to the country culturally and spiritually. He recalled several greats like Maharshi Aurobindo, renowned poet Bharati and freedom fighter Vanchinathan. He also mentioned how the region even continued to publish newspapers which were opposed by the British in the entire country.
Several party leaders and karyakartas were present during the event.
पुदुचेरी सिद्ध और दिव्य लोगों का शहर है। इस पुण्य भूमि में हमेशा वो ऊर्जा महसूस की जा सकती है, जो देश को सांस्कृतिक आध्यात्मिक रूप से और सशक्त करती रही है: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
पुदुचेरी की एक विशेषता है। ये गांव वालों के लिए गांव है, शहर वालों के लिए शहर है। जो हमारे यहां कहा गया है- “अतिथि देवोभव:”, उसे आपके इस ऐतिहासिक शहर ने अपने ऐतिहासिक कृत्यों द्वारा जीकर दिखाया है: PM https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
जब श्री अरविन्द घोष जी अंग्रेजों से बच कर पुदुचेरी आए थे तो आप लागों ने दोनों हाथों से गले लगाकर उन्हें ज्ञान गुरु बनाया। जब कवि भारती उसी माहौल में यहां पधारे तो आपने उनका हृदय से स्वागत किया। पुदुचेरी ने ही उन्हें राष्ट्र कवि बनाने का मार्ग प्रशस्त किया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
स्वतंत्रता सेनानी श्री वाचिनादन का भी पुदुचेरी ने दिल खोलकर स्वागत किया। राष्ट्र निर्माण के लिए, स्वतंत्रता के लिए पुदुचेरी का योगदान, एक ऐसी विरासत है, जो हमें आज भी गौरवान्वित करता है: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
गुलामी के उस कालखंड में जिन पत्रिकाओं पर अंग्रेज ये सोचकर रोक लगा देते थे कि उन्हें छापना अपराध है, उनका प्रसार अपराध है, वो पत्रिकाएं पुदुचेरी ने छापी। यहां के लोगों ने एक नहीं बल्कि दो-दो स्वतंत्रता आंदोलनों में हिस्सा लिया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
सुनामी आपदा के बाद, आपने और विशेषकर करायक्कल के लोगों ने जिस तरह पुनर्निमाण के कार्यों को संपन्न किया, वो आपके धैर्य, आपके हौसले और आपकी इच्छाशक्ति को दिखाता है: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
पुडुचेरी में संसाधन हैं, सामर्थ्य है, इच्छाशक्ति भी है, लेकिन आखिर ऐसा क्या है, जिसने पुडुचेरी का विकास रोक रखा है? आखिर ऐसा क्यों है कि पुडुचेरी विकास के पैरामीटर्स में देश में सबसे आगे नहीं है: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
पुडुचेरी में शासन करने वाली सरकारों ने इस धरती के साथ अन्याय किया है। एक के बाद एक आने वाली सरकारों ने यहां की क्षमताओं को समझने में गलती की है। पुडुचेरी के विकास पर कई दशकों से ब्रेक लगा हुआ है: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
हमारे पहले प्रधानमंत्री ने लगभग 17 वर्ष तक इस देश का शासन संभाला | उसके बाद उनकी बेटी ने लगभग 14 साल तक | उनके पुत्र भी पांच साल प्रधानमंत्री रहे | उसी परिवार ने काफी समय तक रिमोट कंट्रोल से भी सरकार चलाई: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
हमारी सरकार को मई में 48 महीने पूरे होंगे | हमें विचार करना चाहिए, इस देश के बुद्धिजीवी वर्ग को विचार करना होगा - कि एक परिवार के 48 वर्षों में हमने क्या खोया, क्या पाया? और इधर 48 महीनों में, हम क्या हासिल कर पाए है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
एक जमाने में यहां का टेक्सटाइल सेक्टर इतना समृद्ध था, लेकिन अब उसकी चमक फीकी पड़ गई है। यहां का कॉपरेटिव सेक्टर भी लगभग दम तोड़ रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
जहां देशभर में ट्रांसपोर्ट सेक्टर का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, वहीं पुडुचेरी में ट्रांसपोर्ट सेक्टर की हालत खराब है। शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम भी कांग्रेसी कल्चर का शिकार रहा है: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
पुडुचेरी विकास में क्यों पिछड़ा, इसका जवाब यहां की सरकार को, कांग्रेस को देना चाहिए: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
Why are nominated MLAs in Puducherry not allowed to express their opinions? Congress must answer: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
