"Mahatma Mandir will be the center of inspiration, Sachivalaya- Vidhansabha will be the center of exertion and Panchamrit will be the center of results."
"I want to enable Gujarat to a dream… I want to create circumstances in which the entire world stands as witness… to Gujarat fulfilling these dreams."
"People are believed to be the descent of God. Their blessings have the same power as the benediction of God."

Place : Gandhinagar, Date :1-05-2010

 

Today is May first, opening of ‘The Golden Jubilee' of Gujarat state. We are beginning the ‘Swarnim Jayanti' with a firm resolve to illuminate our state with plenty of ambitious project in the coming year. This is an occasion to remember the great revolutionary, respected Bapu. Let's bow down to the statue of Induchacha and pay homage to martyrs and honour their families. When we think of nationhood over politics, only then one can think of constructing the Mahatma-temple. Politics is an activity of parties, whereas nationhood is an activity of nation. This is an occasion of national pride and national interest, which is greater than politics and can reach the top of Everest. Gandhinagar, the capital city of Gujarat, has existed for years, but still it is difficult to introduce it to any guest from outside and much more difficult is to find Gandhiji in it. A question may arise that why this was not done in the past. May be I am the chosen one by God for all these good chores. This decision of Mahatma Mandir, my dear friends, is not merely a building or a bhavan, but, it's a dream of my heart. And, today for the first time, I would like to share this dream of mine with the people of Gujarat. In the past when I had shared about Mahatma Mandir, my friends had asked me what temple means; is it going to be a home for Puja- Archana? Will Arti be done there? They had inquired such questions. At that time I told them to let the secret be. People brought up with a slave mentality, people strongly influenced by the culture of West, will find it difficult to understand what Temple is. When we see a shishu- mandir (kinder garten), we don't see there puja-archana (worship) taking place. Temple spreads message of Purity. When we see the law court we don't find any Arti, Puja, Deity, God and Offerings there. It has perseverance for transparency. If you see the Gandhi Mandir, the Kirti Mandir in Porbander, no flag is hoisted and no Arti is done there. Kirti Mandir spreads the message of age revolution. The concept of Mahatma Mandir is just the same as that of Law court (Nyay Mandir) and Shishu Mandir (Kinder garten).

I wish to make use of water from rivers all across the world, sand from each part of the world, the pious water and soil from each and every village of Gujarat, for the construction of Mahamta Mandir. It's but obvious that every Gujarati is drawn towards protecting the honour of Mahatma Gandhi and must have struggled somewhere to keep the honour of Mahatma Gandhi as he belonged to the land of Gujarat and is renowned as a father of the world. Once the construction of Mahatma Mandir is finished, it will be written that the water and soil of each part of the world is brought here. Anybody who visits and reads this will get a feeling that a part of his land and water belongs to this place. And, hence we will be able to touch the world. Any brother from any part of Hindustan, anybody visiting from Mizoram or Nagaland when comes here and reads this, will feel and say, it's amazing! This builds a relation.

Clubbing together all these ideas, Gandhi Garden was conceived. Gandhi Garden would be a place where 365 incidents from Gandhiji's life will be presented. Some incident might have occurred on first Jan, the other on second April, and the other on 3rd June but to find these 365 incidents of Gandhiji's life and clubbing these incidents together is what I have thought about. Gandhi Garden would serve as medium for mass education for those who want to understand Gandhiji and incidents from his life, the India's struggle for freedom and the simplicity and Gandhiji's love for nature.

During the Indian struggle for freedom, the spinning wheel had become a symbol of economic revolution. It is a symbol for economic development. One decision has been taken to place spinning wheel as the main facet of Gandhi temple. It will be of a massive structure, one that can be viewed from a distance which you must have not seen before. You might have noticed a small peak here. A salt peak will be made here. Gandhiji rooted out British Sultanate by taking a pinch of salt during Dandi March. This salt peak will be the symbol of the power of that pinch of salt. The salt plays a significant role for Gujarat. We say it with pride that there is no one in this country who hasn't tasted our salt. The Dandi movement and its pride, all these are conceptualized for Mahatma Mandir.

