On his visit to the state of Jammu and Kashmir, Prime Minister Narendra Modi addressed a public meeting in Jammu today.
Describing the numerous initiatives taken by his government in improving the infrastructure and quality of living for the people of Jammu, PM Modi said, “Jammu will soon have its own AIIMS, an IIMC and an engineering college as well as five more medical colleges will also be operational in Anantnag, Baramulla, Doda, Kathua and Rajouri, which will not only ensure superior healthcare services for the people but will also open up several opportunities of quality education and employment for the local youth.” He further told that his government has also sanctioned a package of Rs. 40,000 crore to enhance connectivity and strengthen the infrastructural capacity of Jammu.
Addressing the displaced Kashmiri Pandit community in Jammu, Prime Minister Modi reiterated the commitment of his government towards their concerns and issues. He said that this issue is a deeply emotional one for him and so his government is devoted to ensuring dignity, respect and safety of their rights. In this context, he reminded people of the significance of the recently-held Panchayat elections in the state saying, “All of us witnessed the remarkable day when Panchayati elections were peacefully organised recently in this state, with an overwhelming 70 percent voter turnout. This is a historic milestone in strengthening democracy in Jammu and Kashmir.”
Speaking at length about his government’s commitment towards farmer welfare and empowerment, PM Modi highlighted the numerous initiatives taken by the Central government for the farmers in the last five years and more recently in the Interim Budget, saying, “For the first time ever in the history of this country has a government introduced such a comprehensive and historic scheme under which more than 12 crore farmer families, with a landholding of less than 5 acres, will be assisted with an amount of Rs. 6000 per year for the next five years and that money will be directly credited into the bank accounts of the beneficiaries, thus leaving no room for corruption to take place.”
Concluding his address at the rally, PM Modi asserted his government’s priorities for farmers’ welfare while also highlighting the nation’s gratefulness towards the country’s Armed Forces for ensuring security for every Indian. Lastly, he reiterated his vision of building a ‘New India’ that is strong, safe and modern.
मां वैष्णों की छत्रछाया में जम्मू में एक बार फिर आना, मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
मैं जब भी यहां आता हूं तो यहां की उर्जा मुझे और ज्यादा शक्ति से अपना काम करने को प्रेरित करती है: PM @narendramodi
आपका यही स्नेह मुझे इस बात का एहसास दिलाता रहता है कि मुझे लगातार काम करना है, आपकी आशाओं, अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए मेहनत करनी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
जम्मू में बनने वाला एम्स, इंजीनियरिंग कॉलेज, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन का नया कैंपस, इंफ्रास्ट्रक्चर के अन्य प्रोजेक्ट्स, यहां के लोगों के जीवन को सरल और सुगम बनाने में मदद करेंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
ये जो 750 बेड का अत्याधुनिक एम्स यहां बनने जा रहा है, इससे जम्मू वासियों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं तो मिलेंगी ही, शहर के दूसरे मेधावी छात्रों के लिए अनेक नए अवसर भी बनेंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
एम्स के साथ-साथ अनंतनाग, बारामूला, डोडा, कठुआ और रजौरी में पांच मेडिकल कालेजों को बनाने का काम तेजी से चल रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
