Addressing a public meeting in Koderma, Jharkhand, Prime Minister Narendra Modi cautioned first-time voters against the 'Mission Mahamilavat', saying they do not want that a government with absolute majority is formed at any cost. "Congress wants a weak government they can remote control," PM Modi said.
Drawing a powerful analogy between religion and voting, the PM said, "There are some who are telling people to not go out in the heat and vote since Modi is anyway going to win. Don’t listen to them." He asserted, "Just like God blesses you but you still visit temples, similarly, our victory is certain but for the democracy's blessing you need to go out and vote for the lotus."
"Mission Mahamilaawat wants a government at the centre which can do scams, can do anything they want, can run dynasty politics, but not work for the people. This Mahamilaawat was seen before also. Congress formed a Mahamilaawat so that Atal Bihari Vajpayee could not be elected," said Prime Minister Modi in Koderma.
Talking about farmers’ welfare, PM Modi remarked, "We have decided that on May 23, when BJP will come to power again, the benefits of PM Kisan Yojana will be made available to every farmer family."
PM Modi also talked about how the state has grown by leaps and bounds under the Modi Government, he said that Modern health and wellness centers were being set up at several villages in Jharkhand. He added that a medical college each in Koderma and Chaibasa were being made and construction of AIIMS in Deoghar was in progress.
याद करिए, आप लोग कभी सुनते थे कोयला घोटाला, कभी चीनी घोटाला, कभी हेलीकॉप्टर घोटाला, कभी राशन घोटाला, यहां तक की धरती के भीतर से जो खनिज निकलते हैं, उनमें भी ये लोग घोटाला कर जाते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
अब ये सारे घोटाले आपके इस चौकीदार ने बंद कर दिए हैं: PM @narendramodi
जब ईमानदारी हो, साफ नीयत हो, तो बिना लूट-खसोट वाली सरकार भी चल सकती है और देश का विकास भी हो सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
आज इसी वजह से पूरा देश पूरे विश्वास के साथ अपने इस सेवक, अपने इस चौकीदार के साथ खड़ा है: PM @narendramodi in Koderma, Jharkhand
आज के नौजवानों, 21वीं सदी में पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को मैं इनके मिशन महामिलावट से सतर्क करना चाहता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
मिशन महामिलावट यानि केंद्र में ऐसी खिचड़ी सरकार, जो कमजोर रहे, जिस सरकार में ये लोग करोड़ों-अरबों रुपए इधर से उधर कर पाएं, जो इनके परिवारों को, इनके रिश्तेदारों की गुलाम बनकर काम करे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
ये किसी भी कीमत पर देश में एक मजबूत, पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं चाहते: PM
कोडरमा से रांची तक की रेल लाइन की मंजूरी अटल जी की सरकार ने करीब 20 साल पहले दी थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
फिर कांग्रेस की सरकार दिल्ली में आई और ये योजना ठप पड़ गई: PM @narendramodi
2014 में आपने इस सेवक को अवसर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
अब कोडरमा-हज़ारीबाग-बरकाना-सिद्धवार सेक्शन तैयार है और एक डेढ़ साल में रांची तक पूरी लाइन तैयार करने की तरफ हम बढ़ रहे हैं: PM @narendramodi
याद करिए, देश में बरसों से मांग हो रही थी कि पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा मिले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
लेकिन ये लोग बार-बार हमारी कोशिशों को ब्रेक लगाते रहे, उसे अटकाते रहे।
इनकी सारी राजनीतिक चालों औऱ साजिशों को हराने के बाद पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम हमारी ही सरकार ने किया: PM
ये लोग किसी के नहीं हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
इन लोगों को जहां अपना वोटबैंक नहीं दिखता, ये उस इलाके को गरीब बनाकर रखते हैं, पिछड़ा बनाकर रखते हैं, वहां के लोगों को पूछते तक नहीं हैं।
मेरे गरीब आदिवासी भाई-बहन के साथ भी इन लोगों ने यही किया है: PM @narendramodi
हम विकास की पंचधारा, यानि बच्चों की पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई पर काम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
कोडरमा में केंद्रीय विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, गिरिडीह में मॉडल डिग्री कॉलेज, गोड्डा में टेक्निकल कॉलेज, इसी सोच का परिणाम हैं: PM @narendramodi
कोडरमा और चाइबासा में मेडिकल कॉलेज, देवघर में एम्स अस्पताल और गांवों में आधुनिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
आयुष्मान भारत योजना से तो झारखंड के गरीबों को बहुत बड़ी शक्ति मिली है।
हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज गरीब से गरीब को भी उपलब्ध हो रहा है: PM
भाजपा की सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, वो सामान्य मानवी का आत्मविश्वास बढ़ाने वाली हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
ये योजनाएं, गरीब को उस दिशा की तरफ ले जाती हैं जहां उसे गरीबी से बाहर निकलने का हौसला मिले।
अपना घर हो, गैस हो, शौचालय हो, मुफ्त इलाज हो, ये गरीब को शक्ति देने वाली सुविधाएं हैं: PM
विकास तभी होता है जब व्यापार, कारोबार बढ़ता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
ये तभी बढ़ता है जब शांति होती है, जीवन की सुरक्षा होती है।
ये चौकीदार झारखंड के, देश के चप्पे-चप्पे की सुरक्षा को लेकर चौकन्ना है: PM @narendramodi
कांग्रेस और महामिलावटियों के राज में यहां क्या स्थिति थी वो भी याद करिए?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
यहां उमाचरण साहू जी बैठे हैं।
कैसे इनको नक्सलियों के डर से अपना गांव तक छोड़ना पड़ा था।
ऐसे सैकड़ों-हजारों लोग हैं, जिनका जीवन, जिनके सपने, हिंसा ने तबाह किए हैं: PM @narendramodi
आज परिस्थितियां बदल गई हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
डर के कारण जो गांव सूने हो गए थे, वहां लोग अब लौटने लगे हैं।
जिन गांव में कभी लाल आतंक दिखता था, वहां अब दुधिया बल्ब की रोशनी पहुंच रही है।
मोटर-गाड़ियां आने-जाने लगी हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके साथियों का जो रवैया है, उससे बीते 5 वर्ष से जो शांति लौट रही है, वो फिर खतरे में पड़ सकती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
कांग्रेस ने घोषणा की है कि अगर उसके सहयोग से कोई सरकार बनती है तो देशद्रोह का कानून हटा दिया जाएगा: PM @narendramodi
यानि जो नक्सलियों को मदद देने वाले लोग हैं उन पर कार्रवाई करना मुश्किल होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
ये है कांग्रेस की सोच: PM @narendramodi
बात चाहे पाकिस्तान के आतंकवादियों की हो या फिर घर में छुपे गद्दारों की, आपका ये चौकीदार किसी को नहीं छोड़ेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर एयर स्ट्राइक, ये तय है कि जहां से भी हमें खतरा होगा, वहां घुसकर मारेंगे: PM @narendramodi