Mahatma Gandhi taught us to interact with nature. He was a nature lover. By living his relationship with nature all through his life he showed us the ways to maintain this relationship with nature. Here we are trying to erect two windmills so that the world can learn how to live with nature and how to fight with global warming. Even after so many years, once again, Mahatma Gandhi will continue to teach us these crucial lessons through this ‘Mahatma-Mandir'. This is a dream. There is even a bigger dream that I intend to share with everybody. I don't know, may be some people might mock at my dream if I share it. It might evoke strange reactions from people. I remember when I became the Chief Minister for the first time my friends from Chamber of Commerce had invited me for a welcome. As a Chief Minister I was just seven days old and in my infant stage I had to address them. In my address I mentioned that the nation needs thousands of tons of electricity. Our country is lurking in darkness. Why not go in the way of producing thousands of watts of electricity by importing coal on the shores of Gujarat. Why shouldn't we produce twenty thousand megawatts of electricity and provide it to our country. I mentioned this in my speech. Friends from the industry made a mockery of it. They thought Gujarat is on the verge of ending. This man has no idea of what he is talking about and how come he has reached here. Entire Gujarat's electricity is just five thousand megawatts and this person is talking about producing twenty thousand megawatts? I became an object of mockery, friends. All these people clapped and mocked and said the BJP will be dead soon. Brothers and sisters you'd be proud to know that today we are on the verge of generating more than twenty thousand megawatts of power from imported coal at our seashores.

People who do not believe in dreams might mock at our dreams and make fun of it, but I want to see these dreams… I want to enable Gujarat to nurture dreams… I want to create circumstances in which the entire world bears witness… to fulfilling my dreams. In addition, for that very reason, I want to proclaim bravely those dreams on the foundation day of Gujarat. Friends, I foresee a day unaware of who rules Delhi Sultanate. Who will rule Gujarat; I have no clue, but a day will come when peace-meetings will be conducted all over the world. A War-free humanitarianism and humanity embodied with mind power will be the subject of discussions. Peace missions will take place. International treaties will be formed. Someday world might be in search of a place to hold peace meetings and our Mahatma Mandir can be a place for it.

The water of every ocean, water from every part of the world and water from every river of the world has been sprinkled on this Mahatma Mandir. Moreover, this place has its name after the person, who dedicated his entire life for peace, humanity, non-violence, and for the well-being of the world – Mahatma Gandhi; a person with dignity, ascetic values, and a person who led the entire world. This pious land will be a place where peace meetings will be conducted and will be resolved and concluded without any external disturbance in comparison with that of New York and Washington under the shadow of UN, where owing to the fear of the external danger, the discussions on peace usually fail. Nevertheless, the peace meeting held at Mahatma Mandir will encourage the entire world to follow a path of peace and non-violence. I am visualising this dream. I do not know who will do it. However, the dream that I am visualising is big, and, that is, my Mahatma Mandir will be a holy place for the peace summits of the world. This will be a pilgrimage for all those seeking a path of non-violence and peace across the world. It is my dream to move the world in this direction and this Mahatma-Mandir will be the epitome of hope for it. This is not merely a building or a structure but a small effort on this land to keep alive the mantras of life given by Bapu and make it reach to each and every individual in the society.

Those who live in Gandhinagar I want to tell them that just think where you are sitting. Straight from Mahatma Mandir is Central Vista and just opposite to Mahatma Mandir is ‘Sachivalaya'. Mahatma Mandir will be the eyewitness to each and every task carried out at Sachivalaya. This is to be made exactly like one you find in the other developed nations of the world. Take an example of Delhi; see the view of Rashtrapati Bhavan and India Gate. I have suggested the same view for Mahatma Mandir. Straight opposite to Mahatma Mandir will be Vidhansabha-Sachivalaya and just behind it- ‘Panchamrit Bhavan' the third construction for which I've given instruction – a building composed of five types of power. I have a very straightforward philosophy for this design - Mahatma Mandir will be the center of inspiration, Sachivalaya-Vidhansabha will be the center of exertion and Panchamrit will be the center of results. The construction will take place in accordance to restrict the deficiency among all the three– inspiration, exertion and results.