इन कालेजों में जल्द ही पढ़ाई भी शुरु होगी। इसका मतलब होगा कि राज्य में MBBS की 5 सौ सीटें और बढ़ जाएंगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
जम्मू-कश्मीर में पिछले 70 साल में 5 सौ ही MBBS की सीटें थीं, जो भाजपा सरकार के प्रयास के बाद अब दोगुनी से भी अधिक होने वाली है: PM @narendramodi
एम्स, मेडिकल कॉलेज के अलावा कठुआ का इंजीनियरिंग कॉलेज और जम्मू में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन का नया कैंपस, यहां के युवा साथियों को प्रोफेशनल एजुकेशन के नए अवसर देने वाले हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
केंद्र सरकार युवाओं को समान अवसर देने के लिए समर्पित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
हाल में एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए शिक्षा और सरकारी सेवाओं में सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया गया है: PM @narendramodi
इससे जम्मू के भी अनेक मेधावी गरीब युवा साथियों को लाभ होने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
इसके अलावा सरकार देशभर के शैक्षिक संस्थानों में करीब-करीब 25 प्रतिशत सीटों में भी वृद्धि करने जा रही है: PM @narendramodi
जम्मू में यातायात और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
दूर-दराज के इलाकों को जोड़ने, यहां की सड़क नेटवर्क को सुधारने के लिए भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री विकास पैकेज में 40 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है: PM @narendramodi
जम्मू में कनेक्टिविटी के साथ-साथ इलेक्ट्रिसिटी का इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
किश्तवाड़ में चेनाब पर जो हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट बनेगा उससे जम्मू कश्मीर की बिजली की जरुरतें तो पूरी होंगी ही, यहां के हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा: PM @narendramodi
सरकार ने रातले हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट को चलाने के लिए भी व्यवस्था कर ली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही राज्य को साढ़े 8 सौ मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलेगी: PM @narendramodi
ऐसा ही एक प्रोजेक्ट पिछले चालीस साल से लटका हुआ था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
शाहपुर कंदी बांध परियोजना पर भी अब जम्मू-कश्मीर ने पंजाब के साथ समझौता कर लिया है।
इससे राज्य को बिजली तो मिलेगी साथ ही, सांबा और कठुआ जिलों की 32 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के दायरे में भी लाया जा सकेगा: PM
पहले की सरकारों का देश की आवश्यकताओं और भावनाओं को नजरअंदाज करने का रवैया बहुत पुराना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
अब करतारपुर कारिडोर की बात ही ले लीजिए।
अगर ध्यान गया होता तो आज हमारे गुरु नानक की भूमि हमारे देश में होती: PM @narendramodi
इसी तरह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में ऐसे अनेक मां भारती की संतानें हैं जिनके साथ अत्याचार हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
हमारे इन भाइयों बहनों की पीड़ा पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। हम एक संकल्प के साथ नागरिकता कानून में संशोधन का प्रस्ताव लाए हैं: PM @narendramodi
नागरिकता कानून में संशोधन का प्रस्ताव लाए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
ये देश के उस संकल्प का हिस्सा है जिसके मुताबिक हम उन सभी लोगों के साथ खड़े रहेंगे, जो कभी भारत का हिस्सा थे लेकिन 1947 में बनी परिस्थितियों के चलते हमसे अलग हो गए: PM @narendramodi
अब अगर उनका आस्था के आधार पर शोषण होता है तो उनके साथ देश को खड़ा होना ज़रूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
इन सभी लोगों के हकों की रक्षा के लिए भारत हमेशा खड़ा रहेगा, न्याय और जीवन के उनके अधिकारों की रक्षा की जाएगी: PM @narendramodi
आज इस अवसर पर मैं एक और बहुत ही महत्वपूर्ण विषय, बहुत ही भावनात्मक विषय पर बात करना चाहता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
ये विषय है मेरे कश्मीरी पंडित, कश्मीरी विस्थापित भाइयों औऱ बहनों का।
