The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today addressed Destination Uttarakhand: Investors’ Summit 2018, in Dehradun.
He said India is going through a period of rapid transformation. He said it is widely accepted that India will be a major engine of world growth in the coming decades. He said the speed and scale of economic reform in India is unprecedented.
In this context, he mentioned that India had improved by 42 ranks in the Ease of Doing Business rankings. The Prime Minister spoke of the reforms initiated in taxation. He said the Insolvency and Bankrupty Code has made doing business easier.
The Prime Minister said that the implementation of GST is the biggest tax reform since independence. He added that this has transformed the country into a single market, and has helped increase the tax base.
The Prime Minister said that the infrastructure sector is progressing rapidly. He spoke of the fast pace of road construction, railway line construction, new metro systems, high speed rail project, and dedicated freight corridors.
The Prime Minister also mentioned the progress made in the aviation sector, and in providing housing, power, clean fuel, health and banking services to the people. He said the recently launched Ayushman Bharat scheme will spur the development of medical infrastructure in the tier 2 and tier 3 cities.
The Prime Minister said that New India is a great destination for investment, and “Destination Uttarakhand” represents this spirit. He spoke of the measures taken for investor facilitation in the State. He also spoke of the progress made in initiatives being taken for improving connectivity in the State, including the Char-Dham all weather road project, and the Rishikesh-Karnprayag Railway line project. The Prime Minister spoke of the State’s immense potential in the tourism sector.
The Prime Minister spoke of initiatives being taken in the food processing and renewable energy sectors. He also mentioned the achievements of the “Make in India” initiative
देश बहुत बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
नया भारत बन रहा है।
दुनिया की हर बड़ी संस्था कह रही है कि भारत आने
वाले दशकों में World Growth का प्रमुख Engine बनने वाला है: PM @narendramodi https://t.co/95cLp7l68v
आज भारत में जिस स्पीड और स्केल पर आर्थिक सुधार हो रहे हैं, वो अभूतपूर्व हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
पिछले दो वर्षों में ही केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा 10 हजार से ज्यादा कदम उठाए गए हैं।
इन कदमों की वजह से भारत ने Ease of Doing Business में 42 अंकों का सुधार किया है: PM @narendramodi
भारत में टैक्स व्यवस्था में भी बहुत सुधार किए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
टैक्स से जुड़े मामलों के समाधान को और पारदर्शी और तेज करने का प्रयास किया जा रहा है।
Insolvency और Bankruptcy Code से आज कारोबार आसान हुआ है, बैंकिंग सिस्टम को भी ताकत मिली है: PM @narendramodi https://t.co/95cLp7l68v
जीएसटी के तौर पर भारत ने स्वतंत्रता के बाद सबसे बड़ा टैक्स रीफॉर्म किया है। जीएसटी ने देश को सिंगल मार्केट में बदल दिया है और टैक्स बेस बढ़ाने में भी मदद की है: PM @narendramodi https://t.co/95cLp7l68v
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर भी रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
पिछले वर्ष ही भारत में करीब-करीब 10 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवेज का निर्माण हुआ है।
यानि करीब-करीब 27 किलोमीटर प्रतिदिन की गति से।
ये पहले की सरकारों के मुकाबले लगभग दोगुना है: PM @narendramodi
रेलवे लाइन के निर्माण में भी दोगुनी गति से काम किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
इसके अलावा अनेक शहरों में नई मेट्रो, हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट, डेडिकेटेड प्रेट-कॉरिडोर, के लिए भी काम चल रहा है। सरकार 400 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण भी कर रही है: PM @narendramodi
अगर मैं एविएशन सेक्टर की बात करूं, भारत में ये सेक्टर भी रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
इस गति को और तेज करने के लिए देश में करीब-करीब सौ, नए एयरपोर्ट और हेलीपैड बनाने पर काम किया जा रहा है: PM @narendramodi
इनके अलावा आज भारत में Housing for All, Power for All, Clean Fuel for All, Health for All, Banking for All, जैसी अलग-अलग योजनाएं अपने लक्ष्य को पूरा करने की तरफ बढ़ रही हैं: PM @narendramodi https://t.co/95cLp7l68v
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
अभी हाल ही में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना की वजह से भी भारत में मेडिकल सेक्टर में निवेश की बहुत बड़ी संभावना बनी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
इसकी वजह से आने वाले दिनों में टायर-टू टायर-थ्री शहरों में नए अस्पताल बनेंगे, पूरा मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा: PM @narendramodi
Potential, Policy और Performance, यही Progress का सूत्र है: PM @narendramodi https://t.co/95cLp7l68v
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