Today is 1st May. Since last few days, you might have read in newspaper that the CM is making everybody happy on this occasion of Swarnim Jayanti. Vidya-Sahayak, Sahayak, Anganwadi workers, police and Karma yogi of sachivalaya-vidhansabha are benefitted with hike in salary. The state budget will bear an extra burden of Rs.2300 crores, all this is published in corners to corners of the newspapers. Today I wish to give you a New Present. Until now, Gandhinagar remained a township. It was a place of an administration carried out through government budget and its employees. However, from today, Government has decided to give Gandhinagar an independent identity of ‘Mahanagarpalika'. And administrator for the same has also been arranged. As we have Ahmedabad Mahanagarpalika, Vadodara Mahanagarpalika, Surat Mahanagarpalika we will have a Gandhinagar Mahanagarpalika and its operation will commence from today, 01st May 2010. We present you your own city. Until now we have kept the city clean, now it is your turn to keep this city clean. Let the people take the responsibility. Let them do their duty. Let us accomplish the message given by Bapu.

Brothers and sisters, I wish to thank all my citizens of Gujarat as Advaniji yesterday said that in 50 thousand places, in 18000 villages of the state, people have welcomed this Swarnim Jayanti with an enthusiasm and ‘jaynaad'. When these many people have shown their enthusiasm to welcome the Swarnim Jayanti then I have faith that the spirit of enlightenment has risen among the people. With this spirit I can guarantee and I see the prosperous and a powerful Gujarat for tomorrow.

Today is the foundation laying ceremony, but just to inform you its work will commence today itself. Though, tomorrow is a Sunday, tomorrow there will be ‘no holiday', because I want to organize a programme in this auditorium on 1st May 2011. I have requested them to at least finish the first phase as it won't be possible to finish the entire work. It is my wish to arrange an exhibition of photographs and films of the programme carried out throughout the Swarnim Jayanti year in various places and different states. Nevertheless, the advantage will be all yours. Today we have started this task with the collection of water and soil and I want your hard efforts in this. I want to connect people. Friends, humans are believed to be the incarnation of God and their blessings have the power as similar as benediction of God. It is because of their blessings that Gujarat is marching ahead with tremendous efforts, fresh vigour, with new power of commitments and efficiency. May Gujarat illuminate the world through its new shine and may every Gujarati be an example of inspiration for the human life. With this resolve, I wish Mahatma Mandir becomes the epitome of hope for the World and I wish its construction is completed soon. My best wishes for the Swarnim Jayanti to all of you.

Jay Jay Garvi Gujarat

Jay Jay Swarnim Gujarat

Jay Jay Garvi Gujarat

Explore More
୭୮ତମ ସ୍ୱାଧୀନତା ଦିବସ ଅବସରରେ ଲାଲକିଲ୍ଲାରୁ ପ୍ରଧାନମନ୍ତ୍ରୀ ଶ୍ରୀ ନରେନ୍ଦ୍ର ମୋଦୀଙ୍କ ଅଭିଭାଷଣ

ଲୋକପ୍ରିୟ ଅଭିଭାଷଣ

୭୮ତମ ସ୍ୱାଧୀନତା ଦିବସ ଅବସରରେ ଲାଲକିଲ୍ଲାରୁ ପ୍ରଧାନମନ୍ତ୍ରୀ ଶ୍ରୀ ନରେନ୍ଦ୍ର ମୋଦୀଙ୍କ ଅଭିଭାଷଣ
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
The relationship between India and Kuwait is one of civilizations, seas and commerce: PM Modi
December 21, 2024
The warmth and affection of the Indian diaspora in Kuwait is extraordinary: PM
After 43 years, an Indian Prime Minister is visiting Kuwait: PM
The relationship between India and Kuwait is one of civilizations, seas and commerce: PM
India and Kuwait have consistently stood by each other:PM
India is well-equipped to meet the world's demand for skilled talent: PM
In India, smart digital systems are no longer a luxury, but have become an integral part of the everyday life of the common man: PM
The India of the future will be the hub of global development, the growth engine of the world: PM
India, as a Vishwa Mitra, is moving forward with a vision for the greater good of the world: PM

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

नमस्कार,

अभी दो ढाई घंटे पहले ही मैं कुवैत पहुंचा हूं और जबसे यहां कदम रखा है तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत क अलग अलग राज्यों से आए हैं। लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिन्दुस्तान उमड़ आया है। यहां पर नार्थ साउथ ईस्ट वेस्ट हर क्षेत्र के अलग अलग भाषा बोली बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं। लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है। सबके दिल में एक ही गूंज है - भारत माता की जय, भारत माता की जय I

