Full Text of Shri Modi’s speech in Jagdalpur, Chhattisgarh

Published By : Admin | November 7, 2013 | 16:35 IST

Bharat Mata Ki...

I pay respect to goddess of Basta Aradhya Devi, Mata Dhanteswar. Brothers, sisters, mothers of Bastar, youths, those MPs present on the stage Sri Dinesh Kashyap, Bhai Kedar Kashyap, Bhai Subhash Kashyap, Bhai Santosh Bapta, Beduram Kashyap, Mahesh Gagda, Sri Bhandavi, Sri Ganiram Barsi, sister Lata Husandi, Sri Kedar Kashyap and those brothers and sisters of Bastar present in large numbers. I have come to Jagdalpur several times before, and have visited the interiors of Bastar as I used to look at the BJP's organisational work. It was then that I had an opportunity to know about Chhattisgarh to a large extent. This Bastar is larger than Kerala state. Bastar has enormous potential, rich natural resources but it has been unfortunate that till the time Chhattisgarh was part of Madhya Pradesh, Congress was ruling but it did not care about the region. This was a picnic spot for the Congress. They used to come here with their friends to visit the forest and used to show them the tribals inhabiting the region, used to show our poverty and used to take all accolades.

Brothers and sisters, the people of Chhattisgarh should not forget the contributions of Atal Behari Vajpayee. It was the foresightedness of Vajpayee Ji, it was his thought that if Chhattisgarh is created as a different state, then it will give an opportunity to develop the state. The soil of this region has immense power and potential.

Chhattisgarh should be made prosperous... this was the dream of Atal Behari Vajpayee ji. Today with the blessings of Maa Dhanteshwari I take pride in the initiatives taken by Vajpayee ji. I pay my respect to Vajpayee ji who laid the foundation of Chhattisgarh. Vajpayee ji had compassion for poor, downtrodden and the exploited tribes and the victims of oppression. He never used to give slogans but had long term policy in his mind. He ensured that government work the welfare the people.

Dear tribal brothers, please tell me since when the tribal society existing in this country. Isn't it for 1000s of years? Wasn't it existing prior to Independence? Aren't the tribal poor people? After Independence, many Congress governments were formed but nobody remembered tribals, their poverty was not looked at, there was no education and career for the children of tribals. After so many years of Independence, Vajpayee was the first PM who created a special ministry for the welfare of tribals. He created separate minister, ministry, department, officials, and budget and ensured that the ministry could work independently. Brothers and sisters, many years after Independence Vajpayee ji took initative for the welfare of tribals. It was only after this that the lifestyle of tribals saw remarkable improvement. It is not only this but in the northeast as well. Nagaland, Arunachal Pradesh, Manipur where tribals are in large in numbers, separate departments were created. He took special care of the tribals in the far-flung areas of Nagaland, Mizoram, Manipur.

Shri Modi’s speech in Jagdalpur, Chhattisgarh

As he created the new state of Chhattisgarh, he created a new system for the tribals. I worked in this region when Chhattisgarh was created, then I was not the Gujarat chief minister. When Chhattisgarh was created it was ruled by the Congress. When I recall the work done during the three years of Congress rule, I am reminded of the atrocities, I get goosebumps. Chhattisgarh was under the rule of repression and oppression. When the party workers of BJP protested for their demands, tribals were beaten up and had to be hopitalised for as long as 6 months. Such cruel rulers were not seen in India. But Chhattisgarh saw the despotic rule, three years before its birth. We feared for the dream of Chhattisgarh as seen by Atal Behari Vajpayee - we feared for its people.

But I will salute the resolute nature of my brothers in Chhattisgarh - dalits, adivasis - they saw it and in the very first elections in Chhattisgarh, they threw off the yoke of misrule and exploitation - in a manner that started the countdown to the fall of Congress in India. For this, I shall congratulate you. Just imagine if you have not given 10 years to Dr Raman Singh and BJP what would have been the state of our Chhattisgarh today. If the looters got hold of Chhattisgarh then nothing would have remained - nothing.

