The campaigning in Maharashtra has gained momentum as Prime Minister Narendra Modi addressed three mega rallies in Parli, Satara and Pune today. Accusing Congress and the NCP, PM Modi said, “Whenever Article 370 will be discussed in history, then the people who opposed and ridiculed it, their comments will be remembered.”
"We started the Jal Jeevan Mission as soon as we formed the government for the second time. In the coming years, Rs 3.5 lakh crore will be used for water conservation and building facilities for water conservation," the PM said.
"Our government sent instant relief when the situation got difficult due to drought. From disaster relief to crop insurances, we have supplied support of all kinds. Today, every farmer is getting direct benefit into his account under the PM Kisan Samman Nidhi Yojana," asserted PM Modi in Maharashtra's Beed district.
Addressing a public gathering in Satara, PM Modi remarked, “In the last 5 years, our government has brought our armed forces at par with the armed forces of other countries. Be it Army, Navy or Air Force, modern weapons are a part of our armed forces today.
Talking about the ongoing campaigning for the Maharashtra election, PM Modi said, “Congress-NCP leaders are unable to understand the mood of the people. They were punished in the Lok Sabha elections. This time the people will give them harsh punishment in the upcoming elections too, be it in Maharashtra or Haryana.”
PM Modi stated that his government has adhered to Chhatrapati Shivaji Maharaj's principles of nationalism and national security, and possessed the strength to give a befitting reply to those having evil designs against India. He said just like Chhatrapati Shivaji, his government worked to strengthen the defence forces.
The Prime Minister outlined the progress and development successes of the country. "Haven't you felt effect of New India in the last 100 days? Do you see its power,” he asked to the audience at the Pune rally.
Also, PM Modi referred to BJP as ‘Karyashakti’ and dubbed Opposition as ‘Swarth shakti’. He exuded confidence of a clean sweep in the upcoming Maharashtra elections and urged everyone to break all victory records on October 21. PM Modi concluded his address by raising a slogan saying, ‘Punha aanuya, aaple sarkaar’.
बाबा वैद्यनाथ का आशीर्वाद पूरे बीड पर रहा है और बीड का आशीर्वाद और विश्वास हमेशा भाजपा पर रहा है: PM @narendramodi begins his speech
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
विरोधी दल के नेताओं को को चिंता हो रही है कि भाजपा के कार्यकर्ता इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
तो आज मैं बीड से उनको बता दूं कि, भाजपा के पास लगन से कार्य करनेवाले कार्यकर्ता हैं, तभी वो दिलों को जीतते हैं और दलों को जिताते हैं: PM @narendramodi
एक तरफ बंटे हुए, कुछ कुनबों का जमावड़ा है और दूसरी तरफ युवा, कर्मशील नेतृत्व से भरा भाजपा की, महायुति की मजबूत टीम है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
आज अगर महायुति के पक्ष में माहौल है तो इसके पीछे बीते पांच वर्ष की हमारी कार्यशक्ति है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं की स्वार्थशक्ति है: PM @narendramodi
हमने अपनी कार्यशक्ति के दम पर, ज़मीन पर जनहित-जनकल्याण के कार्यक्रम उतारे और ये अपनी स्वार्थशक्ति की वजह से उसका मजाक उड़ाते रहे, हर योजना, हर फैसले की आलोचना करते रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
इनके कारनामे ऐसे हैं, जिनसे भारत का अहित चाहने वालों को ऑक्सीजन मिलती है: PM @narendramodi
अभी दो महीना पहले जब भारत ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला लिया, जब वहां के दलितों को, वहां की बेटियों को, महिलाओं को, देश के अन्य राज्यों की तरह अधिकार दिए, तब एक बार फिर इनका स्वार्थ जाग गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
आपको याद हैं इन लोगों ने किस-किस तरह के बयान दिए: PM
इतिहास में जब भी आर्टिकल 370 की चर्चा होगी, तो इन लोगों के बयानों का जिक्र भी होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
मैं आपको याद दिलाता हूं।
