Addressing a campaign rally for Maharashtra Assembly election in Mumbai, Prime Minister Narendra Modi said, “For us, the country is bigger than the party, and therefore, politics is the medium of service for us.” At the rally, the PM said that there is no stain of corruption on the BJP-led Central or state governments.
“We are BJP people, with Mumbai we have a connection of the womb as we were born here. Therefore, it is our natural responsibility to serve the people of Maharashtra,” he added furthermore.
The Prime Minister took a dig at previous Congress government of Maharashtra for allegedly indulging in scams and scandals during its tenure. He remarked that these were the same people who nurtured Article 370 and Article 35A for decades. "Due to this, terrorism and corruption increased in the valley. Several people were deprived of their rights but the Congress and its allies continued to do their self-interest politics,” he said.
Saying that Mumbai has been a victim of several terror attacks, PM Modi lashed out at the opposition and said why did they fail to take any step when every investigation revealed that terror attacks were being carried out from across the border.
Describing Mumbai as the city of opportunities, PM Modi asserted Maharashtra CM Devendra Fadnavis has provided a stable government in the state. The PM said the Fadnavis government focused on the city's growth unlike the previous corrupt Congress-NCP governments. He spoke about the several central government schemes which benefitted the people of the state. “We are trying to fulfill dreams of all, from farmers to those launching start-ups. Most of the services have gone online, reducing corruption," he said.
PM Modi urged citizens to vote on Monday i.e October 21 and not take a long weekend holiday. He concluded his address by raising a slogan saying, ‘Punha aanuya, aaple sarkaar’.
मुंबई को अवसरों की भूमि के रूप में जाना जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
जो भी यहां आया है, यहां से बहुत कुछ पाया है। ये इस धरती की महानता है।
मुंबई में बेहतरीन human capital है।
मुंबई में innovative venture capital है।
और, मुंबई भारत की strong financial capital भी है: PM @narendramodi
कांग्रेस-एनसीपी के शासन में मुंबई के विकास से ज्यादा, यहां के infrastructure से ज्यादा, मंत्रालय के structure पर फोकस होता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
कौन सा सीएम, कौन सा मिनिस्टर कब बदल जाए और किसकी लॉटरी लग जाए, इसी कयास और प्रयास में उनके 5 साल बीत जाते थे: PM @narendramodi
लेकिन महायुति ने 5 साल का कार्यकाल यशस्वी रूप से पूरा करने वाला मुख्यमंत्री दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
और ये भी करीब-करीब 50 साल बाद हुआ है: PM @narendramodi
आपने, महाराष्ट्र ने कई भ्रष्ट सरकारों का दौर भी देखा है और अब भरोसेमंद सरकार का भी दौर देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
याद करिए, उन्होंने हमारे वीर सैनिकों के परिवारों तक को नहीं छोड़ा।
‘आदर्श’ की बातें करते हुए उन्हें ही धोखा दे दिया: PM @narendramodi
इन भ्रष्ट सरकार के तरीके भी भ्रष्टतम रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
परियोजनाओं को लटकाकर उनसे पैसा निचोड़ा, मुद्दा बनाकर लोगों को भरमाया: PM @narendramodi
पहले की भ्रष्ट सरकार भ्रष्टाचारियों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
नई योजनाओं के नाम पर, किसानों को सिंचाई के नाम पर इन लोगों ने महाराष्ट्र को घोटालों से सींच दिया था।
आज आपकी भरोसेमंद सरकार लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करती है: PM @narendramodi
पिछले पांच वर्षों में हम पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
शेतकरी से लेकर स्टार्टअप्स तक के हर सपने को पूरा किया जा रहा है।
अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं और भ्रष्टाचार कम हो रहा है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने जो सरकारें इस देश में चलाईं, उनकी सोच जनता को कंट्रोल करने की रही, जनता को सरकारों पर आश्रित करने की रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
जबकि भाजपा-महायुति की राजनीति के मूल में जन भागीदारी है, जन सशक्तिकरण है: PM @narendramodi
हम गरीबों के लिए सेवाभाव से, सेवक के भाव से काम करते हैं और उन्हें गरीबी से लड़ने के लिए सशक्त बनाते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
गरीबी के खिलाफ लड़ाई में job creators का रोल अहम है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
हम हर उस व्यक्ति का सम्मान करते हैं, जो अपने लिए और दूसरों के लिए रोजगार पैदा करता है।
आज job creators का सम्मान करने वालों की सरकार है इसलिए हम Red Tapism कम कर रहे हैं और उनके लिए Red Carpet बिछा रहे हैं: PM @narendramodi
आज हम लोग हैं तभी एंजल टैक्स खत्म हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
एक वो भी थे, जिन्होंने एंजल टैक्स लगाया था।
एक हम हैं जो, भारत में कॉरर्पोरेट टैक्स को दुनिया के अनुकूल बना रहे हैं।
एक वो भी थे, जिन्होंने दुनिया की सबसे महंगी कॉरर्पोरेट टैक्स रिजीम भारत में बनाई: PM @narendramodi
एक हम हैं जो, मुद्रा जैसी योजनाओं के माध्यम से सामान्य व्यक्ति के खाते में लोन की राशि ट्रांसफर करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
एक वो भी थे, जिन्होंने फोन बैंकिंग से बेईमान और लालची लोगों के बैंक खातों में बैंकों का लाखों करोड़ रुपया डलवा दिया: PM @narendramodi
10 साल तक जिन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था, बैंकिंग व्यवस्था को बर्बाद किया है, वो कोई तिहाड़ में है, तो कोई मुंबई की जेल में।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
अभी तो ये सफाई अभियान की शुरुआत है और आगे तेज काम होने वाला है: PM @narendramodi
मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक के बारे में 2004 में सोचा गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
ये योजना फाइलों में अटकी रही और फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
इस प्रोजेक्ट को हमारी महायुति की सरकार ने पुनर्जीवित किया।
2016 में इसकी आधारशिला रखी गई और अगले कुछ ही वर्षों में ये पूरा भी हो जाएगा: PM
ऐसे ही नवी मुंबई में हवाई अड्डा बनाने की योजना पर बात 1997 में शुरू की गई थी। लेकिन ये प्रोजेक्ट भी लटक गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
केंद्र और राज्य में महायुति की सरकारों के प्रयास के कारण, ये प्रोजेक्ट अब जमीन पर उतर रहा है: PM @narendramodi
मुंबई में मेट्रो बनाने का प्रस्ताव 1997 में रखा गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
लेकिन मुंबई मेट्रो की नींव 2006 में रखी गई।
और वर्ष 2013-14 तक केवल एक सिंगल लाइन खोली गई।
16 साल में सिर्फ 11 किलोमीटर!