The Central government has got embroiled in the coal scam - who knows if they would have spared even a kilo of Chhattisgarh coal - would have looted that too. It is your farsightedness that prevented Congress rule in Chhattisgarh or else Chhattisgarh would have been doomed under the paws of the Congress in 10 years. I feel the need to compare the state of three states.  Atal Bihari Vajpayee took people into confidence and, without any politicking or bloodshed, carved out three new states - Jharkhand, Uttarakhand and Chhattisgarh. Look at the last 10 years of progress report of these three states - take stock. Jharkhand is where it was 10 years ago, Uttarakhand has gone backwards, Chhattisgarh is the only in these three that has progressed. What is the reason?  Reason is your farsightedness, the understanding shown by my adivasi brothers of Chhattisgarh.

Congress got many a chance in Uttarakhand - that resulted in lack of development in the state. We all witnessed the tragedy of Kedarnath ji - thousands from across the country died. But the government of Uttarakhand cares two hoots about it. Look at Jharkhand. The richest state in terms of mineral wealth, but it is plagued with political instability. The machinations of the Congress-led central government to wrest power in Jharkhand is well known. Engineering defections, splitting parties, continued and look at the result. Jharkhand kept slipping. Chhattisgarh was saved because of your trust in Dr Raman Singh and BJP. The state has seen rapid development under a stable government. Three examples are before you and today I have travelled from Gujarat to beseech you. In the past the people of India voted for parties, castes and creed, relations. But times have changed. You must vote for development. You must have thought about your own good while voting. But today time has come for you to vote for a better tomorrow for your children. And such a future can only be ensured by BJP and Dr Raman Singh.

I would request you to ensure the continued development of Chhattisgarh. The rapid pace at which Chhattisgarh is progressing must be maintained and enhanced. In our families children grow up faster in their teens, say after 13 a boy or a girl grows up quickly. Every six months they outgrow their clothes. From 13 to 18 children grow rapidly. They gain in height, weight. Chhattisgarh is facing such an age, the teens. If it is nurtured along the path of development and growth the heights it can reach is only imaginable. So brothers and sisters, these coming five years are the most crucial in the development of Chhattisgarh.

Dr Raman Singh has provided a solid foundation of development. Now it is time to build on the foundation, time to take Chhattisgarh to newer heights. For that the years from 2013 to 2018 are the most crucial. If during this duration Chhattisgarh establishes itself, Chhattisgarh's development gathers momentum then this journey would not stop for a century to come. That is why I tell you that this election is not about choosing a government for the next five years. It is an election that will establish the foundation for development for the coming 100 years. Vote should be for development and politics of vote banks should be buried once and for all.

Has anyone seen such a huge gathering in Jagdalpur, has anyone imagined? The winds of change are blowing. The country wants development, wants a government that works for the betterment of the downtrodden. The Congress slogan was "Congress Ka Hath Garib Ke Sath". What happened? They showed you their hand and once they got elected they tried their hand and when they attained mastery in that then it is sleight of hand and nothing else. Their palm haven't spared coal either. People are asking for lockers in banks, not for keeping gold or jewellery or money, to keep coal, safe. Someone told me see Modi ji not only coal we shall have to soon ask for lockers to store onions too. When guests come we shall give them a whiff of the onion and keep it back in the locker.

Brothers and sisters, such a government that makes you shed tears without onions, a government that has snatched onion off the menu from the poor who used to supplant his diet of bajra, jowar or wheat roti with onions must be thrown off from power in this country. They promised. Let me ask you a question. You shall answer.  Do you have faith in Congress and its promise?  They promised that when they come to power in Delhi they will control inflation in 100 days. Should you spare those that have broken their promises? Should you hand over Chhattisgarh to them? Should you believe in their false promises?

I firmly believe that my brothers and sisters from Chhattisgarh would not fall prey to the false promises of the Congress. Tell me, my friend, if Atal Bihari Vajpayee had not dreamt about Chhattisgarh, if you had not mandated for Dr Raman Singh and had he not provided you with a stable government - could anybody amongst you have dreamt of a university in Bastar? Today Bastar has a university. Our country faces a shortage of doctors. The poor don't get treatment. Why? Because the Congress is least interested in establishing medical colleges. As long as they do not get their bags of cash they are not interested in medical colleges. When a medical college is established until and unless piles of capitation money changes hands you won't get admission there.

From Where will you get doctors? If there are no doctors from where will the poor get medical care? I would like to praise Dr Raman Singh that he has established a medical college in this backward district and taken the initiative for future medical care here. Dr Raman Singh has a vision. He is easily accessible to the people here. He interacts with them regularly, but people do not usually recognise him by his name. Who is Dr Raman Singh? But when you say 'çhaawal wala baba' (the rice man) the recognition is instant. Ensuring food security for the poor and downtrodden has been the primary focus of BJP.