एक ने कहा कि ये फैसला, किसी की हत्या करने जैसा है। वाह क्या scene है: PM @narendramodi
एक नेता ने कहा कि ये भारत की राजनीति का काला दिन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
एक नेता ने कहा- केंद्र ने जो फैसला लिया, वो लोकतंत्र के खिलाफ है।
एक और बड़े नेता ने कहा कि भारत में लोकतंत्र ही खत्म हो गया है।
एक और नेता ने कहा कि इस फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है: PM @narendramodi
कांग्रेस के एक नेता ने बयान दिया कि अगर कश्मीर में हिंदू होते तो बीजेपी सरकार ऐसा फैसला कभी नहीं करती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
कांग्रेस के एक और नेता ने कहा कि कश्मीर का मसला भारत का अंदरूनी मामला नहीं है: PM @narendramodi
कांग्रेस के ही एक और दिग्गज नेता ने कहा कि ये देश को बर्बाद करने वाला फैसला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
कांग्रेस के ही एक नेता ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाकर हमने कश्मीर को खो दिया है: PM @narendramodi
बेहतर आज और बेहतर कल के लिए, हर घर जल, इसी भाव को लेकर हम चले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
आपको जानकारी है कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन शुरु किया है: PM @narendramodi
इस मिशन के तहत सिर्फ पानी के लिए आने वाले 5 वर्षों में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
पानी के लिए इतना गंभीर प्रयास भारत के तो क्या विश्व के इतिहास में भी नहीं हुआ होगा: PM @narendramodi
सातारा संतों की भूमि है, समाज को, देश को दिशा देने वाले नेतृत्व की भूमि है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
वीर संभाजी , वीर शाहू जी, समर्थ रामदासजी , राम शास्त्री प्रभुणे , श्रीमंत प्रताप सिंह , सावित्रीबाई फुले , क्रांति सिंह नाना पाटील जैसे अतुलनीय सामाजिक और आध्यात्मिक नेतृत्व यहां से निकले हैं: PM
और यशवंत राव चव्हाण जी जैसा विजनरी राजनेता भी सातारा ने देश को दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
मेरे लिए तो सातारा एक प्रकार से गुरुभूमि है: PM @narendramodi
आज तक भाजपा के पास सिर्फ शिवाजी महाराज के संस्कार थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
और अब हमारे पास शिवाजी के संस्कार के साथ-साथ उनका परिवार भी है।
संस्कार और परिवार का ये संगम वीर शिवाजी के सपनों का महाराष्ट्र, उनके सपनों का अखंड हिंदुस्थान बनाने में अहम सिद्ध होने वाला है: PM @narendramodi
बीते 5 वर्षों से महायुति की सरकार ने केंद्र में भी और महाराष्ट्र में भी शिवाजी महाराज के संस्कारों के अनुसार ही काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
राष्ट्ररक्षा और राष्ट्रवाद को हमने प्राथमिकता दी है।
भारत भूमि पर बुरी नज़र रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: PM @narendramodi
शिवाजी महाराज ने राष्ट्ररक्षा के लिए एक सशक्त सेना को प्राथमिकता दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
उस काल में भी उन्होंने एक सशक्त नौसेना का निर्माण किया था।
बीते 5 वर्षों में हमारी सरकार ने भारत की सेना को दुनिया की ताकतवर सेनाओं की श्रेणी में खड़ा कर दिया है: PM @narendramodi
राष्ट्र रक्षा के लिए, राष्ट्र के एकीकरण के लिए महायुति की सरकार ने ऐसे फैसले लिए हैं, जिनको लेने की हिम्मत पहले नहीं दिखाई गई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आज यहां महाराष्ट्र में जो हमारे विरोध में खड़े हैं, उन्होंने राष्ट्ररक्षा के लिए उठाए गए हर कदम का विरोध किया: PM
सातारा ने महाराष्ट्र के लिए अनेक शूरवीर दिए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
यहां के अपशिंगे मिलिटरी गांव तो जैसे राष्ट्ररक्षा के लिए ही समर्पित है।
वहां के घर-घर से राष्ट्ररक्षक निकले हैं।
ऐसे संस्कार जहां के हों, वहां राष्ट्र का अहित करने वाली राजनीति को जगह भला कैसे सहन हो सकती है: PM @narendramodi
यही कारण है कि कांग्रेस और NCP के नेता जब हमारे वीर जवानों के शौर्य पर सवाल उठाते हैं, तो सातारा को ठेस पहुंचती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
जब ये राफेल जैसे आधुनिक जहाज को लेकर अपप्रचार करते हैं, तो राष्ट्रभक्तों की धरती को अपार पीड़ा होती है: PM @narendramodi
जब ये आर्टिकल-370 को लेकर अफवाहें फैलाते हैं, तब पूरा सातारा निराश होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
जब वीर सावरकर जैसे राष्ट्रनायकों को ये बदनाम करने का प्रयास करते हैं, तब सातारा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है: PM @narendramodi
