Continuing his electioneering, PM Modi addressed a third massive rally of supporters in the Hoshiarpur constituency of Punjab this evening. The rally saw PM Modi fiercely attacking the state Congress government for its poor governance track-record in the state.
Highlighting how the BJP-led NDA government has constantly worked to empower the Sikh community since 2014, PM Modi said, “The teachings and ideals of our Gurus are our source of strength, faith and knowledge and so it becomes quite essential that such values are constantly spread in our society and people become aware of the rich cultural heritage of India. It is with this mission that the BJP-led NDA government not only celebrated the 350th anniversary of Guru Gobind Singh Ji and 550th anniversary of Guru Nanak Dev Ji with great enthusiasm all over the world, we also took the issue of Kartarpur corridor as a top priority and facilitated its construction for our Sikh brethren. However, even this decision did not go down well with Congress leaders who instead began applauding Pakistan’s government on this issue. This is the kind of divisive and Pak-appeasing politics of Congress that made Pakistan-based terror such a major security issue for India.”
PM Modi further lashed out at the Congress party for its role in the 1984 anti-Sikh riots and said, “The entire nation remembers how thousands of Sikhs were brutally murdered in the 1984 riots which directly involved the senior Congress leadership. Until 2014, the Congress governments spent three decades in making excuses and doing lip-service when it came to serving justice to the victims. However, fulfilling my promise made to the Sikhs in 2014, we ensured that the perpetrators of these riots were bought under the purview of justice.”
बीते 5 वर्ष में आपके सहयोग से यही काम करने का प्रयास केंद्र की एनडीए सरकार ने किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
यही कारण है कि आज देश कह रहा है- फिर एक बार... मोदी सरकार: PM @narendramodi
हमारी बहुत बड़ी शक्ति है हमारा गुरुओं का दिया ज्ञान, हमारी आस्था, हमारा आध्यात्म।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
इसके प्रचार, प्रसार के लिए हमने निरंतर प्रयास किया है।
चाहे गुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं जयंति का जश्न हो या फिर गुरु नानक जी की 550वीं जन्मजयंति, पूरे विश्व में इसको मनाया जा रहा है: PM
बंटवारे के समय, सिर्फ कुछ किलोमीटर के फासले से हमारी श्रद्धा का केंद्र, हमारे करतारपुर साहिब को हमसे छीन लिया गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
कांग्रेस की इस ऐतिहासिक गलती के कारण ही पाकिस्तान को हमारी भावनाओं से खेलने का मौका मिला है: PM @narendramodi
बेशर्मी तो ये है कि जब हमने करतारपुर कॉरीडोर को लेकर एक उपाय खोजा, तो कांग्रेस के दरबारी नेता पाकिस्तान की ही तारीफ करने लग गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
कांग्रेस की यही राजनीति है, जिसने देश में पाकिस्तान को बढ़ावा दिया है, पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंक को बढ़ावा दिया है: PM @narendramodi
कांग्रेस एक और पाप की भी जिम्मेदार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
पंजाब सहित भारत का एक बहुत बड़ा हिस्सा बूंद-बूंद के लिए परेशान होता है, लेकिन हमारे हक का पानी पाकिस्तान बहकर चला जाता है: PM @narendramodi
लेकिन आपके इस चौकीदार ने अपने हक की एक-एक बूंद को रोकने का फैसला किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
जिस शाहपुर-कंडी डैम को कांग्रेस ने लटकाया, उस पर काम शुरु हो चुका है: PM @narendramodi
कांग्रेस के दामन में एक औऱ ऐसा दाग है, जो वो कभी साफ नहीं कर सकती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
क्या पंजाब 1984 के दंगों को भुला सकता है?
1984 में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए कौन जिम्मेदार है: PM @narendramodi
3 दशक तक सिर्फ बहाने बनाकर, आयोग बनाकर, दंगा पीड़ित मेरे सिख भाई-बहनों के साथ अन्याय किया गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
कांग्रेस ने उनके घाव पर कभी नमक छिड़का, तो कभी एसिड छिड़कने का पाप किया है।
लेकिन अब कल कांग्रेस ने कह दिया है कि 1984 में सिख दंगा - हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
कांग्रेस के लिए जो हुआ वो हो चुका होगा, लेकिन इस चौकीदार के रहते इंसाफ तो पूरा होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
2014 में देश से, देश और दुनिया के सिख समाज से मैंने वादा किया था कि सिखों के कातिलों को छोड़ूंगा नहीं: PM @narendramodi
सरकार में आते ही हमने धूल फांक रही फाइल को बाहर निकाला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
मुझे संतोष है कि जिनको बचाने के लिए नामदारों ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया था, उनको जेल पहुंचा दिया है: PM @narendramodi
कांग्रेस हमेशा देश के लोगों को टेकेन फॉर ग्रांटेड लेती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
वहीं NDA की सरकार सामान्य व्यक्ति की आवश्यकताओं को समझती है, उनका जीवन आसान बनाने के लिए काम कर रही है।
चाहे वो हमारे किसान हों या फिर नौजवान, सबके लिए अवसर तैयार किए जा रहे हैं: PM @narendramodi
2014 से पहले देश में 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे, अब 400 से ज्यादा हो गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
आपने ये भी देखा है कि विदेशों में जब भी हमारे साथियों को कोई कष्ट होता है, तो सरकार कैसे तुरंत एक्टिव हो जाती है: PM @narendramodi