इस चाल से वाकई कछुआ भी शरमा जाए: PM @narendramodi
इसी मेट्रो नेटवर्क के लिए महायुति की सरकार ने तेज़ी से काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
आने वाले 2-3 वर्षों के भीतर ही मेट्रो का एक बड़ा नेटवर्क मुंबई में खड़ा हो जाएगा: PM @narendramodi
फ्लैट खरीदने वालों को धोखा न मिले, इसके लिए हम रियल एस्टेट सेक्टर को RERA के माध्यम से कानूनी व्यवस्था के तहत लाए और होमबॉयर्स की आवाज बुलंद की: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
हमारे लिए दल से बड़ा है देश।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
राजनीति हम लोगों के लिए राष्ट्रसेवा का माध्यम है: PM @narendramodi
महाराष्ट्र के लोगों ने, देश के लोगों ने, कांग्रेस और उसके साथियों को ऐसी राजनीति करते हुए देखा है, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान देश का हुआ है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
एक समय था जब मुंबई में बम धमाके और आतंकी हमले कभी भी हो जाया करते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
मुंबई के समुद्र तट जो बिजनेस के आउटलेट थे, वो आतंकियों का प्रवेश द्वार बन गए थे।
अब भी क्या यही स्थिति है? नहीं न?
अब आतंक को पालने वाले जानते हैं कि अगर कोई गलती की, तो उसकी पूरी सज़ा मिलेगी: PM
जब मुंबई में आतंकी हमले होते थे, तो उस समय कांग्रेस और उसके साथियों की सरकार ने क्या किया था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
तब कांग्रेस और उसके साथी किसके साथ खड़े थे: PM @narendramodi
बम धमाकों की हर जांच इशारा करती थी कि आतंकी हमला सीमा पार बैठे मास्टरमाइंड और आतंक के आकाओं ने करवाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
आतंकी संगठन खुद आगे आकर हमलों की जिम्मेदारी लेते थे।
लेकिन तब कांग्रेस के नेता कहते थे, नहीं जी, आपने थोड़ी किया है, ये तो हमारे अपने लोगों ने किया है: PM @narendramodi
ये वही लोग हैं जो दशकों तक आर्टिकल 370 और 35 ए को पाले हुए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
इसकी वजह से घाटी में आतंकवाद बढ़ता गया, भ्रष्टाचार बढ़ता गया, अनेक लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया लेकिन कांग्रेस और उसके जैसे अपनी स्वार्थ भरी राजनीति करते रहे: PM @narendramodi
ऐसा क्यों है कि जब पीड़ितों को न्याय देने की बात आती है तो कांग्रेस औऱ उसके साथी आतंकियों का बचाव करने लगते हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के घाव कभी भी मुंबई और हिंदुस्तान भूल नहीं सकता: PM @narendramodi
धमाकों में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ कोई न्याय नहीं किया गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
जिन लोगों ने हमारे अपनों को मारा, वो भाग निकले।
उसकी वजहें अब खुलकर सामने आने लगी हैं: PM @narendramodi
ये लोग दोषियों को पकड़ने के बजाय उनके साथ मिर्ची का व्यापार कर रहे थे... कभी मिर्ची का व्यापार, कभी मिर्ची के साथ व्यापार: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
सोचिए, इतना विराट भारत, आजादी के लिए लड़ने वाले असंख्य भारतीय।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
आजाद भारत को बनाने वाले अऩेक हीरो unsung ही रह गए, अतीत के पिछले पृष्ठों में ही छुपे रह गए।
यही वो लोग हैं जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया था: PM @narendramodi
अब यही काम ये लोग छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य स्मारक के साथ भी कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
जब से इस स्मारक के निर्माण का ऐलान हुआ है, तभी से इसको लेकर एक नकारात्मकता का माहौल बनाया गया: PM @narendramodi