There's a race between Congress and JMM in Jharkhand - a race of corruption and looting: PM Modi in Singhbhum
BJP has given a new identity to Bhagwan Birsa Munda's birthday by celebrating it as Janjatiya Gaurav Diwas: PM Modi
Congress opposes respect for tribal history and the progress of tribal society: PM Modi in Singhbhum rally
Jharkhand is echoing, "Phir Ek Baar, Modi Sarkar!": PM Modi in Singhbhum rally

जोहार..ये महान आदिवासी क्रांतिकारियों की धरती है। ये भगवान बिरसा मुंडा की भूमि है। इस धरती को, सिंहभूम को मेरा प्रणाम..मेरा शत्-शत् नमन। आज आप इतनी बड़ी संख्या में हम सबको आशीर्वाद देने आए हैं, आपका ये प्यार, आपका ये आशीर्वाद, ये ही मोदी की ताकत है।

साथियों,

भाजपा और झारखंड का ये जो रिश्ता है ना वो रिश्ता दिल का है। झारखंड को, यहां के लोगों की भावनाओं को अगर कोई समझता है और अगर सुलझाता है वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है। हमें हमेशा पता होता है कि आपके मन में क्या है? यहां के लोग क्या चाहते थे? अलग झारखंड बने, किसने बनाया, अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया भाजपा ने बनाया। कांग्रेस ने क्या किया? झारखंड का घोर-विरोध किया और बिहार के कुछ नेता तो चिल्ला-चिल्लाकर कहते थे कि मेरे डेडबॉडी पर झारखंड बनेगा। वो आजकल इंडी अलायंस में बैठे हुए हैं। ये भाजपा की ताकत थी, अटल बिहारी वाजपेयी की दीर्घ दृष्टि थी कि झारखंड बना। यहां के विकास पर ब्रेक लगा देने वाली कौन कांग्रेस, कांग्रेस को मंजूर नहीं था कि यहां के संसाधन आपके काम आए। वो दिल्ली के एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर यहां की योजनाएं बनाते थे, एक रुपया देते थे उसमें से 85 पैसा मार लेते थे। मोदी ने कहा पूरा अगर एक रुपया भेजता हूं तो पूरा 100 पैसा सीधा आपके अकाउंट में जाएगा। मोदी ने कहा योजना सिर्फ दिल्ली से ही क्यों शुरू हो? क्या सब कुछ दिल्ली से ही होगा क्या? क्या मेरा झारखंड दिल्ली से कम है क्या? देश के हर कोने से शुरू हो, हमने बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की, कहां से की झारखंड की भूमि से की और आज इस योजना से करोड़ों गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। मुद्रा योजना शुरू की नौजवानों के हाथ को मजबूत करने वाली, नौजवानों को अवसर देने वाली, मुद्रा योजना देश के युवाओं का भाग्य बदलने वाली इतनी बड़ी योजना कहां से शुरू हुई हमने झारखंड के दुमका से उसका प्रारंभ किया। मुद्रा योजना ने करोड़ों नौजवानों को अपने मन का काम करने के लिए पैसे दिए। पीएम जनमन योजना कहां से शुरू हुई झारखंड से, भगवान बिरसा मुंडा के गांव से 24000 करोड़ रुपए की ये योजना अति पिछड़े आदिवासी भाई-बहनों की जिंदगी बदल रही है। विकसित भारत वाली मोदी की गारंटी की गाड़ी कहां से शुरू हुई यहां झारखंड के खूंटी से और इसलिए तो मैं कहता हूं झारखंड और भाजपा का दिल का नाता है दिल का। और मेरे लिए दिल्ली से बढ़कर ये दिल का नाता है झारखंड का। और इसलिए आज झारखंड हर कोने में विश्वास के साथ उमंग के साथ उस उत्साह के साथ एक ही बात कह रहा है फिर एक बार.. फिर एक बार.. फिर एक बार.. फिर एक बार... फिर एक बार..।

