Prime Minister Narendra Modi addressed a huge rally of supporters in Bhadohi, Uttar Pradesh today. PM Modi touched upon several crucial issues related to national security, terrorism, political culture in the country and how the country has seen immense transformation under the BJP government since 2014.
Highlighting his government’s success in designating Pakistan-based Masood Azhar as a ‘global terrorist’ at the UN, PM Modi said, “The entire world saw recently how the terrorist responsible for the killings of hundreds of Indians, Masood Azhar has been declared a global terrorist by the UN. It is a great victory for India’s counter-terrorism efforts and shows that we have support from the whole world in this matter. However, the Congress leaders are alleging that Modi government did this deliberately to gain political mileage in the elections. I want to tell them that this habit of viewing everything from the angle of politics and elections has led the Congress to its present condition today where they have lost support from the people.”
PM Modi further launched a scathing attack on the Congress and its leaders for indulging in corruption at the cost of public money and said, “The media recently released reports showing how the Congress’ ‘Namdar’ was involved in granting defence deals to his close friends and aides during the UPA’s tenure. Rather than spending the taxpayer’s money in providing basic services to the poor and the marginalised, the Congress and its leaders were busy filling the coffers of their close acquaintances, thereby decieving the people of this country.”
Describing how the BJP government at the state and Centre level have served the people since 2014, Prime Minister Modi asserted, “Contrary to the corrupt, self-centred politics of the Congress, the BJP forms a government to serve each and every Indian in whatever way we can. While they were busy enriching themselves, we worked to provide universal access of basic services to the poorest communities; on one hand the Opposition ‘Mahamilawat’ parties make policies keeping in mind their votebanks, on the other hand, BJP government works with the mantra of ‘Sabka Sath, Sabka Vikas’ for inclusive development. This is why the BJP is a party with a difference and it is this difference that has won us the support of millions of Indians since 2014.”
दो-तीन पहले ही आपने देखा कि दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने, भारत में सैकड़ों लोगों की जान लेने के गुनहगार मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
अब तक पाकिस्तान उसे दावत खिला रहा था। अब वही पाकिस्तान मसूद अजहर पर कार्रवाई के लिए मजबूर हुआ है: PM @narendramodi
ये महामिलावटी कह रहे हैं कि देश में चुनाव था, इसलिए मोदी ने मसूद अजहर पर बैन लगवा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
हर चीज को चुनाव के चश्मे से देखने की वजह से ही आज कांग्रेस और उसके साथियों की ये हालत हो गई है: PM @narendramodi
हमारे देश में स्वतंत्रता के बाद की राजनीति में चार अलग-अलग तरह के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
पहला नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम-दमन पंथी और चौथा- विकास पंथी: PM @narendramodi
नामपंथी यानि जो सिर्फ अपने वंशवादी नेता का नाम जपे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
वामपंथी यानि जो विदेशी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश करे।
दाम-दमन पंथी यानि जो धन और बाहुबल की ताकत पर सत्ता पर कब्जा करे: PM @narendramodi
विकास पंथी, जिसके लिए सिर्फ औऱ सिर्फ देश के लोगों का विकास ही सबसे बड़ी प्राथमिकता हो, जिसके लिए दल से भी बड़ा देश हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
दो दिन पहले ही मीडिया ने खुलासा किया है कि कैसे कांग्रेस के नामदार ने अपने ही बिजनेस पार्टनर को, अपने बहुत करीबी दोस्त को रक्षा सौदे दिलवाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
इन नामदारों को कभी ये ध्यान नहीं रहा कि कभी गरीबों को घर दिलवा दें, उनके लिए शौचालय बनवा दें, उनके घरों में बिजली कनेक्शन लगवा दें: PM
