My Dear Brothers and Sisters of Guwahati who have gathered here in large numbers
Today is an important event in the history of railways. One more of the Indian states are going to be connected through rail network. Today, a new route from Mendipathar in Meghalaya to Guwahati in Assam gets connected by rail. Also there is yet another occasion for the railways as the foundation for a new rail route from Bhairabi to Sairang in Mizoram will be laid. So both these projects where one rail route is being opened up and foundation for another is being laid presents a unique occasion.
There are those of us who believe in Vaastu though I must confess that I do not know much about it. But if I were to believe what the experts say then the North East corner of the house should be well kept. It should be clean and its sanctity should be maintained at all times. If this is done the house will forever prosper. Well, I cannot verify these claims but what I do know is that if we are able to take care of the North East India, the ‘Ishan’ corner of our homeland , then the entire India will prosper.
So if we want India to prosper, the progress of the North East will need to be fast tracked. The first step in this direction will be the development of infrastructure. Those who are futuristic and have a great vision always start with the development of infrastructure. Once infrastructure is developed then the people themselves take development forward.
Many of you must have heard about South Korea. It is a small country with a population of about 5-6 crores. It is along the sea coast. It was a very poor country. We talk about the poverty in India but think of a country poorer than India. But the rulers there thought of building a highway at par with international standards right in the middle of the country. This became a hugely controversial decision. People were angry that they had no food, the children had no access to education, they had no homes to live yet their ruler was thinking of spending hundreds of crores of on construction of a road. But their ruler was a man of grit and determination. He went ahead with his plans and built the road despite the criticism. And that one road changed the face of the entire nation.
A few years back we too hosted the Commonwealth Games. We are a large country but what did we do? Whatever happened in Delhi, the negative publicity and the disgrace that followed is known to one and all. That same small country of South Korea was able to hold Olympics in their country about 12-15 years back and host a worldwide audience. That nation prospered and poverty was eradicated. And how did they achieve that, by just one road – that opened the doors of prosperity for them.
The American President Kennedy said, it is not wealth that creates roads but it is the roads that lead to the creation of wealth. In the plans for development, infrastructure occupies a significant place. If the North East has to develop and play an important role in the development of India, then infrastructure development should be a priority. It is my firm belief that these 8 North Eastern states, our Ashta Lakshmi, (eight goddesses of wealth) have the potential of bringing in prosperity for the entire nation. If these eight states are connected to the Nation’s infrastructure which includes roads, rail and all other types of connectivity, if we are successful in doing so which I am sure we will then there will be no looking back. There is a new higher middle class which takes family vacations once or twice each year. They are always scouting for new destinations. With better connectivity North East will become the heaven which every tourist desires. The beautiful landscapes, the dense jungles and above all the warmth of the people here will make it the most sought after destination and I am sure that people from all over India will be thronging the place.
And with this thought of developing the North East, our new government that has been recently formed, in its first budget itself allocated a sum of Rs. 28,000 crores for the development of rail network in the region. I have a firm belief that once this network is laid my people will themselves take this region to new unprecedented heights of progress and development. In the changing world scenario, it is believed that this century belongs to Asia. And if this is a century of Asia then have we made any preparations? There is an emphasis on Look East policy. We believe that if this century belongs to Asia then we are definitely going to make the most of it. And how do we intend to achieve it? Not just by following Look East but by following Look East Act East policy. And we are now moving form just Look East to Act East policy. It is our effort that North East gets connected by road and rail to Myanmar and other East Asian countries. If this is achieved, this region will become the centre of trade and commerce. This region will hold the potential for redefining progress. And then, the youth of North East will not have to leave their homeland endowed with natural wealth and go elsewhere to big cities in search of livelihood.
Times are changing and so we have to move forward with new concept of infrastructural development. The infrastructure too needs to be with ethos of next generation. In the past building rail, road, ports and airports was perceived by the people a lot was done. But now the world is changing. Now highways are required as are i-ways. Information ways, i-ways. There is no place for a digital divide. North East should be an integral part of the Digital India dream. It should have both i-ways network and connectivity. The facilities should be such that whatever one is able to achieve sitting in Delhi same should be available to a person living in the difficult terrains of the North East.