And listen to what the Shahzada from Delhi says. He misleads people by saying 'we brought food security bill, we ensured food security'. My dear brothers and sisters, you and only you at Chhattisgarh know that it was the BJP government of Chhattisgarh which brought the first ever law related to food security anywhere in India. Even the government at Delhi understood and appreciated the act. Dr Raman Singh has given the people the right to skill development, right to training.

A government for development should be also be a sensitive one. The violence of Maoism, the bombs the bullets, the human casualty, security forces killed, amidst all this bloodbath, a resolute government has gone ahead with the agenda of development. Dr Raman Singh has demonstrated it. I would like to present before you cases of two governments in India. I shall also ask the political pundits to pay attention. One sensitive and the other insensitive. In May, Dr Raman Singh was travelling around Chhattisgarh on a yatra. Around the same time, Congress party leaders were on their yatras. Maoists killed a substantial numbers of Congress leaders. Recently there was a mammoth rally in Patna. Terrorists struck. Serial blasts targeted the dais, leaders of BJP. What did Raman Singh do and what did the Bihar CM do? Dr Raman Singh briefed the media, said that we shall probe the incident and if there has been any lapse at any level it would be addressed. He ordered an inquiry and adjourned his own yatra. He visited the family of the slain Congress leaders, and a couple of days later in the NIA meeting at Delhi his actions were lauded.

On the other hand, after such a grave incident in Patna we found the Bihar government in Rajgir. They seemed least bothered.  Their body language and verbal statements betrayed some sort of pleasure. When media asked them, pat came the reply, not only are they not acknowledging any lapse, they ruled out any probe. Categorically.

See the difference between a sensitive Chief Minister and a proud and vain one whose only goal is to be in power.  The reaction, the difference is there for the country to see. I would like to laud Dr Raman Singh for his patience, his courage in trying situations and I believe that in the next five years Chhattisgarh would outstrip Gujarat in development . And that would be a proud day for me. The way he took up local issues, wiped out the deficit in electricity generation, worked for the uplift of the downtrodden, the adivasis, the poor. I shall urge you to ensure a landslide victory for BJP . Vote for the lotus symbol and ensure the development of Chhattisgarh for the next century. I am thankful to you for the chance you have given us.  I would like to congratulate you.

'Apan sobai Bastar ki bhai bahin manke mocho patle guhar kare che Bhartiya Janata part cho Kamal phool ne vote dyun bhari bahumat se jitwana - samay ke macho - jay johar' (most probably Chhattisgarhi)

Explore More
୭୮ତମ ସ୍ୱାଧୀନତା ଦିବସ ଅବସରରେ ଲାଲକିଲ୍ଲାରୁ ପ୍ରଧାନମନ୍ତ୍ରୀ ଶ୍ରୀ ନରେନ୍ଦ୍ର ମୋଦୀଙ୍କ ଅଭିଭାଷଣ

ଲୋକପ୍ରିୟ ଅଭିଭାଷଣ

୭୮ତମ ସ୍ୱାଧୀନତା ଦିବସ ଅବସରରେ ଲାଲକିଲ୍ଲାରୁ ପ୍ରଧାନମନ୍ତ୍ରୀ ଶ୍ରୀ ନରେନ୍ଦ୍ର ମୋଦୀଙ୍କ ଅଭିଭାଷଣ
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
The relationship between India and Kuwait is one of civilizations, seas and commerce: PM Modi
December 21, 2024
The warmth and affection of the Indian diaspora in Kuwait is extraordinary: PM
After 43 years, an Indian Prime Minister is visiting Kuwait: PM
The relationship between India and Kuwait is one of civilizations, seas and commerce: PM
India and Kuwait have consistently stood by each other:PM
India is well-equipped to meet the world's demand for skilled talent: PM
In India, smart digital systems are no longer a luxury, but have become an integral part of the everyday life of the common man: PM
The India of the future will be the hub of global development, the growth engine of the world: PM
India, as a Vishwa Mitra, is moving forward with a vision for the greater good of the world: PM