केंद्र की सरकार उनके अधिकार, उनके सम्मान, उनके गौरव के लिए समर्पित है, प्रतिबद्ध है: PM @narendramodi
हिंसा और आतंकवाद के जिस दौर में उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा, जो यातनाएं सहनी पड़ीं, वो हिंदुस्तान कभी नहीं भूल सकता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
मैं हर अवसर पर कहता नहीं हूं, लेकिन वो पीड़ा मेरे मन में हमेशा रही है: PM @narendramodi
जब हम सरकार में गठबंधन में थे, तो बहुत सी चीजें हो नहीं पाईं थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
हम लोग बहुत प्राथमिकता दे रहे थे राज्य में पंचायत चुनाव को।
लेकिन तब वो संभव नहीं हो पाया: PM @narendramodi in Jammu
अब बीते दिनों यहां हुए पंचायत चुनाव में जिस तरह लोगों ने हिस्सा लिया, हिंसा की कोई घटना नहीं हुई, 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ, वो अभूतपूर्व है: PM @narendramodi in Jammu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
अब राज्य में आतंकवाद से भी सख्ती से निपटा जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
पहले की अनेक परियोजनाओं में भी तेजी आई है।
मैं विश्वास दिलाता हूं कि लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए, जम्मू-कश्मीर के संतुलित विकास के लिए, कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी: PM @narendramodi
दो दिन पहले जो बजट पेश किया गया है, उसने सबका साथ, सबका विकास के हमारे संकल्प को और मजबूती दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
ये बजट गरीब, किसान, मज़दूर, कर्मचारी, व्यापारी, युवा, बुजुर्ग, महिला, दलित, आदिवासी, सबके विकास को गति देने वाला है: PM @narendramodi
देश के 70 साल के इतिहास में पहली बार भाजपा सरकार किसानों के लिए एक ऐसी ऐतिहासिक योजना लेकर आई है, जिसकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
देश के 12 करोड़ से अधिक छोटे किसान परिवारों जिनके पास 5 एकड़ तक की ज़मीन है, उनको अब हर वर्ष 6,000 रुपए सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे: PM
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से 75 हज़ार करोड़ रुपए किसानों के खाते में सीधे पहुंचने वाले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
इससे करोड़ों छोटे किसान जिनको कभी सरकारी मदद नहीं मिली, उनको मदद पहुंचने वाली है: PM @narendramodi
अब आप ही बताइए, अगर आप एक मरीज हैं तो आप क्या पसंद करेंगे कि आप हर 6 महीने में बीमार पड़ें और फिर जब डॉक्टर के पास जाएं तो डॉक्टर कुछ पुड़िया पकड़ा दे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
या फिर आप एक बार बीमार पड़ें और डॉक्टर के पास जाएं तो डॉक्टर आपको उस बीमारी को जड़ से मिटाने का इलाज करे: PM @narendramodi
निश्चित तौर पर आप दूसरे विकल्प को चुनेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
लेकिन आज तक हमारे यहां किसानों के लिए पहले वाला इलाज अपनाया जा रहा था।
कर्जमाफी से किसान का कर्ज कभी खत्म नहीं होता और बिचौलियों की जेब मोटी होती जाती है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने 10 वर्ष पहले 2008 में चुनाव जीतने के लिए किसानों के लिए कर्जमाफी का ऐलान किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
देश के किसानों पर उस समय 6 लाख करोड़ रुपए का कर्ज़ था, माफ किया 52 हज़ार करोड़ रुपए का।
इसमें से भी 30-35 लाख ऐसे लोगों की कर्ज़माफी कर दी गई जो इसके हकदार ही नहीं थे: PM
वो रुपए कहां गए, ये बताने की ज़रूरत मुझे नहीं है क्योंकि देश नामदारों का दागदार ट्रैक रिकॉर्ड जानता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
देश ये भी जानता है कि जिनकी तब कर्जमाफी हुई भी वो फिर कर्ज में डूब गए: PM @narendramodi
अब जब 10 वर्ष पूरे हो गए तो फिर कर्जमाफी का शोर कांग्रेस ने मचाना शुरु कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
लेकिन फिर एक बार कांग्रेस की वही सच्चाई सामने आ रही है।
मध्य प्रदेश में ऐसे किसानों का कर्ज माफ हो रहा है, जिन पर कर्ज ही नहीं था: PM @narendramodi
जिन पर कर्ज है उनका सिर्फ 13 रुपए का कर्ज माफ हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