The world is changing. Why shouldn’t there be gas grid? Why shouldn’t there be access to 24 hours of fresh water supply? Why shouldn’t there be electricity supply round the clock? Why shouldn’t there be an optical fibre network? We have to develop infrastructure keeping the new and changing times in mind. This concept of next generation infrastructure development for a Modern India should be conducted at a fast pace and should be actualized as soon as possible. The children of North East are educated in English. If there is proper optical fibre coverage and smooth connectivity then the youth of North East can do the same job work from home in their own village as is being done in Hyderabad and Bangalore. They do not need to go to Delhi and Bombay for call centre jobs. This can happen in North East itself. This world here can change hence I am taking a special interest in the development of the North East.
A few days back I had visited Myanmar. I had discussions with the heads of state regarding improved connectivity, improved trade and greater utilization of the local human resource. Dear brothers and sisters, this rail connectivity is not only about passengers commuting from one place to another. It is a medium that connects us, gives us pace and speed and also provides us strength. The Indian railways have the potential to become the backbone of all economic activities. But instead of considering it as the energetic force of economic development we have made it completely insignificant. Nobody from the parliament or the nation ever pays attention to the discussions of the railway budget.
The moment Railway Minister starts speaking, the statements that are greeted with applause are the ones related to increase in number of coaches or extension of some route or upgradation of some station.
We have divided railways in such small parts. We should not be satisfied if a coach is added and applaud it or feel happy if a new route is opened. We will not be satisfied with these petty gains. We have to both expand railways and also modernize it. We are aiming at both horizontal and vertical expansion of the railways. By horizontal expansion I mean expanding its reach to every nook and corner of the country. By vertical expansion I mean the upgradation of services which involves technology upgradation, speed enhancement to save time and enhancement of facilities. It will be our endeavour to see that railways truly become an engine facilitating the economic growth of the nation in true sense.
I have complete faith that under the dynamic leadership of our new Rail Minister, Mr. Suresh Prabhu railway will witness many fold progress in comparison to the progress made in the past 100 years. For the first time in the country’s history we have made a decision that of 100 % foreign direct investment. We are looking at 100% foreign investment in the railways. People will come, invest money, create moderns trains, create modern rail lines, modern signaling system will be implemented , modern ticketing system will be put in place – the entire railway system will be modernised.
In a country of 125 million everyone has been a passenger some or the other time. Some people travel once a year and some people travel many times in the same day but the underlying fact is that everyone travels. So you can imagine the large commercial market that exists. We can also strive towards making eco friendly and environment friendly railways. Thus we can play an important role in the fight against global warming arising out of mass transportation.
There are many facets which we want to involve in the creation of new systems using the railways. The entire functioning of the railways involves expertise, dedicated technology and continuous technology upgradation and for this human resources are required. Currently the railways advertise for vacancies and the people apply for jobs. Those who qualify for the interviews are subsequently trained for the services. We have thought of a new version which I am sure the new generation will definitely like. I have suggested establishing Railway University in four corners of the country. It will have all the courses and also courses dedicated to the functioning of railways. Thus on passing out, the youth will immediately find an employment opportunity with the railways.
Human resource development along with technology upgradation, improvement in speed and management, improvement in facilities and delivery of services - this is our agenda. Our railway stations which exist right in the heart of big cities extend for miles. Land today is a major premium. But our railway stations continue to be the same as they were a hundred years back. Same chairs and benches to sit, same services to the passengers. But can’t this all be changed? We have asked for the railway stations to be privatised. The trains keep running below and above them five star , seven star hotels, motels or malls can be erected. The sky above the train is open so utilize it for income generation and enhance the services delivered at the railway stations- this is what I have explained to them.
Railways have taken a call for the modernisation of some railway platforms. I hold the view that railway platform should be better than the airports. Because railway platform is used by the poorest of poor, the common man as well as a labourer hence the services at the railway platform have to change. You will see that within no time I will create 10 -12 model stations. Once this is attained, then the entire country will follow and our work will gain momentum.
Brothers and sisters, we have to bring about a dramatic change in the railways. Our endeavour should be to be the best in the world and for that whatever new technology is required we will bring it in.
By connecting the North East, this Ashta Lakshmi of India by rail we intend to make this region the most prosperous in India. We are working in that direction. I congratulate the railway officials and give them my best wishes. I congratulate the Rail ministry and the new Rail minister who will take this forward at a great speed. I congratulate the people of Meghalaya and Mizoram. I thank the governor and Chief Minister from all my heart. Let us all work to take our nation to new heights and our idea of progress should entail development for all, no region should be left behind. Let us move forward with the notion that development touches one and all, is inclusive and all encompassing, is fulfilling for everyone and extends everywhere. In taking this development forward, I thank everybody for their contribution. I express my gratitude to Shri Tarun ji.