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

नमस्कार,

अभी दो ढाई घंटे पहले ही मैं कुवैत पहुंचा हूं और जबसे यहां कदम रखा है तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत क अलग अलग राज्यों से आए हैं। लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिन्दुस्तान उमड़ आया है। यहां पर नार्थ साउथ ईस्ट वेस्ट हर क्षेत्र के अलग अलग भाषा बोली बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं। लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है। सबके दिल में एक ही गूंज है - भारत माता की जय, भारत माता की जय I

यहां हल कल्चर की festivity है। अभी आप क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी कर रहे हैं। फिर पोंगल आने वाला है। मकर सक्रांति हो, लोहड़ी हो, बिहू हो, ऐसे अनेक त्यौहार बहुत दूर नहीं है। मैं आप सभी को क्रिसमस की, न्यू ईयर की और देश के कोने कोने में मनाये जाने वाले सभी त्योहारों की बहुत बहुत शुभकानाएं देता हूं।

साथियों,

आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है। 43 years, चार दशक से भी ज्यादा समय, 43 years के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिन्दुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं, प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए। आपमे से कितने ही साथी तो पीढ़ियों से कुवैत में ही रह रहे हैं। बहुतों का तो जन्म ही यहीं हुआ है। और हर साल सैकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं। आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है, आपने कुवैत के केनवास पर भारतीय हुनर का रंग भरा है। आपने कुवैत में भारत के टेलेंट, टेक्नॉलोजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। और इसलिए मैं आज यहां सिर्फ आपसे मिलने ही नहीं आया हूं, आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं।

साथियों,

थोड़ी देर पहले ही मेरे यहां काम करने वाले भारतीय श्रमिकों प्रोफेशनल्श् से मुलाकात हुई है। ये साथी यहां कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हैं। अन्य अनेक सेक्टर्स में भी अपना पसीना बहा रहे हैं। भारतीय समुदाय के डॉक्टर्स, नर्सज पेरामेडिस के रूप में कुवैत के medical infrastructure की बहुत बड़ी शक्ति है। आपमें से जो टीचर्स हैं वो कुवैत की अगली पीढ़ी को मजबूत बनाने में सहयोग कर रही है। आपमें से जो engineers हैं, architects हैं, वे कुवैत के next generation infrastructure का निर्माण कर रहे हैं।

और साथियों,

जब भी मैं कुवैत की लीडरशिप से बात करता हूं। तो वो आप सभी की बहुत प्रशंसा करते हैं। कुवैत के नागरिक भी आप सभी भारतीयों की मेहनत, आपकी ईमानदारी, आपकी स्किल की वजह से आपका बहुत मान करते हैं। आज भारत रेमिटंस के मामले में दुनिया में सबसे आगे है, तो इसका बहुत बड़ा श्रेय भी आप सभी मेहनतकश साथियों को जाता है। देशवासी भी आपके इस योगदान का सम्मान करते हैं।

साथियों,

भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है, सागर का है, स्नेह का है, व्यापार कारोबार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ही नहीं बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है। एक समय था जब कुवैत से मोती, खजूर और शानदार नस्ल के घोड़े भारत जाते थे। और भारत से भी बहुत सारा सामान यहां आता रहा है। भारत के चावल, भारत की चाय, भारत के मसाले,कपड़े, लकड़ी यहां आती थी। भारत की टीक वुड से बनी नौकाओं में सवार होकर कुवैत के नाविक लंबी यात्राएं करते थे। कुवैत के मोती भारत के लिए किसी हीरे से कम नहीं रहे हैं। आज भारत की ज्वेलरी की पूरी दुनिया में धूम है, तो उसमें कुवैत के मोतियों का भी योगदान है। गुजरात में तो हम बड़े-बुजुर्गों से सुनते आए हैं, कि पिछली शताब्दियों में कुवैत से कैसे लोगों का, व्यापारी-कारोबारियों का आना-जाना रहता था। खासतौर पर नाइनटीन्थ सेंचुरी में ही, कुवैत से व्यापारी सूरत आने लगे थे। तब सूरत, कुवैत के मोतियों के लिए इंटरनेशनल मार्केट हुआ करता था। सूरत हो, पोरबंदर हो, वेरावल हो, गुजरात के बंदरगाह इन पुराने संबंधों के साक्षी हैं।