यहां हल कल्चर की festivity है। अभी आप क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी कर रहे हैं। फिर पोंगल आने वाला है। मकर सक्रांति हो, लोहड़ी हो, बिहू हो, ऐसे अनेक त्यौहार बहुत दूर नहीं है। मैं आप सभी को क्रिसमस की, न्यू ईयर की और देश के कोने कोने में मनाये जाने वाले सभी त्योहारों की बहुत बहुत शुभकानाएं देता हूं।

साथियों,

आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है। 43 years, चार दशक से भी ज्यादा समय, 43 years के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिन्दुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं, प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए। आपमे से कितने ही साथी तो पीढ़ियों से कुवैत में ही रह रहे हैं। बहुतों का तो जन्म ही यहीं हुआ है। और हर साल सैकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं। आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है, आपने कुवैत के केनवास पर भारतीय हुनर का रंग भरा है। आपने कुवैत में भारत के टेलेंट, टेक्नॉलोजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। और इसलिए मैं आज यहां सिर्फ आपसे मिलने ही नहीं आया हूं, आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं।

साथियों,

थोड़ी देर पहले ही मेरे यहां काम करने वाले भारतीय श्रमिकों प्रोफेशनल्श् से मुलाकात हुई है। ये साथी यहां कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हैं। अन्य अनेक सेक्टर्स में भी अपना पसीना बहा रहे हैं। भारतीय समुदाय के डॉक्टर्स, नर्सज पेरामेडिस के रूप में कुवैत के medical infrastructure की बहुत बड़ी शक्ति है। आपमें से जो टीचर्स हैं वो कुवैत की अगली पीढ़ी को मजबूत बनाने में सहयोग कर रही है। आपमें से जो engineers हैं, architects हैं, वे कुवैत के next generation infrastructure का निर्माण कर रहे हैं।

और साथियों,

जब भी मैं कुवैत की लीडरशिप से बात करता हूं। तो वो आप सभी की बहुत प्रशंसा करते हैं। कुवैत के नागरिक भी आप सभी भारतीयों की मेहनत, आपकी ईमानदारी, आपकी स्किल की वजह से आपका बहुत मान करते हैं। आज भारत रेमिटंस के मामले में दुनिया में सबसे आगे है, तो इसका बहुत बड़ा श्रेय भी आप सभी मेहनतकश साथियों को जाता है। देशवासी भी आपके इस योगदान का सम्मान करते हैं।

साथियों,

भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है, सागर का है, स्नेह का है, व्यापार कारोबार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ही नहीं बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है। एक समय था जब कुवैत से मोती, खजूर और शानदार नस्ल के घोड़े भारत जाते थे। और भारत से भी बहुत सारा सामान यहां आता रहा है। भारत के चावल, भारत की चाय, भारत के मसाले,कपड़े, लकड़ी यहां आती थी। भारत की टीक वुड से बनी नौकाओं में सवार होकर कुवैत के नाविक लंबी यात्राएं करते थे। कुवैत के मोती भारत के लिए किसी हीरे से कम नहीं रहे हैं। आज भारत की ज्वेलरी की पूरी दुनिया में धूम है, तो उसमें कुवैत के मोतियों का भी योगदान है। गुजरात में तो हम बड़े-बुजुर्गों से सुनते आए हैं, कि पिछली शताब्दियों में कुवैत से कैसे लोगों का, व्यापारी-कारोबारियों का आना-जाना रहता था। खासतौर पर नाइनटीन्थ सेंचुरी में ही, कुवैत से व्यापारी सूरत आने लगे थे। तब सूरत, कुवैत के मोतियों के लिए इंटरनेशनल मार्केट हुआ करता था। सूरत हो, पोरबंदर हो, वेरावल हो, गुजरात के बंदरगाह इन पुराने संबंधों के साक्षी हैं।