Thank You.
(The original speech was in Hindi, this is the English rendering. Original speech remains the authoritative version)
भारत माता की जय,
भारत माता की जय,
भारत माता की जय,
नमस्कार,
अभी दो ढाई घंटे पहले ही मैं कुवैत पहुंचा हूं और जबसे यहां कदम रखा है तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत क अलग अलग राज्यों से आए हैं। लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिन्दुस्तान उमड़ आया है। यहां पर नार्थ साउथ ईस्ट वेस्ट हर क्षेत्र के अलग अलग भाषा बोली बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं। लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है। सबके दिल में एक ही गूंज है - भारत माता की जय, भारत माता की जय I
यहां हल कल्चर की festivity है। अभी आप क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी कर रहे हैं। फिर पोंगल आने वाला है। मकर सक्रांति हो, लोहड़ी हो, बिहू हो, ऐसे अनेक त्यौहार बहुत दूर नहीं है। मैं आप सभी को क्रिसमस की, न्यू ईयर की और देश के कोने कोने में मनाये जाने वाले सभी त्योहारों की बहुत बहुत शुभकानाएं देता हूं।
साथियों,
आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है। 43 years, चार दशक से भी ज्यादा समय, 43 years के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिन्दुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं, प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए। आपमे से कितने ही साथी तो पीढ़ियों से कुवैत में ही रह रहे हैं। बहुतों का तो जन्म ही यहीं हुआ है। और हर साल सैकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं। आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है, आपने कुवैत के केनवास पर भारतीय हुनर का रंग भरा है। आपने कुवैत में भारत के टेलेंट, टेक्नॉलोजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। और इसलिए मैं आज यहां सिर्फ आपसे मिलने ही नहीं आया हूं, आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं।
साथियों,
थोड़ी देर पहले ही मेरे यहां काम करने वाले भारतीय श्रमिकों प्रोफेशनल्श् से मुलाकात हुई है। ये साथी यहां कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हैं। अन्य अनेक सेक्टर्स में भी अपना पसीना बहा रहे हैं। भारतीय समुदाय के डॉक्टर्स, नर्सज पेरामेडिस के रूप में कुवैत के medical infrastructure की बहुत बड़ी शक्ति है। आपमें से जो टीचर्स हैं वो कुवैत की अगली पीढ़ी को मजबूत बनाने में सहयोग कर रही है। आपमें से जो engineers हैं, architects हैं, वे कुवैत के next generation infrastructure का निर्माण कर रहे हैं।
और साथियों,
जब भी मैं कुवैत की लीडरशिप से बात करता हूं। तो वो आप सभी की बहुत प्रशंसा करते हैं। कुवैत के नागरिक भी आप सभी भारतीयों की मेहनत, आपकी ईमानदारी, आपकी स्किल की वजह से आपका बहुत मान करते हैं। आज भारत रेमिटंस के मामले में दुनिया में सबसे आगे है, तो इसका बहुत बड़ा श्रेय भी आप सभी मेहनतकश साथियों को जाता है। देशवासी भी आपके इस योगदान का सम्मान करते हैं।
साथियों,
भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है, सागर का है, स्नेह का है, व्यापार कारोबार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ही नहीं बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है। एक समय था जब कुवैत से मोती, खजूर और शानदार नस्ल के घोड़े भारत जाते थे। और भारत से भी बहुत सारा सामान यहां आता रहा है। भारत के चावल, भारत की चाय, भारत के मसाले,कपड़े, लकड़ी यहां आती थी। भारत की टीक वुड से बनी नौकाओं में सवार होकर कुवैत के नाविक लंबी यात्राएं करते थे। कुवैत के मोती भारत के लिए किसी हीरे से कम नहीं रहे हैं। आज भारत की ज्वेलरी की पूरी दुनिया में धूम है, तो उसमें कुवैत के मोतियों का भी योगदान है। गुजरात में तो हम बड़े-बुजुर्गों से सुनते आए हैं, कि पिछली शताब्दियों में कुवैत से कैसे लोगों का, व्यापारी-कारोबारियों का आना-जाना रहता था। खासतौर पर नाइनटीन्थ सेंचुरी में ही, कुवैत से व्यापारी सूरत आने लगे थे। तब सूरत, कुवैत के मोतियों के लिए इंटरनेशनल मार्केट हुआ करता था। सूरत हो, पोरबंदर हो, वेरावल हो, गुजरात के बंदरगाह इन पुराने संबंधों के साक्षी हैं।
