Prime Minister Narendra Modi addressed two major rallies in Tamluk and Jhargram in West Bengal today. Addressing the large crowd of supporters, PM Modi said, “The entire country stands together with the people of West Bengal during these trying times of ‘Cyclone Fani’ which has ravaged huge parts of the country. I assure the people of full support from the government at all levels.”
Attacking the state TMC government and CM Mamata Bannerjee for allowing politics to be priority over welfare of people suffering due to the Cyclone, Prime Minister Modi said, “I called Mamata Didi twice to enquire about the situation in West Bengal but both the times my call was refused by the egoistic administration of Didi. I even wanted to come and take stock of the situation myself, which was also refused. This shows very clearly that Didi is the least concerned about her people and their welfare, for her, politics and ego are the first priority always.”
Talking on the issue of national security and India’s ramping up of counter-terrorism efforts, PM Modi said, “Pakistan-based Masood Azhar was recently declared a global terrorist by the UN, in a huge diplomatic victory for India. India’s recent strong counter-terrorism actions have won us support from the entire world but here in our own country, Didi has so far not commented on India’s UN feat. Is this due to her fear of votebank or does she not feel proud when India gets international recognition? Her arrogant behavior and corrupt governance are going to bring the end of TMC’s regime in West Bengal very soon.”
Concluding his power-packed speeches covering a wide range of issues, PM Modi asserted that the TMC government is rapidly losing its ground support from the people of West Bengal owing to their repressive actions against any political opposition to its ideology as well as by indulging in record levels of corruption, scams and hooliganism. He added, “The TMC and its ‘Mahamilawati’ allies do not even respect India’s martyrs. How do we expect them to give a stable, secure government to India in the years to come? Abusing Modi or encouraging political killings against BJP workers in Bengal is not going to benefit the tattered regime of TMC and its allies.”
मैं अभी, ओडिशा से फोनी से हुए नुकसान का जायजा लेकर यहां आया हूं। यहां पश्चिम बंगाल में भी जो हालात बने हैं, उससे मैं भली-भांति परिचित हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
जिन साथियों ने इस आपदा में अपनों को खोया है, मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं: PM @narendramodi
हम सभी इस मुश्किल घड़ी में आप सभी के साथ खड़े हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
पूरी भारत सरकार, केंद्र सरकार के तमाम विभाग, पूरी मुस्तैदी से राहत और बचाव के काम में जुटे हुए हैं: PM @narendramodi
यहां की स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस चक्रवात पर भी राजनीति करने की कोशिश की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
चक्रवात से पहले मैंने ममता दीदी से फोन पर बात करने की कोशिश की।
लेकिन दीदी का अहंकार इतना ज्यादा है, कि उन्होंने मुझसे बात नहीं की: PM @narendramodi
मैं इंतजार करता रहा कि शायद दीदी वापस मुझे फोन करें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
लेकिन उन्होंने नहीं किया।
मैंने फिर भी, उन्हें दोबारा फोन किया।
मैं पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए चिंता में था, इसलिए ममता दीदी से बात करना चाहता था।
लेकिन दीदी ने दूसरी बार भी मुझसे बात नहीं की: PM @narendramodi
दीदी की इस राजनीति के बीच, मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को फिर भरोसा देता हूं कि केंद्र सरकार पूरी शक्ति से पश्चिम बंगाल की जनता के साथ खड़ी है और राहत के काम में राज्य सरकार का हर तरह से सहयोग कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
देशवासियों की जान और संपत्ति की रक्षा के लिए आपदा प्रबंधन से जुड़े हमारे तमाम साथी, निस्वार्थ भाव से जुटे रहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
ये हमारा सौभाग्य रहा है कि इन साथियों के लिए जो राष्ट्रीय पुरस्कार हमारी सरकार ने शुरू किया, वो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर ही है: PM @narendramodi
तीन-चार दिन पहले भारत को आतंकवाद से लड़ाई में एक बहुत बड़ी जीत मिली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
पाकिस्तान के पाले-पोसे आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है।
आपको इसका गर्व हुआ?