कुवैती व्यापारियों ने गुजराती भाषा में अनेक किताबें भी पब्लिश की हैं। गुजरात के बाद कुवैत के व्यापारियों ने मुंबई और दूसरे बाज़ारों में भी उन्होंने अलग पहचान बनाई थी। यहां के प्रसिद्ध व्यापारी अब्दुल लतीफ अल् अब्दुल रज्जाक की किताब, How To Calculate Pearl Weight मुंबई में छपी थी। कुवैत के बहुत सारे व्यापारियों ने, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के लिए मुंबई, कोलकाता, पोरबंदर, वेरावल और गोवा में अपने ऑफिस खोले हैं। कुवैत के बहुत सारे परिवार आज भी मुंबई की मोहम्मद अली स्ट्रीट में रहते हैं। बहुत सारे लोगों को ये जानकर हैरानी होगी। 60-65 साल पहले कुवैत में भारतीय रुपए वैसे ही चलते थे, जैसे भारत में चलते हैं। यानि यहां किसी दुकान से कुछ खरीदने पर, भारतीय रुपए ही स्वीकार किए जाते थे। तब भारतीय करेंसी की जो शब्दाबली थी, जैसे रुपया, पैसा, आना, ये भी कुवैत के लोगों के लिए बहुत ही सामान्य था।

साथियों,

भारत दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। और इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं, जिससे हमारा वर्तमान जुड़ा है। वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं कुवैत के लोगों का, यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं। मैं His Highness The Amir का उनके Invitation के लिए विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।

साथियों,

अतीत में कल्चर और कॉमर्स ने जो रिश्ता बनाया था, वो आज नई सदी में, नई बुलंदी की तरफ आगे बढ़ रहा है। आज कुवैत भारत का बहुत अहम Energy और Trade Partner है। कुवैत की कंपनियों के लिए भी भारत एक बड़ा Investment Destination है। मुझे याद है, His Highness, The Crown Prince Of Kuwait ने न्यूयॉर्क में हमारी मुलाकात के दौरान एक कहावत का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था- “When You Are In Need, India Is Your Destination”. भारत और कुवैत के नागरिकों ने दुख के समय में, संकटकाल में भी एक दूसरे की हमेशा मदद की है। कोरोना महामारी के दौरान दोनों देशों ने हर स्तर पर एक-दूसरे की मदद की। जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी, तो कुवैत ने हिंदुस्तान को Liquid Oxygen की सप्लाई दी। His Highness The Crown Prince ने खुद आगे आकर सबको तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया। मुझे संतोष है कि भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर इस संकट से लड़ने का साहस दिया। भारत ने अपने पोर्ट्स खुले रखे, ताकि कुवैत और इसके आसपास के क्षेत्रों में खाने पीने की चीजों का कोई अभाव ना हो। अभी इसी साल जून में यहां कुवैत में कितना हृदय विदारक हादसा हुआ। मंगफ में जो अग्निकांड हुआ, उसमें अनेक भारतीय लोगों ने अपना जीवन खोया। मुझे जब ये खबर मिली, तो बहुत चिंता हुई थी। लेकिन उस समय कुवैत सरकार ने जिस तरह का सहयोग किया, वो एक भाई ही कर सकता है। मैं कुवैत के इस जज्बे को सलाम करूंगा।

साथियों,

हर सुख-दुख में साथ रहने की ये परंपरा, हमारे आपसी रिश्ते, आपसी भरोसे की बुनियाद है। आने वाले दशकों में हम अपनी समृद्धि के भी बड़े पार्टनर बनेंगे। हमारे लक्ष्य भी बहुत अलग नहीं है। कुवैत के लोग, न्यू कुवैत के निर्माण में जुटे हैं। भारत के लोग भी, साल 2047 तक, देश को एक डवलप्ड नेशन बनाने में जुटे हैं। कुवैत Trade और Innovation के जरिए एक Dynamic Economy बनना चाहता है। भारत भी आज Innovation पर बल दे रहा है, अपनी Economy को लगातार मजबूत कर रहा है। ये दोनों लक्ष्य एक दूसरे को सपोर्ट करने वाले हैं। न्यू कुवैत के निर्माण के लिए, जो इनोवेशन, जो स्किल, जो टेक्नॉलॉजी, जो मैनपावर चाहिए, वो भारत के पास है। भारत के स्टार्ट अप्स, फिनटेक से हेल्थकेयर तक, स्मार्ट सिटी से ग्रीन टेक्नॉलजी तक कुवैत की हर जरूरत के लिए Cutting Edge Solutions बना सकते हैं। भारत का स्किल्ड यूथ कुवैत की फ्यूचर जर्नी को भी नई स्ट्रेंथ दे सकता है।