कुवैती व्यापारियों ने गुजराती भाषा में अनेक किताबें भी पब्लिश की हैं। गुजरात के बाद कुवैत के व्यापारियों ने मुंबई और दूसरे बाज़ारों में भी उन्होंने अलग पहचान बनाई थी। यहां के प्रसिद्ध व्यापारी अब्दुल लतीफ अल् अब्दुल रज्जाक की किताब, How To Calculate Pearl Weight मुंबई में छपी थी। कुवैत के बहुत सारे व्यापारियों ने, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के लिए मुंबई, कोलकाता, पोरबंदर, वेरावल और गोवा में अपने ऑफिस खोले हैं। कुवैत के बहुत सारे परिवार आज भी मुंबई की मोहम्मद अली स्ट्रीट में रहते हैं। बहुत सारे लोगों को ये जानकर हैरानी होगी। 60-65 साल पहले कुवैत में भारतीय रुपए वैसे ही चलते थे, जैसे भारत में चलते हैं। यानि यहां किसी दुकान से कुछ खरीदने पर, भारतीय रुपए ही स्वीकार किए जाते थे। तब भारतीय करेंसी की जो शब्दाबली थी, जैसे रुपया, पैसा, आना, ये भी कुवैत के लोगों के लिए बहुत ही सामान्य था।
साथियों,
भारत दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। और इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं, जिससे हमारा वर्तमान जुड़ा है। वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं कुवैत के लोगों का, यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं। मैं His Highness The Amir का उनके Invitation के लिए विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।
साथियों,
अतीत में कल्चर और कॉमर्स ने जो रिश्ता बनाया था, वो आज नई सदी में, नई बुलंदी की तरफ आगे बढ़ रहा है। आज कुवैत भारत का बहुत अहम Energy और Trade Partner है। कुवैत की कंपनियों के लिए भी भारत एक बड़ा Investment Destination है। मुझे याद है, His Highness, The Crown Prince Of Kuwait ने न्यूयॉर्क में हमारी मुलाकात के दौरान एक कहावत का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था- “When You Are In Need, India Is Your Destination”. भारत और कुवैत के नागरिकों ने दुख के समय में, संकटकाल में भी एक दूसरे की हमेशा मदद की है। कोरोना महामारी के दौरान दोनों देशों ने हर स्तर पर एक-दूसरे की मदद की। जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी, तो कुवैत ने हिंदुस्तान को Liquid Oxygen की सप्लाई दी। His Highness The Crown Prince ने खुद आगे आकर सबको तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया। मुझे संतोष है कि भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर इस संकट से लड़ने का साहस दिया। भारत ने अपने पोर्ट्स खुले रखे, ताकि कुवैत और इसके आसपास के क्षेत्रों में खाने पीने की चीजों का कोई अभाव ना हो। अभी इसी साल जून में यहां कुवैत में कितना हृदय विदारक हादसा हुआ। मंगफ में जो अग्निकांड हुआ, उसमें अनेक भारतीय लोगों ने अपना जीवन खोया। मुझे जब ये खबर मिली, तो बहुत चिंता हुई थी। लेकिन उस समय कुवैत सरकार ने जिस तरह का सहयोग किया, वो एक भाई ही कर सकता है। मैं कुवैत के इस जज्बे को सलाम करूंगा।
साथियों,
हर सुख-दुख में साथ रहने की ये परंपरा, हमारे आपसी रिश्ते, आपसी भरोसे की बुनियाद है। आने वाले दशकों में हम अपनी समृद्धि के भी बड़े पार्टनर बनेंगे। हमारे लक्ष्य भी बहुत अलग नहीं है। कुवैत के लोग, न्यू कुवैत के निर्माण में जुटे हैं। भारत के लोग भी, साल 2047 तक, देश को एक डवलप्ड नेशन बनाने में जुटे हैं। कुवैत Trade और Innovation के जरिए एक Dynamic Economy बनना चाहता है। भारत भी आज Innovation पर बल दे रहा है, अपनी Economy को लगातार मजबूत कर रहा है। ये दोनों लक्ष्य एक दूसरे को सपोर्ट करने वाले हैं। न्यू कुवैत के निर्माण के लिए, जो इनोवेशन, जो स्किल, जो टेक्नॉलॉजी, जो मैनपावर चाहिए, वो भारत के पास है। भारत के स्टार्ट अप्स, फिनटेक से हेल्थकेयर तक, स्मार्ट सिटी से ग्रीन टेक्नॉलजी तक कुवैत की हर जरूरत के लिए Cutting Edge Solutions बना सकते हैं। भारत का स्किल्ड यूथ कुवैत की फ्यूचर जर्नी को भी नई स्ट्रेंथ दे सकता है।