इन नामदारों ने गरीबों की जरूरतों की कभी परवाह नहीं लेकिन अपने बिजनेस पार्टनर के लिए लंदन से लेकर दिल्ली तक दौड़ते रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
अब इसलिए ही, उनके अपने क्षेत्र के लोगों ने उन्हें वहां से भागने पर मजबूर कर दिया है: PM @narendramodi
इन महामिलावटी लोगों ने सत्ता को हमेशा अपनी दौलत बढ़ाने का जरिया माना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जबकि हमारे लिए सत्ता, देश के लोगों की सेवा का माध्यम रही है: PM @narendramodi
जब इन्हें सत्ता मिलती है, ये उत्तर प्रदेश को एंबुलेंस घोटाला, NRHM घोटाला देते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जब हमें सेवा का मौका मिलता है तो हम आयुष्मान भारत शुरू करते हैं, जन औषधि स्टोर खोलते हैं: PM @narendramodi
जब इन्हें सत्ता मिलती है तो ये शहरों और इलाकों को ध्यान में रखकर बिजली की सप्लाई में भेदभाव करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जब हमें सेवा का मौका मिलता है तो हम सामान्य नागरिक को 24 घंटे बिजली देने का प्रयास करते हैं: PM @narendramodi
जब इन्हें सत्ता मिलती है, तो ये गरीब को घर देने में भी भेदभाव करते हैं, वोटबैंक का ध्यान रखते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जब हमें सेवा का मौका मिलता है तो हम सबका साथ-सबका विकास करते हुए हर बेघर को घर देने के लिए काम करते हैं: PM @narendramodi
जब इन्हें सत्ता मिलती है तो ये कोयला घोटाला कर जाते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जब हमें सेवा का मौका मिलता है तो हम हर गरीब के घर में उज्जवला के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाते हैं: PM @narendramodi
जब इन्हें सत्ता मिलती है तो ये चीनी मिलों को भी कौड़ियों के दाम बेचकर करोड़ों कमा लेते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जब हमें सेवा का मौका मिलता है तो हम बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चलवाने का प्रयास करते हैं: PM @narendramodi
जब इन्हें सत्ता मिलती है तो ये भर्तियों में भी घोटाला कर जाते हैं, नौजवानों को धोखा देते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जब हमें सेवा का अवसर मिलता है तो हम ग्रुप सी और डी की नौकरियों में इंटरव्यू की परंपरा ही खत्म कर देते हैं: PM @narendramodi
आज यहां से मैं अपनी मुसलिम बहनों से भी एक महत्वपूर्ण बात कहना चाहता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
आज दुनिया के अनेक मुसलिम देशों में तीन तलाक नहीं है।
हम भी भारत की मुसलिम महिलाओं को वही अधिकार देना चाहते हैं: PM @narendramodi
जब बुआ-बबुआ एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे, तब उसी दौर में इस जिले का नाम संत रविदास नगर रखा गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
लेकिन बुआ के बबुआ ने, अपने अहंकार में इस जिले के नाम से संत रविदास का नाम हटवा दिया था: PM @narendramodi
क्या ये संत रविदास का अपमान नहीं था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
अब आज देखिए, बुआ, अपने उसी बबुआ के लिए वोट मांगती फिर रही हैं: PM @narendramodi
आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा कालीन उत्पादक देश है। हाथ से बने कालीन के मामले में हम दुनिया में टॉप पर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
अब दुनिया के आधे बाज़ार पर हमारी हिस्सेदारी हो, इसके लिए हम तमाम बुनकर और व्यापारी साथियों के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं: PM @narendramodi
वाराणसी में आधुनिक हस्तकला संकुल और कई जगहों पर कॉमन फैसिलिटी सेंटर-कॉमन सर्विस सेंटर का लाभ भी बुनकरों को मिल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
इसके अलावा भदोही-मिर्जापुर मेगा कार्पेट क्लस्टर में बुनकरों को आधुनिक लूम भी दिए जा रहे हैं। लूम चलाने का कौशल पैदा हो इसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही है: PM
हमारी हमेशा से सोच रही है कि देश में कारोबारियों को आसानी से पैसा मिले, सस्ती दर पर कर्ज मिले, कैश फ्लो बना रहे, मार्केट मिले, अच्छी तकनीक मिले और सरकारी दखल कम हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जीएसटी ने आपको कच्चे-पक्के की मजबूरी से भी मुक्ति दिलाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
अब आपको हर राज्य में अलग-अलग चुंगी नाके का टैक्स नहीं देना होता।
ई-वे बिल से अब आपका सामान आसानी से पूरे देश में जा रहा है: PM @narendramodi