PM in Madhya Pradesh: dedicates Mohanpura Irrigation Project to the Nation

Published By : Admin | June 23, 2018 | 14:00 IST
QuotePM Modi inaugurates the Mohanpura Irrigation Project & several other projects in Rajgarh, Madhya Pradesh
QuoteIt is my privilege to inaugurate the Rs. 4,000 crore Mohanpura Irrigation project for the people of Madhya Pradesh, says PM Modi
QuoteUnder the leadership of CM Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh has written the new saga of development: PM Modi
QuoteIn Madhya Pradesh, 40 lakh women have been benefitted from #UjjwalaYojana, says PM Modi in Rajgarh
QuoteDouble engines of Bhopal, New Delhi are pushing Madya Pradesh towards newer heights: PM Modi

The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today dedicated the Mohanpura Project to the Nation. This project will facilitate irrigation of agricultural land in Rajgarh district. It will also provide drinking water to villages in the area. The Prime Minister also laid the foundation stone of various drinking water schemes.

|

Addressing a large public gathering at Mohanpura, the Prime Minister paid homage to Dr. Syama Prasad Mukherjee on his death anniversary. He recalled Dr. Mukherjee’s message that a Nation can be secured only through its own energy and efforts. He recalled Dr. Syama Prasad Mukherjee’s contributions in various fields such as industrial policy, education, and women empowerment. He said Dr. Mukherjee placed the highest emphasis on education, health and security. He said the schemes of the Union Government such as Skill India Mission, Start Up India, Mudra Yojana, and Make in India, all have elements of Dr. Mukherjee’s vision.

|
|

The Prime Minister said that Rajgarh district is among the Aspirational Districts identified by the Government, and development work will now be speeded up here. He said the Union Government, keeping in mind the needs of the country, placing faith in its capabilities, is working towards taking India to new heights in the 21st century. He appreciated the Government of Madhya Pradesh, for the work done by it in the agriculture sector, and for its development initiatives. He praised the State Government for the increase in irrigated area in the State. He said the Union Government will walk shoulder to shoulder with the State Government in supporting the irrigation targets of the State. He said 14 projects are also being implemented in the State under the Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana. He added that emphasis is also being given to micro-irrigation.

|

The Prime Minister mentioned various initiatives being taken by the Union Government for the agricultural sector, such as soil health cards,FasalBimaYojana, e-NAM etc. He also spoke of the benefits of the Ujjwala Yojana and the Mudra Yojana.

Click here to read PM's speech

  • Babla sengupta December 23, 2023

    Babla sengupta
Explore More
78ਵੇਂ ਸੁਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ ਦੇ ਅਵਸਰ ‘ਤੇ ਲਾਲ ਕਿਲੇ ਦੀ ਫਸੀਲ ਤੋਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ, ਸ਼੍ਰੀ ਨਰੇਂਦਰ ਮੋਦੀ ਦੇ ਸੰਬੋਧਨ ਦਾ ਮੂਲ-ਪਾਠ

Popular Speeches

78ਵੇਂ ਸੁਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ ਦੇ ਅਵਸਰ ‘ਤੇ ਲਾਲ ਕਿਲੇ ਦੀ ਫਸੀਲ ਤੋਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ, ਸ਼੍ਰੀ ਨਰੇਂਦਰ ਮੋਦੀ ਦੇ ਸੰਬੋਧਨ ਦਾ ਮੂਲ-ਪਾਠ
UPI hits record with ₹16.73 billion in transactions worth ₹23.25 lakh crore in December 2024

Media Coverage

UPI hits record with ₹16.73 billion in transactions worth ₹23.25 lakh crore in December 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM’s interaction with the beneficiaries of Swabhiman Apartments
January 03, 2025

प्रधानमंत्री: तो आपको मिल गया मकान?

लाभार्थी: हां जी सर मिल गया। हम आपके बहुत आभारी हैं, झोपड़ी से निकाल कर हमें आपने महल दिया है। इससे बड़ी, इसका तो सपना भी नहीं देखा, जो सपना देखा वो आपने हकीकत कर दिखाया...हां जी।

प्रधानमंत्री: चलिए मेरा घर तो नहीं है आप लोगों को घर मिल गया।

लाभार्थी: ऐसा नहीं है, हम आपका परिवार हैं।

प्रधानमंत्री: हां ये बात सही है।

लाभार्थी: आपने वो करके दिखाया।

प्रधानमंत्री: करके दिया ना?

लाभार्थी: हां जी सर, आपका ऊंचा झंडा रहे और फिर जीतते रहे।

प्रधानमंत्री: हमारा झंडा तो ऊपर आप लोगों को रखना है।

लाभार्थी: बस आप अपना हाथ हमारे सर पर जमाए रखना।

प्रधानमंत्री: हमारी माताओं-बहनों का हाथ मेरे सर पर होना चाहिए।

लाभार्थी: इतने सालों से प्रभु श्री राम जी का इंतजार कर रहे थे, वैसे सर आपका इंतजार करते-करते हम लोग इस बिल्डिंग में आ गए झुग्गी-झोपड़ी से उठके और इससे ज्यादा हमें और क्या खुशी हो सकती है। ये तो हमारा सौभाग्य है कि आप हमारे इतने नजदीक।

प्रधानमंत्री: औरों को विश्वास बनना चाहिए कि हम देश में, हम सब मिलकर के बहुत कुछ कर सकते हैं।

लाभार्थी: सही बात है।

प्रधानमंत्री: और अगर मन में ठान ली तो बन सकता है। देखिए इन दिनों कुछ लोगों को तो यही लगता है ना कि भई अब झुग्गी-झोपड़ी में पैदा हुए, क्या जिंदगी में करेंगे, तो आपने देखा हैं और इन बच्चों को तो मालूम होगा, खेल-कूद में जो दुनिया में आजकल हमारे बच्चे नाम रोशन कर रहे हैं वो ऐसे ही परिवारों से आए हैं, सब छोटे-छोटे गरीब परिवारों से आए हैं।

प्रधानमंत्री: तो नए मकान में क्या करोगी?