जहां कार्यकर्ताओं में, गठबंधन में ही बंटवारा है, वो महाराष्ट्र के समाज को एकजुट भला कैसे कर सकते हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
इनकी राजनीति का एक ही आधार है, बांटो, बांटो, बांटो और मलाई खाओ: PM @narendramodi
ये संस्कार छत्रपति शिवाजी के बिल्कुल नहीं हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
उन्होंने तो समभाव और सद्भाव से राष्ट्रसेवा का मार्ग हमको दिखाया है।
इसी रास्ते को बीते 5 वर्षों में महायुति की सरकार ने सशक्त किया है: PM @narendramodi
महाराष्ट्र के मेहनती शेतकरी समाज के नाम पर बातें और वादे बहुत किए गए, उनके नाम पर नेतागिरी भी बहुतों ने चमकाई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
लेकिन सही मायने में शेतकरी समाज के बारे में सोचने का काम महायुति की सरकार ने ही किया है: PM @narendramodi
सिंचाई से लेकर कमाई तक के तमाम प्रयास हम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
महाराष्ट्र के सभी किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पहुंच रहा है।
लघु किसान परिवारों, खेत मजदूरों को, छोटे दुकानदारों को, 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन की सुविधा भी तय हो चुकी है: PM @narendramodi
गन्ना किसानों की मुश्किलों को हल करने के लिए हर संभव कोशिश बीते 5 वर्षों में की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
गन्ने के लाभकारी मूल्य को लागत का डेढ़ गुणा से अधिक तय किया गया है।
जब भी कोई समस्या हुई है, हमने यह कोशिश की है कि किसानों को उनका बकाया समय पर मिले: PM @narendramodi
गन्ना किसानों को सिर्फ चीनी के भरोसे ना रहना पड़े, इसके लिए इथेनॉल के उत्पादन पर बल दिया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
देशभर में इसके लिए आधुनिक फैक्ट्रियां बनाई जा रही हैं।
हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल में करीब 10 प्रतिशत तक के इथेनॉल का उपयोग किया जा सके: PM @narendramodi
किसान हो, जवान हो या युवा, महायुति की सरकार हर वर्ग के लिए समर्पित है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
मराठा समाज को आरक्षण हो, सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को इतिहास में पहली बार मिला आरक्षण हो, ये महायुति की ही सरकार ने कर दिखाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
महायुति की सरकार का हमेशा से ये प्रयास रहा है कि किसी का शोषण ना हो, किसी का हक ना मारा जाए: PM @narendramodi
बीते 5 वर्ष में महिला सशक्तिकरण को भी अभूतपूर्व बल मिला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
हमारी बहनों की सुरक्षा से लेकर सम्मान के लिए पहली बार बड़े कदम उठाए गए हैं।
सामाजिक सद्भाव की यही नीति पूरे देश को पसंद आ रही है, इसलिए पूरे देश का स्नेह और आशीर्वाद हमें मिल रहा है: PM @narendramodi
पुणे देश का वो सेंटर है, जो देश और महाराष्ट्र की Politics और Policy, दोनों को कसौटी पर कसता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
यहां के समाज को संस्कारों की भी परख है तो इनोवेशन और नए अविष्कारों की भी समझ है: PM @narendramodi
पुणे Progressive Farming की भी नर्सरी है और देश के Start ups का Incubation Centre भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
पुणे देश के युवाओं को संस्कार भी देता है और स्किल, समझ और सरोकार से भी जोड़ता है: PM @narendramodi
आपने 5 साल के लिए सरकार चुनी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
अभी 5 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में ही 5 वर्षों का खाका हमने खींच लिया है: PM @narendramodi
भारतीयों की इसी सामूहिक ताकत को हमारे समाज का सामर्थ्य बनाने का प्रयास लोकमान्य तिलक ने किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
गणपति उत्सव के माध्यम से उन्होंने भारतीयों की उस चेतना को जगाया, उस सोच को झकझोरा, जो छोटे-छोटे मतभेदों, छोटी-छोटी बातों में दबी हुई थी: PM @narendramodi
70 साल से 370 की ये बहुत बड़ी रुकावट एक देश, एक संविधान की राह में खड़ी थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
इस रुकावट को दूर करने की बातें तो बहुत हुईं, लेकिन कभी किसी ने हिम्मत दिखाई नहीं।
आखिर क्यों?
क्या भारत के इतिहास में पहली बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है?
जी नहीं: PM @narendramodi
क्या पहली बार किसी दल को लगातार दूसरी बार अवसर मिला है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
जी नहीं।
तो इस बार क्या परिवर्तन आया है?