साथियों,

भारत में दुनिया की स्किल कैपिटल बनने का भी सामर्थ्य है। आने वाले कई दशकों तक भारत दुनिया का सबसे युवा देश रहने वाला है। ऐसे में भारत दुनिया की स्किल डिमांड को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है। और इसके लिए भारत दुनिया की जरूरतों को देखते हुए, अपने युवाओं का स्किल डवलपमेंट कर रहा है, स्किल अपग्रेडेशन कर रहा है। भारत ने हाल के वर्षों में करीब दो दर्जन देशों के साथ Migration और रोजगार से जुड़े समझौते किए हैं। इनमें गल्फ कंट्रीज के अलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, मॉरिशस, यूके और इटली जैसे देश शामिल हैं। दुनिया के देश भी भारत की स्किल्ड मैनपावर के लिए दरवाज़े खोल रहे हैं।

साथियों,

विदेशों में जो भारतीय काम कर रहे हैं, उनके वेलफेयर और सुविधाओं के लिए भी अनेक देशों से समझौते किए जा रहे हैं। आप ई-माइग्रेट पोर्टल से परिचित होंगे। इसके ज़रिए, विदेशी कंपनियों और रजिस्टर्ड एजेंटों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। इससे मैनपावर की कहां जरूरत है, किस तरह की मैनपावर चाहिए, किस कंपनी को चाहिए, ये सब आसानी से पता चल जाता है। इस पोर्टल की मदद से बीते 4-5 साल में ही लाखों साथी, यहां खाड़ी देशों में भी आए हैं। ऐसे हर प्रयास के पीछे एक ही लक्ष्य है। भारत के टैलेंट से दुनिया की तरक्की हो और जो बाहर कामकाज के लिए गए हैं, उनको हमेशा सहूलियत रहे। कुवैत में भी आप सभी को भारत के इन प्रयासों से बहुत फायदा होने वाला है।

साथियों,

हम दुनिया में कहीं भी रहें, उस देश का सम्मान करते हैं और भारत को नई ऊंचाई छूता देख उतने ही प्रसन्न भी होते हैं। आप सभी भारत से यहां आए, यहां रहे, लेकिन भारतीयता को आपने अपने दिल में संजो कर रखा है। अब आप मुझे बताइए, कौन भारतीय होगा जिसे मंगलयान की सफलता पर गर्व नहीं होगा? कौन भारतीय होगा जिसे चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग की खुशी नहीं हुई होगी? मैं सही कह रहा हूं कि नहीं कह रहा हूं। आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनॉमी है। आज दुनिया का नंबर वन फिनटेक इकोसिस्टम भारत में है। आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम भारत में है। आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है।

मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं और सुनकर आपको भी अच्छा लगेगा। बीते 10 साल में भारत ने जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, भारत में जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, उसकी लंबाई, वो धरती और चंद्रमा की दूरी से भी आठ गुना अधिक है। आज भारत, दुनिया के सबसे डिजिटल कनेक्टेड देशों में से एक है। छोटे-छोटे शहरों से लेकर गांवों तक हर भारतीय डिजिटल टूल्स का उपयोग कर रहा है। भारत में स्मार्ट डिजिटल सिस्टम अब लग्जरी नहीं, बल्कि कॉमन मैन की रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो गया है। भारत में चाय पीते हैं, रेहड़ी-पटरी पर फल खरीदते हैं, तो डिजिटली पेमेंट करते हैं। राशन मंगाना है, खाना मंगाना है, फल-सब्जियां मंगानी है, घर का फुटकर सामान मंगाना है, बहुत कम समय में ही डिलिवरी हो जाती है और पेमेंट भी फोन से ही हो जाता है। डॉक्यूमेंट्स रखने के लिए लोगों के पास डिजि लॉकर है, एयरपोर्ट पर सीमलैस ट्रेवेल के लिए लोगों के पास डिजियात्रा है, टोल बूथ पर समय बचाने के लिए लोगों के पास फास्टटैग है, भारत लगातार डिजिटली स्मार्ट हो रहा है और ये तो अभी शुरुआत है। भविष्य का भारत ऐसे इनोवेशन्स की तरफ बढ़ने वाला है, जो पूरी दुनिया को दिशा दिखाएगा। भविष्य का भारत, दुनिया के विकास का हब होगा, दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा। वो समय दूर नहीं जब भारत दुनिया का Green Energy Hub होगा, Pharma Hub होगा, Electronics Hub होगा, Automobile Hub होगा, Semiconductor Hub होगा, Legal, Insurance Hub होगा, Contracting, Commercial Hub होगा। आप देखेंगे, जब दुनिया के बड़े-बड़े Economy Centres भारत में होंगे। Global Capability Centres हो, Global Technology Centres हो, Global Engineering Centres हो, इनका बहुत बड़ा Hub भारत बनेगा।

