Taking the BJP’s poll campaign for Lok Sabha elections 2019 forward, Prime Minister Shri Narendra Modi addressed a public meeting in Imphal, Manipur. Addressing a huge public meeting in Imphal, Shri Modi said, “In the North East, young people have got new employment opportunities through BPO and Mudra Yojana.”
“Under Mudra Yojana, over lakhs of people from Manipur have been given loans without any guarantee, in which 60,000 are women,” he further added.
PM Modi remarked, “It’s your blessings that any government is witnessing pro-incumbency for the first time. People have anger against the opposition and not the ruling party.”
Attacking the Congress, he said that for the first time, India carried out attacks across the border against the terrorist hotbeds but the Congress and its allies were supporting divisive parties and people. “Congress doesn't trust our Armed Forces. Congress leaders are mouthing Pakistani propaganda and is standing with those who say Jammu and Kashmir should have two Prime Ministers,” said the PM.
“I have been told that 'Namdar' has said that he will make Northeast manufacturing hub. For so many years during the Congress rule, what work did they do in manufacturing? Did they make any manufacturing hub here? But they are experts in manufacturing in abuse and lies,” said PM Modi.
If the Congress party were really wanted to develop the northeast region, they would have developed infrastructure and promoted sports, he said. “They have played with your lives and respect. Manipur is known for football and it’s about time to show the red card to Congress for the foul,” PM Modi stated.
5 वर्षों के दौरान जो कुछ भी मैं कर पाया हूं, उसका श्रेय आप सभी को जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
अगर आप सभी ने मेरा साथ ना दिया होता, तो देश के लिए कड़े और बड़े फैसले लेने की हिम्मत मैं भी नहीं कर पाता: PM @narendramodi in Manipur
आपका यही प्यार और स्नेह है कि पूरा नॉर्थ ईस्ट आज डवलपमेंट की मेनस्ट्रीम में आ पाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
आपका ही आशीर्वाद है कि आज मणिपुर और नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी अभूतपूर्व स्तर पर पहुंची है: PM @narendramodi
आपका ही आशीर्वाद है कि मणिपुर सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट में ब्लॉकेड और हिंसा का वो लंबा दौर अब खत्म हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
ये आपका ही सहयोग है जिसके कारण नॉर्थ ईस्ट नए भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक अहम सेंटर बनता जा रहा है: PM @narendramodi
चौकीदार ने पूरी निष्ठा से, पूरी ईमानदारी से काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
जनता नीयत को पहचानती है, निष्ठा को पहचानती है, इसी से क्रेडिबिलिटी बनती है।
झूठ, अफवाह, बिना सिर-पैर की बातें करने से, क्रेडिबिलिटी की किस तरह ज़ीरो हो जाती है, ये भी हम देख रहे हैं: PM @narendramodi
दुर्भाग्य से कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों ने यही रास्ता अपनाया, जिसका नुकसान उनको उठाना पड़ रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
जो कांग्रेस मोदी के विरोध में राष्ट्र की सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता तक को दांव पर लगा सकती है, उसकी बातों को लोग कैसे गंभीरता से लेंगे?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
भारत पहली बार पाकिस्तान में जाकर आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करता है, कांग्रेस कहती है सबूत दो: PM @narendramodi
जो प्रोपेगेंडा पाकिस्तान दुनिया में फैलाना चाहता है, कांग्रेस उसी को आगे बढ़ाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो कहते हैं कि जम्मू कश्मीर में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए: PM @narendramodi
यहां तक कि कांग्रेस का जो ढकोसलापत्र है वो भारत का कम पाकिस्तान का भोंपू ज्यादा लगता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
यहां कांग्रेस ने कहा कि धारा 370 पर कोई भी हाथ नहीं लगा सकता, वहां पाकिस्तान की सरकार ने वही बात दोहरा दी: PM @narendramodi
मुझे बताया गया है कि नामदार ने कहा है कि वो नॉर्थ ईस्ट को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
इतने वर्षों तक कांग्रेस के शासन में यहां क्या मैन्युफैक्चर हुआ, ये आपसे अच्छा और कौन जानता है: PM @narendramodi in Manipur
हां, ये लोग कुछ चीज़ें मैन्युफैक्चर करने में ज़रूर मास्टर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
ये गाली गलौज मैन्युफैक्चर करने में मास्टर हैं।
ये झूठ मैन्युफैक्चर करने में मास्टर हैं: PM @narendramodi
मणिपुर सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स का टैलेंट तो पहले से ही था, लेकिन कांग्रेस ने कभी चिंता नहीं की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
मैरी कॉम, कुंजुरानी देवी, मीराबाई चानू, बम्बायला देवी लैशराम, ऐसे अनेक एथलीट आपने दिए हैं।
हज़ारों ऐसे टैलेंटेड बेटे-बेटियां यहां के गांव-गांव में मौजूद हैं: PM
हमारी सरकार ने नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने के साथ-साथ मणिपुर को देश का स्पोर्टिंग हब बनाने की तरफ कदम बढ़ाए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
अपने यूथ के टैलेंट और उनकी पढ़ाई और कमाई के लिए बेहतर अवसर बनाने का प्रयास हमने किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
मणिपुर में Women Market की व्यवस्था को हमने मजबूत किया: PM @narendramodi
नॉर्थ ईस्ट में बीपीओ के माध्यम से युवाओं को रोज़गार के नए अवसर मिले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
मुद्रा योजना से मणिपुर के 1 लाख युवाओं को बिना गारंटी के लोन दिए गए हैं, जिसमें 60 हज़ार महिलाएं हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस की नीयत ठगी की थी, करप्शन की थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
यहां मणिपुर में उनकी सरकार जब थी तो उन्होंने चौकीदारों तक को नहीं छोड़ा।
चौकीदार क्वार्टर स्कैम जो कर सकते हैं, वो आपके हितों की रक्षा कैसे कर सकते हैं: PM @narendramodi
यहां के कांग्रेस नेता चौकीदारों के क्वार्टर हड़प जाते हैं और दिल्ली में उनके नामदार देश की सुरक्षा से जुड़े सौदों में दलाली खाते: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019