कुवैती व्यापारियों ने गुजराती भाषा में अनेक किताबें भी पब्लिश की हैं। गुजरात के बाद कुवैत के व्यापारियों ने मुंबई और दूसरे बाज़ारों में भी उन्होंने अलग पहचान बनाई थी। यहां के प्रसिद्ध व्यापारी अब्दुल लतीफ अल् अब्दुल रज्जाक की किताब, How To Calculate Pearl Weight मुंबई में छपी थी। कुवैत के बहुत सारे व्यापारियों ने, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के लिए मुंबई, कोलकाता, पोरबंदर, वेरावल और गोवा में अपने ऑफिस खोले हैं। कुवैत के बहुत सारे परिवार आज भी मुंबई की मोहम्मद अली स्ट्रीट में रहते हैं। बहुत सारे लोगों को ये जानकर हैरानी होगी। 60-65 साल पहले कुवैत में भारतीय रुपए वैसे ही चलते थे, जैसे भारत में चलते हैं। यानि यहां किसी दुकान से कुछ खरीदने पर, भारतीय रुपए ही स्वीकार किए जाते थे। तब भारतीय करेंसी की जो शब्दाबली थी, जैसे रुपया, पैसा, आना, ये भी कुवैत के लोगों के लिए बहुत ही सामान्य था।

साथियों,

भारत दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। और इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं, जिससे हमारा वर्तमान जुड़ा है। वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं कुवैत के लोगों का, यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं। मैं His Highness The Amir का उनके Invitation के लिए विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।

साथियों,

अतीत में कल्चर और कॉमर्स ने जो रिश्ता बनाया था, वो आज नई सदी में, नई बुलंदी की तरफ आगे बढ़ रहा है। आज कुवैत भारत का बहुत अहम Energy और Trade Partner है। कुवैत की कंपनियों के लिए भी भारत एक बड़ा Investment Destination है। मुझे याद है, His Highness, The Crown Prince Of Kuwait ने न्यूयॉर्क में हमारी मुलाकात के दौरान एक कहावत का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था- “When You Are In Need, India Is Your Destination”. भारत और कुवैत के नागरिकों ने दुख के समय में, संकटकाल में भी एक दूसरे की हमेशा मदद की है। कोरोना महामारी के दौरान दोनों देशों ने हर स्तर पर एक-दूसरे की मदद की। जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी, तो कुवैत ने हिंदुस्तान को Liquid Oxygen की सप्लाई दी। His Highness The Crown Prince ने खुद आगे आकर सबको तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया। मुझे संतोष है कि भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर इस संकट से लड़ने का साहस दिया। भारत ने अपने पोर्ट्स खुले रखे, ताकि कुवैत और इसके आसपास के क्षेत्रों में खाने पीने की चीजों का कोई अभाव ना हो। अभी इसी साल जून में यहां कुवैत में कितना हृदय विदारक हादसा हुआ। मंगफ में जो अग्निकांड हुआ, उसमें अनेक भारतीय लोगों ने अपना जीवन खोया। मुझे जब ये खबर मिली, तो बहुत चिंता हुई थी। लेकिन उस समय कुवैत सरकार ने जिस तरह का सहयोग किया, वो एक भाई ही कर सकता है। मैं कुवैत के इस जज्बे को सलाम करूंगा।

साथियों,

हर सुख-दुख में साथ रहने की ये परंपरा, हमारे आपसी रिश्ते, आपसी भरोसे की बुनियाद है। आने वाले दशकों में हम अपनी समृद्धि के भी बड़े पार्टनर बनेंगे। हमारे लक्ष्य भी बहुत अलग नहीं है। कुवैत के लोग, न्यू कुवैत के निर्माण में जुटे हैं। भारत के लोग भी, साल 2047 तक, देश को एक डवलप्ड नेशन बनाने में जुटे हैं। कुवैत Trade और Innovation के जरिए एक Dynamic Economy बनना चाहता है। भारत भी आज Innovation पर बल दे रहा है, अपनी Economy को लगातार मजबूत कर रहा है। ये दोनों लक्ष्य एक दूसरे को सपोर्ट करने वाले हैं। न्यू कुवैत के निर्माण के लिए, जो इनोवेशन, जो स्किल, जो टेक्नॉलॉजी, जो मैनपावर चाहिए, वो भारत के पास है। भारत के स्टार्ट अप्स, फिनटेक से हेल्थकेयर तक, स्मार्ट सिटी से ग्रीन टेक्नॉलजी तक कुवैत की हर जरूरत के लिए Cutting Edge Solutions बना सकते हैं। भारत का स्किल्ड यूथ कुवैत की फ्यूचर जर्नी को भी नई स्ट्रेंथ दे सकता है।