साथियों,

सिंहभूम और झारखंड की धरती आदिवासी क्रांतिकारियों की धरती है, लेकिन कांग्रेस ने आदिवासियों के बलिदान को कभी सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस आजादी का पूरा श्रेय केवल एक परिवार को देना चाहती है। ये भाजपा है जिसने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को एक और पहचान दी। हमने इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की है। देश के कोने-कोने में भगवान बिरसा मुंडा का जय गान शुरू किया है। मैंने खुद रांची में भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान स्थल पर म्यूजियम का लोकार्पण किया है। हम देशभर में आदिवासी गौरव के लिए जनजातीय म्यूजियम बना रहे हैं, लेकिन साथियों, कांग्रेस और उसके साथी क्या कहते हैं ये भी आपके लिए जानना जरूरी है, कांग्रेस को आदिवासी इतिहास का सम्मान पसंद नहीं है वो आप जनजातीय समाज के लोगों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। साथियों, देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी पहले झारखंड की ही राज्यपाल थी। याद है ना, कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने एक आदिवासी महिला को भारत के राष्ट्रपति बनाने का घोर विरोध किया। आदिवासी महिला भी देश के सर्वोच्च पद पर बैठ सकती है इस बात को पचा नहीं पा रहे थे।

साथियों,

झारखंड के जल, जंगल, जमीन पर हमारे आदिवासी भाई-बहनों का अधिकार है लेकिन जेएमएम और कांग्रेस इसे अपनी जागीर समझते हैं तभी तो झारखंड के हर संसाधन की खुली लूट चल रही है। इतना बड़ा शराब घोटाला यहां की झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने किया, पूरे राज्य के खान खनिज को, बालू को अवैध खनन कर लूटा जा रहा है और पार्टी के छुटभैया नेता से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तक सबके सब इसमें जुटे हैं। उनके इलाके में ही सैकड़ों करोड़ रुपयों के अवैध खनन घोटाला हुआ है और ये लोग इतने पर ही नहीं रुके इन्होंने आदिवासी की जमीनें लूटने के बाद हमारे देश की सेना, सेना की जमीन पर भी आंख गड़ा कर रखी है, इतना बड़ा जमीन घोटाला जेएमएम के लोगों ने किया है। कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मिलकर झारखंड के मान-सम्मान को चोट पहुंचाई है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं, यहां नौजवानों से पूछना चाहता हूं, मैं मेरी माताओं-बहनों से पूछना चाहता हूं क्या झारखंड को लूटने वाले को आप इन्हें माफ कर देंगे क्या? माफ करेंगे क्या? माफ करेंगे क्या? साथियों, कांग्रेस और जेएमएम में बहुत बड़ी रेस चल रही है लूट करने की रेस, भ्रष्टाचार करने की रेस, यहां कांग्रेसी सांसद के ठिकाने से 300 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए। 300 करोड़ से ज्यादा केवल कैश नगद और आपने देखा होगा बैंकों से नोटें गिनने के लिए मशीनें लानी पड़ीं और मशीनें हांफती थी, नोटे गिनते-गिनते, थक जाती थी। झारखंड को लूटने की रेस कहां-कहां तक पहुंच गई है? भाइयों-बहनों, आप मुझे जवाब दीजिए ये जो लूट का पैसा निकल रहा है मैं आपसे पूछना चाहता हूं ये पैसा किसका है? ये पैसा किसका है? ये पैसा किसका है? ये पैसा ये संपत्ति ये मेरे झारखंड के गांव, गरीब, मजदूर, किसान, दलित, आदिवासी ये आपका पैसा है। ये आपके पैसे की लूट है कि नहीं है.. ये आपके पैसे की लूट है कि नहीं है।