लाभार्थी: सर पढ़ाई करेंगे।

प्रधानमंत्री: पढ़ाई करेंगे।

लाभार्थी : हां।

|

प्रधानमंत्री: तो पहले नहीं करते थे?

लाभार्थी: नहीं सर यहां पर आकर के और अच्छे से पढ़ाई करेंगे।

प्रधानमंत्री: सचमुच में? फिर मन में क्या है, क्या बना है?

लाभार्थी: मैडम।

प्रधानमंत्री: मैडम बनना है। मतलब टीचर बनना है

प्रधानमंत्री: आपको?

लाभार्थी: मैं फौजी बनूंगा

प्रधानमंत्री: फौजी।

लाभार्थी: हम भारत के वीर जवान ऊंची रहे हमारे शान हमको प्यारा हिंदुस्तान, गाए देश प्रेम के गान हमें तिरंगे पर अनुमान अमर जवान, इस पर तन-मन-धन कुर्बान।

प्रधानमंत्री: तो इसमें से तुम्हारी सहेलियां सब वहां है, कुछ छुट जाएगी कि नहीं सहेली मिलेगी, पुराने वाले?

लाभार्थी: वैसे भी ये हैं, ये हैं।

प्रधानमंत्री: अच्छा ये पुराने दोस्त हैं।

लाभार्थी: हां जी।

प्रधानमंत्री: ये भी यहां आने वाले हैं।

लाभार्थी : हां जी।

प्रधानमंत्री: ये मकान मिल गया तो अब कैसा लग रहा है?

लाभार्थी: बहुत अच्छा लग रहा है सर, झुग्गी-झोपड़ी से मकान मिल गया है अच्छा, बहुत बढ़िया।

प्रधानमंत्री: लेकिन अब तो उत्तर प्रदेश से मेहमान बहुत आएंगे? खर्चा बढ़ जाएगा?

लाभार्थी: कोई नहीं सर।

प्रधानमंत्री: यहां भी साफ सुथरा रहेगा?

लाभार्थी: हां बहुत अच्छी तरह से रहेगा।

|

प्रधानमंत्री: खेलकूद का मैदान मिल जाएगा।

लाभार्थी: हां सर।

प्रधानमंत्री: फिर क्या करेंगे?

लाभार्थी : खेलेंगे।

प्रधानमंत्री: खेलेंगे? फिर पढ़ेगा कौन?

लाभार्थी : पढ़ाई भी करेंगे।

प्रधानमंत्री: आप में से उत्तर प्रदेश से कितने लोग हैं? बिहार से कितने हैं? कहां से है आप?

लाभार्थी: बिहार साइड।

प्रधानमंत्री: अच्छा ज्यादातर किस काम में लगे हुए लोग हैं, आप लोग जो हैं, जो झोपड़ों में रहते थे, किस प्रकार के काम करने वाले लोग हैं?

लाभार्थी: सर मजदूरी।

प्रधानमंत्री: मजदूरी, ऑटो रिक्शा।

लाभार्थी: सर रात को मंडी में कुछ लोग मजदूरी करते हैं।

प्रधानमंत्री: अच्छा, जो लोग मंडी में काम करते हैं। तो छठ पूजा के समय क्या करते हैं? ये यमुना तो बिल्कुल ऐसी करके रख दी है।

लाभार्थी : यहीं पर करते हैं।

प्रधानमंत्री: यहीं पर करना पड़ता है, अरे,रे,रे,रे। तो आपको यमुना जी की लाभ नहीं मिल रहा है।

लाभार्थी: नहीं।

प्रधानमंत्री: तो यहां क्या करोगे फिर त्यौहार मनाएंगे सब सामूहिक रूप से?

लाभार्थी: हां जी सर।

प्रधानमंत्री: मकर संक्रांति यहां पर करेंगे?

लाभार्थी: हां जी सर।

|

प्रधानमंत्री: ऐसा क्या करोगे ताकि ये स्वाभिमान सचमुच में स्वाभिमान देखने के लिए लोगों का मन कर जाए आने के लिए?

लाभार्थी: हम हमेशा सबका स्वागत करेंगे, दिल खोल के, किसी चीज की कोई कमी नहीं होगी, ना किसी से हम नफरत करेंगे, सबसे प्यार-मोहब्बत से रहेंगे।

प्रधानमंत्री: कुछ ना कुछ त्यौहार मनाते रहना चाहिए साथ में। देखिए आप सबको बता देना कि मोदी जी आए थे और मोदी जी की गारंटी है कि जिनका अभी बाकी है उनका भी बनेगा, क्योंकि हमने तय किया है कि इस देश में गरीब से गरीब व्यक्ति को भी पक्की छत होनी चाहिए।