Prime Minister Narendra Modi addressed a huge rally in Lohardaga in Jharkhand this morning. Addressing the huge crowd of supporters, Prime Minister Modi said, “After the three phases of Lok Sabha elections, even the Opposition parties have accepted that Modi government is coming back to power because they have again started blaming the EVMs for their impending defeat.”
Taking the Opposition parties hands on for their resurgent claims of ‘faulty EVMs’ during the ongoing Lok Sabha elections, PM Modi said, “The fact that the Opposition parties have started again with their claims that the EVMs are faulty, shows that the Mahamilawati gang has accepted that they will not win this time. They have understood that the people will not waste their vote by voting for such opportunist parties. The people of the country have decided to vote for development, growth and democracy rather than the petty politics of Opposition parties.”
Applauding the efforts of the people of Jharkhand to curb Maoism and Naxalism in the state, Prime Minister Modi said, “The continuous efforts of the BJP government in Jharkhand have started to show their results as not only there has been a huge decrease in the naxal-affected districts in the country but we are also seeing record numbers of youth shunning violent activities and joining the mainstream. The BJP government in Jharkhand has made rapid strides in improving the lives of its people and we will continue to do so in the future as well so that Jharkhand can utilize its true potential for growth.”
तीन चरण के मतदान के बाद, 300 सीटों पर वोट पड़ने के बाद अब विरोधियों ने भी मान लिया है- फिर एक बार...मोदी सरकार।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
इसका सबूत है कि तीसरा चरण होते-होते अब ये लोग फिर EVM पर हार का ठीकरा फोड़ने लगे हैं: PM @narendramodi
EVM पर विपक्षियों का ये रोना हो रहा है क्योंकि लोग इन महामिलावटियों को वोट देकर अपना वोट बेकार नहीं जाने दे रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
लोग वोट कर रहे हैं देश के विकास के लिए, देश को मजबूत बनाने के लिए, उन चुनौतियों को दूर करने के लिए जो कांग्रेस ने अपने इतने वर्षों के शासन में पैदा की हैं: PM
दिल्ली में आपने मजबूत सरकार बनाई, तभी आज नक्सलवाद-माओवाद पर हम इतना काबू पा सके हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
झारखंड में भी आप इसका अनुभव कर रहे हैं कि पहले जिन इलाकों में दिन ढलने के बाद लोग घर से निकलने से डरते थे, वहां अब स्थितियां तेजी से बदल रही हैं: PM @narendramodi
भाजपा-एनडीए सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या में बहुत कमी आई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
इन इलाकों में रहने वाले आदिवासी युवाओं में भी एक विश्वास जगा है, एक उत्साह जगा है। वो रिकॉर्ड संख्या में हिंसा का रास्ता छोड़कर देश के विकास के लिए आगे आ रहे हैं: PM
आज भारत ही नहीं दुनिया भर के सामने एक और बड़ी चुनौती है- आतंकवाद: PM @narendramodi in Lohardaga, Jharkhand
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
आपने दो दिन पहले ही देखा कि किस तरह ईस्टर के पवित्र दिन श्रीलंका में आतंकवादियों ने किस तरह चर्च और दूसरी प्रमुख जगहों पर बम धमाके किए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
जो दिन भगवान यीशू के संदेश की याद दिलाता है, जो दिन मानवता की सेवा का प्रतीक है, उस दिन आतंकियों ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली: PM
2014 से पहले भारत में भी तो स्थिति से गुजर रहा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
पाकिस्तान आतंकी भेजता था, आतंकी यहां पर हमले करते थे और जो कांग्रेस की सरकार थी, वो रोना शुरू कर देती थी।
रोते हुए, डर-डरकर आतंकवाद का मुकाबला हो सकता है क्या: PM @narendramodi
पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब, आपके इस चौकीदार की सरकार ने दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
हमने घर में घुसकर आतंकियों को मारा, आतंक के सरपरस्तों को साफ किया: PM @narendramodi
आज हर आतंकी के मन में ये डर है कि अगर उसने कोई गलती की, तो ये मोदी है....उसे पाताल में भी खोजकर ठिकाने लगाएगा, भारत के खिलाफ किए गए गुनाह की उसे सज़ा देगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
कोई भी भारतीय, जो कहीं भी संकट में हो, मुश्किल में हो, हमारे लिए सिर्फ भारतीय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
हर भारतीय की सेवा हमारा कर्तव्य है, बिना पंथ देखे, बिना भेदभाव किए उसकी मुश्किलें कम करना, उसका जीवन आसान बनाना ही हमारी प्राथमिकता है: PM @narendramodi in Lohardaga, Jharkhand
याद रखिएगा कि कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों का आतंक को लेकर क्या रवैया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
ये लोग पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले हमारे वीरों पर ही सवाल उठा रहे हैं: PM @narendramodi
वो कह रहे हैं कि सबूत लाओ, तब हम मानेंगे कि पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
वो हमारे देश के वीर जवानों की नीयत पर, उनके पराक्रम पर शक कर रहे हैं: PM @narendramodi
कर्नाटक में कांग्रेस ने जिसे मुख्यमंत्री बनाया है, जिसका वो समर्थन कर रही है, उस मुख्यमंत्री का कहना है कि फौज में तो वही नौजवान जाते हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती, जिन्हें अपने पेट की भूख मिटानी होती है!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
डूब मरो, डूब मरो ऐसी सोच रखने वालों: PM
कांग्रेस, देश की सेवा के लिए सरकार नहीं चलाना चाहती, वो सिर्फ एक परिवार के लिए सोचती है और उसी को समर्पित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
बाकी लोग उसके लिए सिर्फ एक वोटबैंक हैं: PM @narendramodi
आजादी के बाद से लेकर आजतक का इतिहास देखें तो कांग्रेस में आप इस एक परिवार के अलावा और किसी की तारीफ नहीं सुनेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
इस परिवार के अलावा कांग्रेस को भारत में और कोई रत्न ही नहीं दिखता: PM @narendramodi
इस परिवार के आगे कांग्रेस को कभी भगवान बिरसा मुंडा नहीं दिखे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
इस परिवार के आगे कांग्रेस को कभी बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर नहीं दिखे।
इस परिवार के आगे कांग्रेस को कभी सरदार पटेल नहीं दिखे: PM @narendramodi
बरसों तक कांग्रेस ने जनजातीय समुदाय को भी सिर्फ एक वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
आपके काम-काज, आपकी पूजा पद्धति, आपकी परंपराओं पर कांग्रेस ने जानबूझकर हमला होने दिया: PM @narendramodi
मैं आपको कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से सतर्क करना चाहता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
आप आश्वस्त रहिए, जब तक मोदी है, आपका ये चौकीदार है, तब तक आपकी ज़मीन, आपका जंगल, आपके अधिकार, इसपर कोई पंजा नहीं मार सकता: PM @narendramodi
आपके इस चौकीदार की नीयत नेक है इसलिए नीति साफ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
दूसरी तरफ कांग्रेस के पास सिर्फ वंशवाद है और गरीब को गरीब बनाए रखने की सोच है।
इसी सोच की वजह से जहां भी कांग्रेस की सरकारें बन रही हैं, वो आदिवासियों को मिलने वाली सहायता बंद कर रही हैं: PM @narendramodi