साथियों,

भारत में दुनिया की स्किल कैपिटल बनने का भी सामर्थ्य है। आने वाले कई दशकों तक भारत दुनिया का सबसे युवा देश रहने वाला है। ऐसे में भारत दुनिया की स्किल डिमांड को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है। और इसके लिए भारत दुनिया की जरूरतों को देखते हुए, अपने युवाओं का स्किल डवलपमेंट कर रहा है, स्किल अपग्रेडेशन कर रहा है। भारत ने हाल के वर्षों में करीब दो दर्जन देशों के साथ Migration और रोजगार से जुड़े समझौते किए हैं। इनमें गल्फ कंट्रीज के अलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, मॉरिशस, यूके और इटली जैसे देश शामिल हैं। दुनिया के देश भी भारत की स्किल्ड मैनपावर के लिए दरवाज़े खोल रहे हैं।

साथियों,

विदेशों में जो भारतीय काम कर रहे हैं, उनके वेलफेयर और सुविधाओं के लिए भी अनेक देशों से समझौते किए जा रहे हैं। आप ई-माइग्रेट पोर्टल से परिचित होंगे। इसके ज़रिए, विदेशी कंपनियों और रजिस्टर्ड एजेंटों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। इससे मैनपावर की कहां जरूरत है, किस तरह की मैनपावर चाहिए, किस कंपनी को चाहिए, ये सब आसानी से पता चल जाता है। इस पोर्टल की मदद से बीते 4-5 साल में ही लाखों साथी, यहां खाड़ी देशों में भी आए हैं। ऐसे हर प्रयास के पीछे एक ही लक्ष्य है। भारत के टैलेंट से दुनिया की तरक्की हो और जो बाहर कामकाज के लिए गए हैं, उनको हमेशा सहूलियत रहे। कुवैत में भी आप सभी को भारत के इन प्रयासों से बहुत फायदा होने वाला है।

साथियों,

हम दुनिया में कहीं भी रहें, उस देश का सम्मान करते हैं और भारत को नई ऊंचाई छूता देख उतने ही प्रसन्न भी होते हैं। आप सभी भारत से यहां आए, यहां रहे, लेकिन भारतीयता को आपने अपने दिल में संजो कर रखा है। अब आप मुझे बताइए, कौन भारतीय होगा जिसे मंगलयान की सफलता पर गर्व नहीं होगा? कौन भारतीय होगा जिसे चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग की खुशी नहीं हुई होगी? मैं सही कह रहा हूं कि नहीं कह रहा हूं। आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनॉमी है। आज दुनिया का नंबर वन फिनटेक इकोसिस्टम भारत में है। आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम भारत में है। आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है।

मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं और सुनकर आपको भी अच्छा लगेगा। बीते 10 साल में भारत ने जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, भारत में जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, उसकी लंबाई, वो धरती और चंद्रमा की दूरी से भी आठ गुना अधिक है। आज भारत, दुनिया के सबसे डिजिटल कनेक्टेड देशों में से एक है। छोटे-छोटे शहरों से लेकर गांवों तक हर भारतीय डिजिटल टूल्स का उपयोग कर रहा है। भारत में स्मार्ट डिजिटल सिस्टम अब लग्जरी नहीं, बल्कि कॉमन मैन की रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो गया है। भारत में चाय पीते हैं, रेहड़ी-पटरी पर फल खरीदते हैं, तो डिजिटली पेमेंट करते हैं। राशन मंगाना है, खाना मंगाना है, फल-सब्जियां मंगानी है, घर का फुटकर सामान मंगाना है, बहुत कम समय में ही डिलिवरी हो जाती है और पेमेंट भी फोन से ही हो जाता है। डॉक्यूमेंट्स रखने के लिए लोगों के पास डिजि लॉकर है, एयरपोर्ट पर सीमलैस ट्रेवेल के लिए लोगों के पास डिजियात्रा है, टोल बूथ पर समय बचाने के लिए लोगों के पास फास्टटैग है, भारत लगातार डिजिटली स्मार्ट हो रहा है और ये तो अभी शुरुआत है। भविष्य का भारत ऐसे इनोवेशन्स की तरफ बढ़ने वाला है, जो पूरी दुनिया को दिशा दिखाएगा। भविष्य का भारत, दुनिया के विकास का हब होगा, दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा। वो समय दूर नहीं जब भारत दुनिया का Green Energy Hub होगा, Pharma Hub होगा, Electronics Hub होगा, Automobile Hub होगा, Semiconductor Hub होगा, Legal, Insurance Hub होगा, Contracting, Commercial Hub होगा। आप देखेंगे, जब दुनिया के बड़े-बड़े Economy Centres भारत में होंगे। Global Capability Centres हो, Global Technology Centres हो, Global Engineering Centres हो, इनका बहुत बड़ा Hub भारत बनेगा।