भाइयों और बहनों,

कांग्रेस और जेएमएम आपसे किस मुंह से वोट मांगने आते हैं। ये कितने बेशर्म हैं, लूट में पकड़े जाते हैं पर परवाह नहीं है, अब उनको दिल्ली में सरकार क्यों बनानी है? क्या आपका भला करने के लिए सरकार बनानी है क्या? क्या देश के नौजवानों का भविष्य बनाने के लिए सरकार बनानी है क्या? क्या ये दिल्ली में सरकार बनाकर ये पूरे देश में बेलगाम लूट नहीं करेंगे तो क्या करेंगे? 2014 के पहले भी इस देश को लूटने के सिवाय इन्होंने कुछ भी नहीं किया है। साथियों, इंडी गठबंधन ने झारखंड के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है, जिस आरजेडी ने अलग झारखंड का सबसे ज्यादा विरोध किया, जिस नेता ने यहां सबसे ज्यादा अत्याचार किए, आज झारखंड मुक्ति मोर्चा उन्हीं की गोद में जाकर के बैठ गया है उनके साथ गठबंधन किया है जो इंडी गठबंधन बिहार में जंगल राज लाया था, वही जंगल राज ये लोग झारखंड में और ज्यादा फैलाने में लगे हुए हैं। अब तो आए दिन यहां व्यापारियों को फिरौती के लिए फोन आते हैं, अपराधियों को सीधे सरकार से संरक्षण मिल रहा है। इनकी सरकार में आदिवासियों की सरेआम हत्या होती है, ये आदिवासी समाज में अपराधियों का डर कायम रखना चाहते हैं, आप मुझे बताइए झारखंड को भ्रष्टाचार और जंगल राज की आग में झोंकने वाले को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? सजा मिलनी चाहिए कि नहीं..सजा मिलनी चाहिए कि नहीं? आपका हक लूटने वालों को सजा देने के लिए देश को आपके आशीर्वाद की जरूरत है।

साथियों,

एक ओर आदिवासी विरोधी मानसिकता वाली कांग्रेस है, दूसरी ओर हमारे लिए आदिवासियों का विकास पहली प्राथमिकता है। आदिवासी समाज के विकास के लिए सबसे पहले अलग जनजातीय मंत्रालय किसने बनाया? बीजेपी ने, अटल बिहारी वाजपेयी जी ने पहली बार जनजातीय समाज के लिए अलग मंत्रालय बनाया, अलग बजट बनाया तब जाकर के हमारे जनजातीय क्षेत्रों में आज विकास प्रारंभ हुआ। जनजातीय समाज के युवाओं के लिए आज बड़ी संख्या में एकलव्य आवासीय स्कूल कौन बनवा रहा है, बीजेपी। यहां भी एकलव्य विद्यालय का निर्माण तेजी से हो रहा है, आपने देखा होगा राष्ट्रीय शिक्षा नीति आई इसमें स्थानीय भाषाओं, जनजातीय भाषाओं में शिक्षा देने का फैसला किया तो बीजेपी ने किया। आप मुझे बताइए भाई, क्या हमारे जनजातीय बेटे-बेटी डॉक्टर बनने चाहिए कि नहीं बनने चाहिए। जरा पूरी ताकत से जवाब दो हमारे जनजातीय परिवारों के बेटे डॉक्टर बनने चाहिए कि नहीं बनना चाहिए। हमारी बेटियां डॉक्टर बननी चाहिए कि नहीं बननी चाहिए वो इंजीनियर बननी चाहिए कि नहीं बननी चाहिए, वो वैज्ञानिक बननी चाहिए कि नहीं बननी चाहिए। इन्होंने तो हालत ऐसी रखी थी कि अगर आपको अंग्रेजी नहीं आता है तो आप पढ़ाई भी नहीं कर सकते हो, डॉक्टर की बात छोड़ दो गरीब का बेटा गरीब की बेटी अंग्रेजी पढ़ने के लिए शहर में कहां जाएंगे? खर्चा कहां से लाएंगे? लेकिन ये आपका भाई ये आपका बेटा दिल्ली में बैठा है वो आपका दर्द जानता है और इसलिए मैंने कहा अरे डॉक्टर हो, इंजीनियर हो, वैज्ञानिक हो वो अपनी मातृभाषा में पढ़ेगा तो भी डॉक्टर बनेगा, इंजीनियर बनेगा, वैज्ञानिक बनेगा। जनजातीय युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने का काम आज भारतीय जनता पार्टी कर रही है और उसका सबसे बड़ा लाभ मेरे वीर बेटे-बेटी जो जनजातीय समाज से आते हैं वो आज देश का नाम रोशन कर रहे हैं। कांग्रेस ने तो आदिवासी इलाकों को अपने हाल पर छोड़ दिया था, आकांक्षी जिला योजना से एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट से आदिवासी जिलों का विकास आज भारतीय जनता पार्टी कर रही है। बीते 10 वर्षों में बीजेपी सरकार ने वो काम करके दिए हैं जिनका जनजातीय समाज को छह दशकों से इंतजार था। भाइयों और बहनों, हमारे आदिवासी समाज में सिकल सेल एनीमिया, ये बहुत बड़ी खतरनाक बीमारी होती है पहले किसी भी सरकार ने इसकी चिंता नहीं की। हमारी सरकार ने सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया है। चाईबासा में हमारी सरकार मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी करा रही है, अब यहां के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और यहीं के बच्चे यहीं से डॉक्टर बनकर निकलेंगे।

