दिल्ली में महिला पहलवानों का आंदोलन असफल हो गया। इसीलिए विपक्षी पार्टी को एक मुद्दा चाहिए था।
बालासोर में ट्रेन दुर्घटना ने विपक्ष को बड़ा मुद्दा दे दिया है।
नक्सलियों के द्वारा ट्रेन ड्राइवर को कृत्रिम सिग्नल देकर , ट्रेन ड्राइवर को दिग्भ्रमित किया गया है। तभी ऐसा दुर्घटना हो सकता है।
अब सभी ट्रेन का जीपीएस लोकेशन ऑन कर देना चाहिए ताकि ट्रेनों के बीच टक्कर को रोका जा सके।
सभी ट्रेन ड्राइवर के केबिन में जीपीएस ट्रेन मैप होना चाहिए, जिसमें सभी ट्रेन का रियल टाइम लोकेशन अपडेट होता रहे। आसपास का ट्रेन का लोकेशन मैप में दिख जाने से ट्रेन के टकराव को रोका जा सके।
एक ट्रेन के टकराने के बाद दूसरा ट्रेन का टकराना बताता है कि साजिश बहुत बड़ा है।
यदि ट्रेन दुर्घटना का सूचना तुरंत दूसरे ट्रेन को मिल जाता तो दूसरा ट्रेन नहीं टकराता। लगता है , रेलवे में कुछ लोग, विपक्षी दलों से मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।
रेलवे के उन कर्मचारियों को तत्काल दंडित किया जाए। उस मार्ग के सभी रेलवे कर्मचारी और पदाधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया जाए। जांच पूरा होने तक वेतन भत्ता रोक दिया जाए। तभी ऐसे षड्यंत्र को रोका जा सकेगा।
रेलवे में टिकट बुकिंग के सिस्टम को बदलकर जनता को प्रसन्न किया जा सकता है।
जिस तरह से फ्लाइट में बोर्डिंग पास लेते समय, एक सीट सिलेक्शन का ऑप्शन दिखता है। बिलकुल उसी तरह से, ट्रेन टिकट बुक करते समय ट्रेन के सीट का सिलेक्शन का ऑप्शन थ्री डाइमेंशनल डायग्राम दिखे। ताकि रिजर्वेशन के समय ट्रेन के कन्फर्म सीट का बुकिंग किया जा सके। ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाकर सीट की संख्या भी बढ़ाया जाए।
दक्षिण भारत तथा उत्तर भारत के बीच मल्टीपल स्टॉपेज वाला ट्रेन चलाया जाए।
अभी दो से चार ट्रेन ही चेन्नई से कलकत्ता और कलकत्ता से चेन्नई आता जाता है। इस रूट पर छोटा छोटा दूरी पर लोकल ट्रेन चलाया जाए।
🌺The under-construction Bandra-Versova Sea Link in Mumbai would be named after Veer Savarkar, the revolutionary freedom fighter and Hindutva ideologue.🌺
एकहि साधे सब सधे, सब साधे सब जाय,
दूध, दही फल अन्न-जल, छोड़ पीजिए 🍵 चाय।
छोड़ पीजिए 🍵 चाय , अमृत बीसवीं सदी का,
जग-प्रसिद्ध जैसे गंगाजल गंग नदी का।
कहँ 'काका', इन उपदेशों का अर्थ जानिए,
बिना चाय 🍵 के मानव जीवन व्यर्थ मानिए।
PM Modi also expressed gratitude to the various countries, their leaders and the people who have stood by India in this hour of grief, emphasizing that “everyone who believes in humanity is with us.”