राजस्थान में सरकार ने हाथ ही खड़े कर दिए हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस की कर्जमाफी से हमेशा 70-80 प्रतिशत किसान बाहर ही रहे, उन्हें कभी कर्जमाफी का लाभ ही नहीं मिला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
वहीं हम जो योजना लेकर आए हैं उसका लाभ देश भर के 12 करोड़ किसान परिवारों को मिलेगा, औसतन सौ में से 90 किसानों को फायदा मिलेगा: PM @narendramodi
यही इनकी निराशा का दूसरा और सबसे बड़ा कारण है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
एक तो कर्जमाफी से मिलने वाला कट चला गया और दूसरा इनके चुनावी गुब्बारे की हवा निकल गई।
कर्जमाफी से सल्तनत वापसी की कांग्रेस की इस 10 वर्षीय योजना से अब किसान सचेत हो चुका है: PM @narendramodi
मैं आपको बताना चाहूंगा कि परसों बजट में घोषित की गई पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ केवल एक बार नहीं मिलेगा, बल्कि हर वर्ष मिलने वाला है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
पीएम किसान समृद्धि योजना बीते साढ़े 4 वर्ष से किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए किए जा रहे प्रयासों का एक बड़ा पड़ाव भर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
बीज से बाज़ार तक अनेक प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं: PM @narendramodi
खेती पर होने वाला खर्च कम करने की कोशिश के साथ-साथ किसान को पैदावार की उचित कीमत मिले इसके लिए भी अनेक प्रयास किए गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
ये हमारी सरकार ही है जिसने MSP पर किसानों की बरसों पुरानी मांग को पूरा किया गया है। रबी और खरीफ की 22 फसलों का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना से अधिक तय किया गया है: PM
इस बजट में जय किसान के साथ-साथ जय जवान के लिए भी बहुत बड़ा फैसला लिया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
जम्मू तो डोगरा परंपरा, शौर्य की भूमि है।
मैं जम्मू कश्मीर के हज़ारों फौजी परिवारों को बधाई देता हूं, क्योंकि देश का डिफेंस बजट 3 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है: PM @narendramodi
देश इस बात का भी साक्षी रहा है कि कैसे 4 दशकों से वन रैंक, वन पेंशन का मुद्दा लटका हुआ था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
नीयत में क्या अंतर होता है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के लिए सिर्फ 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था: PM @narendramodi
जबकि केंद्र की भाजपा सरकार इसके लिए 35 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक आवंटित कर चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
इसमें भी लगभग 11 हज़ार करोड़ रुपए का तो एरियर ही है, जो देशभर के सैनिक परिवारों के खाते में पहुंच चुका है: PM @narendramodi
आज जम्मू और कश्मीर पुलिस हो, हमारे सेंट्रल फोर्सेस के जवान हों, सेना के जवान हों, मुश्किल परिस्थितियों में भी देश और शांति के दुश्मनों से लोहा ले रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
मैं शहीद नज़ीर अहमद वाणी, शहीद औरंगज़ेब, इम्तियाज अहमद मीर जैसे अनेक बहादुर साथियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं: PM
हर शहीद के परिवार को विश्वास दिलाता हूं कि देश की सरकार आपके साथ, हर कदम पर खड़ी रहेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
मैं सीमा पार से गोलाबारी का सामना कर रहे परिवारों को भी आश्वस्त करता हूं कि उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है: PM @narendramodi
एक तरफ तो दुश्मन को करारा जवाब दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सीमा पर 14 हजार बंकर बनाए जा रहे हैं, ताकि आप सभी सुरक्षित रह सकें: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
देश की सुरक्षा और देश वासियों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए, नए भारत के निर्माण के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से समर्पित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 3, 2019
आप सभी के सहयोग से नया भारत सक्षम भी होगा और सुरक्षित भी होगा: PM @narendramodi in Jammu https://t.co/C7CrWxcY7Q