साथियों,
भारत में दुनिया की स्किल कैपिटल बनने का भी सामर्थ्य है। आने वाले कई दशकों तक भारत दुनिया का सबसे युवा देश रहने वाला है। ऐसे में भारत दुनिया की स्किल डिमांड को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है। और इसके लिए भारत दुनिया की जरूरतों को देखते हुए, अपने युवाओं का स्किल डवलपमेंट कर रहा है, स्किल अपग्रेडेशन कर रहा है। भारत ने हाल के वर्षों में करीब दो दर्जन देशों के साथ Migration और रोजगार से जुड़े समझौते किए हैं। इनमें गल्फ कंट्रीज के अलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, मॉरिशस, यूके और इटली जैसे देश शामिल हैं। दुनिया के देश भी भारत की स्किल्ड मैनपावर के लिए दरवाज़े खोल रहे हैं।
साथियों,
विदेशों में जो भारतीय काम कर रहे हैं, उनके वेलफेयर और सुविधाओं के लिए भी अनेक देशों से समझौते किए जा रहे हैं। आप ई-माइग्रेट पोर्टल से परिचित होंगे। इसके ज़रिए, विदेशी कंपनियों और रजिस्टर्ड एजेंटों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। इससे मैनपावर की कहां जरूरत है, किस तरह की मैनपावर चाहिए, किस कंपनी को चाहिए, ये सब आसानी से पता चल जाता है। इस पोर्टल की मदद से बीते 4-5 साल में ही लाखों साथी, यहां खाड़ी देशों में भी आए हैं। ऐसे हर प्रयास के पीछे एक ही लक्ष्य है। भारत के टैलेंट से दुनिया की तरक्की हो और जो बाहर कामकाज के लिए गए हैं, उनको हमेशा सहूलियत रहे। कुवैत में भी आप सभी को भारत के इन प्रयासों से बहुत फायदा होने वाला है।
साथियों,
हम दुनिया में कहीं भी रहें, उस देश का सम्मान करते हैं और भारत को नई ऊंचाई छूता देख उतने ही प्रसन्न भी होते हैं। आप सभी भारत से यहां आए, यहां रहे, लेकिन भारतीयता को आपने अपने दिल में संजो कर रखा है। अब आप मुझे बताइए, कौन भारतीय होगा जिसे मंगलयान की सफलता पर गर्व नहीं होगा? कौन भारतीय होगा जिसे चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग की खुशी नहीं हुई होगी? मैं सही कह रहा हूं कि नहीं कह रहा हूं। आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनॉमी है। आज दुनिया का नंबर वन फिनटेक इकोसिस्टम भारत में है। आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम भारत में है। आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है।
मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं और सुनकर आपको भी अच्छा लगेगा। बीते 10 साल में भारत ने जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, भारत में जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, उसकी लंबाई, वो धरती और चंद्रमा की दूरी से भी आठ गुना अधिक है। आज भारत, दुनिया के सबसे डिजिटल कनेक्टेड देशों में से एक है। छोटे-छोटे शहरों से लेकर गांवों तक हर भारतीय डिजिटल टूल्स का उपयोग कर रहा है। भारत में स्मार्ट डिजिटल सिस्टम अब लग्जरी नहीं, बल्कि कॉमन मैन की रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो गया है। भारत में चाय पीते हैं, रेहड़ी-पटरी पर फल खरीदते हैं, तो डिजिटली पेमेंट करते हैं। राशन मंगाना है, खाना मंगाना है, फल-सब्जियां मंगानी है, घर का फुटकर सामान मंगाना है, बहुत कम समय में ही डिलिवरी हो जाती है और पेमेंट भी फोन से ही हो जाता है। डॉक्यूमेंट्स रखने के लिए लोगों के पास डिजि लॉकर है, एयरपोर्ट पर सीमलैस ट्रेवेल के लिए लोगों के पास डिजियात्रा है, टोल बूथ पर समय बचाने के लिए लोगों के पास फास्टटैग है, भारत लगातार डिजिटली स्मार्ट हो रहा है और ये तो अभी