पुडुचेरी क्षेत्रफल के हिसाब से देश के उन छोटे राज्यों में से एक है, जिनमें पूरे देश को दिशा देने की क्षमता है। एक लाइटहाउस की तरह पुडुचेरी चमकते हुए, अपने आसपास के लोगों को, अपने आसपास के राज्यों को रास्ता दिखा सकता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
कम-कैश इकोनॉमी से जुड़े कार्यों के जरिए, टूरिज्म से जुड़े नए इकोसिस्टम की स्थापना करके, Environment Friendly ट्रांसपोर्ट सिस्टम तैयार करके, 100 प्रतिशत LED बल्ब वाला राज्य बनके, नए नए innovative तरीके से पुडुचेरी, डवलपमेंट की नई मिसाल बन सकता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
केंद्र सरकार, पुडुचेरी की पुरानी विरासत के संरक्षण के साथ ही, उसे आधुनिक बनाने के काम में जुटी हुई है। न्यू पुडुचेरी अपनी ओल्ड सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत के साथ ही आगे बढ़ेगा: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने पुडुचेरी को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने का काम शुरू कर दिया है। इस काम में 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जाएंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
पुडुचेरी में मेडिकल एजूकेशन का HUB है। 9 मेडिकल कॉलेजों में सबसे महत्वपूर्ण है केंद्र सरकार का JIPMER हॉस्पिटल . JIPMER के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 450 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
केंद्र सरकार ने कोस्टल सर्किट में टूरिज्म बढ़ाने के लिए स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत पुडुचेरी के लिए 85 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इसी तरह यहां पर Heritage और Spiritual सर्किट के लिए भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा जारी किए गए हैं: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
हमारी सरकार की उड़ान योजना से भी पुडुचेरी में कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिल रही है। उड़ान योजना के तहत पुडुचेरी से Flight Service को फिर से शुरू कर दिया गया है और इससे हैदराबाद और बेंगलुरू शहर भी आपसे हवाई सेवा के माध्यम से जुड़ गए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
मैं केंद्र सरकार की एक और योजना का जिक्र करना चाहता हूं जिसका लाभ पुडुचेरी के नौजवान खूब उठा रहे हैं। ये है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना। 12-13 लाख की आबादी वाले पुडुचेरी में पिछले तीन साल में इस योजना के तहत सवा तीन लाख Loan दिए गए हैं: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
केंद्र सरकार द्वारा पुडुचेरी में जनधन योजना के माध्यम के करीब डेढ़ लाख लोगों के बैंक अकाउंट खोले गए हैं। सिर्फ 90 पैसे प्रतिदिन और एक रुपए महीना के प्रीमियम पर दो बीमा योजनाओं से यहां के ढाई लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षा कवच दिया गया है: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
बजट में हमारी सरकार ने आपके स्वास्थ्य की चिंता से जुड़ी एक बहुत बड़ी योजना का ऐलान किया है। ये योजना है आयुष्मान भारत योजना: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
इस योजना के तहत सरकार हर गरीब परिवार को गंभीर बीमारी के लिए साल में 5 लाख रुपए तक के इलाज का एश्योरेंस दे रही है। इस योजना से 10 करोड़ गरीब परिवारों, यानि करीब-करीब 45 से 50 करोड़ लोगों की बड़ी चिंता दूर होगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
केंद्र सरकार मछली पकड़ने के काम के आधुनिकीकरण का भी प्रयास कर रही है: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
केंद्र सरकार Blue Revolution Scheme के तहत मछुवारों को लॉन्ग लाइनर ट्रॉलर्स के लिए आर्थिक मदद दे रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
सवा सौ करोड़ भारतीय मिलकर इस समय संकल्प से सिद्धि की यात्रा पर बढ़ रहे हैं। हम सभी का सपना न्यू इंडिया का है। ये सपना तभी पूरा होगा, जब न्यू पुडुचेरी का संकल्प सिद्ध होगा: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018
देश का प्रत्येक शहर जब अपने-अपने संकल्प को पूरा करने में जुट जाएगा तो कोई भी शक्ति हमें न्यू इंडिया के निर्माण से रोक नहीं पाएगी। आइए, पुडुचेरी के गौरव को और बढ़ाने का संकल्प लें, न्यू पुडुचेरी का संकल्प लें: PM @narendramodi https://t.co/YXfM3sSMD1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 25, 2018