लेकिन आपने इसको लेकर दीदी को देश की तारीफ करते सुना क्या: PM @narendramodi
दीदी इतनी बौखला गई हैं कि अब उन्हें भगवान की बात करना भी खटक रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
हालत तो ये है कि जय श्रीराम कहने वालों को दीदी गिरफ्तार करवा कर जेल भिजवा रही हैं: PM @narendramodi
दीदी के इसी रवैये की वजह से पश्चिम बंगाल में लोगों को अपने हिसाब से पूजा पाठ करने में, पूरी आजादी के साथ अपने व्रत, पर्व, त्योहार मना पाने में डगर-डगर पर दिक्कत हो रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
हल्दिया पोर्ट से लेकर कंथाई तक कैसे माफिया राज यहां पर है, इसके आप सभी भुक्त भोगी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
टीएमसी के भ्रष्टाचार का मॉडल यहां स्पष्ट दिखता है।
स्कूलों में टीचर की भर्ती तक के लिए युवा साथियों से लाखों रूपए वसूले जाते हैं: PM @narendramodi
इन्होंने पश्चिम बंगाल को ऐसा राज्य बना दिया है, जहां पढ़ाई पर टैक्स लगाया जा रहा है- Triple T Tax
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा 'तृणमूल तोलाबाजी टैक्स' से परिचित है।
कॉलेज में एडमिशन हो, टीचर की भर्ती या ट्रांस्फर हो, लोग बताते हैं कि सब जगह तृणमूल टोलाबाजी टैक्स लगता है: PM
जगाई-मथाई, सिंडिकेट, Triple T- इस कल्चर को चुनौती देने वाला आज तक कोई नहीं था, इसलिए पश्चिम बंगाल की परंपरा और महान संस्कृति से खिलवाड़ करने की छूट इनको मिल गई: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
लेकिन अब ऐसा नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
बीजेपी सामान्य जन की, गरीब की, किसान की, कामगार की, बेटियों की और युवाओं की आवाज़ बनकर यहां खड़ी है: PM @narendramodi
आज की स्थिति में देखें तो भारत में चार अलग-अलग तरह की राजनीतिक संस्कृतियां हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
ये चार व्यवस्थाएं ही तय करती हैं कि देश किस तरह जाएगा।
पहली है नामपंथी, दूसरी वामपंथी, तीसरी दाम-दमन पंथी और चौथी- विकास पंथी: PM @narendramodi
नामपंथी यानि जिसके लिए उसका वंशवादी नेता ही उसका हाईकमान हो, औऱ पार्टी में बाकी लोग उस हाईकमान के दरबारी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
वामपंथी यानि एक ऐसी विदेशी विचारधारा, जिसे पूरी दुनिया ठुकरा रही है, जिसके नेताओं ने हमेशा गरीबों के सपनों का फायदा उठाया: PM @narendramodi
दाम-दमन पंथी यानि जो धनबल, गनबल, बाहुबल के दम पर सत्ता पर काबिज रहे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
विकास पंथी, यानि भाजपा जैसे दल, जिनके लिए सत्ता सेवा का माध्यम है और देश का चौतरफा विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद के एक-एक शब्द, एक-एक वाक्य, को जीवन का मंत्र मानकर चलता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
बीजेपी के मूल में वही जनसंघ है, जिसके प्रणेता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रहे हैं: PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल के हर गरीब साथी को ये भरोसा मिला है कि ये चौकीदार घुसपैठियों की पहचान करेगा, घुसपैठ पर लगाम लगाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
गरीब को ये भरोसा जगा है पूजा पाठ करने वाले लाखों साथियों को जिन्हें अपने ही देश में पराया बनाने की कोशिश की जा रही है, उनको भारत की नागरिकता मिलेगी: PM @narendramodi
दीदी ने जय श्रीराम का अभिवादन करने भर से ही लोगों को जेल में डालना शुरु कर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
पश्चिम बंगाल में राम नाम लेना भी अपराध हो गया है क्या?
अरे दीदी, राम जी के आगे अच्छे-अच्छों का अहंकार चूर-चूर हो गया, आपका अहंकार कहां तक ठहर पाएगा: PM @narendramodi
वामपंथियों का तो समझ में आता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
उनके तो विचार विदेशी हैं, संस्कार विदेशी हैं।
यही कारण है कि वो अपने नाम में लगे 'सीता' और 'राम' की लाज भी नहीं रखते और रामायण का अपमान, महाभारत का अपमान, हमारे पुराने ग्रंथों का अपमान करना उनका फैशन हो गया है: PM @narendramodi
एक जगह पर एक और बात दीदी ने अपनी सभा में कही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
उन्होंने कहा कि भाजपा ने भगवान राम को पोलिंग एजेंट बनाया है।
मैं आज दीदी को साफ-साफ कहना चाहता हूं।
भगवान राम हमारी रगों में है, हमारे संस्कारों में हैं: PM @narendramodi
दीदी, एजेंटों का गोरखधंधा तो आपने यहां पश्चिम बंगाल में चला रखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
पश्चिम बंगाल में एक ऐसा काम नहीं, जो टीएमसी के एजेंटों के बिना चल सकता है: PM @narendramodi
आपका ये चौकीदार दिल्ली से गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों, को सस्ता राशन मिले इसके लिए रुपए भेजता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
दीदी अपने एजेंटों के माध्यम से उस पैसे में से टोलाबाजी करती हैं और मेरे आदिवासी भाई-बहनों तक खराब किस्म का चावल पहुंचाया जाता है: PM @narendramodi
गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था आपके इस चौकीदार की सरकार ने की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
देश के तमाम राज्यों में गरीबों को, जनजातीय परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है, लेकिन यहां दीदी के एजेंटों को फायदा नहीं मिला तो योजना ही बंद कर दी: PM
आपके इस चौकीदार ने मानव तस्करी के लिए कठोर कानून बनाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
रेप के केस में फांसी तक की सज़ा का प्रावधान किया है।
लेकिन टीएमसी की सरकार इन कानूनों को ठीक से लागू ही नहीं होने देती: PM @narendramodi
अपनी पार्टी के एजेंटों और गुंडों के बल पर गुंडा तंत्र चला रही दीदी का पतन तो हो ही चुका है, उनकी जमीन तो खिसक ही चुकी है, अब उनकी पराजय भी तय है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
पंचायत चुनाव तृणमूल कांग्रेस की ‘हरमद वाहिनी’ को रोकने का काम झारग्राम और मेदनीपुर ने किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
टीएमसी के गुंडों ने तब भाजपा के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किए, हत्याएं कीं।
हमारे अनेक कार्यकर्ताओं पर दीदी की पुलिस ने लाठियां भी बरसाई: PM @narendramodi
लेकिन आप सभी कमल खिलाने के लिए संकल्पित रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
मैं आपको फिर विश्वास दिलाने आया हूं कि भाजपा हर कार्यकर्ता, हर शहीद के साथ खड़ी है।
पूरा पश्चिम बंगाल आपके साथ खड़ा है: PM @narendramodi
आज का 5वां चरण हो या फिर इससे पहले के चरण, हर प्रकार की हिंसा, हर प्रकार की धमकी के बावजूद, भारी संख्या में लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करने बूथ तक पहुंच रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ, उम्मीदवारों पर हमला हुआ, लेकिन वोट के लुटरों को बंगाल की जनता द्वारा पूरा जवाब दिया जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
पश्चिम बंगाल के हर बूथ पर अब केंद्रीय सुरक्षाबलों की टीमें चुनाव आयोग ने तैनात की हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
दीदी का ‘चॉमकी-धॉमकी’ वाला मॉडल अब नहीं चलेगा।
गण तंत्र में लूट तंत्र का राज नहीं चलेगा।
पश्चिम बंगाल के लोगों को आज़ादी से वोट डालने का अधिकार दीदी छीन नहीं सकतीं: PM @narendramodi
जिन गरीबों का सबकुछ टीएमसी के चिटफंड गिरोह ने लूटा, वो युवा जिनको परीक्षा पास करने के बावजूद नौकरी नहीं मिली, जिन कर्मचारियों को डीए नहीं मिला, गुंडागर्दी और सिंडिकेट राज के कारण जिन कामगारों की रोज़ी रोटी छिन गई, वो अब दीदी को डबल डिजिट में सीटें देने के लिए भी तैयार नहीं है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
ये पूरा क्षेत्र क्रांतिवीरों की धरती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
यहां अंग्रेजों के दमन और अत्याचार के विरुद्ध हमारे जनजातीय साथियों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है।
जंगल महाल में स्वतंत्रता के लिए अगर हम सभी के पूर्वज ईस्ट इंडिया कंपनी से भिड़ सकते हैं, तो टीएमसी के जगाई मथाई क्या चीज़ हैं: PM @narendramodi
आदिवासी परिवारों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए ही अटल जी की सरकार ने एक अलग मंत्रालय बनाया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
उन्हीं की प्रेरणा से जनजातीय कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने इस बार 30 प्रतिशत अधिक राशि का भी प्रावधान किया है: PM @narendramodi
हमारा संकल्प है कि-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
हर गरीब, वंचित, आदिवासी के पास 2022 तक अपना पक्का घर होगा।
हर गरीब, आदिवासी बहन के पास गैस का कनेक्शन होगा।
हर गरीब, आदिवासी इलाके में पोषक आहार की और टीकाकरण की उचित व्यवस्था होगी: PM @narendramodi
वनधन योजना के माध्यम से ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि, जंगल से आदिवासी जो उपज लेते हैं उसकी बेहतर कीमत उन्हें मिल पाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
इसके अलावा सरकार ने MSP के लिए वन उपजों की संख्या भी बढ़ाई है: PM @narendramodi
जो अपने शहीदों को याद नहीं रखते, वो समाज, वो सभ्यताएं कभी विकास नहीं कर सकतीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
दुर्भाग्य से आज़ादी के 70 वर्षों में यही हुआ: PM @narendramodi
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
लेकिन इन वंशवादियों ने, जिनके गुण गा-गा कर दीदी यहां तक पहुंची हैं और जिनके भरोसे दिल्ली के सपने देखती हैं, उन्होंने नेताजी को भुलाने की साजिश रची: PM @narendramodi
हमने आजाद हिंद फौज के भारत की आजादी में योगदान को फिर उचित स्थान दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
इस बार आज़ाद हिन्द सरकार की 75वीं जयंति लाल किले पर धूम-धाम से मनाई गई।
इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में आज़ाद हिंद फौज के सेनानी भी पहली बार परेड में शामिल हुए: PM @narendramodi