शुरुआत है। भविष्य का भारत ऐसे इनोवेशन्स की तरफ बढ़ने वाला है, जो पूरी दुनिया को दिशा दिखाएगा। भविष्य का भारत, दुनिया के विकास का हब होगा, दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा। वो समय दूर नहीं जब भारत दुनिया का Green Energy Hub होगा, Pharma Hub होगा, Electronics Hub होगा, Automobile Hub होगा, Semiconductor Hub होगा, Legal, Insurance Hub होगा, Contracting, Commercial Hub होगा। आप देखेंगे, जब दुनिया के बड़े-बड़े Economy Centres भारत में होंगे। Global Capability Centres हो, Global Technology Centres हो, Global Engineering Centres हो, इनका बहुत बड़ा Hub भारत बनेगा।
साथियों,
हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं। भारत एक विश्वबंधु के रूप में दुनिया के भले की सोच के साथ आगे चल रहा है। और दुनिया भी भारत की इस भावना को मान दे रही है। आज 21 दिसंबर, 2024 को दुनिया, अपना पहला World Meditation Day सेलीब्रेट कर रही है। ये भारत की हज़ारों वर्षों की Meditation परंपरा को ही समर्पित है। 2015 से दुनिया 21 जून को इंटरनेशन योगा डे मनाती आ रही है। ये भी भारत की योग परंपरा को समर्पित है। साल 2023 को दुनिया ने इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में मनाया, ये भी भारत के प्रयासों और प्रस्ताव से ही संभव हो सका। आज भारत का योग, दुनिया के हर रीजन को जोड़ रहा है। आज भारत की ट्रेडिशनल मेडिसिन, हमारा आयुर्वेद, हमारे आयुष प्रोडक्ट, ग्लोबल वेलनेस को समृद्ध कर रहे हैं। आज हमारे सुपरफूड मिलेट्स, हमारे श्री अन्न, न्यूट्रिशन और हेल्दी लाइफस्टाइल का बड़ा आधार बन रहे हैं। आज नालंदा से लेकर IITs तक का, हमारा नॉलेज सिस्टम, ग्लोबल नॉलेज इकोसिस्टम को स्ट्रेंथ दे रहा है। आज भारत ग्लोबल कनेक्टिविटी की भी एक अहम कड़ी बन रहा है। पिछले साल भारत में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान, भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर की घोषणा हुई थी। ये कॉरिडोर, भविष्य की दुनिया को नई दिशा देने वाला है।
साथियों,
विकसित भारत की यात्रा, आप सभी के सहयोग, भारतीय डायस्पोरा की भागीदारी के बिना अधूरी है। मैं आप सभी को विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। नए साल का पहला महीना, 2025 का जनवरी, इस बार अनेक राष्ट्रीय उत्सवों का महीना होने वाला है। इसी साल 8 से 10 जनवरी तक, भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा, दुनियाभर के लोग आएंगे। मैं आप सब को, इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करता हूं। इस यात्रा में, आप पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद ले सकते हैं। इसके बाद प्रयागराज में आप महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पधारिये। ये 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है, करीब डेढ़ महीना। 26 जनवरी को आप गणतंत्र दिवस देखकर ही वापस लौटिए। और हां, आप अपने कुवैती दोस्तों को भी भारत लाइए, उनको भारत घुमाइए, यहां पर कभी, एक समय था यहां पर कभी दिलीप कुमार साहेब ने पहले भारतीय रेस्तरां का उद्घाटन किया था। भारत का असली ज़ायका तो वहां जाकर ही पता चलेगा। इसलिए अपने कुवैती दोस्तों को इसके लिए ज़रूर तैयार करना है।
साथियों,
मैं जानता हूं कि आप सभी आज से शुरु हो रहे, अरेबियन गल्फ कप के लिए भी बहुत उत्सुक हैं। आप कुवैत की टीम को चीयर करने के लिए तत्पर हैं। मैं His Highness, The Amir का आभारी हूं, उन्होंने मुझे उद्घाटन समारोह में Guest Of Honour के रूप में Invite किया है। ये दिखाता है कि रॉयल फैमिली, कुवैत की सरकार, आप सभी का, भारत का कितना सम्मान करती है। भारत-कुवैत रिश्तों को आप सभी ऐसे ही सशक्त करते रहें, इसी कामना के साथ, फिर से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!
भारत माता की जय,
भारत माता की जय,
भारत माता की जय!
बहुत-बहुत धन्यवाद।