साथियों,

हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं। भारत एक विश्वबंधु के रूप में दुनिया के भले की सोच के साथ आगे चल रहा है। और दुनिया भी भारत की इस भावना को मान दे रही है। आज 21 दिसंबर, 2024 को दुनिया, अपना पहला World Meditation Day सेलीब्रेट कर रही है। ये भारत की हज़ारों वर्षों की Meditation परंपरा को ही समर्पित है। 2015 से दुनिया 21 जून को इंटरनेशन योगा डे मनाती आ रही है। ये भी भारत की योग परंपरा को समर्पित है। साल 2023 को दुनिया ने इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में मनाया, ये भी भारत के प्रयासों और प्रस्ताव से ही संभव हो सका। आज भारत का योग, दुनिया के हर रीजन को जोड़ रहा है। आज भारत की ट्रेडिशनल मेडिसिन, हमारा आयुर्वेद, हमारे आयुष प्रोडक्ट, ग्लोबल वेलनेस को समृद्ध कर रहे हैं। आज हमारे सुपरफूड मिलेट्स, हमारे श्री अन्न, न्यूट्रिशन और हेल्दी लाइफस्टाइल का बड़ा आधार बन रहे हैं। आज नालंदा से लेकर IITs तक का, हमारा नॉलेज सिस्टम, ग्लोबल नॉलेज इकोसिस्टम को स्ट्रेंथ दे रहा है। आज भारत ग्लोबल कनेक्टिविटी की भी एक अहम कड़ी बन रहा है। पिछले साल भारत में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान, भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर की घोषणा हुई थी। ये कॉरिडोर, भविष्य की दुनिया को नई दिशा देने वाला है।

साथियों,

विकसित भारत की यात्रा, आप सभी के सहयोग, भारतीय डायस्पोरा की भागीदारी के बिना अधूरी है। मैं आप सभी को विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। नए साल का पहला महीना, 2025 का जनवरी, इस बार अनेक राष्ट्रीय उत्सवों का महीना होने वाला है। इसी साल 8 से 10 जनवरी तक, भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा, दुनियाभर के लोग आएंगे। मैं आप सब को, इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करता हूं। इस यात्रा में, आप पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद ले सकते हैं। इसके बाद प्रयागराज में आप महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पधारिये। ये 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है, करीब डेढ़ महीना। 26 जनवरी को आप गणतंत्र दिवस देखकर ही वापस लौटिए। और हां, आप अपने कुवैती दोस्तों को भी भारत लाइए, उनको भारत घुमाइए, यहां पर कभी, एक समय था यहां पर कभी दिलीप कुमार साहेब ने पहले भारतीय रेस्तरां का उद्घाटन किया था। भारत का असली ज़ायका तो वहां जाकर ही पता चलेगा। इसलिए अपने कुवैती दोस्तों को इसके लिए ज़रूर तैयार करना है।

साथियों,

मैं जानता हूं कि आप सभी आज से शुरु हो रहे, अरेबियन गल्फ कप के लिए भी बहुत उत्सुक हैं। आप कुवैत की टीम को चीयर करने के लिए तत्पर हैं। मैं His Highness, The Amir का आभारी हूं, उन्होंने मुझे उद्घाटन समारोह में Guest Of Honour के रूप में Invite किया है। ये दिखाता है कि रॉयल फैमिली, कुवैत की सरकार, आप सभी का, भारत का कितना सम्मान करती है। भारत-कुवैत रिश्तों को आप सभी ऐसे ही सशक्त करते रहें, इसी कामना के साथ, फिर से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय!

बहुत-बहुत धन्यवाद।