साथियों,

हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं। भारत एक विश्वबंधु के रूप में दुनिया के भले की सोच के साथ आगे चल रहा है। और दुनिया भी भारत की इस भावना को मान दे रही है। आज 21 दिसंबर, 2024 को दुनिया, अपना पहला World Meditation Day सेलीब्रेट कर रही है। ये भारत की हज़ारों वर्षों की Meditation परंपरा को ही समर्पित है। 2015 से दुनिया 21 जून को इंटरनेशन योगा डे मनाती आ रही है। ये भी भारत की योग परंपरा को समर्पित है। साल 2023 को दुनिया ने इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में मनाया, ये भी भारत के प्रयासों और प्रस्ताव से ही संभव हो सका। आज भारत का योग, दुनिया के हर रीजन को जोड़ रहा है। आज भारत की ट्रेडिशनल मेडिसिन, हमारा आयुर्वेद, हमारे आयुष प्रोडक्ट, ग्लोबल वेलनेस को समृद्ध कर रहे हैं। आज हमारे सुपरफूड मिलेट्स, हमारे श्री अन्न, न्यूट्रिशन और हेल्दी लाइफस्टाइल का बड़ा आधार बन रहे हैं। आज नालंदा से लेकर IITs तक का, हमारा नॉलेज सिस्टम, ग्लोबल नॉलेज इकोसिस्टम को स्ट्रेंथ दे रहा है। आज भारत ग्लोबल कनेक्टिविटी की भी एक अहम कड़ी बन रहा है। पिछले साल भारत में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान, भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर की घोषणा हुई थी। ये कॉरिडोर, भविष्य की दुनिया को नई दिशा देने वाला है।

साथियों,

विकसित भारत की यात्रा, आप सभी के सहयोग, भारतीय डायस्पोरा की भागीदारी के बिना अधूरी है। मैं आप सभी को विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। नए साल का पहला महीना, 2025 का जनवरी, इस बार अनेक राष्ट्रीय उत्सवों का महीना होने वाला है। इसी साल 8 से 10 जनवरी तक, भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा, दुनियाभर के लोग आएंगे। मैं आप सब को, इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करता हूं। इस यात्रा में, आप पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद ले सकते हैं। इसके बाद प्रयागराज में आप महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पधारिये। ये 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है, करीब डेढ़ महीना। 26 जनवरी को आप गणतंत्र दिवस देखकर ही वापस लौटिए। और हां, आप अपने कुवैती दोस्तों को भी भारत लाइए, उनको भारत घुमाइए, यहां पर कभी, एक समय था यहां पर कभी दिलीप कुमार साहेब ने पहले भारतीय रेस्तरां का उद्घाटन किया था। भारत का असली ज़ायका तो वहां जाकर ही पता चलेगा। इसलिए अपने कुवैती दोस्तों को इसके लिए ज़रूर तैयार करना है।

साथियों,

मैं जानता हूं कि आप सभी आज से शुरु हो रहे, अरेबियन गल्फ कप के लिए भी बहुत उत्सुक हैं। आप कुवैत की टीम को चीयर करने के लिए तत्पर हैं। मैं His Highness, The Amir का आभारी हूं, उन्होंने मुझे उद्घाटन समारोह में Guest Of Honour के रूप में Invite किया है। ये दिखाता है कि रॉयल फैमिली, कुवैत की सरकार, आप सभी का, भारत का कितना सम्मान करती है। भारत-कुवैत रिश्तों को आप सभी ऐसे ही सशक्त करते रहें, इसी कामना के साथ, फिर से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय!

बहुत-बहुत धन्यवाद।