साथियों,

10 वर्षों ने मोदी ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए मकान, बिजली, पानी और सिलेंडर जैसी सुविधाएं दी हैं। हमारे प्रयासों से झारखंड में 18 लाख परिवारों को पक्के मकान मिले हैं, ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को हर महीने मुफ्त राशन मिल रहा है ताकि गरीब के घर का चूल्हा कभी बुझना नहीं चाहिए, गरीब का बच्चा कभी भूखा सोने के लिए मजबूर नहीं होना चाहिए। करीब 33 लाख घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है। मोदी का प्रयास है कि गरीब, आदिवासी हमारी महिलाओं का सामर्थ्य बढ़े वो आगे बढ़े लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस आपकी संपत्ति पर डाका डालना चाहती है। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि वो सरकार में आएगी तो देश में सबकी संपत्ति की जांच कराएगी। चोरों की संपत्ति की जांच कराने का विरोध करते हैं और नागरिकों की संपत्ति की जांच करवाएंगे आपके पास चांदी कितनी है? सोना कितना है? शादी के समय आपको स्त्री धन कितना मिला था? सबकी जांच, खेत कितना है, कहां है? बेटा कहां रहता है? सबकी जांच करने की घोषणा की है और ये क्यों करना चाहते मालूम है। वो कहेंगे इससे ज्यादा तुम नहीं रख सकते हो, अगर 10 एकड़ भूमि है तो पांच एकड़ भूमि कांग्रेस की सरकार को दे दो, अगर एक ट्रैक्टर है तो तुम ट्रैक्टर नहीं रख सकते हो किसी के साथ भागीदारी करनी पड़ेगी आपकी संपत्ति छीनकर कांग्रेस अपनी वोट बैंक में जिन्होंने वोट जिहाद की घोषणा की है उनको देने का उन्होंने एक प्लान बनाया हुआ है। कांग्रेस के नेता कहते हैं कि देश की संपत्ति पर पहला हक माइनॉरिटी का मतलब मुसलमान का है, मोदी कहता है देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मेरे दलित, मेरे आदिवासी, मेरे गरीब भाई-बहनों का माताओं, बेटे, बेटियों का है।

