Addressing his second election rally today in the Solan constituency of Himachal Pradesh, Prime Minister Narendra Modi attacked the Congress’ endemic corruption and political nepotism which significantly hampered the nation’s progress and asserted that the Opposition’s election agenda rested upon personal abuses while the BJP’s election agenda was about making India stronger.
PM Modi launched a scathing attack on the Congress and said, “The Congress and its leaders are campaigning in these elections to hurl personal abuses at me and ruin my image in the country. However, Modi’s campaign in these elections is all about enhancing India’s image internationally, no matter how much they abuse this ‘Chowkidar.’ It is quite ironic that those that are themselves out on bail for their illegal and corrupt actions are abusing and questioning me. The people of the country clearly remember the poor track record of governance during the UPA days which led to massive corruption, double-digit inflation and severe distress for farmers.”
Describing how the BJP governments in the Centre and state have worked towards strengthening the local economy in Himachal, PM Modi said that in comparison to previous UPA governments, defence manufacturing in India had increased by 80 percent with a similar rise seen in mobile and other equipment production as well. He described how the e-NAM (National Agriculture Market) had played an important role in ensuring better prices and efficient of farmers’ produce in Solan and surrounding areas and applauded the state government’s efforts at boosting tourism with the construction of Shimla airport and new train coaches in Himachal Pradesh.
अटल जी ने कांग्रेस को 8 प्रतिशत की दर से विकसित होता भारत सौंपा था और वो भी एक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री को सौंपा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
अगर कांग्रेस ने अपने 10 साल के शासन में इसे बनाए रखा होता, तब आज 10 साल में देश कहां से कहां पहुंच जाता: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों ने अपने दस साल के राज में, हर बड़े फैसले को टाला और जो फैसले लिए भी, वो इस तरह लिए कि देश को नुकसान उठाना पड़ गया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
जमीन से लेकर आसमान तक इन लोगों ने इतने घोटाले किए कि ऐसा कोई दिन नहीं था, जब अखबारों में इनके कारनामों की खबर न छपती हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
आज भी नामदार और उनके रिश्तेदार जमानत पर बाहर हैं: PM @narendramodi
ये नामदार खुलेआम कह रहे हैं कि मोदी की छवि बिगाड़ना इनका मिशन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
लेकिन मोदी का मिशन भारत की छवि को पूरी दुनिया में सबसे ऊँचा उठाना है।
नामदार कहते हैं कि मोदी को हराना इनका मिशन है।
लेकिन मोदी का मिशन भारत को जिताने का है: PM @narendramodi
कांग्रेस की स्थिति आज देश में वोट कटुआ पार्टी की हो गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
ये मोदी नहीं कह रहा है खुद कांग्रस के लोग कहते हैं।
इसका एक ही कारण है, इनका अहंकार।
इनको लगता है कि नामदार परिवार जो भी कहे वही सही है: PM @narendramodi
ये अपने पूर्वजों के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन जब उनके कारनामों पर सवाल पूछे जाते हैं, तो ये कहते हैं- हुआ तो हुआ!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
हुआ तो हुआ की इसी सोच ने भारत की रक्षा नीति और सैन्य नीति को इतना कमजोर कर दिया: PM @narendramodi
जब कांग्रेस की सरकार थी, तो हमारी सेना उससे बुलेट प्रूफ जैकेट मांगती रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
कांग्रेस 6 साल तक उनकी इस मांग को टालती रही।
हमारे बच्चे आतंकी हमलों में, नक्सली हमलों में शहीद होते रहे, कांग्रेस कहती रही- हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
जब भारत स्वतंत्र हुआ था तो उस समय भारत के पास रक्षा उत्पादन का डेढ़ सौ साल से ज्यादा का अनुभव था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
तब देश में एक दो नहीं बल्कि 18 आयुध फैक्ट्रियां काम कर रहीं थीं।
वहीं दूसरी ओर, चीन में उस समय रक्षा उत्पादन करने वाला एक भी कारखाना नहीं था: PM @narendramodi
लेकिन आज चीन रक्षा सामग्री में आत्मनिर्भर ही नहीं, बल्कि संसार में इसका बड़ा निर्यातक भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
इसके उलट, भारत आज दुनिया में रक्षा सामग्री आयात करने वाला सबसे बड़ा देश है।
भारत इतना कुछ आयात करता रहा, कांग्रेस कहती रही- हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
पहले की सरकार की तुलना में, पिछले पाँच वर्षों के दौरान रक्षा उत्पादन में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है: PM @narendramodi at Solan, Himachal Pradesh
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
ये महामिलावटी हमारे सैनिकों की, हमारी फौज की मान-मर्यादा और शौर्य का सम्मान नहीं करते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
ये हमारे सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहते हैं, वायुसेना अध्यक्ष को झूठा कहते हैं।
जब कोई कहता है कि ये गलत हुआ, तो ये जवाब देते हैं- हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
सेना के अपमान, देश की सुरक्षा में नाकाम रहने का यही दागदार इतिहास है, जिसके कारण कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक पर बात ही नहीं करती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
आप मुझे बताइए- आतंकियों पर कार्रवाई करके हम सही किया?
आपको गर्व हुआ: PM @narendramodi
दुनिया के बड़े-बड़े देश भी डिजिटाइजेशन को लेकर अभी संघर्ष कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
लेकिन भारत में मोबाइल, आधार और जनधन खाते की शक्ति गरीब से गरीब को ताकत दे रही है।
Rupay कार्ड और BHIM app आज हिमाचल के गांव-गांव में उपयोग हो रहा है: PM @narendramodi
सोलन की सब्जी मंडी तो नए भारत के कृषि व्यापार का मॉडल है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
आपका सेब, आपके टमाटर, मशरूम, शिमला मिर्च, लहसुन, मटर जैसी सब्जियों के लिए बहुत बड़ा बाजार है।
e-NAM Platform पर यहां की मंडी को सम्मानित करने का भी मुझे अवसर मिला है: PM @narendramodi
शिमला तो उड़ान योजना के तहत जुड़ने वाला देश का पहला स्थान बना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए कालका-शिमला के बीच पहली बार ट्रांस्पेरेंट विस्टा डोम कोच हमने जोड़ा है।
ये सुविधाएं यहां के टूरिज्म सेक्टर को बहुत फायदा करने वाली हैं: PM @narendramodi