Leading the BJP charge, Prime Minister Narendra Modi today addressed a public meeting in Saharanpur, Uttar Pradesh. PM Modi started his address by highlighting BJP’s stance on UP. “The people of this area have decided to vote for the one who will take UP to new heights of development, will keep UP riot-free, keep our sisters and daughters free from fear and sends criminals to jail,” he said.
PM Modi spoke on the BJP’s resolution and vision for UP. “The BJP government in UP is necessary for the work that the double engine government is doing”. Speaking further on the situation of the pandemic, PM Modi added, “For the poor to get continuous free ration during the pandemic, for the poor to not face any problem in getting the free corona vaccine, the BJP government is an absolute necessity.”
PM Modi spoke about the BJP’s commitment for welfare of sugarcane farmers. He said, “Yogi Ji's government has given more money to sugarcane farmers than they got in 10 years of previous governments”. PM Modi talked about safeguarding sugarcane farmers from market instabilities by diversifying the use of sugarcane in ethanol production.
On UP and the future of its industries, PM Modi said, “The BJP government is trying to increase the strength of every district, every region of UP, recognizing its specialty. With this thinking, One District, One Product scheme has been started.”
Hitting out at the opposition, PM Modi said, “I am seeing these days that some “Pariwarwaad” people are constantly making hollow promises to the public. Do not fall into their traps of hollowness. These people can never think about the development of UP, about the poor. These people neither see nor understand the pain of the poor”. PM Modi also iterated how previous governments failed on the promise of delivering only 500 houses in Saharanpur while the current government has sanctioned 31,000 houses already.
PM Modi also spoke on the issue of social evils “We have gotten rid of ‘triple talaq’ and no one can oppress Muslim women, Yogi Ji's government is necessary for this”. PM Modi further addressed to issue of riots in UP and how certain political personalities used to fuel riots. “Due to such acts, you taught a lesson to these rioters in 2017,” he said.
PM Modi also spoke on the inclusiveness of the BJP Government. “We undertake development and we take equal pride in our heritage. We also built Industrial Corridor, Kartarpur Sahib Corridor. It is our government which has declared 26th December as Veer Bal Diwas in the memory of Veer Sahibzadas of Guru Gobind Singh Ji,” the PM remarked.
इस क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
जो यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा, उसे वोट देंगे।
जो यूपी को दंगामुक्त रखेगा, उसे वोट देंगे।
जो हमारी बहन-बेटियों को भयमुक्त रखेगा, उसे वोट देंगे।
जो अपराधियों को जेल भेजेगा, उसे वोट देंगे: PM @narendramodi
गरीबों को अच्छे अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलती रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
छोटे किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना का पैसा जाता रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है: PM @narendramodi
डबल इंजन की सरकार जो काम कर रही है, उसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
गरीबों को पीएम आवास योजना के घर मिलते रहें, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है: PM @narendramodi
गरीबों को इस महामारी के समय मुफ्त राशन मिलता रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
गरीबों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगने में दिक्कत ना हो, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है।
क्योंकि ये घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो वैक्सीन रास्ते में ही कहीं बिक जाती: PM
योगी जी की सरकार यूपी के अलग-अलग जिलों को अच्छी सड़कों से जोड़ रही है, कनेक्टिविटी बढ़ा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
गंगा एक्सप्रेसवे,
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे,
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे,
दिल्ली-सहारनपुर फोरलेन,
सहारनपुर एयरपोर्ट,
यूपी में इतनी तेजी से, इतने बड़े-बड़े काम पहले कभी नहीं हुए: PM
भाजपा सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके दिखाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
ये हमारी ही सरकार है जिसने गन्ना किसानों को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा भुगतान किया है।
गन्ना किसानों को जितना पैसा पहले की सरकारों के 10 साल में मिला था, उससे ज्यादा राशि योगी जी की सरकार ने उन्हें दी है: PM @narendramodi
कानून व्यवस्था सुधरने पर यूपी में, निवेशकों में एक बार फिर औद्योगिक विकास का विश्वास आया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
भाजपा सरकार यूपी के हर जिले, हर क्षेत्र की ताकत, वहां की विशेषता को पहचानकर, उसे बढ़ाने में जुटी है।
इसी सोच के साथ वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना शुरू की गई है: PM @narendramodi
मैं इन दिनों मैं देख रहा हूं कि कुछ घोर परिवारवादी लोग, जनता से लगातार खोखले वायदे किए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
इसलिए, इन लोगों के बहकावे में नहीं आइएगा: PM @narendramodi
100 साल के सबसे बड़े संकटकाल में, कोरोना वैश्विक महामारी में, गरीबों की सरकार ने किसी गरीब को भूखे नहीं सोने दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
आज करोड़ों यूपी वासियों को मुफ्त राशन का डबल बेनिफिट मिल रहा है।
इसमें बड़ी संख्या में हमारे दलित भाई-बहन, पिछड़ा वर्ग के साथी भी हैं: PM @narendramodi
इन लोगों के राशन माफिया हमारे गरीबों का राशन भी खा जाते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
डबल इंजन की सरकार ने इनकी ये कारस्तानी को भी बंद कर दिया और अलीगढ़ का ताला लगा दिया: PM @narendramodi
हमारी सरकार, हर मजलूम, हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म ना कर सके, योगी जी की सरकार इसके लिए जरूरी है: PM @narendramodi
मुज़फ्फरनगर में जो हुआ, वो तो कलंक था ही, यहां सहारनपुर में जो कुछ हुआ था, वो भी खौफनाक था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
राजनीतिक संरक्षण में कैसे लोगों को निशाना बनाया जाता है, सहारनपुर का दंगा इसका प्रमाण है।
ऐसी ही करतूतों के कारण 2017 में आप लोगों ने दंगा-वादियों को सबक सिखाया: PM @narendramodi
सहारनपुर के दंगों के बड़े गुनहगार को अब इन माफियावादियों ने इस चुनाव में अपना साथी बना लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
और ये सिर्फ सहारनपुर की बात नहीं है।
पूरे पश्चिमी यूपी में इन लोगों ने चुन-चुन कर अपराधियों को उतारा है।
हालत ये है कि ये लोग राष्ट्र विरोधियों को अपना प्रस्तावक तक बना रहे हैं: PM
हम विकास भी करते हैं, अपनी विरासत पर भी उतना ही गर्व करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
हम इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर भी बनवाते हैं, करतारपुर साहिब कॉरिडोर का भी निर्माण कराते हैं।
हमारी ही सरकार है जिसने गुरू गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर घोषित किया है: PM