साथियों,

अब कांग्रेस की नजर ये मैं गंभीर बात बता रहा हूं आपको अब कांग्रेस की नजर दलितों, पिछड़ों, आदिवासी, ओबीसी इनके आरक्षण पर डाका डालने का इरादा है। उनको गुस्सा है कि आज देश भर में सबसे ज्यादा आदिवासी एमएलए किसके बीजेपी के, देशभर में सबसे आदिवासी एमपी किसके बीजेपी के, देशभर में दलित एमपी किसके ज्यादा बीजेपी के, राज्यों में दलित एमएलए किसके ज्यादा बीजेपी के, कांग्रेस को गुस्सा है कि आदिवासी, ये दलित, ये ओबीसी बीजेपी का समर्थन करते हैं अब उनको शिक्षा करने का उनका मन है और वो इतने गुस्से में है कि आपको जो आरक्षण बाबा साहेब अंबेडकर ने दिया है आपको जो संविधान बाबा साहेब अंबेडकर ने दिया है उनकी पीठ में छुरा भोंककर आपको जो रिजर्वेशन मिला है आरक्षण मिला है उसमें वो लूट करके मुसलमानों को धर्म के आधार पर डाका डालके उनको देना चाहते हैं। क्या हम ऐसा करने देंगे क्या? इनको संविधान के ऊपर खिलवाड़ करने देंगे क्या? ये बिहार के आरजेडी के नेता, ये कांग्रेस के नेता माथे पर संविधान की किताब रख के नाच रहे हैं और संविधान के साथ धोखा कर रहे हैं। मैं बताता हूं कैसे करते हैं अभी कर्नाटक में उन्होंने रातों-रात एक फतवा निकाला, एक ऑर्डर निकाला रातों-रात ठप्पा मार दिया ऑर्डर क्या कि कर्नाटक में (एक मिनट एक मिनट सुनिए, सुनिए भाई पहले जरा सुनिए बाद में मोदी-मोदी करिए पहला ढंग से सुनिए ये काम में आने वाली बात है समझने वाली बात है) कर्नाटक में रातों- रात उन्होंने एक फतवा निकाला और फतवा क्या निकाला कर्नाटक में जितने मुसलमान हैं जितने, कितना ही पढ़ा लिखा क्यों ना हो, कितना ही अमीर क्यों ना हो, कितना ही बड़े घराने का क्यों न बस वो मुसलमान है तो उन्होंने फतवा निकाला कि कर्नाटक के सारे मुसलमान ओबीसी हैं, रातों-रात ओबीसी हो गए और ओबीसी को जो 27 परसेंट आरक्षण मिलता था रातों-रात उसकी लूट उनके खाते में चली गई। देश देखता रह गया और ये पूरा मॉडल देश में लागू करना चाहते हैं क्या ये करने देंगे क्या? ये हम करने देंगे क्या? और कांग्रेस वाले, जेएमएम वाले, आरजेडी वाले कान खोल के सुन लो जब तक मोदी जिंदा है, जब तक मोदी जिंदा है तुम संविधान को हाथ नहीं लगा पाओगे, जब तक मोदी जिंदा है तुम आदिवासियों का आरक्षण नहीं लूट पाओगे, जब तक मोदी जिंदा है तुम दलितों के आरक्षण को लूट नहीं पाओगे, जब तक मोदी जिंदा है तुम ओबीसी के आरक्षण को लूट नहीं पाओगे।

भाइयों-बहनों,

मेरी आप सबको गारंटी है, भारतीय जनता पार्टी की गारंटी है दुनिया की कोई ताकत हमारे संविधान को हाथ नहीं लगा सकती। बाबा साहेब अंबेडकर ने जो आरक्षण दिया है उसको कोई हाथ नहीं लगा सकता है ये मोदी की गारंटी है। साथियों, मैं पिछले 10 दिन से कांग्रेस को तीन चुनौतियां देता हूं और मैं उनको कहता हूं तुम लिखित में देश को कहो, मैं तो खुलेआम आरोप करता हूं तुम लिखित में देश को बताओ, कांग्रेस लिखकर के दे कि वो एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण काटकर धर्म के आधार पर मुस्लिमों को नहीं देंगे लिख करके दो, नहीं देते हैं। कांग्रेस का कोई नेता इसका जवाब देने को तैयार नहीं है। आप मुझे बताइए, बाबा साहेब ने आरक्षण का जो अधिकार आपको दिया है क्या हम कांग्रेस को छीनने देंगे क्या? अगर मोदी आपके लिए लड़ना चाहता है मरना चाहता है तो मोदी को आशीर्वाद मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए।

भाइयों और बहनों,

कांग्रेस, जेएमएम और उन सहयोगी अपने वोट बैंक के लिए कुछ भी कर रहे हैं। ये लोग झारखंड में घुसपैठियों को ठिकाना दे रहे हैं, ये घुसपैठिए हमारे आदिवासी भाई-बहनों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। संथाल परगना जैसी जगहों पर इस घुसपैठ के कारण आदिवासियों की संख्या घट रही है, हमारी बहन- बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। ये ही खेल इन लोगों ने बंगाल में खेला था, बंगाल के आदिवासी इलाकों में लोग घुसपैठियों के आतंक से जूझ रहे हैं, लोगों का जीवन सुरक्षित नहीं है, ऐसा ही ये हाल यहां झारखंड में बनाना चाहते हैं लेकिन जेएमएम सरकार वोट बैंक की भूख में वोट पाने के लिए आंख मूंदकर ये पाप कर रही है।