इसका जवाब ये है कि अब भारत संगठित है, सामूहिकता का भाव है और समस्याओं का सही समाधान चाहता है: PM @narendramodi
370 का हटना सिर्फ एक व्यवस्था का हटना नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
इसका मतलब है: इंटीग्रेशन, इन्क्लूजन, इंडस्ट्री, इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन।
Integration से Inclusion को बल मिलता है।
Inclusive Society से Investment को बल मिलता है: PM @narendramodi
जब Investment आता है तो Industry बढ़ती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
Industry का विकास होता है तो Innovation का कल्चर विकसित होता है।
एक बार जम्मू कश्मीर और लद्दाख में ये कल्चर हम तैयार कर पाए, तो अलगाव के लिए, आतंक और हिंसा के लिए स्कोप अपने आप खत्म होता चला जाएगा: PM @narendramodi
मैं मानता हूं, ये जो फैसला लिया गया, वो आसान नहीं था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
जब भी यथा स्थिति को हम बदलते हैं, तो प्रतिरोध स्वभाविक है, समस्याएं आना सामान्य है।
लेकिन 21वीं सदी का भारत, डरकर, यथा स्थिति में नहीं रह सकता।
21वीं सदी का भारत चुनौतियों को कारपेट के नीचे दबाने का जोखिम नहीं ले सकता: PM
तेज़ी से बदलती टेक्नॉलॉजी से Employment का नेचर बदल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
Skill Sets की डिमांड बदल गई हैं।
ये हमारे युवा साथियों के सामने, हमारे इंजीनियर्स के सामने बहुत बड़ी चुनौती है: PM @narendramodi
Skill Development के साथ-साथ निरंतर Skill Upgradation की ज़रूरत है। हमें ये काम करना ही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
सरकार हो, बिजनेस संस्थान हों या फिर हमारे युवा साथी, New India की नई इकॉनॉमी के लिए हमें तैयारी करनी ही होगी: PM @narendramodi
विश्व भर में जितने भी बिजनेस लीडर्स से मेरी बात होती है, हर कोई भारत आने के लिए आतुर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
बीते 5 वर्ष में भारत में Investments की Growth में 5 गुणा की बढ़ोतरी हुई है।
भारत आज दुनिया के अग्रणी FDI Friendly देशों में है: PM @narendramodi
हाल में आपने देखा होगा कि सरकार ने Economy से जुड़े बड़े फैसले लिए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
भारत में मैन्युफेक्चरिंग को प्रमोट करने के लिए, यहां स्टार्ट अप्स को प्रोत्साहित करने के लिए कॉरपोरेट टैक्स में भारी छूट दी है: PM @narendramodi
पुणे समेत हमारे तमाम शहरों में कनेक्टिविटी की एक बहुत बड़ी दिक्कत थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
बीते 5 वर्षों में जिस तेज़ी के साथ इसमें काम हुआ है, उसके परिणाम आज देखने को मिल रहे हैं।
पुणे से पंढरपुर तक पालकी महामार्ग जैसे हाईवे के अनेक प्रोजेक्ट्स से पुणे की कनेक्टिविटी सशक्त होगी: PM @narendramodi
सुरक्षा हो, स्वच्छता हो या फिर स्पीड, एक साथ सभी मोर्चों पर काम किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
वंदे भारत और तेजस एक्स्प्रेस जैसी आधुनिक और तेज़ी से चलने वाली ट्रेनें अनेक जगह शुरु हो चुकी हैं: PM @narendramodi
हमारा BHIM app और RuPay Card आज एक बड़ा ब्रांड बन चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
RuPay Card तो दुनिया के अनेक देशों में अब सुविधा दे रहा है।
आज भारत में 29 करोड़ RuPay Card उपयोग में हैं, जिनमें से करीब 2 करोड़ महाराष्ट्र में ही हैं: PM @narendramodi
स्पष्ट नीति और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के दम पर ही 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनॉमी के लक्ष्य को हम हासिल करके रहेंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
जाहिर है, कुछ लोगों को ये लक्ष्य कठिन लगता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
उनको ये इसलिए लगता है क्योंकि वो इसको आंकड़ों की नज़र से देखते हैं।
हम इसलिए आश्वस्त हैं क्योंकि हमें अपने ट्रैक रिकॉर्ड और अपने युवा साथियों के सामर्थ्य पर भरोसा है: PM @narendramodi
साल 2007 में First Trillion के पड़ाव तक पहुंचने में हमें 60 साल लगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
इसके बाद अगला Trillion जोड़ने में हमें करीब 8 साल लगे।
लेकिन इसके बाद पिछली सरकार के सिर्फ 4 साल में करीब-करीब एक और Trillion हमने अपनी अर्थव्यवस्था में जोड़ दिया: PM @narendramodi
जितनी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, उतनी तेज़ी से हम गरीबी को हरा पाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019
जितनी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, उतनी ही तेज़ी से मध्यम वर्ग का जीवन स्तर ऊपर उठा पाएंगे।
जितनी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, उतनी ही तेज़ी से युवाओं की आकांक्षाओं को हम पूरा कर पाएंगे: PM @narendramodi
जब तक गरीब की, मध्यम वर्ग की लूटी हुई पाई-पाई वसूल नहीं होगी, तब तक आपका ये सेवक चैन से नहीं बैठेगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 17, 2019