New India, Investment का बेहतरीन Destination है और Destination Uttarakhand इस Spirit का एक चमकदार हिस्सा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
उत्तराखंड देश के उन राज्यों में हैं, जो New India, हमारे Demographic Dividend को Represent करते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
आज का उत्तराखंड युवा है, आकांक्षाओं से भरा है, ऊर्जा से ओतप्रोत है। यहां मौजूद असीम संभावनाओं को अवसर में बदलने के लिए त्रिवेंद्र रावत जी की अगुवाई में राज्य निरंतर आगे बढ़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
Destination Uttarakhand का ये मंच इन्हीं प्रयासों की अभिव्यक्ति है: PM @narendramodi
श्रद्धेय अटल जी ने जब उत्तराखंड बनाने का फैसला लिया था, तब स्थितियां बहुत मुश्किल थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
राजनीतिक अस्थिरता के साथ-साथ, बेहतर भविष्य के लिए पहाड़ जितनी चुनौतियां थीं।
लेकिन आज उत्तराखंड विकास की पटरी पर दौड़ रहा है: PM @narendramodi https://t.co/95cLp7l68v
Micro, Small & Medium Enterprises यानि MSME को बढ़ावा देने के लिए, उनको सशक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
ज्यादा से ज्यादा लघु उद्योगों को Higher Credit Support, Capital, Interest Subsidy, Lower Tax और Innovations पर ध्यान दिया जा रहा है: PM @narendramodi
हाल में सरकार ने फैसला लिया कि अब MSME के लिए एक करोड़ तक का ऋण बहुत ही कम समय में स्वीकृत हो जाएगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
उत्तराखंड में किसी भी प्रोजेक्ट की क्लीयरेंस को लेकर निवेशक को सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े इसके लिए अनेक व्यवस्थाओं को ऑनलाइन किया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
बीते चार वर्षों के दौरान उत्तराखंड में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
Highway, Railway, Airway, हर प्रकार से उत्तराखंड को कनेक्ट किया जा रहा है: PM @narendramodi
गांव-गांव में पक्की सड़कें पहुंच रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
इतना ही नहीं चार-धाम ऑलवेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम तीव्र गति से चल रहा है: PM @narendramodi
Nature हो, Adventure हो, Culture हो या फिर Yoga, Meditation हो, उत्तराखंड टूरिज्म का एक कंप्लीट पैकेज है, एक आदर्श गंतव्य है: PM @narendramodi https://t.co/95cLp7l68v
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
18 सालों में पहली बार 13 जिलों में 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की पहल की गई है। इससे निश्चित रूप से राज्य के युवाओं को रोज़गार के अनेक अवसर मिलेंगे: PM @narendramodi https://t.co/95cLp7l68v
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
उत्तराखंड में ऑर्गैनिक स्टेट बनने की पूरी संभावनाएं हैं। मुझे प्रसन्नता है कि क्लस्टर बेस्ड ऑर्गैनिक फार्मिंग के तहत राज्य को ऑर्गैनिक स्टेट बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
साथ ही देश में फूड प्रोसेसिंग को भी महत्व दिया जा रहा है, फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को मजबूत करने के लिए सरकार ने फूड प्रोसेसिंग में 100 प्रतिशत FDI को भी मंजूरी दी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
फूड प्रोसेसिंग के मामले में भी आज भारत दुनिया के अग्रणी देशों में है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
चाहे अन्न का उत्पादन हो, फल और सब्जी का उत्पादन हो, दूध का उत्पादन हो, अनेक क्षेत्रों में भारत दुनिया में पहले तीन स्थानों में है: PM @narendramodi
हमारे किसानों की पैदावार Waste ना हो, उनको उसका अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए फूड-प्रोसेसिंग पर हमारा फोकस है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
आज Renewable Energy के मामले में भारत वर्ल्ड लीडर बनने की तरफ अग्रसर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
हमने तय किया है कि 2030 तक हमारी 40 प्रतिशत बिजली की क्षमता Non Fossil Fuel Based संसाधनों से पैदा हो। इतना ही नहीं 2022 तक 175 गीगावॉट Renewable Energy का लक्ष्य लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं: PM @narendramodi
इसमें भी Solar Power का एक बहुत बड़ा हिस्सा होने वाला है। International Solar Alliance यानि आइसा (ISA) के पीछे भी यही अवधारणा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
दुनिया की ऊर्जा की जरूरतें भी पूरी हों और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे, इसके लिए हमारा तो एक ही मंत्र है, One World, One Sun, One Grid: PM @narendramodi
बीते चार वर्षों में @makeinindia एक बहुत बड़ा ब्रांड बना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
हमारा आग्रह है Make in India, not only for India but For the whole World: PM @narendramodi
दुनिया ने हमारे इस आमंत्रण को स्वीकार किया है। जिसके चलते IT के साथ-साथ अब Electronics Manufacturing का भी भारत हब बनता जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
आज दुनिया की सबसे बड़ी Mobile Phone Manufacturing Unit समेत 120 से अधिक फैक्ट्रियां भारत में काम कर रही हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018
दुनिया के अनेक बड़े ब्रांड आज Make In India का हिस्सा है। वहीं Automobile Sector में भी भारत बहुत तेज़ प्रगति कर रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 7, 2018