साथियों,

13 मई को आपका वोट झारखंड के विकास और सुरक्षा की गारंटी बनने वाला है। आपका जो भरोसा मोदी पर है उसे आपको कमल का बटन दबाकर ये वोट मुझ तक पहुंचाना है, मोदी के खाते में जमा करवाना है। सिंहभूम से भाजपा प्रत्याशी बहन गीता कोड़ा और खूंटी से मेरे साथी अर्जुन मुंडा उनको दिया आपका वोट मोदी को मजबूत करेगा, इनको मिला आपका वोट सीधा-सीधा मोदी तक जाएगा। तो आप घर-घर जाएंगे, घर-घर जाएंगे, ज्यादा मतदान कराएंगे। मुझे सबसे जवाब चाहिए घर-घर जाएंगे, ज्यादा मतदान कराएंगे। सबसे ज्यादा वोटों से जिताएंगे, सब पोलिंग बूथ जिताएंगे तो एक काम कीजिए अपना मोबाइल फोन निकालिए और उसका फ्लैशलाइट चालू कीजिए, सबके सब अपना मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट चालू कीजिए सबके सब अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट चालू कीजिए सबके मोबाइल की फ्लैशलाइट चले। मेरा एक काम करेंगे.. मेरा एक काम करेंगे देखिए यहां से जाकर के परिवारों में जाना और कहना मोदी जी आए थे और मोदी जी ने आपको जोहार कहा है। मोदी का जोहार पहुंचाओगे घर-घर में, हर घर में मेरा जोहार पहुंचाओगे।
बोलिए भारत माता की..भारत माता की..भारत माता की।
बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
୭୮ତମ ସ୍ୱାଧୀନତା ଦିବସ ଅବସରରେ ଲାଲକିଲ୍ଲାରୁ ପ୍ରଧାନମନ୍ତ୍ରୀ ଶ୍ରୀ ନରେନ୍ଦ୍ର ମୋଦୀଙ୍କ ଅଭିଭାଷଣ

ଲୋକପ୍ରିୟ ଅଭିଭାଷଣ

୭୮ତମ ସ୍ୱାଧୀନତା ଦିବସ ଅବସରରେ ଲାଲକିଲ୍ଲାରୁ ପ୍ରଧାନମନ୍ତ୍ରୀ ଶ୍ରୀ ନରେନ୍ଦ୍ର ମୋଦୀଙ୍କ ଅଭିଭାଷଣ
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
List of Outcomes: Visit of Prime Minister to Kuwait (December 21-22, 2024)
December 22, 2024
Sr. No.MoU/AgreementObjective

1

MoU between India and Kuwait on Cooperation in the field of Defence.

This MoU will institutionalize bilateral cooperation in the area of defence. Key areas of cooperation include training, exchange of personnel and experts, joint exercises, cooperation in defence industry, supply of defence equipment, and collaboration in research and development, among others.

2.

Cultural Exchange Programme (CEP) between India and Kuwait for the years 2025-2029.

The CEP will facilitate greater cultural exchanges in art, music, dance, literature and theatre, cooperation in preservation of cultural heritage, research and development in the area of culture and organizing of festivals.

3.

Executive Programme (EP) for Cooperation in the Field of Sports
(2025-2028)

The Executive Programme will strengthen bilateral cooperation in the field of sports between India and Kuwait by promoting exchange of visits of sports leaders for experience sharing, participation in programs and projects in the field of sports, exchange of expertise in sports medicine, sports management, sports media, sports science, among others.

4.

Kuwait’s membership of International Solar Alliance (ISA).

 

The International Solar Alliance collectively covers the deployment of solar energy and addresses key common challenges to the scaling up of use of solar energy to help member countries develop low-carbon growth trajectories.